Unacademy से पैसे कैसे कमाए? घर बैठे बेहतरीन मौका

Unacademy:एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म जिससे आप घर बैठे नई नई चीजें सीख सकते हैं, अगर आप जानना चाहते हैं Unacademy से पैसे कैसे कमाए? तो ये पोस्ट आपके लिए ही है!

आज दुनिया में डिजिटली पैसा कमाने के बहुत से साधन उपलब्ध है अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं कैसे कमाया जा सकता हैं ?

अपनी पिछली पोस्ट में हमने आपको Online Quiz ke Answer Dekar Paise kaise Kamaye?Swagbucks se paise kaise kamaye? की जानकारी दी जा रही है!

आज कल online study का दौर चल रहा हैं ऐसे में अगर आप कोई study रिलेटेड वीडियो बनाकर Unacademy पर डालते हैं तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं ये काम बिल्कुल ट्यूशन टीचर जैसा हैं लेकिन इसमें आप बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाते हैं।

«  Ludo Supreme se paise kaise kamaye: With Payment Proof

«  Blogging se paise kaise kamaye? 2021 me ( A to Z पूरी जानकारी)

Study रिलेटेड वीडियो बनाकर पैसे कमाने के अलावा हम आप को ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे आप 5,000 रूपये आसानी से कमा सकते हैं यह तरीका जानने के लिए आप को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

Unacademy से पैसा कैसे कमाया जाता हैं यह बताने से पहले चलिए जान लेते हैं कि

Unacademy kya hai?

Unacademy एक एजुकेशनल प्लेटफॉर्म है जहां पर आप ऑनलाइन पढ़ाई करने के साथ साथ दूसरों को भी पढ़ा सकते हैं।

Unacademy एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप को किसी भी जॉब को crack करने के लिए कोर्स मिल जायेगा। साथ ही आप को ऑनलाइन Live क्लासेस भी मिलते हैं अगर आप रेलवे, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, स्टेट PSC जैसे कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे है।

तब भी Unacademy आपके बहुत काम आ सकता है क्योंकि इस एप्लीकेशन में कॉम्पटेटिव एग्जाम के full courses Live Sessions के साथ मौजूद है इतना ही नहीं आप टेस्ट देकर अपनी तैयारी भी देख सकते है।

जॉब की तैयारी की पढ़ाई करने के साथ साथ आप दूसरे फील्ड जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल की भी पढ़ाई कर सकते हैं।

अगर आप JEE व NEET जैसे परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो Unacademy आप के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हो सकता हैं JEE व NEET की परीक्षा के full कोर्सेस के साथ इंडिया के टॉप एजुकेटर के लाइव सेशन यहां मिलते हैं।

Unacademy एक ऐसा एप्लिकेशन हैं जिसमे आप को learning के साथ साथ educator बनने का भी मौका मिलता हैं ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए यह प्लेटफॉर्म बहुत ही अच्छा हैं Unacademy Distance learning के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हैं।

Unacademy को किसने बनाया?

पढ़ाई के क्षेत्र में देखा जाए तो Unacademy एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जहां से स्टूडेंट्स किसी भी तरह की नॉलेज इंडिया के टॉप शिक्षकों से प्राप्त कर सकते हैं।

Unacademy की शुरुआत 2010 में एक यूट्यूब चैनल के रूप में हुई थी इस चैनल ने कुछ ही दिनों में काफी ग्रो किया जिसके वजह से Unacademy को एक एप्लिकेशन के रूप में 2015 में लॉन्च किया गया था।

Unacademy की शुरुआत एक यूट्यूब चैनल के रूप में रोमन सैनी द्वारा किया गया था लेकिन एप्लिकेशन को Unacademy को गौरव मुंजल, रोमन सैनी, हिमेश सिंह, सचिन गुप्ता द्वारा लॉन्च किया गया था।

इन चारो साथी ने मिलकर अपनी कड़ी मेहनत से Unacademy को इंडिया के top learning application में से एक बना दिया।

Unacademy क्या हैं? यह तो हमने जान लिया लेकिन इसमें लॉगिन कैसे किया जाए यह भी एक अहम सवाल हैं इसीलिए Unacademy से पैसे कैसे कमाते हैं? ये जानने से पहले चलिए यह जान लेते हैं कि इस एप्लिकेशन या वेबसाइट में लॉगिन कैसे करते हैं?

«   Paise kamane wala Ludo game- 2020 में ऐसे लूडो खेलकर कमायें पैसे


Unacademy me login kaise kare?

कई बार ये देखा गया है कि बहुत से लोगों को ऐसे एप्लिकेशन व साइट में लॉगिन करने में परेशानी आती हैं इसीलिए हम आप को Unacademy learning एप्लिकेशन में लॉगिन करने का पूरा प्रॉसेस स्टेप बाई स्टेप बताऐंगे। जिससे आप को इस एप्लिकेशन को रन करने व इसके कोर्स में एनरोल करने में कोई परेशानी न आए –

Unacademy learning application में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आप को गूगल प्लेस्टोर से इस एप्लिकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करना हैं।

डाउनलोड हो जाने के बाद आप इस एप्लिकेशन को ओपन कर लीजिए।

जब आप के फोन में Unacademy learning एप्लिकेशन ओपन हो जायेगा तब आप इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डाल दीजिए सभी इंफॉर्मेशन डालने के बाद आप Done बटन पर क्लिक कर दे।

जैसे ही आप Done बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही Unacademy learning एप्लिकेशन में आप का अकाउंट बन जायेगा।

अब आप को Unacademy educator application में फिर से इसी प्रॉसेस को दोहराना हैं जिससे दोनों प्लेटफॉर्म पर आप का अकाउंट बन जायेगा।

अकाउंट बनाने के बाद आप को इसमें अपना बाकी डिटेल्स भरना हैं और अपनी सभी जानकारी डालने के बाद फिर submit बटन पर क्लिक करना हैं।

Submit करते ही आप को Unacademy में काम करने का मौका नहीं मिलेगा।

एपलिकेशन भरने के कुछ समय बाद आप को Unacademy टीम के तरफ से एक क्वालिफिकेशन फीडबैक ईमेल आयेगा जिसमे आप को बताया जायेगा कि आप Unacademy में पढ़ाने के लिए क्वालीफाई हैं या फिर नहीं।

Download Now

इन सभी स्टेप को फॉलो करने पर आप आसानी से Unacademy एप्लिकेशन में लॉगिन कर सकते है।


Unacademy से पैसे कैसे कमाए? 

जैसा कि हमने आप को ऊपर बताया कि आप Unacademy learning एप्लिकेशन से पैसे कमा सकते हैं Unacademy learning एप्लिकेशन से पैसे कमाने के लिए आप को एजुकेशनल वीडियो बना कर इस एप्लिकेशन में डालना है।

अगर आप ऐसे वीडियो बनाते हैं जिसकी क्वालिटी अच्छी हो यानि जिसका कंटेंट स्टूडेंट फ्रैंडली हो तो आप इस एप्लिकेशन से अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि एजुकेशन के फील्ड में इस एप्लिकेशन को बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा हैं खासकर इंडिया में इस एप्लिकेशन को बहुत पसंद किया जा रहा हैं।

वीडियो बनाने के अलावा आप कोर्स बना कर भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप कोई कोर्स बनाकर Unacademy पर sell करते हैं और उस कोर्स को कोई खरीद लेता हैं तो इससे भी आप को पैसे मिलते हैं।

इन दोनों तरीकों से आप Unacademy से पैसे कमा सकते हैं। Unacademy पर अच्छे पैसे जमा हो जाए तो आप उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Unacademy से पैसे कमाने का नॉर्मल तरीका तो हमने आप को बता दिया चलिए अब उस बोनस प्वाइंट के बारे में जानते हैं जिससे आप 5,000 रूपये आसानी से कमा सकते हैं वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट किये।

«  Pinterest se Paise kaise kamaye? 2021 me Janiye (6 Working Methods)


Unacademy Giving ₹5,000

Unacademy ने हाल ही में एक test series निकाला है जिसमें पार्टिसिपेट करके आप 5,000 रूपये तक जीत सकते हैं और इस test series का नाम हैं- National scholarship test for CAT. यह test हर sunday शाम 5 बजे से 7 बजे तक तक कंडक्ट किया जाता हैं।

यह टेस्ट सीरिज़ नेशनल लेवल पर कंडक्ट की गई हैं जिससे आप को अपनी परफॉर्मेंस जानने में भी बहुत मदद मिलेगी।

यह टेस्ट खासकर CAT एग्जाम कैंडिडेट के लिए फ़ायदेमंद हैं जो 2021 में CAT एग्जाम देने वाले हैं इस टेस्ट को इंडिया के टॉप एक्सपर्ट के द्वारा डिज़ाइन किया गया है और इस टेस्ट का एनालिसिस एक्सपर्ट के द्वारा काफी indepth में किया जाता हैं।

इस test में जो स्टूडेंट सबसे अच्छा परफॉर्म करेंगे या यूं कहे कि टॉप 20 scorer को 5,000 रूपये का Amazon voucher मिलेगा वो भी टेस्ट देने के सिर्फ 20 दिन बाद. यह टेस्ट पूरी तरह फ्री हैं।

जिससे इंडिया के टॉप एजुकेटर ने बनाया हैं. इस टेस्ट की दूसरी खास बात यह हैं कि इस टेस्ट को उसी दिन एनालाइज किया जाता हैं जिस दिन इसे कंडक्ट किया जाता हैं, जिससे लोगों को इसके रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता हैं.

ये टेस्ट सिर्फ CAT एग्जाम कैंडिडेट के लिए ही अच्छा नहीं हैं यह उन लोगों के लिए भी अच्छा हैं जो फ्यूचर में मैनेजमेंट की पढ़ाई करने का सोच रहे हैं इस टेस्ट को देकर वो लोग अपनी कैपेबिलिटी व परफॉर्मेंस को judge कर सकते हैं।

अब आप समझ ही गए होंगे कि इस टेस्ट में पास होने वाले टॉप 20 कैंडिडेट को ही Amazon का 5,000 रूपये का वाउचर मिलेगा अगर आप इस टेस्ट में पार्टिसिपेट करने का सोच रहे हैं तो आगे पढ़ते रहिए आगे हम आप को इस टेस्ट से जुड़ी और भी जानकारी देंगे।

National scholarship test for CAT on Unacademy

अब आप सोच रहे होंगे कि इस टेस्ट में किस तरह के सवाल आते हैं तो आप के जानकारी के लिए बता दे कि इस टेस्ट में attitude test के लिए Q/A पास करना पड़ता हैं साथ ही आप को डाटा इंटरप्रेटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, verbal एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन जैसे सवालों को फेस करना पड़ता हैं।

इस टेस्ट का रैंक टेस्ट में लाए मार्क्स व आप ने कितने समय में इस टेस्ट को कंप्लीट किया हैं इन दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर बनाया जाता हैं।

अब आप समझ गए होंगे कि इस टेस्ट एग्जाम में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे व किसे 5,000 रूपये का Amazon voucher मिलेगा।

अगर आप कभी भी CAT एग्जाम देना चाहते है तो आप को यह टेस्ट जरुर देना चाहिए अगर आप जीत जाते हैं तो आप को पैसे मिलेंगे और अगर नहीं जीत पाते हैं तो अपनी काबिलियत को अच्छे से एनालाइज कर सकेंगे।

और अपने CAT एग्जाम तैयारी को इंप्रूव कर सकेंगे। यह टेस्ट नेशनल लेवल पर हो रहा हैं और इस टेस्ट के प्रश्न इंडिया के टॉप एजुकेटर बना रहे हैं व इस टेस्ट को एनालाइज भी वहीं कर रहे हैं।

«  Ysense se paise kaise kamaye? 2021 me:Payment Proof ke sath

साथियों आज की इस पोस्ट में आपने Unacademy से पैसे कैसे कमाए? की विस्तार से जानकारी हासिल की, आशा है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अधिक से अधिक शेयर करना न भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: