Top 5 टिकट चेक करने वाला ऐप| ऐसे निकाले सीट की सारी डिटेल्स

यदि आपने हाल ही में ट्रेन की टिकट बुक की और आप अपने टिकट की स्थिति जानना चाहते हैं। तो यहां आप कुछ बेस्ट ट्रेन की टिकट चेक करने वाला ऐप के बारे में जानेंगे।

हमारे देश में सामान्य तौर पर अधिकतर लोग पब्लिक आवागमन साधन का ही इस्तेमाल करते हैं जिसमें सबसे अधिक रेलवे से यात्रा जाती है। हालांकि अब तो प्राइवेट बसें भी चलने लगी है।

परंतु अधिकतर लोग दूर की यात्रा करने के लिए रेलवे का ही सहारा लेते हैं। जब हम रेलवे से कहीं पर जाते हैं तो हमें टिकट लेना पड़ता है, उस टिकट के अंदर कुछ जानकारियां होती हैं।

टिकट चेक करने वाला एप्लीकेशन| मात्र 1 मिनट में निकलें पूरी डिटेल

अगर आप अपने शहर से किसी दूसरे शहर में जा रहे हैं तो आपके पास टिकट देखने वाला एप्लीकेशन अथवा टिकट चेक करने वाला एप्लीकेशन अवश्य होना चाहिए, ताकि आप यह जान सके कि आपका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं अथवा आपकी ट्रेन कितने बजे प्लेटफार्म पर आएगी और आपकी ट्रेन का नाम क्या है?

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी टिकट देखने वाली एप्लीकेशन है, परंतु यहां पर हम आपको कुछ असली और वर्क करने वाली टिकट एप्लीकेशन की जानकारी दे रहे हैं।

1: Paytm से टिकट चेक करें आसानी से 

पेटीएम एप्लीकेशन किसी भी प्रकार के परिचय की मोहताज नहीं है, अधिकतर लोग पेटीएम एप्लीकेशन का इस्तेमाल शॉपिंग करने के लिए,बिल पेमेंट करने के लिए, फोन रिचार्ज करने के लिए, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए करते हैं।

परंतु आप पेटीएम एप्लीकेशन से अपने ट्रेन के टिकट की इंफॉर्मेशन भी प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही आप एरोप्लेन का टिकट,ट्रेन का टिकट चेक भी कर सकते हैं।

पेटीएम में ट्रेन टिकट वाले ऑप्शन की सहायता से आप अपने pnr-status को चेक कर सकते हैं, वेटिंग लिस्ट चेक कर सकते हैं, आपने जिस ट्रेन में सीट की बुकिंग की है वह ट्रेन कहां पर पहुंची है, इसकी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

1: सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करें। अगर आपने पेटीएम एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं किया है,तो उसे डाउनलोड कर ले जो कि आप गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं और फोन नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से अपना अकाउंट बना ले।

2: पेटीएम ओपन करने के बाद अथवा पेटीएम पर अपना अकाउंट बना लेने के बाद आपको Train Ticket वाले सेक्शन में जाना है,वहां पर आपको नीचे की तरफ बस टिकट के बिल्कुल साइड में ट्रेन टिकट का ऑप्शन दिखाई देगा,उसके ऊपर आपको क्लिक करना है।

Train ticket check karne wala app

3: इसके बाद आपको Check PNR वाला ऑप्शन दिखाई देगा। उसके ऊपर क्लिक करें।

Pnr options

4: चेक पीएनआर वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद खाली बॉक्स में आपको 10 अंकों का पीएनआर नंबर एंटर करना है।यह ट्रेन के टिकट के ऊपर आपको मिल जाएगा।

Pnr status

5: 10 अंकों का पीएनआर नंबर डालने के बाद आपको नीचे नीले कलर में Check Now वाली बटन दिखाई दे रही होगी। इसके ऊपर क्लिक करें।

6: ऐसा करने पर 2-3 सेकेंड के अंदर ही आपकी स्क्रीन पर आपको अपने टिकट से संबंधित सारी इनफार्मेशन प्राप्त हो जाएगी।

2: Railyatri

आपको बता दें कि, टिकट की इंफॉर्मेशन देखने वाली किसी भी एप्लीकेशन का जब आप इस्तेमाल करेंगे, तब आपको वहां पर पीएनआर नंबर की आवश्यकता अवश्य पड़ेगी।

और यह नंबर आपको अपने टिकट के ऊपर छपा हुआ मिल जाता है अथवा अगर आप ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करते हैं, तो आपको उस एप्लीकेशन में ही पीएनआर नंबर की जानकारी मिल जाती है।

इस एप्लीकेशन से आप अपने टिकट की इनफर्मेशन देख सकते हैं। ट्रेन की लाइव लोकेशन को भी चेक कर सकते हैं तथा ट्रेन से संबंधित अन्य सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है,जहां से आप इसे डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं।

3: IRCTC APP – बेस्ट ट्रेन टिकट चेक करने वाला ऐप

आपको बता दें कि, आईआरसीटीसी की ऑफिशियल एप्लीकेशन है,जिसका इस्तेमाल करके आप ट्रेन का टिकट तो बुक कर ही सकते हैं साथ ही अपने टिकट की कंफर्मेशन भी प्राप्त कर सकते हैं।

Irctc ticket check karne wala app

इसके अलावा भी ट्रेन से जुड़ी जितनी भी सेवाएं है, उस सर्विस की जानकारी आपको इस एप्लीकेशन की सहायता से मिल जाएगी।

इस एप्लीकेशन से आप सीट की अवेलेबिलिटी, लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस, पीएनआर स्टेटस, ट्रेन कहां पहुंची है, ट्रेन कब तक आएगी, ट्रेन कितनी देर में आएगी की जानकारी चेक कर सकते हैं।

यह बहुत ही ट्रस्टेड एप्लीकेशन है और इसीलिए यह बिल्कुल सटीक जानकारी अपने यूजर को प्रदान करती है।

4: ixigo App – फ्री टिकट चेकर ऐप

इस टिकट चेक करने वाली एप्लीकेशन की सहायता से अथवा टिकट देखने वाली एप्लीकेशन की सहायता से आप किसी भी ट्रेन के टिकट की बुकिंग घर बैठे ही कर सकते हैं।

Ixigo

और आप पीएनआर नंबर का इस्तेमाल करके अपने टिकट की जानकारी भी इस एप्लीकेशन की सहायता से देख सकते हैं।

आपको बता दें कि, 2017 में इस एप्लीकेशन में सबसे अधिक ट्रेन का टिकट बुकिंग करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

इसी बात से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एप्लीकेशन लोगों को कितनी ज्यादा पसंद आ रही है तो अगर आप भी ट्रेन का टिकट देखना चाहते हैं अथवा अपने ट्रेन के टिकट को चेक करना चाहते हैं, तो आप इस एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं। यह एप आपको गूगल प्लेस्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

FAQ: – टिकट चेक करने वाला ऐप

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”Q: ट्रेन के टिकट को देखने वाली सबसे बेस्ट एप्लीकेशन कौन सी है?” answer-0=”Ans: IRCTC की ऑफिशियल एप्लीकेशन ” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Q: ixigo एप्लीकेशन क्या है?” answer-1=”Ans: यह ट्रेन का टिकट बुक करने वाली और ट्रेन के टिकट की इनफार्मेशन चेक करने वाली एप्लीकेशन है?” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”Q: क्या पेटीएम से भी ट्रेन के टिकट की बुकिंग की जा सकती है?” answer-2=”Ans: जी हां” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट में आपने ट्रेन का टिकट चेक करने वाला ऐप के बारे में जाना इस पोस्ट के बारे में आपकी क्या राय हैं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही जानकारी को शेयर कर दें।

 

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: