Tata sky में इमरजेंसी लोन कैसे लें? 3 दिन तक बिलकुल Free!

कई बार DTH रिचार्ज न होने की स्थिति में हमें अपने पसंदीदा टीवी चैनल्स, मैच को Miss करना पड़ता है लेकिन घबराएं नहीं अगर आप टाटा स्काई के यूजर है तो आप इमरजेंसी रिचार्ज लोन ले सकते हैं इस पोस्ट में आपको Tata sky में इमरजेंसी लोन कैसे लें ? इस बात की जानकारी मिलेगी।

टाटा स्काई जिसे आज Tata Play के नाम से जाना जाता है भारत का सबसे प्रसिद्ध DTH ब्रांड है। हाल ही में इसने अपने उपयोगकर्ताओं की डीटीएच सेवाओं में किसी तरह की बाधा ना हो, इसके लिए इमरजेंसी टॉप अप लोन की सुविधा शुरू की है, तो अगर आप भी Tata Sky पर लोन लेना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपको पूरा जरूर पढ़ना चाहिए।

Tata sky में इमरजेंसी लोन कैसे लें? 3 तरीके loan topup करने के 

टाटा स्काई से 3 दिनों का instant इमरजेंसी टॉप अप लोन लेने के कई तरीके हैं। पहला आप मोबाइल में SMS सेवा का उपयोग कर सकते हैं या फिर व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करके भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आपको टाटा स्काई toll free नंबर देता है जिस पर मिस कॉल करके ऑटोमेटेकली आपके अकाउंट में पैसा क्रेडिट कर दिया जाता है।

« जेठालाल का Whatsapp Number चाहिए? 

आपकी जानकारी हेतु बता दें कि आपके द्वारा लिए गए लोन की भरपाई आपको अगले दिन रिचार्ज के माध्यम से करनी होगी। एग्जांपल के लिए अगर आप हर महीने में ₹300 का रिचार्ज करते हैं तो इस तरह एक दिन का चार्ज ₹10 होता है।

तो loan लेने पर 3 दिनों का रिचार्ज ₹30 का होगा, इसलिए चौथे दिन dth रिचार्ज करवाने पर ₹30 ऑटोमेटेकली कट हो जाएंगे और फिर से आप भविष्य में लोन ले पाएंगे।

मिस कॉल देकर Tata Sky से लोन कैसे ले?

वे उपयोगकर्ता जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे भी देशभर में इस टाटा स्काई की इस सर्विस का इस्तेमाल कर सके, उन्हीं के लिए यह सुविधा जारी की है।

इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपका टाटा स्काई मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए और उसी नंबर से आपको अपने मोबाइल नंबर पर डायल पैड में यह नंबर टाइप करना है, और उस पर कॉल करनी है।

इसके बाद 2 से 3 सेकंड के लिए बेल जाएगी और ऑटोमेटिकली आपका फोन कट जाएगा।

और कुछ ही मिनटों के पश्चात आपके इमरजेंसी टॉप टॉप के लिए किए गए आवेदन को स्वीकार कर लिया जाएगा और अब आप बिना रुकावट टीवी देख सकते हैं और चौथे दिन जैसे ही आप रिचार्ज करवाते हैं यह अमाउंट टाटा स्काई द्वारा ऑटोमेटिक डेबिट कर दिया जाएगा।

Note:- एक बात का ध्यान दें कि आपको इस नंबर पर मिस कॉल सेवा के जरिए लोन लेने के लिए रिचार्ज के एक्सपायरी डेट से 2 दिन पहले ही आवेदन करना होगा।

Whatsapp के माध्यम से Tata sky में लोन कैसे लें?

क्योंकि देश भर में करोड़ों उपयोगकर्ता स्मार्ट फोन में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो अब आप instantly व्हाट्सएप पर एक मैसेज send करते ही इंसटैंटली आपके डीटीएच अकाउंट में कंपनी द्वारा top up क्रेडिट कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं यह प्रक्रिया कैसे आपको अपने स्मार्टफोन में उपयोग करनी होगी। इसके लिए आपके पास निम्नलिखित चीजें होना जरूरी है।

  • आपके पास टाटा स्काई का व्हाट्सएप नंबर होना चाहिए।
  • DTH में रजिस्टर नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट होना चाहिए।
  •  आपके नंबर पर Tata sky WhatsApp service एक्टिवेट होनी चाहिए।

साथियों अगर यह तीनों चीजें है तो इनकी मदद से व्हाट्सएप पर इमरजेंसी लोन लिया जा सकता है। अगर आपके नंबर पर टाटा स्काई की व्हाट्सएप सेवा एक्टिवेट नहीं है तो आप 92296 92296 इस नंबर पर missed call दे करके भी यह सेवा शुरू कर सकते है।

#1. सबसे पहले आप टाटा स्काई की इस अधिकारिक व्हाट्सएप नंबर को अपने मोबाइल में save कर लीजिए।

18002086633

#2. अब आपने अपने व्हाट्सएप अकाउंट से टाटा स्काई के इस नंबर को व्हाट्सएप पर सर्च कीजिए।

#3. और अब आप चैट बॉक्स से Topup टाइप करके send कर दीजिए।

Tata sky से लोन कैसे लें?

#4. इतना करते ही रिप्लाई में टाटा सर्विस की टीम का एक मैसेज आएगा

“आपके निवेदन के अनुसार आपके टाटा स्काई अकाउंट में रकम जमा कर दी गई है, और यह रकम 3 दिन में काट दी जाएगी”

#5. और अब आप टीवी ऑन कीजिए, आप टाटा स्काई पर आनंद से अपने पसंदीदा tv चैनल्स को देख सकते हैं।

S.m.s. के माध्यम से टाटा स्काई लोन कैसे लें?

S.m.s. बॉक्स के माध्यम से भी विभिन्न प्रकार की सेवाओं को open या close किया जा सकता है। इसलिए अपने कीपैड या स्मार्टफोन के sms box में जाकर अगर आपको टाटा स्काई इमरजेंसी लोन लेना है तो आपको यह प्रक्रिया अपनानी होगी।

#1. सबसे पहले मोबाइल में एसएमएस बॉक्स को खोलें।

#2. अब यहां टाइप करें TOPUP space subscribr id और इस मैसेज को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 56633 पर भेज दीजिए।

Example:- TOPUP 796886896 और इसे 56633 पर भेज दें।

#3. इसके बाद रिप्लाई में आपको 3 दिन का मुक्त लोन मिल जाएगा। जो रिचार्ज होने पर ऑटोमेटेकली चौथे दिन डिटेक्ट हो जाएगा।

«  2022 Latest WhatsApp tips & Tricks in Hindi- जान लो काम आयेंगे

« Republic Bharat का Whatsapp number

निष्कर्ष

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको Tata sky में इमरजेंसी लोन कैसे लें? इस विषय पर पूर्ण जानकारी मिल चुकी होगी। अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट है कृपया इसे सोशल मीडिया पर शेयर करके अन्य लोगों तक जरूर पहुंचा दे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: