5 Best उल्टी विडियो बनाने वाला Apps| सिर्फ 2 मिनट में बनाना सीखें

आपने प्ले स्टोर पर Best उल्टी विडियो बनाने वाला Apps सर्च किया होगा, परंतु कोई बढ़िया एप नहीं मिला होगा।

तो अब आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं, यहां हम आपको कुछ बढ़िया उल्टी वीडियो यानी कि Reverse वीडियो Apps के बारे में बताएंगे जिनमें आसानी से आप उल्टी वीडियोस बना सकते हैं

दोस्तों आपने WhatsApp status, यूट्यूब पर कई ऐसी Reverse वीडियो देखी होंगी। जिन्हें देखकर आपका भी मन करता होगा काश मैं भी ऐसी वीडियो बना सकूं, तो बता दें आप मोबाइल से भी यह काम कर सकते हैं

उल्टी वीडियो कैसे बनाएं?

अपने मोबाइल से बिना कोई पैसा खर्च किए उल्टी वीडियो बनाकर उसे एडिट करके WhatsApp या कहीं पर अपलोड करने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी

• आपके मोबाइल में एक Reverse वीडियो मेकर एप होना चाहिए।
• मोबाइल में एक वीडियो होनी चाहिए
• और तीसरा आपको थोड़ी सी video एडिटिंग आनी चाहिए।

तो पहले हम कुछ बेस्ट रिवर्स वीडियो मेकिंग एप के बारे में जानते हैं, उसके बाद हम उन एप से वीडियोस बनाने का तरीका सीखेंगे!

उल्टी विडियो बनाने वाला Apps| फ्री में डाउनलोड करें और चलायें 

Reverse video maker

अगर आप उल्टी वीडियोस बनाकर अपने दोस्तों को या सोशल मीडिया पर लोगों को इंप्रेस करना चाहते हैं तो यह शानदार ऐप है जिसकी मदद से आप किसी भी वीडियो को उल्टा कर सकते हैं।

जी हां, यकीन नहीं आता तो आप इस वीडियो को देखें।

इस ऐप से आप पहले से ही सेव की गई किसी वीडियो को रिवर्स कर सकते हैं या फिर एक नई वीडियो अब बना करके उसका रिवर्स तैयार कर सकते हैं। इस ऐप के कुछ खास फीचर्स हैं और नीचे इसका एक डाउनलोडिंग लिंक दिया है

  • Reverse audio or mute
  • Lightweight& easy to GUI
  • Cut and trim videos
  • Share Reverse videos on WhatsApp status

Filmora Go

वीडियो एडिटिंग की दुनिया में Fimora एक बड़ा नाम है चाहे कंप्यूटर हो या मोबाइल लोग इससे वीडियो एडिटिंग करना बेहद पसंद करते हैं।

और Filmora नामक इस फ्री ऐप के जरिए आप अपनी सिंपल वीडियो को रिवर्स वीडियो में कन्वर्ट कर सकते है।

आप इस वीडियो एडिटर को सीधा Google play store से download कर सकते हैं। ऐप में आपकी वीडियोस को एडिटिंग करने के लिए कई सारे Effects, ट्रांजैक्शन और Easy to use इंटरफेस मिल जाता है जिससे आप वीडियो को आसानी से एडिट कर पाते है।

« 3 बेस्ट डबल रोल बनाने वाला वीडियो Apps| फिल्मों की तरह बनायें वीडियोस

Reverse video

इस लिस्ट में शामिल इस App से आप Loop तथा शॉर्ट वीडियो तैयार कर सकते हैं। और कैमरे से बनाई गई किसी भी वीडियो को रिवर्स करके एक मैजिक वीडियो तैयार कर सकते हैं।

App का साइज काफी कम है और 20 एमबी वाले इस गेम की कुल Ratings 4.2 है प्ले स्टोर पर अब तक इसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है।

तो एक Million से अधिक Downloads वाले इस ऐप को अगर आपने अभी तक Try नहीं किया तो आप नीचे दी गई लिंक से इसे इंस्टॉल कर सकते।

उल्टी वीडियो सीधी कैसे करें?

वीडियो को रोटेट करके उसे उल्टा सीधा कर सकते हैं वीडियो को रोटेट करना काफी आसान होता है। अगर आप एक एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उल्टी वीडियो को आसानी से रोटेट करके सीधा बना सकते हैं।

Step 1: अपने मोबाइल में Google Photos ऐप ओपन करें।

Step 2: अब ऐप की होमस्क्रीन में आने के बाद यहां नीचे आपको Library का सेक्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

video rotate kaise kare

Step 3: अब Videos के टैब पर क्लिक करें और वह वीडियो ओपन करें जिसे आप देखना चाहते हैं।

Step 4: वीडियो ओपन होने के बाद ठीक नीचे बीच में दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।

video editing

Step 5: अब यहां कई सारे ऑप्शन आएंगे। तो सबसे आखिरी तरफ दिए गए Rotate icon पर क्लिक करें। यहां से आप वीडियो को दायां, बायां, आड़ा तिरछा कर सकते है।

अब यहां से आप अलग-अलग Angle में अपनी वीडियोस को Rotate कर सकते हैं

video rotate

तो इस तरह आप अपने मोबाइल में मौजूद किसी भी वीडियो को गूगल फोटोज एप की मदद से रोटेट कर सकते हैं और उल्टी वीडियो को सीधा कर सकते हैं।

« 6 सबसे बेस्ट Video में सॉन्ग डालने वाला App

अंतिम शब्द 

तो साथियों आज आपने जाना उल्टी विडियो बनाने वाला Apps के बारे में और साथ ही उल्टी वीडियोस को आप सीधा कैसे कर सकते हैं ? तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आईं है तो इसे दोस्तों के साथ करना ना भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: