{Top 6} क्रिकेट खेलने वाला गेम डाउनलोड करें| क्रिकेट के शौकीनों के लिए

दोस्तों अगर आप मोबाइल पर असली क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं तो यहाँ आपको {Top 6} क्रिकेट खेलने वाला गेम करने की जानकारी मिलेगी!

Cricket का खेल सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि हर जगह काफी फेमस है! और पूरी दुनिया में क्रिकेट का खेल काफी रोमांच के साथ खेला जाता है और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के कारण अब क्रिकेट के कई Game आपको अपने स्मार्टफोन पर भी खेलने को मिल जाते हैं|

Best क्रिकेट वाला गेम डाउनलोड करने की जानकारी –

अगर आप क्रिकेट खेलने वाला गेम के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं, तो आपकी यह खोज हमारे इस आर्टिकल पर समाप्त हो जाएगी, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी Top 5 Cricket Game के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें खेलने में आपको काफी मजा आएगा!

और इन Android Cricket Games को आप बिल्कुल फ्री में गूगल प्ले स्टोर से Download कर सकते हैं| तो अगर आप Cricket Games के फैन हैं और अपने स्मार्टफोन में क्रिकेट गेम खेलना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि Best Cricket Games कौन सी हैं, जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन में खेल सकते हैं|

#1: Cricket Carrier 2016

यह एक रियलिस्टिक क्रिकेट गेम है| इस गेम के अंदर आप प्लेयर्स player create कर सकते हैं, अपनी मर्जी से उनका नाम सेट कर सकते हैं! और मैदान में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस गेम के अंदर आपको अलग-अलग क्रिकेट के लेवल दिखाई देंगे| जैसे कि under 19, state level, under 19 World Cup इत्यादि|अगर आप इन लेवल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको आगे चलकर आईपीएल और international match में भी खेलने का मौका इस गेम के अंदर मिलता है|

क्रिकेट कैरियर गेम को गूगल प्ले स्टोर से 5 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी टोटल साइज 88 MB है| यह गेम साल 2016 में 7 अप्रैल को गूगल प्ले स्टोर पर लांच की गई थी|

play Now

#2: World Cricket Championship – 2

इस क्रिकेट गेम के अंदर आपको शानदार gameplay और graphic देखने को मिलेगा और इसके अंदर आपको विभिन्न प्रकार के टूर्नामेंट भी खेलने के लिए मिलेंगे, साथ ही आपको इसके अंदर बल्लेबाज के बहुत ही अच्छे Shots देखने को भी मिलेंगे|

wcc 2

आपको बता दें कि, इस गेम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, आपको इसके अंदर Hindi commentary सुनने को मिलेगी, यानी कि, इसे आप एक तरह से Hindi commentary wala cricket game भी मान सकते हैं|

हां गेम साइज में थोड़ा बड़ा है परंतु अगर आपको best cricket game का मजा लेना है, तो आपको इस गेम को अवश्य खेलना चाहिए|

World Cricket Championship – 2 गेम को गूगल प्ले स्टोर से 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी टोटल साइज 425 एमबी है| इस गेम को साल 2015 में 28 जुलाई को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था|

Play Now

#3: World Cricket Battle

यह भी क्रिकेट की एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है और इसके अंदर भी आपको वह सभी फीचर मिलेंगे, जो आपको एक real cricket match मे मिलते हैं|

जैसे कि आपको इस क्रिकेट गेम के अंदर बैट और बॉल, नेट प्रैक्टिस, हेड ,कमेंट्री बॉक्स इत्यादि फीचर मिलेंगे, साथ ही इस गेम के अंदर आपको अच्छा ग्राफिक भी मिलेगा|इस प्रकार आपको यह गेम खेलने में बहुत ही मजा आएगा|

World Cricket Battle गेम को गूगल प्ले स्टोर से 5 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी टोटल साइज 437 एमबी है| वर्ल्ड क्रिकेट बैटल को साल 2018 में 28 सितंबर को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया था|

Play Now

#4: Real Cricket 20

स्मार्टफोन में क्रिकेट गेम खेलने के लिए आप इस गेम को भी अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं|इस गेम की सबसे खास बात यह है कि, इसमें IPL की तरह ही खिलाड़ियों की नीलामी होती है!

साथ ही इस गेम के अंदर आपको presentation और Ceromony जैसे एक्स्ट्रा फीचर भी देखने को मिलते हैं और इस गेम के अंदर आपको ड्रामा तथा एक्शन भी दिखाई देगा|

हालांकि यह गेम साइज में थोड़ी हैवी है,इसीलिए अगर आपके पास पुराना फोन है या आपके स्मार्ट फोन की स्टोरेज और रैम कम है,तो आप इसे ठीक से नहीं खेल पाएंगे|

Real Cricket 18 गेम को गूगल प्ले स्टोर से 5 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी टोटल साइज 437 एमबी है| रियल क्रिकेट 18 गेम को साल 2018 में 28 सितंबर को रिलीज किया गया था|

play Now

#5: World Cricket Championship

आपको बता दें कि यह cricket game World Cricket Championship का पहला पार्ट है और अगर आपके फोन की स्टोरेज तथा रैम कम है तो आप इस गेम को बड़ी ही आसानी से अपने स्मार्टफोन में खेल सकते हैं, क्योंकि इस गेम की साइज अन्य सभी क्रिकेट गेम से थोड़ी कम है|

world cricket championship

इस क्रिकेट गेम के अंदर आपको क्विक प्ले मैच और टूर्नामेंट खेलने को मिलेगा|

World Cricket Championship गेम को गूगल प्ले स्टोर से 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी टोटल साइज 50 एमबी है|World Cricket Championship को साल 2011 में 6 जून को रिलीज किया गया था|

Play game

अंतिम शब्द 

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर आपने top क्रिकेट खेलने वाला गेम डाउनलोड करने के बारे में जानकारी हासिल की, आशा है यह पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप इसे अधिक से अधिक दोस्तों के साथ शेयर भी करेंगे!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: