(Top 10) गोली मारने वाला गेम डाउनलोड करें| खेलें फ्री में मोबाइल पर

क्या आप Shooting गेम्स या बन्दूक वाला गेम्स को ढूंढ रहे हैं? तो आप सही पेज पर आ चुके हैं, क्योंकि यहाँ आप गोली मारने वाला गेम डाउनलोड करने के बारे में जानकारी हासिल करेंगे!

दोस्तों आज हम जिन गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, यह सभी गेम्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन में काफी अच्छा गेम खेलने का एक्सपीरियंस देती है| और इन्हें खेलने में ऐसी फीलिंग आती है जैसे मानो आप सच में दुश्मनों को गोली से उड़ा रहे हैं!

गेम्स खेलना लगभग सभी लोगों को पसंद होता है और सभी लोग अपनी अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग टाइप के गेम खेलना पसंद करते हैं| अगर आप Gun Shooting वाली गेम्स खेलने का शौकीन है, तो इस आर्टिकल में हम आपको Best गोली मारने वाला गेम डाउनलोड के बारे में बताने वाले हैं|

जैसा कि आप जानते हैं कि Pubg भी एक शूटिंग गेम है और लोगों को पब्जी जैसा गेम खेलने में काफी मजा आता है| पर क्या आप जानते हैं पब्जी, फ्री फायर गेम के अलावा भी ऐसी कई offline गन शूटिंग गेम्स है,जिनहे खेलने में काफी रोमांच उत्पन्न होता है!

आइए जानते हैं!

#1. Cover Fire: offline goli marne wala game

गन शूटिंग गेम खेलने के लिए आप Cover Fire Game को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं, क्योंकि इस गेम के अंदर आपको शानदार Graphics देखने को मिलेंगे|

कवर फायर गेम के अंदर आपको एक अच्छी स्ट्रेटजी बनाकर अपने दुश्मनों से लड़ना होता है और मिशन को कंप्लीट करना होता है| इस गेम के अंदर आपको अलग-अलग कैरेक्टर दिए जाते हैं जिसमें आपको अपनी पसंद के हिसाब से कैरेक्टर को सिलेक्ट करके गेम खेलने का आनंद लेना होता है|

कवर फायर गेम की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, गूगल प्ले स्टोर पर इसे 50 Million से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है| कवर फायर गेम की टोटल साइज 336 एमबी है और इसे प्ले स्टोर पर 4.5 रेटिंग प्राप्त है|

Download game

#2. Call of Outlaws

Call of Outlaws Games को खेलने में आपको बिल्कुल Wild West और Cow Boy की याद आएगी, क्योंकि यह गेम एक रिटायर हो चुके बॉंटी हंटर के आसपास घूमती है!

call of outlaws

जिसकी वाइफ किडनैप हो जाने के बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है| आपको इस गेम के अंदर Hunter को एक स्टोरी लाइन के तहत गाइड करना होता है, ताकि वह मुख्य विलेन Willy Young को पकड़ कर अपनी वाइफ को बचा पाए|

इस गेम के अंदर आपको रियल हॉर्स-रीडिंग का एक्सपीरियंस मिलता है, साथ ही आपको वाइल्ड वेस्ट के हाथियों का इस्तेमाल एक अच्छा एक्सपीरियंस प्रदान करता है|

Call of Outlaws गेम को गूगल प्ले स्टोर से 100000 से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसकी टोटल साइज 98 एमबी है|

Download Game

पढ़ें:- किसी भी फ़ोन में Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले?

#3. Lone Wolf: Besst Bandook wala game

बेस्ट गन शूटिंग गेम की लिस्ट में लोनवुल्फ गेम का नाम ना आए, यह हो ही नहीं सकता| लोन वुल्फ एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसके अंदर आपको भारी खून खराबा करने को मिलता है|

इसीलिए इस गेम के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि 17 साल से कम उम्र के बच्चे इस गेम को ना खेलें|

इस गेम के अंदर आपको काफी Challanging Mission को पार करना होता है और आप अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण धीरे-धीरे इस गेम के लेबल में आगे बढ़ते हैं|अगर आप गन शूटिंग गेम खेलने का शौकीन है, तो आपको एक बार इस गेम को अवश्य ट्राई करना चाहिए|

Lone Wolf गेम को गूगल प्ले स्टोर से 10 Million से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसकी टोटल साइज 66 एमबी है|

Download game

#4. Hitman Sniper

इस गेम को खेलने के बाद आपको एक अलग ही मजा महसूस होगा, क्योंकि हिटमैन स्नाइपर गेम में आपको एक प्रोफेशनल स्नाइपर की फीलिंग मिलती है| हिटमैन स्निपर गेम के अंदर आप एजेंट 47 के तौर पर काम करते हैं और एजेंट 47 का काम होता है दुश्मनों को अपनी स्नाइपर राइ

Hitman Sniper

फल से खत्म करना|

इस गेम के अंदर आपको 150 से भी अधिक लेवल खेलने को मिलेंगे, जिन को पूरा करने के लिए हर बार आपको अलग अलग रणनीति बनानी होगी, साथ ही हिटमैन स्निपर गेम के अंदर आपको 16 अलग-अलग प्रकार की स्नाइपर गन दी जाएगी, जो आप हर स्टेज को खत्म होने के बाद प्राप्त कर सकेंगे|

गन शूटिंग गेम खेलने के शौकीन लोगों के लिए यह गेम भी काफी अच्छी मानी जाती है| इसीलिए आपको एक बार इस गेम को अवश्य ट्राई करना चाहिए| Hitman Sniper गेम को गूगल प्ले स्टोर से 10 Million से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसकी टोटल साइज 637 एमबी है|

Download Game

#5. Into the Dead 2

अगर आपको जोंबी गेम खेलना पसंद है, तो आप इस गेम को ट्राई कर सकते हैं,क्योंकि इस गेम के अंदर आपको बढ़िया ग्राफिक और बैटर गेम प्ले मिलेगा| Into the Dead 2 गेम मेंस्ट्रीम शूटिंग गेम से थोड़ी सी अलग है,परंतु स्टोरीलाइन के हिसाब से यह एक अच्छी ज़ोंबी शूटिंग गेम मानी जाती है|

इस गेम के अंदर आपको अपनी राइफल से रास्ते में आने वाले खतरनाक जोंबी को सूट करना होता है और आपको जोंबी को खत्म करते हुए आगे के लेवल को पार करना होता है| Into the Dead 2 गेम को गूगल प्ले स्टोर से 10 Million से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसकी टोटल साइज 1.4 GB है|

Download game

 गोली मारना वाला गेम से सम्बंधित अन्य गेम्स –

« 🚗 7 बेस्ट गाडी वाला गेम 

« 🚚 truck वाला गेम 

« ✈️ Airplane चलाने वाला गेम 

« 🦁 शेर वाला गेम 

अंतिम शब्द 

तो साथियों आज की इस पोस्ट को पढने के बाद बेस्ट गोली मारने वाला गेम डाउनलोड करने की पूरी जानकारी आपने यहाँ प्राप्त की होगी! यदि यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हुई है तो इसे शेयर भी कर दें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: