टेकन टेक डाउनलोड कैसे करें? ऐसे खेलें मोबाइल पर

अगर आप tekken game के fan है ‌तो ये game यकीनन आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी। क्योंकि टेकन 3 की तरह यह भी एक फाइटिंग गेम है और कुछ मामलों में टेकन 3 से भी बेहतर है। ऐसे में अगर आप इस गेम को खेलना चाहते हैं तो आपको इसे डाउनलोड करना पड़ेगा पर अगर आप नहीं जानते कि टेकन टेक गेम डाउनलोड कैसे करें? तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

अगर आपने पहले Tekken 3 गेम खेला है तो आप जानते होंगे कि इस तरह के गेम का इंटरफेस कितना मजेदार होता है! लेकिन इस गेम को इंस्टॉल करना उतना आसान नहीं होता है क्योंकि यह गेम आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है।

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको ब्राउज़र ही जरूरत पड़ती है और ब्राउज़र से गेम डाउनलोड करने में कई बार लोगों को मुश्किल होती हैं। अगर आपको भी टेकन टेक गेम डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

टेकन टेक गेम मोबाइल में डाउनलोड कैसे करें ?

अगर आप इस गेम को डाउनलोड करके अपने मोबाइल पर खेलना चाहते हैं तो आप नीचे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से टेकन टेक गेम को अपने मोबाइल फोन पर इनस्टॉल कर सकते हैं –

1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र पर जाना है और वहां जाकर ” tekken tag game download android ” लिखकर सर्च करना है।

2. जैसे ही आप इसे लिख कर सर्च करेंगे वैसे ही आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट दिखने लगेंगे।

3. अब आप को सबसे ऊपर दिखाई दे रहे हैं वेबसाइट पर क्लिक करना है ताकि वहां जाकर आप टेकन टेक गेम को डाउनलोड कर सके !

4. अगर आपको ऐसा करने में कोई परेशानी होती है तो आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे भी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

डाउनलोड टेकन गेम 

5. ऐसे ही आप इस वेबसाइट पर दिखाई दे रहे डाउनलोड गेम के विकल्प पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप को फिर से एक बार हरे रंग की tekken tag game download के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा, आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

6. उस हरे रंग के बटन पर क्लिक करने के बाद भी आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आप को फिर से हरे रंग के बटन में Download tekken tag APK का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

7. इस तरह से आप बहुत ही आसानी से इस गेम को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।

8. जब आप देखें कि आपका गेम डाउनलोड हो चुका है तो आप इसे इंस्टॉल करके खेलना शुरू कर सकते हैं।

तो देखा आपने इस गेम को डाउनलोड करना कितना ज्यादा आसान है आप बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इस गेम को इंस्टॉल कर सकते हैं।

« मोबाइल में Tekken 5 डाउनलोड कैसे करें? 

Tekken tag game को install कैसे करें ? Step by step

जब भी आप कोई एप्लीकेशन या यूं कहें कि एपीके ब्राउजर से डाउनलोड करते हैं तो उसे इंस्टॉल करने में थोड़ी बहुत दिक्कत तो आती है पर अगर आप नीचे बताए स्टेप को फॉलो करेंगे तो आपके लिए ऐसा करना काफी आसान हो जाएगा –

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जाइए और वहां जाकर unknown resource install के ऑप्शन को इनेबल कर दीजिए।
  2. उसके बाद आप गेम की फाइल पर क्लिक कीजिए जिसे आपने डाउनलोड किया था।
  3. इसके बाद अब आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमें आपको install का बटन देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
  4. जैसे ही आप इंस्टॉल Button पर क्लिक करेंगे वैसे ही यह गेम आपके मोबाइल पर इंस्टॉल हो जाएगा। ‌
  5. तो installation process खत्म होने के बाद आप गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

Tekken tag game को PC में डाउनलोड करने के requirements

इस गेम को अपने पीसी पर डाउनलोड करने के लिए आपके पीसी में नीचे बताई गई ये system requirement होनी चाहिए क्योंकि अगर ये नहीं होगी तो आप गेम को पीसी पर डाउनलोड नहीं कर पाएंगे इसीलिए गेम डाउनलोड करने से पहले एक बार अपने सिस्टम के रिक्वायरमेंट को देख लीजिए।

Storage: 20 GB available space
OS: Windows 10 64 Bit
Memory: 16 GB RAM
Graphic: GTX 1050 TI 4 GB
Processor: Core i3 3rd Gen 2.9 GHz

 

« Tekken 4 डाउनलोड कैसे करें मोबाइल में – जानें आसान स्टेप्स में

Tekken टेक game को PC में कैसे डाउनलोड करें ?

जहां कुछ लोगों को अपने मोबाइल पर गेम डाउनलोड करके खेलने का शौक होता है वहीं कुछ लोग PC में अपने प्लेस्टेशन पर बैठकर गेम खेलना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपको भी पीसी में गेम खेलना पसंद है तो आप नीचे बताएंगे तरीके को फॉलो करके Tekken tag game अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं –

#1. Tekken tag गेम को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप oceanofgames गूगल पर सर्च करें! और इस साईट को पीसी पर ओपन करें!

#2. जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे वहां पर आपको होम पेज पर कई सारे games के ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

#3. वही होम पेज पर आपको ऊपर दाहिने तरफ search bar देखने को मिलेगा तो आप वहां जाकर tekken tag tournament 2 लिखकर Go बटन पर क्लिक कर दीजिए।

#4. इसके बाद नए पेज पर आपको tekken tag tournament 2 का एक बटन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए। अगर आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Download Tekken tag for pc

#5. जैसे ही आप इस पेज पर जाएंगे आपको पेज को स्क्रोल कर लेना है, नीचे आप को Download का एक ब्लू कलर का बटन देखने को मिलेगा‌ आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए।

#6. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें कुछ देर प्रोसेसिंग करने के बाद एक नोटिफिकेशन बार देखने को मिलेगा।

#7. जिसमें आपको डाउनलोडिंग की एक बटन भी देखने को मिलेगी तो आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए। उस बटन पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर में गेम डाउनलोड हो जाएगा।

#8. डाउनलोड हो जाने के बाद आप गेम के फाइल पर जाएंगे और वहां पर जाने के बाद इंस्टॉलेशन प्रोसेस के लिए आगे बढ़े।

#9. इस तरह से आप बहुत ही आसानी से Tekken tag tournament game को अपने PC पर डाउनलोड कर सकते हैं।

« PUBG जैसा दूसरा बेस्ट गेम | आज ही खेलें 

अंतिम शब्द

तो मित्रों अब आपको टेकन टेक गेम डाउनलोड कैसे करें? इस बात की जानकारी मिल गई होगी, अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इसे शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: