Top 7 मजेदार विडियो देखने वाला App| अब पायें भरपूर मनोरंजन

पहले महंगे इंटरनेट के कारण लोग लोग इन्टरनेट का प्रयोग काफी सावधानी के साथ करते थे, परंतु जब से विभिन्न कंपनियों के इंटरनेट पैक सस्ते हुए हैं, तब से ही लोगों ने इंटरनेट का यूज भारी मात्रा में करना स्टार्ट कर दिया है। ऑनलाइन कुछ भी करने के लिए हमें इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है। फिर चाहे वह म्यूजिक सुनना हो, गेम डाउनलोड करनी हो या फिर वीडियो देखना है। अगर आप वीडियो देखते हैं, तो आपको यह अवश्य पता होना चाहिए कि बेस्ट विडियो देखने वाला App कौन सी है।

Top 7 मजेदार विडियो देखने वाला App| अब पायें भरपूर मनोरंजन 

ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए हमें इंटरनेट कनेक्शन और वीडियो एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ती है। जब हम बोरिंग महसूस करते हैं, तब हम अपना एंटरटेनमेंट करने के लिए वीडियो देखते हैं। अगर आप वीडियो देखने के शौकीन हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि, बेस्ट वीडियो देखने वाली एप्स कौन सी है,तो इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि, बेस्ट वीडियो देखने वाली एप्लीकेशन कौन सी है अथवा वीडियो देखने वाली एप्लीकेशन के नाम क्या है।

1: MOJ- भारत का अपना विडियो देखने वाला App

आपकी इंफॉर्मेशन के लिए बता दें कि, मौज एप्लीकेशन का निर्माण हमारे भारत देश में किया गया है और यह बिल्कुल टिकटोक की तरह ही एक शार्ट वीडियो बनाने वाली और देखने वाली एप्लीकेशन है।

moj video app

इसमें आप वीडियो देखने का अलावा छोटे वीडियो बना भी सकते हैं। मौज एप्लीकेशन का इंटरफेस बहुत ही सिंपल है हिंदी समेत आप इंडिया की तकरीबन 15  भाषाओं में इसका इस्तेमाल कर सकते है‌। MOJ एप्लीकेशन के अंदर आपको कॉमेडी वीडियो, फनी वीडियो तथा अन्य सभी प्रकार के वीडियो देखने को मिल जाएंगे।

अगर आप अपना एंटरटेनमेंट करना चाहते हैं, तो आप मौज वीडियो देखने वाली एप्लीकेशन को एक बार अवश्य ट्राई कर सकते हैं।

  1. मौज वीडियो को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और इसे डाउनलोड करें।

moj video dekhne wala app

  1. डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें और अपनी पसंदीदा भाषा का सिलेक्शन करें।
  2. इसके बाद आप बिना लॉग-इन किए हुए भी ऊपर नीचे Scroll करके वीडियो देख सकते हैं,परंतु अगर आप लाइक, शेयर अथवा कमेंट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी।

पढ़ें:- Moj App se Paise kaise Kamaye? 5 तरीके 


2: Sharechat

अगर आप वीडियो देखने वाली इंडियन एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं, तो आप शेयर चैट एप्लीकेशन का इस्तेमाल वीडियो देखने के लिए कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शेयर चैट एप्लीकेशन बहुत ही पुरानी है और इस पर काफी अच्छे-अच्छे वीडियोस शेयर किए जाते हैं।

sharechat video app

इस वीडियो देखने वाला App में आप इंटरटेनमेंट, चुटकुले, जोक्स, पॉलिटिक्स से रिलेटेड वीडियो देख सकते हैं।

शेयर चैट एप्लीकेशन के कई फायदे भी हैं। जैसे अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी जानकारी में भी बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा आप इस पर आने वाले जोक्स भी पढ़ सकते हैं। अगर आपके पास कोई वेबसाइट है या फिर फेसबुक पेज है, तब आप उसे इस पर प्रमोट भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पर अपना अकाउंट बनाकर के दूसरे लोगों के अकाउंट को फॉलो भी कर सकते हैं।

3: Youtube – 

हमारे ख्याल से तो यूट्यूब किसी परिचय का मोहताज नहीं है,क्योंकि जब किसी भी Short वीडियो देखने वाली एप्लीकेशन का अता-पता नहीं था,तब से ही यूट्यूब मार्केट में उपलब्ध है। यूट्यूब का यूज करके आप अपनी पसंद का वीडियो देख सकते हैं।

इसके अलावा इसकी सबसे खास बात यह है कि, आप इस पर अपनी मातृभाषा में भी वीडियो देख सकते हैं, साथ ही अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है, तो आप उसे मोनेटाइज करके यूट्यूब से लाखों और करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं।

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो यूट्यूब का इस्तेमाल करके इस पर वीडियो पोस्ट करते हैं और मोनेटाइजेशन के कारण काफी अच्छे पैसे कमाते हैं। बेस्ट वीडियो देखने वाली एप्लीकेशन की लिस्ट में यूट्यूब का नाम सबसे पहले आता है, क्योंकि इस पर आपको हर घंटे नए और यूनीक कंटेंट देखने को मिलते हैं। इसलिए दुनिया में अधिकतर लोग वीडियो देखने के लिए यूट्यूब एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं।

4: JOSH – बेस्ट विडियो देखने वाला app

जोश एप्लीकेशन भी एक बहुत ही बढ़िया वीडियो बनाने वाली और वीडियो देखने वाली एप्लीकेशन है।इस एप्लीकेशन पर आप छोटे वीडियो बनाकर पोस्ट भी कर सकते हैं, साथ ही छोटे वीडियो देख भी सकते हैं। यह एप्लीकेशन बिलकुल Moj और Roposo एप्लीकेशन की तरह ही है।

josh video app

अगर आपके अंदर कोई कला है, तो आप उस कला को इस वीडियो देखने वाली एप्लीकेशन की सहायता से दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं और फेमस हो सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर आप वीडियो बना करके उसे Filter करके पोस्ट कर सकते हैं, साथ ही आपको बता दें कि, यह एप्लीकेशन इंडिया में ही क्रिएट की गई है। अर्थात यह इंडियन एप्लीकेशन है। जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं।

« Josh App se Paise kaise kamaye? विडियो बनाकर कमायें लाखों

5: ROPOSO

रोपोसो एप्लीकेशन भी बहुत ही बढ़िया बेस्ट वीडियो देखने वाली और वीडियो क्रिएट करने वाली एप्लीकेशन है,  इस एप्लीकेशन में भी आप अपनी पसंदीदा भाषा में अपने इंटरेस्ट के आधार पर वीडियो देख सकते हैं और चाहे तो आप खुद भी वीडियो बना सकते हैं।

यह वीडियो देखने वाली एप्लीकेशन इंडिया में क्रिएट की गई है। इसलिए अगर आप स्वदेशी प्रोडक्ट्स के पक्षधर हैं, तो आप इस वीडियो देखने वाली एप्लीकेशन को अवश्य इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर आप वीडियो बनाने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

« 2021 में Roposo App से पैसे कैसे कमायें: Paytm Payment Proof

6: Snack Video App

टिक टॉक एप के बैन के होने बाद यह चाइनीज ऐप भी भारत में खूब पॉपुलर रहा स्नेक वीडियो ऐप लोगों को उनकी पसंद के अनुसार कहीं सारी शॉर्ट्स वीडियोस स्क्रीन पर दिखाता है।

snack video app

आप स्नेक वीडियो ऐप पर किसी भी Creator द्वारा बनाए गए गाने या वीडियो को download तथा like कर सकते हैं, यही नहीं आप खुद भी स्नेक वीडियो में साइन अप करके आसानी से वीडियो बनाना शुरू कर सकते है।

7: Likee 

इंडिया में टिक टॉक को टक्कर देने वाली इस एप्लीकेशन की जगह आजकल भले ही कई सारे ऐप्स आ चुके हैं। लेकिन Likee ऐप क्रिएटर्स को अपने प्लेटफार्म पर वीडियो दिखाने के साथ-साथ वीडियो से पैसे कमाने का भी मौका देती है।

like video app

Likee पर ढेर सारी कैटेगरी का कंटेंट उपलब्ध है आप जिस तरह की वीडियो देखना चाहते हैं मनपसंद कैटेगरी पर जाकर आसानी से देख पाएंगे। यह ऐप इस समय गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है।

8: Tiki (indian short video app)

अब मार्केट में यह ऐप tik tok जितनी लोकप्रिय तो नहीं लेकिन यह भी विडियो देखने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन प्रदान करती है। इस ऐप को आप आसानी से अपने एंड्रॉयड डिवाइस में डाउनलोड करके वीडियोस का मजा ले सकते हैं।tiki video app

यह पूरी तरह मुक्त है, खास बात यह है कि भारत में बनी इस ऐप को आज देश भर में लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। तो आप भी Tiki ऐप डाउनलोड कर इस पर रजिस्टर करके वीडियो देखना आनंद ले सकते हैं।

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”Q: क्या जोश एप्लीकेशन को इंडिया में बनाया गया है?” answer-0=”Ans: जी हाँ ” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”Q: बेस्ट इंडियन वीडियो देखने वाली एप्लीकेशन कौन सी है?” answer-1=”Ans: Josh,moj,chingari,Roposo” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=” Q: वीडियो देखने वाली एप्लीकेशन को कहां से डाउनलोड करें?” answer-2=”Ans: अधिकतर वीडियो देखने वाली एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष 

तो साथियों यह पोस्ट विडियो देखने वाला App कैसा लगा? कमेंट में जानकार कैसा लगा, पोस्ट पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर सांझा भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: