Usha कम्पनी का मालिक कौन है? जानें कम्पनी से जुडी ख़ास बातें

उषा कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल तो पूरा भारत करता है। आप भी अपने घर पर उषा कंपनी के किसी ना किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल जरूर करते होंगे पर क्या आपको पता है लाखों लोगों के दिलों में अपने प्रोडक्ट से राज करने वाली उषा कंपनी को बनाने वाले कौन हैं यानी कि Usha कम्पनी का मालिक कौन है?

हममें से ज्यादातर लोग इस कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन इसके मालिक के बारे में किसी को भी खबर नहीं है इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस भारतीय कम्पनी के owner और उनसे जुडी कई ख़ास बातें आपके सामने लायेंगे तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Usha कम्पनी का मालिक कौन है? 

अपने पंखे व सिलाई मशीन जैसी चीजों के लिए मार्केट में छाई उषा कंपनी Shriram enterprises pra. Ltd की सहयोगी कंपनी है जो अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट का निर्माण करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उषा कंपनी के मालिक श्री राम ग्रुप है। इस कंपनी के शुरुआत 1954 में शुरू की गई थी पर आज भी इस कंपनी के बनाए प्रोडक्ट्स बहुत ही अच्छी क्वालिटी के होते हैं।

यह कंपनी मार्केट में इंस्टीट्यूशनल लाइटिंग, पंखे, फ्रिज, सोफा, फर्नीचर, टेलीविजन और सिलाई मशीन बनाने वाली कंपनी की एक श्रृंखला है।

इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट को मुख्य रूप से ” यूरोलेक्स ” प्रीमियम ब्रांड के अंतर्गत वितरित किया जाता है। इस कंपनी ने अपने प्रोडक्ट के जरिए लाखों लोगों को संतुष्ट किया है।

इतना ही नहीं इस कंपनी के प्रोडक्ट को अफ्रीका व मध्य पूर्व देशों में भी वितरित किया जाता है।

Usha कंपनी की स्थापना कब हुई ?

ऊषा इंटरनेशनल कंपनी की स्थापना 1934 में हुई थी जो कि भारत की सर्वश्रेष्ट Consumer Durable Manufacturing and Marketing Companies में से एक है। इस कंपनी की स्थापना श्री कृष्ण श्रीराम के परदादा लाला श्रीराम द्वारा की गई थी।

शुरु शुरु में तो यह कंपनी सिर्फ कुछ ही प्रोडक्ट्स का निर्माण करती थी लेकिन वक्त के साथ-साथ कंपनी ने कई अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट बनाना शुरू की और इन 81 वर्षों में इस कंपनी ने ऑटोमोबाइल, नायलॉन टायर रिकॉर्ड, खाद्य तेल, पंखे, घरेलू उपकरण, इंजन, रसायन, चीनी, इंजीनियरिंग फाउंड्री और सिलाई मशीन बनाई जाती है लेकिन उन सभी में कुछ प्रोडक्ट ही लोगों के बीच में बहुत पॉपुलर हैं क्योंकि वह प्रोडक्ट लोगों के जरूरतों को पूरा करते हैं।

उषा कंपनी ने 1948 में पंखे बनाना शुरू किए थे और अब उनके पंखों को भारत का बच्चा-बच्चा जानता है। इस कंपनी ने अपने पंखों के उत्पादन में लगातार इनोवेशन किया है जिसके वजह से इनके प्रोडक्ट को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

1948 में पंखा का निर्माण करने के बाद कंपनी ने 1950 में अपना पहला पंखा निर्यात किया था। उषा कंपनी अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए जानी जाती हैं। इनके बनाए कूलर, पंखे, वॉटर लिफ्टिंग पंप, हुड और हुड और हॉब्स घर-घर में इस्तेमाल किए जाते हैं।

« Range Rover का मालिक कौन है? जानें क्या ये इंडियन ब्रांड है?

आखिर USHA कैसे बन गया इतना बड़ा ब्रांड 

ऐसा नहीं है कि उषा कंपनी के प्रोडक्ट से भारत में ही बेचे जाते हैं बल्कि भारत के बाहर भी यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करती हैं। उषा कंपनी ने कई अलग-अलग देशों के साथ अच्छे संबंध स्थापित किए हैं और वह उन्हें अपने प्रोडक्ट्स ही सप्लाई करते हैं लेकिन मुख्य तौर पर उषा कंपनी अपने प्रोडक्ट का निर्यात जापान सहित अन्य पड़ोसी देशों को करते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उषा कंपनी के रिवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा उनके प्रोडक्ट उषा फैन से आती हैं। कोरोना आउटब्रेक के बाद गर्मी के मौसम में उषा फैंस की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई और उनकी सेल्स की 20% से बढ़ गई हैं। पंखों की इतनी ज्यादा डिमांड होने की वजह से उषा कंपनी ने 50 लाख से ज्यादा पंखे बेचे हैं।

« जानिए WWE का बाप कौन है? इस रेसलर ने पिलाया है सबको पानी

Usha company का संस्थापक कौन है ?

उषा कंपनी के संस्थापक श्री राम ग्रुप है क्योंकि श्रीराम ग्रुप के फाउंडर ने हीं है इस कंपनी की नींव रखी थी। 1934 में जब इस कंपनी की नींव रखी गई थी तब से श्री राम ग्रुप ही कंपनी को संभाल रहे हैं।

Usha company का सीईओ कौन है ?

वर्तमान समय में उषा कंपनी को झावर परिवार चला रही है। अभी इस कंपनी के सीईओ झावर परिवार के प्रशांत झावर हैं। उनके नेतृत्व में कंपनी ने काफी ज्यादा ग्रोथ की है और लगातार सेल्स किए जा रही हैं।

Usha कंपनी कहां की है ?

भारत में मल्टीप्रोडक्ट्स बाजार पर राज करने वाले उषा कंपनी किसी और देश की नहीं बल्कि हमारे ही देश की कंपनी है। इस कंपनी ने अपने ग्राहकों को हमेशा अपने प्रोडक्ट से संतुष्ट किया है चाहे फिर उनके की ठंडी हवा से हो या सिलाई मशीन की अच्छे सेवा से! कंपनी ने कभी भी अपने प्रोडक्ट को लेकर लोगों को शिकायत करने का कोई मौका नहीं दिया है।

Usha कंपनी का मुख्य कार्यालय कहां है ?

उषा कंपनी का मुख्य कार्यालय हरियाणा के गुड़गांव में है।

उषा कंपनी की हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

अगर आप उषा कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं और आपके प्रोडक्ट में किसी तरह की समस्या हो गई हैं तो आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर फोन करके अपनी बात सीधा उन तक पहुंचा सकते हैं। 1800-1033-111

« Pubg Mobile india को किसने बनाया? चाइनीज़ गेम?

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=” ऊषा कंपनी का फैन कितने का है?” answer-0=”₹3200″ image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”सबसे अच्छा पंखा कौन सा होता है?” answer-1=”ऊषा कंपनी का पंखा ” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”Usha company की स्थापना कब हुई ?” answer-2=”1934″ image-2=”” headline-3=”h4″ question-3=”Usha company के मालिक कौन हैं ?” answer-3=”श्री राम ग्रुप” image-3=”” headline-4=”h4″ question-4=”Usha company का सीईओ कौन है ?” answer-4=”प्रशांत झावर ” image-4=”” headline-5=”h4″ question-5=”उषा कंपनी कहां की है ?” answer-5=”भारत की” image-5=”” count=”6″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपको Usha कम्पनी का मालिक कौन है? इस बारे में पर्याप्त जानकारी मिल गई होगी, यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ है तो इसे सोशल मीडिया पर सांझा करें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: