{New} सुधीर चौधरी Whatsapp number | सीधा संपर्क करने का तरीका जानें

अगर आप अपने मन की बात सुधीर चौधरी जी के साथ रखना चाहते हैं और सुधीर चौधरी Whatsapp number और उनसे संपर्क करने का तरीका तलाश रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है?

पत्रकारिता की दुनिया में सुधीर चौधरी जी का बड़ा नाम है अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए वे देश और जी न्यूज चैनल के सबसे पॉपुलर न्यूज़ एंकर में से एक है।

जैसा कि आप भली-भांति जानते ही होंगे कि DNA ज़ी न्यूज का एक पॉपुलर शो है, जहां आपके लिए महत्वपूर्ण विषयों पर पूरी Research और फैक्ट के साथ जानकारी प्रस्तुत की जाती है।

खबरों को सीधा और सटीक भाषा में जनता तक पहुंचाने के लिए उनका निराला अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है, आइए जानते हैं

सुधीर चौधरी Whatsapp Number

हाल ही में जनता के सवाल-जवाब हेतु सुधीर चौधरी ने अपना व्हाट्सएप नंबर जारी किया था। जिसके बाद उस नंबर पर धड़ल्ले से मैसेज आने लगे थे उनसे नफरत करने वाले कई लोगों, राजनेताओं ने उन्हें मारने तक की धमकी दे दी थी।

sudhir whatsapp

जिसे देखते हुए प्राइवेट नंबर अब सेवा में नहीं है अगर आप वाकई उनके एक फैन है, और उन तक कोई बात पहुंचाना चाहते तो निराश न हो आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी उनसे बात चीत कर सकते है।

Sudhir Whatsapp number 859567xxxx Not working
Phone number 982372xxxx Not working
Zee news customer 0120 259 9187 Not working

 

सोशल मीडिया से करें सुधीर चौधरी से संपर्क!

सोशल मीडिया के इस दौर में यदि आपका सोशल account फेसबुक, ट्विटर इत्यादि पर है, तो आप उन्हें वहां फॉलो कर सकते हैं और उन्हें पर्सनली मैसेज भेज सकते हैं।

चूंकि सोशल मीडिया पर आपके पर्सनल मैसेज का स्टार्स अक्सर रिप्लाई नहीं देते हैं, ऐसे में एक तरीका है जिससे आप सुधीर तक अपनी बातचीत पहुंचा सकते हैं जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

Instagram→ https://www.instagram.com/sudhirchaudhary72/?hl=en

Twitter→ https://mobile.twitter.com/sudhirchaudhary?lang=en

Sudhir Chaudhary का जीवन परिचय

पत्रकारिता के कैरियर में सुधीर चौधरी ने बड़ा नाम कमाया है, उनका जन्म वर्ष 1974 में बिहार के मुजफ्फर जिले में छोटे से गांव में हुआ था।

पत्रकारिता में पहले से ही रुचि होने किरण सुधीर ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता मे डिप्लोमा प्राप्त किया। वर्ष 1993 में उन्होंने पत्रकारिता की दुनिया में पहली बार कदम रखा।

जी न्यूज से जुड़ने के बाद उन्होंने 1996 में हुए कारगिल युद्ध ,2003 में घटित भारतीय संसद हमले की घटनाओं को भी कवर किया।

परंतु अचानक साल 2003 में उन्होंने जी न्यूज से इस्तीफा दे दिया और उसके बाद वे सहारा ग्रुप के लिए काम करने लगे।

फिर वहां से भी छोड़ने के बाद उन्होने इंडिया टीवी चैनल के लिए काम किया और फिर अंततः साल 2012 में एक बार फिर से वे ज़ी न्यूज़ में काम करने लगे और तब से वे लगातार हमें इसी चैनल पर दिखाई देते हैं।

अगर हम सुधीर चौधरी जी के वेतन की बात करें तो वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 22 करोड से अधिक है, वे एक शादीशुदा व्यक्ति हैं जिनकि पत्नी का नाम नीति चौधरी है और उनका एक बेटा है।

पत्रकारिता से पाया है खूब सम्मान

पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष महत्वपूर्ण योगदान की वजह से सुधीर को रामनाथ गोयनका पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

यही नहीं दिल्ली में हुए गैंगरेप वारदात के दौरान उन्होंने पीड़िता के दोस्त का जिस शालीनता से इंटरव्यू लिया इसके लिए भी उन्हें अवार्ड मिला।

आज पत्रकारिता की दुनिया में सुधीर चौधरी जाना पहचाना नाम है एक अनुमान के मुताबिक उनकी नेटवर्क इस समय 22 करोड रुपए हैं पर सुधीर का एक फैन होने के नाते आपको यह बात पता होनी चाहिए।

साल 2012 में नवीन जिंदल नामक एक कांग्रेसी सांसद ने सुधीर पर आरोप लगाया कि उन्होंने 100 करोड रुपए का विज्ञापन घोटाला लिया है। जिसके लिए सुधीर को 14 दिन तक कस्टडी में रहना पड़ा था।

सुधीर चौधरी से फोन, मेल पर बात कैसे करें?

चूंकि सुधीर चौधरी से सीधा संपर्क स्थापित नहीं किया जा सकता। तो अगर आप के कोई ऐसी घटना या खबर है जो आप मीडिया के माध्यम से सुधीर तक पहुंचाना जरूरी समझते हैं।

inews@zeemedia.esselgroup.com

आप जी न्यूज़ को इस मेल id पर मेल कर सकते हैं, और मेल लिखते हुए अपनी बात सुधीर चौधरी तक पहुंचाने के लिए कह सकते है।

यही नहीं आप जी न्यूज़ को कॉल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं, Zee News के head office नंबर की जानकारी नीचे दी गई है।

91-0120- 2511064 – 76

इसके अलावा इनका एड्रेस Marathon Futurex N M Joshi Marg,Lower ParelMumbai-400013, Maharashtra, India पर दिया गया है।

जेठालाल का Whatsapp Number चाहिए?

India Tv का Whatsapp Number

अंतिम शब्द 

तो साथियों पोस्ट में आपने सुधीर चौधरी के whatsapp number और उनसे संपर्क करने की पूरी जानकारी हासिल की पोस्ट पसंद आई तो शेयर कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: