{Top 4} Video को गाना बनाने वाला Apps| कोई भी गाना बनाएं Mp3 में

दोस्तों क्या आप वीडियो में से MP3 निकालने वाली किसी ऐप को ढूंढ रहे हैं। और आप जानना चाहते हैं Video को गाना बनाने वाला Apps कौन सा है? तो इस आर्टिकल में आपको एक आसान तरीका बताया जाएगा।

कई बार ऐसा होता है हमें कोई वीडियो प्राप्त होती है, हम यह सोचते हैं कि आखिर उस वीडियो में जो आवाज मौजूद है उसे हम अलग कैसे करें। ऐसे में जानकारी ना होने के कारण लोग परेशान होने लगते हैं।

वीडियो को गाना बनाने वाली App (सबसे बेस्ट App)

वीडियो को गाना बनाने वाली वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी Apps मौजूद है, परंतु उनमें से कुछ एप्लीकेशन काम करती हैं तो कुछ नहीं करती हैं। पर आप यहां नीचे दी गई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके किसी भी वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं।

1: Video to Mp3 Converter by Accountlab

अगर आप वीडियो को गाना बनाने वाली एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं, तो यह एप्लीकेशन आपका यह काम बड़ी ही आसानी से कर सकती हैं। आप बड़ी ही आसानी से इस video to mp 3 converter एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके किसी भी वीडियो को ऑडियो फाइल में या फिर किसी भी वीडियो को गाने में चेंज कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस काफी सरल है,इसीलिए आप आसानी से इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें आपको वीडियो को गाना बनाने के अलावा वीडियो कटर और ऑडियो कटर का भी ऑप्शन मिलता है। इस एप्लीकेशन के द्वारा अलग किए गए गाने को आप दूसरे लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं या फिर चाहे तो अपने स्मार्टफोन की रिंगटोन भी बना सकते हैं।

Video to mp3 converter का इस्तेमाल कैसे करें?

#1. सबसे पहले आप इस लिंक से इस App को install करें।

Download App

#2. अब इस ऐप को ओपन करें, और Start बटन पर क्लिक कीजिए।

video ko gana banane wali app

#3. अब ऐप की Home screen पर आने के बाद यहां आपको Video to mp3 पर क्लिक करना होगा।

video to mp3 converter

#4. अब आपके सामने कई सारी Videos स्क्रीन पर आ जाएंगी, आप जिस वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करना चाहते हैं उस वीडियो को सिलेक्ट कीजिए।

convert mp3

#5. जैसे ही आप किसी वीडियो पर Tap करते हैं नीचे आपको Convert to MP3 का ऑप्शन आएगा उस पर Tap करें।

#6. अब कुछ ही सेकेंड बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप इस वीडियो को किस frame rate में convert करना चाहते है।

Note: अच्छी ऑडियो क्वालिटी के लिए आप Bitrate 320kb सिलेक्ट करें।

#7. अब आप इस audio को Rename करें जिस फोल्डर में सेव करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कीजिए। और start पर क्लिक करें।

#8. इतना करने के बाद अंत में Convert बटन पर क्लिक करें और आपकी वीडियो MP3 में कन्वर्ट होना शुरू हो जाएगी।

video ko gana banane wala app

इतना करते ही सफलतापूर्वक यह वीडियो कुछ ही सेकंड में mp 3 में कन्वर्ट हो जाएगी।


« 3 बेस्ट डबल रोल बनाने वाला वीडियो Apps

2: MP3 Video Converter By Springwalk

MP3 वीडियो Converter भी बहुत बढ़िया वीडियो को गाना बनाने वाली एप्लीकेशन है,जो गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

इस वीडियो को गाना बनाने वाली एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। और इसकी साइज सिर्फ 8.9 MB है। इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल है। बस आपको अपनी फाइल से उस वीडियो को Select करना है, जिसे आप ऑडियो में चेंज करना चाहते हैं।

इसके बाद आपको थोड़ी सी प्रक्रिया करके वेट करना है। बस कुछ इंतजार के बाद आपकी स्क्रीन पर आपके मनपसंद वीडियो का ऑडियो बन जाएगा।

3: Video To mp3 Converter By Inshot

Inshot के द्वारा बनाई गई यह भी बहुत ही बढ़िया वीडियो को गाने में चेंज करने वाली एप्लीकेशन है। अगर गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग के बारे में बात की जाए,तो इसकी रेटिंग 4.8 है, जो बहुत ही अच्छी रेटिंग मानी जाती है,किसी भी एप्लीकेशन के लिए।

इस वीडियो को गाने बनाने वाली एप्लीकेशन के अंदर आपको काफी बढ़िया फीचर प्राप्त होते हैं। इस वीडियो को गाना बनाने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप एक बार में तकरीबन 15 वीडियो को कन्वर्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा यह App वीडियो के अलग-अलग फॉर्मेट और ऑडियो के भी अलग-अलग फॉर्मेट को सपोर्ट करती है।इस प्रकार आप अपने मनपसंद फॉर्मेट में ऑडियो को सेव कर सकते हैं।

4: Video mp3 Converter by Fundevs LLC

100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड की गई और सिर्फ 16 एमबी की यह वीडियो को गाने में चेंज करने वाली एप्लीकेशन पल भर में ही आपके मनपसंद वीडियो के ऑडियो को चेंज कर देती है और उसे आपके फोन की गैलरी में सेव कर देती है।

इस वीडियो को गाना बनाने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने खुद के वीडियो को एडिट कर सकते हैं,साथ ही अपने ऑडियो को फ्री में Trim भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास कोई ऐसा वीडियो है जिसके ऑडियो को आप अलग करना चाहते हैं, तो वह काम भी आप इस एप्लीकेशन की सहायता से कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इसीलिए अभी गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और अपने फेवरेट वीडियो के गाने को अलग करें।

« {Top 5} Online पढने वाला App| अब घर बैठे करें पढ़ाई

« {Live} Thoptv app क्रिकेट देखने वाला

Conclusion

तो साथियों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद Video को गाना बनाने वाला Apps के बारे में आपको जानकारी मिल चुकी होगी यह जानकारी अगर आपको पसंद आए, तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: