6 सबसे बेस्ट Video में सॉन्ग डालने वाला App| अभी Download करें?

क्या आपको अपनी वीडियो में अपना पसंदीदा गाना लगाना है? यदि हां, और उसके लिए आप सबसे अच्छा Video में सॉन्ग डालने वाला App? ढूंढ रहे है।

तो यहां हम आपको ऐसे ही 5 सबसे बेस्ट Apps के बारे में, और उनसे वीडियो एडिटिंग कैसे करें? लाइव ट्यूटोरियल के जरिए बताने वाले है

तो यदि आप भी वीडियो में अपना पसंदीदा सॉन्ग सेट करके उसे व्हाट्सएप, फेसबुक इंस्टाग्राम कहीं पर भी शेयर करना चाहते हैं तो हमारी इस खास पोस्ट को पढ़कर आप यह काम आसानी से कर पाएंगे।

वीडियो में सॉन्ग डालने वाला ऐप कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तो अगर आप एंड्रॉयड phone का उपयोग करते है, तो एक-नहीं दो नहीं बल्कि हजारों वीडियो एडिटिंग एप्स है जिनकी मदद से आप अपनी वीडियो में गाना लगा सकते है। आप किसी भी वीडियो एडिटर को यहां बताई गई Steps के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं

#1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को Open करें।

#2. अब उस वीडियो एडिटर का नाम डालें!

#3. सर्च करने पर आपको App दिखाई देगी, install बटन पर क्लिक करें।

#4. इंस्टॉल होने के बाद अब इस ऐप का इस्तेमाल करना शुरू करें।

Top 6 वीडियो में सॉन्ग डालने वाला ऐप?

पर यह तरीका जानने के बाद भी एक अच्छी वीडियो एडिटिंग एप कौन सी है? यह जानना थोड़ा सा मुश्किल जरूर है इसलिए आपकी समस्या को हल करने के लिए हम आपको बताने जा रही है।

#1. Inshot

यह एक म्यूजिक एडिटर है जिसमें ढेर सारी ट्रांजैक्शन इफेक्ट मिलते हैं और खास बात यह है कि ऐप का इस्तेमाल करना बेहद आसान है।

100 million + downloads और Play Store दी गई 4.5 स्टार की रेटिंग यह बताने के लिए काफी है कि यह ऐप लोगों को कितना पसंद आई है।

ऐप के जरिए महज कुछ ही मिनटों में आप अपने लिए WhatsApp status, YouTube की videos क्रिएट कर पाएंगे। और इसमें आपको कोई भी Watermark देखने को नहीं मिलेगा, तो कैसे वीडियो एडिट करनी है नीचे लिंक दिया है।

#2. Powerdirector

यह एक all in one video editor है जिसमें आप Vertically या फिर Horizontally किसी भी फॉर्मेट में वीडियोस को एडिट कर सकते हैं।

Free में इस ऐप का प्रयोग कर आपको ढेर सारे इफेक्ट्स, Transition मिल जाते हैं तो आप भी इस easy to interface वाले इस ऐप से वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।

पढ़ें:- PowerDirector watermark Kaise Hataye? 100% Easy Trick

#3. You cut

अगर आप वीडियो में गाना लगाने वाला ऐप की तलाश में है। तो You cut एक ऐसा ऐप है जिससे आप अपनी वीडियो में फालतू चीजों को हटाकर एक परफेक्ट वीडियो कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते है।

यह भी एक प्रसिद्ध एप्लीकेशन है, जिसे 50 मिलियन से अधिक Downloads के साथ अच्छी रेटिंग मिली हैं तो एक बार इस ऐप को जरूर ट्राई कर सकते हैं। आप यहां से इसे इंस्टॉल कर सकते हैं, इससे वीडियो से कैसे एडिट करना है आप नीचे देखें।

 

#4. Filmora go – video me song 

मोबाइल से यदि आप अपने YouTube channel, WhatsApp status या Instagram Reels एडिट करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल में इस फ्री ऐप को इंस्टॉल कर सकते है।

वैसे तो विंडोज़ के लिए Popular video एडिटिंग ऐप है, लेकिन मोबाइल में भी इसे आप आसानी से यूज कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर यह मुफ्त में available है साथ ही इससे वीडियो एडिट करने का ट्यूटोरियल आप यहां देख सकते है।

 

#5. Kinemaster– Video में सॉन्ग डालने वाला बेहतरीन App

Kinemaster को भारत समेत दुनिया के अनेक देशों में मोबाइल से वीडियो एडिटिंग के लिए Use किया जाता है। क्योंकि इसमें आप कुछ ऐसी वीडियोस एडिट कर सकते हैं जो किसी अन्य ऐप में करना मुमकिन नहीं है।

वैसे काइन मास्टर प्ले स्टोर पर मौजूद है, लेकिन इसके फ्री वर्जन में आपको वाटर मिलता है, हालांकि आप इसके Paid या Crack वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप से आप वीडियो में कैसे सॉन्ग डाल सकते हैं? जानने के लिए आप यह वीडियो देखें।

#6. Viva video

Viva वीडियो ऐप की मदद से कोई भी Beginner जिसने आज तक वीडियो एडिटिंग की भी ना हो, वह भी सिर्फ 10 मिनट में किसी भी वीडियो में म्यूजिक Add कर सकता है।

यह video editor Google Play पर उपलब्ध है जिसे आप यहां क्लिक करके भी सीधा अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड करने के बाद अब बात आती है इसमें एडिटिंग कैसे की जाए? तो इसके लिए आप यह ट्यूटोरियल देखकर अपनी पसंदीदा वीडियो में अभी म्यूजिक ऐड करना सीख सकते हैं।

निष्कर्ष 

 

 

तो दोस्तों अंत में हम इसी आशा के साथ इस लेख को समाप्त करते हैं की आपको बेस्ट Video में सॉन्ग डालने वाला App? की जानकारी पसंद आई होगी, लेख कैसा लगा कमेन्ट करके जरुर बताए, और इसे शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: