{ Live Proof} जानें Telegram se Paise kaise kamaye| लाखों में कमाने का मौका

नमस्कार! आज हम इस पोस्ट में जानेंगे Telegram se Paise kaise kamaye? क्या वाकई telegram से पैसे कमाए जा सकते है? जवाब है Yes! बिलकुल Proof के साथ आपको बताने वाला हूँ! ताकि आप भी उन तरीकों पर काम करके पैसे कमाना शुरू कर सके!

दोस्तों आज के समय में हमारे सामने online पैसे कमाने के कई सारे तरीके मौजूद हैं! और उनमे से ही पैसा कमाने का एक नया और शानदार platfrorm Telegram है!

आज टेलीग्राम न सिर्फ chatting app रह गया है बल्कि telegram का इस्तेमाल कर कई लोग इस प्लेटफार्म से पैसा भी कमा रहे हैं!

और यदि आप भी एक टेलीग्राम यूजर हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढने के बाद यहाँ बताये गये तरीकों में से आप भी कुछ तरीको को follow कर पैसे कमाने की शुरुवात कर सकते हैं! तो चलिए इस आर्टिकल की शुरुवात करते हैं! और जानते हैं

Telegram se Paisa kaise kamaye? 11 बेस्ट तरीके 

Telegram से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या होना चाहिए?

  • एक Smartphone
  •  इन्टरनेट कनेक्शन
  •  आपका दिमाग और मेरी यह गाइड😊

तो यह सभी चीजें अब हमारे पास हैं तो आइये जान लेते हैं! लेकिन हाँ दोस्तों एक और चीज़ Telegram channel! जिसक इस्तमाल हमें पैसे कमाने के लिए करना होगा! तो दोस्तों सबसे पहले यदि आपका टेलीग्राम चैनल नहीं बना है तो बना लीजिए।

पोस्ट के अंत में हम आपको Telegram पेमेंट प्रूफ और टेलीग्राम से कमाने का भी तरीका बतायेंगे, चलिए अभी हम जानते हैं-

#1. एफिलिएट मार्केटिंग कर टेलीग्राम से कमायें 

दोस्तों आप अपने टेलीग्राम चैनल के टॉपिक के मुताबिक affiliate मार्केटिंग कर टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं। और किसी affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन कर उनके प्रोडक्ट&सर्विस को टेलीग्राम चैनल के माध्यम से प्रमोट कर उसका फायदा ले सकते हैं।

affiliate marketing

मान लीजिए! आपका टेलीग्राम चैनल एजुकेशन के ऊपर है current affairs से रिलेटेड कंटेंट अपने टेलीग्राम चैनल पर अपलोड करते हैं! तो आप करंट अफेयर्स रिलेटेड books का अपने चैनल पर affiliate लिंक पोस्ट कर सकते हैं!

तो चूँकि आपने लोगों के लिए बेस्ट प्रोडक्ट Recommend किया है तो जिन लोगों का इंटरेस्ट होगा वह जरूर उस बुक को ऑनलाइन खरीदेंगे।

और जितने अधिक लोग खरीदेंगे मतलब उतना आपको फायदा होगा! दोस्तों इस प्रकार आज कई लोग अपने टेलीग्राम चैनल के जरिए affiliate मार्केटिंग कर रहे हैं।

जैसे कि कई लोग टेलीग्राम चैनल के जरिए लोगों को daily प्रोडक्ट के offers/deals देते हैं तो जिन लोगों को ऐसे सस्ते प्रोडक्ट में इंटरेस्ट है! वहीं ऐसे चैनल को ज्वाइन करते हैं और उनके एफिलिएट लिंक पर क्लिक कर products को सस्ता होने की वजह से buy करते हैं जिन से उनको फायदा होता है!

तो दोस्तों अब चलिए affiliate मार्केटिंग के अलावा टेलीग्राम से पैसे कमाने के अन्य तरीकों की बात कर लेते हैं

«  Paytm वॉलेट खाली है? तो ये रहे 18Apps Paytm कैश कमाने के लिए

#2 खुद के सोशल अकाउंट को प्रमोट कर पैसे कमाए 

दोस्तों यदि आपके टेलीग्राम चैनल पर हजारों-लाखों सब्सक्राइबर है तो लोग cross प्रमोशन नामक एस तकनीक के जरिए अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट जैसे यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज इत्यादि का प्रमोशन कर सकते हैं।

cross promotion

आप अपने टेलीग्राम चैनल में खुद के सोशल मीडिया अकाउंट को परमोट तो कर ही सकते हैं! साथ में आप किसी के यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया अकाउंट को अपने telegram चैनल में प्रमोशन करने के बदले में उनसे पैसे ले सकते हैं।

इस तरीके से आप क्रॉस प्रमोशन की टेक्निक के जरिए एक बारी में 100$ तक कमा सकते हैं! लेकिन यह तभी संभव है अर्थात लोग आपको क्रॉस प्रमोशन के लिए तभी contact करेंगे!

« नए लोग Quora में सवाल जवाब करके पैसे कैसे कमायें?

जब आपके टेलीग्राम चैनल पर ज्यादा से ज्यादा subscriber होंगे! तो दोस्तों अभी फोकस करें अच्छा कॉन्टेंट डालने की ताकि अधिक से अधिक लोग आपके टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें।

#3. ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचें और कमायें 

दोस्तों क्योंकि टेलीग्राम चैनल पर आपको फॉलो करने वाले कई सारे लोग होंगे! तो आपके पास अपने प्रोडक्ट एवं सर्विस को अपने चैनल के माध्यम से प्रमोट करने का भी एक ऑप्शन हो जाता है!

sell your products

यदि आप लोगों को किसी तरह की प्रोडक्ट&सर्विस की सुविधाएं ऑनलाइन देते हैं तो आप इसके बारे में अपने चैनल पर लोगों को बता सकते हैं।

दोस्तों मान लीजिये आपने खुद की एक ई-कॉमर्स कॉमर्स वेबसाइट ओपन की है तो उस ई-कॉमर्स वेबसाइट में आप ऑनलाइन जिन प्रोडक्ट्स को sell करते हैं! उन्हीं प्रोडक्ट्स को अपने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से भी sell कर सकते हैं!

यदि ऑडियंस का उन प्रोडक्ट्स में इंटरेस्ट होगा! तो वे जरूर खरीदेंगे अन्यथा इंटरेस्ट ना होने पर यदि आप प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते हैं तो वे आपके टेलीग्राम चैनल से बाहर भी आ सकते हैं ।

#4. टेलीग्राम पर दोस्तों को रेफर करें 

तो जैसा कि आप जानते होंगे गूगल play स्टोर पर कई ऐसी एप्लीकेशन हैं जिन्हें आप दोस्तों को refer कर पैसा कमा सकते हैं! आप जितना अधिक रेफर करते हैं उतना हमारे वॉलेट में पैसा आता है! दोस्तों टेलीग्राम चैनल के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको भी किसी refer&earn एप्लीकेशन को खोजना है ।

refer&earn

कोशिश करें आप किसी ऐसी एप्लीकेशन को रेफर जिसे आपको लगे कि ऑडियंस का इसमें इंटरेस्ट होगा !मान लीजिये ऑनलाइन पैसे कमाने के टॉपिक पर आपका टेलीग्राम चैनल है तो पैसे कमाने से रिलेटेड कोई genuine एप्लीकेशन को शेयर कर सकते हैं जिससे जितने लोग आपके link से ज्वाइन करेंगे उतना आपको बेनिफिट मिलेगा।

तो इस तरीके से आप कम समय में काफी अच्छा प्रॉफिट टेलीग्राम चैनल के माध्यम से कमा सकते हैं।

« घर बैठे टाइपिंग करके कमाए पैसे

#5. लिंक Short कर पैसे कमायें 

दोस्तों यदि आप इंटरनेट से ऑनलाइन काफी समय से पैसे कमा रहे हैं! तो link shorning साइट्स के बारे में आपको जरूर पता होगा! इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर आप किसी यूआरएल/ लिंक को short करते हैं!

link shortening sites

और short करने के बाद उस यूआरएल को जब किसी के साथ शेयर करते हैं और उस लिंक पर कोई व्यक्ति क्लिक करता है तो उससे आपको earning होती है।

इसलिए आप भी link शार्टनिंग के इस मेथड को follow कर टेलीग्राम के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं! आपको सिर्फ किसी trusted link shortening वेबसाइट में अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा।

और फिर लिंक शॉट कर उसे अपने टेलीग्राम चैनल पर या अपने कांटेक्ट के साथ शेयर करना होगा जितने अधिक लोग क्लिक करेंगे उतना आपको बेनिफिट मिलेगा।

और पैसे कमाने के बाद आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं यहां कुछ बेस्ट link shorning साइट्स की लिस्ट दी गई है।

  • Linkvertise
  • Adshrink.it
  • Bitl.cc

#6. drive traffic blog

दोस्तों ऊपर बताये गये टेलीग्राम से पैसे कमाने के सभी तरीके उन यूजर्स के लिए हैं जो ऑनलाइन अभी पैसे कमाने की शुरुआत कर रहे हैं! लेकिन जो हमारे दोस्त ब्लॉगिंग कर रहे हैं हिंदी या फिर इंग्लिश किसी भी भाषा में तो वे टेलीग्राम चैनल के माध्यम से अपने ब्लॉग में ट्रैफिक ला सकते हैं।

drive traffic to your blog

जी हां यदि आपके ब्लॉग का niche एवं टेलीग्राम चैनल का niche एक ही है तो फिर ट्रैफिक लाने में आपको अधिक कठिनाई नहीं होगी। एग्जांपल के लिए आपका टेलीग्राम चैनल एजुकेशन (स्टडी) के ऊपर है और आपका ब्लॉग का टॉपिक भी same है तो जब आप अपने ब्लॉक में कोई आर्टिकल लिखते हैं और उसका लिंक आप टेलीग्राम चैनल पर भी शेयर करते हैं!

«  Blogging se paise kaise kamaye? 2021 me ( A to Z पूरी जानकारी)

«  future scope in hindi blogging? Blogging me career sahi ya Nahi?

तो लिंक पर क्लिक कर users आपके ब्लॉग पर आएंगे और इससे आपके ब्लॉक में ट्रैफिक बढ़ेगा और ट्रैफिक बढ़ेगा तो आप इनडायरेक्टली टेलीग्राम से पैसे कमा पाएंगे।

#7. sell ebook

दोस्तों टेलीग्राम से पैसे कमाने का एक और बेहतरीन तरीका है! इसका फायदा विशेषकर वे यूजर ले सकते हैं जिनका टेलीग्राम पर स्टडी एजुकेशन से रिलेटेड कोई चैनल हैं।

ebooks

आपने जिस भी niche का टेलीग्राम चैनल बनाया हुआ है उस niche के मुताबिक देखें कि telegram se paise kaise kamaye?अर्थात क्या उस टॉपिक पर क्या कोई ebook बनाई जा सकती है? यदि हां और आपको लगता है आप e-book बनाने में सक्षम है तो आप अपनी खुद की ebook बना सकते हैं और पेमेंट गेटवे setup कर टेलीग्राम चैनल पर उसे sell कर सकते हैं!

लेकिन जरा रुकिए यह करना इतना आसान नहीं है! और आपको भी यह कठिन लग रहा है तो फिर आप अपने niche के मुताबिक किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा बनाई गयी ebook को टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर सकते हैं!

मान लीजिए वह book amazon साईट पर अवेलेबल है! तो आप उसका एक एफिलिएट लिंक बनाकर अपने टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर को book शेयर कर सकते हैं जितने अधिक लोग आपके एफिलिएट लिंक से उस बुक को buy करेंगे उतना आपको कमिशन मिलेगा और आपको बेनिफिट होगा।

https://youtu.be/wtlDr3SYJVE

 

#8 टेलीग्राम चैनल Sell करके पैसे कमाए?

टेलीग्राम चैनल बनाने के बाद उसमें अच्छे खासे subs. आ जाते हैं, पर आपको लगता है कि मुझे इससे खास प्रॉफिट नहीं हो रहा है तो पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका यह है कि आप अपने चैनल को Sell कर सकते है।

एक टेलीग्राम चैनल की कीमत 10,000 से लेकर 10, 0000 तक या इससे ज्यादा भी हो सकती है यह इस बात पर निर्भर करता है आपका चैनल किस केटेगरी का है!

#9 डोनेशन से कमाए

आपका टेलीग्राम पर यदि ऐसा चैनल है जिसमें आप यूनीक कंटेंट प्रोवाइड करते हैं, जैसे यदि आपका एक एजुकेशन चैनल है जहां से आप टेलीग्राम पर छात्रों या आवेदकों को जॉब या exams की तैयारी करवाते हैं।

तो टेलीग्राम पर आप अपने subscribers से आर्थिक सहायता के बारे में कह सकते हैं। ताकि subscribers को भविष्य में आपके चैनल के माध्यम से इसी तरह का क्वालिटी कंटेंट free में मिलता रहे।

अगर आपका चैनल वाकई यूजर्स के लिए Valuable होगा, तो जरूर वे आपके चैनल से जुड़े रहने के लिए अपनी इच्छा अनुसार 100, हजार कोई भी अमाउंट Pay करेंगे।

एग्जांपल के लिए इस समय विकिपीडिया को मैनेज करने के लिए उपयोगकर्ताओं से donation ली जाती है। अतः विकी users पेमेंट करते हैं ताकि विकिपीडिया कि हाई क्वालिटी सामग्री को ऐसे ही सभी उपयोगकर्ता फ्री में एक्सेस करें।

#10 टेलीग्राम Bots बनाएं

आपकी टेक्निकल नॉलेज अच्छी है तो टेलीग्राम से पैसे कमाने का एक और तरीका यह है कि आप दूसरे टेलीग्राम चैनल्स के लिए Bots से बनाएं!

टेलीग्राम पर Bot का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है, bot बनाना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है अगर आप Bot बनाना सीखे तो इसका फायदा ले सकते हैं।

Bots का इस्तेमाल अधिकतर मार्केटिंग फर्म तथा बिजनेस में किया जाता है क्योंकि Bots को चलाने के लिए किसी ह्यूमन की आवश्यकता नहीं पड़ती! bote क्लाइंट के साथ communication में लाभदाई हो सकते है।

#11 स्टिकर बेचकर पैसे कमाए

इसी तरह एक और तरीका यह है कि आप टेलीग्राम पर बनाए गई स्टिकर्स को अलग-अलग चैनल को सेल करके काफी अच्छी Earning कर सकते हैं, जिसके लिए पहले आप इंटरनेट से sticker बनाने का तरीका सीख सकते हैं।

Telegam payment proof & guide:-


टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं?- quick steps

1. टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए अपने टेलीग्राम में अकाउंट बनाकर लॉगिन करें।

2. उसके बाद ऊपर menu बटन पर क्लिक करें।

3. new channel के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. उसके बाद सबसे पहले टेलीग्राम चैनल का नाम और प्रोफाइल फोटो add करें! और नीचे डिस्क्रिप्शन का ऑप्शन है वहां पर चैनल के बारे में दो-चार लाइन लिखें।

5. उसके बाद पब्लिक चैनल पर क्लिक करें। तथा नीचे दिए गए परमानेंट लिंक के ऑप्शन पर चैनल का permalink बना लें और उसके बाद उपर tick पर क्लिक कीजिए।

6. अब कुछ मेंबर्स को add करें उसके बाद next ऑप्शन पर क्लिक करें।

«  Unacademy से पैसे कैसे कमाए? घर बैठे बेहतरीन मौका


बस इतना करते ही आपका टेलीग्राम चैनल बन जाएगा। लेकिन टेलीग्राम चैनल तो आप बना लेंगे लेकिन बात आती है किस टॉपिक पर टेलीग्राम चैनल बनाएं?

दोस्तों जिस तरह youtube पर चैनल बनाया जाता है एजुकेशनल, funny या मोटिवेशनल इसी तरह अपने इंटरेस्ट का किसी एक टॉपिक पर टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं।

telegram se paise kaise kamaye


टेलीग्राम चैनल बनाने के बाद जब धीरे धीरे आप अपने टेलीग्राम चैनल पर content अपलोड करते हैं! और अधिक से अधिक लोग आपके टेलीग्राम channel को ज्वाइन करेंगे! इससे सब्सक्राइबर्स बढ़ेगे और जितने सब्सक्राइबर्स होंगे उतना फायदा आपको पैसे कमाने में टेलीग्राम से होगा!

शुरुआत में आप अपने टेलीग्राम चैनल को Youtube, Blog इत्यादि किसी सोशल प्लेटफार्म जैसे whatsapp, फेसबुक से प्रमोट भी कर सकते हैं इससे तेजी से सब्सक्राइबर आपको मिलेंगे।

Tips to make money on telegram| टेलीग्राम सब्सक्राइबर बढ़ाने की टिप्स 

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि आपके टेलीग्राम चैनल्स पर सब्सक्राइब काफी हो, इसलिए अगर आपने एक नया टेलीग्राम चैनल बनाया तो नीचे आपको कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने टेलीग्राम चैनल को Grow करके ऊपर बताए तरीकों से Earn कर सकते हैं।

Telegram channel का नाम शार्ट एवं सिंपल होना चाहिए जिससे आपके चैनल को आसानी से कोई Search करके ज्वाइन हो सके साथ ही आपके चैनल नाम को किसी को याद करने में कोई दिक्कत ना हो!

अपने चैनल को तेजी से प्रमोट करने के लिए किसी दूसरे प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब चैनल या अपने ब्लॉग में टेलीग्राम चैनल का बैनर लगाएं।

★ चैनल में वहीं कंटेंट डालें, जो आपकी category से सम्बंधित हो जैसे अगर एजुकेशनल टेलीग्राम चैनल है तो इस से बाहर किसी भी तरह का कंटेंट चैनल पर ना डालें।

★ चैनल पर Giveway डालकर तेजी से सब्सक्राइबर्स बढ़ाए जा सकते हैं! अगर आपके पास शुरुआत में कुछ पैसा इन्वेस्ट करने को है तो आप सही स्ट्रेटजी से सब्सक्राइबर्स लाकर चैनल से पैसे कमा सकते हैं।

★ Channel के description में कीवर्ड डालें ताकि आपके कंटेंट के बारे में आसानी से पता किया जा सके।

★ अपने channel की images से लेकर video में Watermark lagaye ताकि जितने ज्यादा लोगों तक वह पहुंचे वे आपके चैनल को सर्च कर सके।

★ अपने telegram channel में पोस्ट पब्लिश करने के लिए एक शेड्यूल बनाएं, और उसे फॉलो करें।

★ टेलीग्राम चैनल पर अपने लिए एक Logo बनाएं, आपका Logo ऐसा होना चाहिए जिससे आपके चैनल पर एक बार विजिटर आए तो उसे कोई याद करें आपके ब्रांड के अनुसार ही आपका Logo होना चाहिए।

★ टेलीग्राम चैनल्स को तेजी से Grow करने के लिए अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक इंस्टाग्राम जहां पर भी आपके फॉलोअर्स हो वहां पर जरूर अपने चैनल को शेयर कर सकते हैं।

संक्षेप में कहें तो टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ाना इतना आसान काम नहीं! लेकिन अगर आप फ्यूचर में इसे अपनी आय का स्रोत बनाना चाहते हैं। तो इसमें अपना समय, पैसा खर्च कर Telegram को सीख सकते हैं, जिसमें पैसे कमाने की कई सारी संभावनाएं हैं।

FAQ- telegram se kaise kamaye?

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”टेलीग्राम चैनल मोनेटाइज कैसे करें?” answer-0=” अपने टेलीग्राम चैनल से कमाई करने अर्थात उसे मोनटाइज करने के लिए कोई खास नियम एवं शर्तें नहीं है। क्योंकि टेलीग्राम चैनल को आप एड्स से मॉनेटाइज नहीं कर सकते बल्कि आप यहां कंपनियों यथा टेलीग्राम यूजर्स से ही पैसा कमाते हैं। आप कम सब्सक्राइबर्स यानी कि 1,000 सब्सक्राइबर्स से भी अपने चैनल में Earning कर सकते हैं। आप अपने चैनल से affiliate मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप तथा वेबसाइट में ट्राफिक लाकर भी इससे Earning कर सकते हैं।” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”Telegram से कितना पैसा कमा सकते हैं?” answer-1=”टेलीग्राम से पैसे कमाने की कोई निश्चित लिमिट नहीं है, आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स हैं आपकी ऑडियंस का Engagement rate अच्छा है तो आप महीने के लाखों भी कमा सकते हैं। वहीं अगर ऐसा नहीं है तो आपको सब्सक्राइबर्स लाने होंगे अन्यथा पैसे कमाने में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है। ” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”टेलीग्राम से इंडिया में पैसे कैसे कमाए?” answer-2=” भारत में आज कई लोग टेलीग्राम से हर महीने अच्छा बिजनेस कर ऑनलाइन Earning कर रहे हैं। तो आप भी टेलीग्राम पर लोगों को valuable चीजें ऑफर कर यहां से सब्सक्राइबर्स लाकर अच्छा Earn कर सकते है।” image-2=”” headline-3=”h3″ question-3=”क्या टेलीग्राम चैनल बनाने का पैसा देता है?” answer-3=”जी नहीं, टेलीग्राम चैनल बनाने का सिर्फ पैसा नहीं देता है आप असीमित मात्रा में टेलीग्राम चैनल क्रिएट कर सकते हैं। पर आपको पैसा तभी मिलेगा जब आप उसे मोनेटाइज कर पायेंगे। ” image-3=”” headline-4=”h2″ question-4=” क्या मैं टेलीग्राम चैनल से हर दिन एक हजार कमा सकता हूं?” answer-4=” जी बिल्कुल आप का चैनल अगर लोकप्रिय है, ऐसे में कई बड़ी कंपनियां आपसे प्रमोशन के लिए संपर्क करती हैं। और महज सिर्फ एक प्रोडक्ट या सर्विस को अपने टेलीग्राम चैनल में यदि आप प्रमोट करते हैं तो आपको $100 तक मिल सकता है तो इससे आप अच्छी खासी कमाई कर हजारों नहीं लाखों में कमा सकते है ” image-4=”” headline-5=”h2″ question-5=”टेलीग्राम से ज्यादा पैसे कैसे कमाए?” answer-5=”Telegram पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है। आप 0 से लेकर लाखों तक कितना भी यहां से Earn कर सकते हैं। अगर आपकी ऑडियंस आप पर Trust करती है तो आप खुद के प्रोडक्ट, सर्विस टेलीग्राम से Sell सकते है। जितने ज्यादा आप मोनेटाइजेशन के तरीके इस्तेमाल करेंगे उतनी earning कर सकते है।” image-5=”” count=”6″ html=”true” css_class=””]

टेलीग्राम से पैसे कमाने से जुडी अन्य पोस्ट –

«  Paise kamane wala Ludo game- 2020 में ऐसे लूडो खेलकर कमायें पैसे

«  Janiye Roposo App se paise kaise kamaye? 2020 me

«  Swagbucks se paise kaise kamaye? Best Site to Earn money

«  Snack App se Paise kaise kamaye? 2021 ke Tarike

« Ysense se paise kaise kamaye? 2021 me:Payment Proof ke sath

«  facebook se paise kaise kamaye? हर महीने 18 हजार तक कमायें!

«  Ludo Supreme se paise kaise kamaye: With Payment Proof

« Paytm First GAmes se paise kaise kamaye? Latest Money Making App in 2020

«  Mobile se paise kaise kamaye? 9 Gajab Tarike Mobile se Kamane ke

मेरे विचार!

तो अब आप भी जान चुके हैं telegram se paise kaise kamaye? लेकिन दोस्तों यह बात तो आप भी भली भाँती जानते हैं पैसा कमाना इतना आसान नहीं होता! हर काम में शुरू में अधिक Hardwork करना पड़ता ही है! लेकिन यदि आप ऊपर बताये गये tips को follow करते हैं तो जरुर कुछ समय में आप telegram के जरिये अपनी पहली payment पाकर बहुत खुश होंगे…!

लेख के प्रति अपनी प्रसन्नता को जाहिर करने के लिए आप इस आर्टिकल को टेलीग्राम use करने वाले अन्य ख़ास दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें! ताकि वे भी telegram से पैसे कमाने के इन बेहतरीन तरीकों के बारे में जानें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: