Telegram चैनल किस टॉपिक पर बनाएं? Top 5 Channel ideas

भारत में टेलीग्राम यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है जिसे देखते हुए अगर आप टेलीग्राम पर चैनल बनाकर अपनी ऑडियंस बनाना चाहते हैं और इससे पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको Telegram चैनल किस टॉपिक पर बनाएं? बताने जा रहे हैं।

क्या आप जानते हैं यूट्यूब की तरह इंडिया में कई सारे लोग टेलीग्राम से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं और मजे की बात है कि उनको कुछ खास मेहनत भी नहीं करनी पड़ती! बस उन्हें थोडा सा स्मार्ट वर्क करना पड़ता हैं तो आइए जानते हैं

Telegram चैनल किस टॉपिक पर बनाएं?

यूं तो टेलीग्राम के कई सारे खास फीचर्स है लेकिन इसका search फीचर लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है, क्योंकि यहां से वह मनोरंजन से लेकर पढ़ाई तक वह सब कुछ सर्च कर सकते हैं जो वे चाहते हैं! अधिकतर लोग इंडिया में इसका उपयोग लेटेस्ट मूवीस को देखने के लिए भी करते हैं, लेकिन इसके अलावा भी बहुत कुछ है और बहुत सारे तरीके हैं जिन पर काम करके टेलीग्राम चैनल के माध्यम से लाखों subscribers पाकर earning की जा सकती है!

#1. Make Entertainment Channel 

दोस्तों यह तो एक फैक्ट है कि टेलीग्राम के काफी सारे उपयोग होने के बावजूद भी लोग यूट्यूब की तरह टेलीग्राम का भी इस्तेमाल ज्यादातर इंटरटेनमेंट के लिए करते हैं! इसी बात को समझते हुए आप भी लोगों को एंटरटेन करने के लिए इंटरटेनमेंट पर आधारित दूसरे चैनल्स को देख सकते हैं और एक ऐसी ही कैटेगरी का चैनल बना सकते हैं।

  • Movie channel
  • Songs channel
  • Web Series
  • Short videos
  • Celebrity videos

#2. Educational channel

अपनी नॉलेज को दूसरों के साथ शेयर करने के लिए टेलीग्राम को आप एक बेहतरीन मीडियम तो बना सकते हैं, साथ ही इससे earning भी कर सकते हैं! टेलीग्राम पर IAS,UPSC इत्यादि के कई सारे टेलीग्राम चैनल बने हुए हैं तो अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक एजुकेशनल चैनल खोलना फायदेमंद साबित हो सकता है।

आप अपने चैनल के माध्यम से दुसरे लाखों स्टूडेंट्स के साथ टेलीग्राम पर पीडीएफ नोट्स, Quiz करंट अफेयर्स इत्यादि साझा कर सकते हैं! और साथ ही इस चैनल से कमाई करने के लिए आप किसी एफिलिएट बुक का link दे सकते हैं यही नहीं आप अपनी बुक लिख कर sell कर सकते हैं इत्यादि।

#3. Motivational Channel

आज हर कोई खुद को मोटिवेटेड रखना चाहता है और मोटिवेशन पाने के लिए लोग Youtube, Blog के साथ साथ टेलीग्राम का भी इस्तेमाल करते हैं! इसीलिए आजकल टेलीग्राम पर कई सारे मोटिवेशनल चैनल बने हुए हैं तो अगर आपको लोगों को इंस्पायर करना, उन्हें मोटिवेट करना पसंद है। तो आपको अपने मोटिवेशनल चैनल को तेजी से ग्रो करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

#4. Shopping deals and offers

कौन नहीं चाहता कोई सामान थोडा सस्ते में मिल जाए और अगर आप लोगों को यह जानने में मदद करे की इस समय किस प्रोडक्ट्स पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है और आप कितनी सेविंग कर सकते हैं तो फिर इससे लोगों को तो प्रोडक्ट खरीदने का फायदा होगा ही, साथ में आप भी उन प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं! अगर आप टेलीग्राम पर जाए तो यहाँ कई सारे Deals& offers के चैनल बने हुए हैं बस आपको उन चैनल में मौजूद प्रोडक्ट के लिंक को कॉपी पेस्ट करना होता है तो अब जो भी व्यक्ति आपके प्रमोट किये गए  लिंक से सामान खरीदता है तो उसको एक फिक्स कमीशन मिलता है।

#4. Telegram News Channels

देश दुनिया की तमाम जानकारियों को अब मोबाइल में ही प्राप्त किया जा सकता है वैसे तो लोग न्यूज़ पढ़ने के लिए गूगल या फिर Youtube पर आते हैं लेकिन टेलीग्राम पर ऐसे लोगों की संख्या काफी बड़ी है जो लेटेस्ट न्यूज़, मीडिया में इंटरेस्ट रखते हैं! अगर आप को भी न्यूज़ पढ़ने में रुचि है तो आप आर्टिकल, नोट्स, चेक लिस्ट इत्यादि के माध्यम से टेलीग्राम पर न्यूज़ चैनल को बना सकते हैं और सक्सेस पा सकते हैं।

#5. Other telegram channel

दोस्तो उपर बताये गए टेलीग्राम चैनल्स की कैटेगरी को अगर आप शुरू से स्टार्ट करते हैं तो आपको सब्सक्राइबर्स पाने में कुछ समय लग सकता है, लेकिन अगर ऑलरेडी यूट्यूब इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर आपकी ऑडियंस है! तो आप किसी भी टॉपिक पर टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं! एग्जांपल के लिए अगर आप एक Vlogger हैं तो आप अपनी यूट्यूब वीडियो में कह सकते हैं कि और ब्लॉगिंग सीक्रेट्स के लिए आप टेलीग्राम चैनल्स को ज्वाइन करें इसके अलावा गेमिंग, फोटोग्राफी इत्यादि किसी भी तरह के चैनल को create करके फायदा ले सकते है।

#6. Telegram Groups

टेलीग्राम ग्रुप में आप एक साथ दो लाख तक के मेंबर्स को जोड़ सकते हैं, दोस्तों एजुकेशन, एंटरटेनमेंट इत्यादि अलग-अलग केटेगरी पर आप देखेंगे टेलीग्राम पर बहुत सारे groups बने हुए हैं तो अगर आप चैनल की बजाय 1 एक कम्युनिटी बनाने के लिए ग्रुप बनाते हैं, जिसे आप किसी भी टॉपिक पर बना सकते हैं फिर चाहे वह गेमिंग, एंटरटेनमेंट, ऑनलाइन डेटिंग, इत्यादि सब आपकी इच्छा पर निर्भर करता है और खास बात यह कि इन ग्रुप्स में आप किसी प्रोडक्ट सर्विस को प्रमोट करके earning भी कर सकते है।

« Top 11 Telegram tips and tricks in Hindi- बेहद काम आएंगे


निष्कर्ष 

तो साथियों अब आप telegram पर न्यू चैनल किस टॉपिक पर बनाएं? समझ चुके होंगे, आपकी इस पोस्ट के बारे में क्या राय है? कमेंट सेक्शन में सूचित कीजिए। साथ ही इस जानकारी को शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: