Students पैसे कैसे कमायें? 2022 में ऑनलाइन पार्ट टाइम करके पैसे कमायें

अगर आप एक स्टूडेंट हैं, और online Eearning का तरीका ढूंढ रहे हैं तो आज इस लेख में आप 2022 में Students पैसे कैसे कमायें? How to earn money students in Hindi? में पैसे कमाने के कुछ नए और हेल्पफुल तरीके जानेंगे।

स्टूडेंट लाइफ के दौरान कुछ पैसा कमाना बड़ी बात होती है। क्योंकि हर बार पॉकेट मनी के लिए पापा से कहना हर स्टूडेंट हो सही नहीं लगता! अगर आप भी उनमें से एक हैं।

तो धन्यवाद हो, इंटरनेट का जिसने हर उम्र के व्यक्ति को कुछ काम करने के बदले पैसे कमाने का मौका दिया है। तो कौन-कौन से वह Tasks हैं जिन्हें आप पार्ट टाइम में करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

आइए एक एक कर जानते हैं पार्ट टाइम पैसे कमाने के तरीके

Students ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें- 7 तरीके 

No.1 फ्रीलांसिंग 

कोई भी ऐसी स्किल (कौशल) जिससे इंटरनेट पर आप किसी की हेल्प कर सके।आप अपनी इसी स्किल से किसी बिजनेस, व्यक्ति को अपनी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं।

जिस तरह लोग ऑफलाइन दुनिया में शिक्षक, वकील, पलंबर, इलेक्ट्रीशियन इत्यादि तरह तरह के काम करते हैं। और पैसा कमाते है।

उसी तरह ऑनलाइन दुनिया में कई भी पेशेवर काम जैसे App डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग logo मेकिंग, आर्टिकल राइटिंग वीडियो एडिटिंग जैसे कार्य करने के बदले पैसा मिलता है।

अगर आपको भी नीचे दी गई लिस्ट में से कोई भी काम आता है तो इस काम को दूसरों के लिए करके आप पैसा कमा सकते है।

Note:- नहीं आता तो आप सीख सकते हैं

• Coding
• translating
• ग्राफिक डिजाइनिंग
• Website building
आर्टिकल राइटिंग
फोटोग्राफी
• Proofreader
• App developer
• वेब डेवलपर
सोशल मीडिया
• लोगो डिजाइनिंग
• फोटो एडिटिंग

और यह लिस्ट बढ़ती ही जाएगी। तो अगर आपको इनमें से कोई भी काम freelancing से पैसे कैसे कमाए? पढ़कर कमाई करना शुरू कर सकते है

No 2. Blogging

बता दें स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन कमाने की तरीके में Blogging एक ऐसा मनी making तरीका है जो students को कुछ नया सीखने के साथ साथ पैसे कमाने का भी मौका देता है।

Student जो part time कमाई का तरीका ढूंढ रहे हैं। वे ब्लॉगिंग करके एक बेहतरीन Passive income का सोर्स तैयार कर सकते हैं।

एक स्टूडेंट को blogging से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि ब्लॉगिंग क्या है? Link

ब्लॉगिंग अपनी नॉलेज को दूसरों तक पहुंचाने का एक लिखित तरीका है। यानी ब्लॉगिंग में हम जानकारियों को लिखकर दूसरों के साथ शेयर करते हैं।

Example के लिए अभी आप यह जानकारी पढ़ रहे हैं। यह भी blogging ही है।

अब बात आती है

Students blogging se paise kaise kamaye?

नीचे दिए गए बिंदु आपको 2022 में ब्लॉगिंग से पैसे कमाने में सहायता करेंगे।

• ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक Blog की आवश्यकता होती है।

• आप फ्री में भी एक ब्लॉग बना सकते हैं। और साथ ही डोमेन और होस्टिंग लेकर भी अपना वर्डप्रेस पर ब्लॉग तैयार कर सकते है।

• फ्री में Blog बनाने के लिए आप blogger.com का और एक कस्टमाइजेबल ब्लॉग आप वर्डप्रेस पर बना सकते हैं।

• आप अपना Blog किसी भी एक टॉपिक पर बना सकते है, जिस पर आपको अच्छी जानकारी है और जिससे लोगों की हेल्प हो सकती है।

• ब्लॉग बनाने के बाद अब आपको रेगुलर उस ब्लॉग में लोगों के लिए हेल्पफुल जानकारियां पब्लिश करनी होती है।

• फिर धीरे-धीरे आपके ब्लॉग में लोग आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल पढ़ कर जानकारी प्राप्त करते हैं।

• अरे आपके ब्लॉक में ट्रैफिक आता है, और फिर आप इससे पैसे कमा सकते हैं।

 यह एक लंबी प्रक्रिया है लेकिन ब्लॉग् में ट्रैफिक आने के बाद आपको अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? 9 तरीके! हम पहले ही आपको बता चुके हैं।

No 3. Affiliate Marketing

School life में अक्सर कुछ छात्र सोचते सोचते हैं कि बिजनेस कैसे करें? हमारे पास तो पैसा नहीं है?।

तो बता दें एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है स्टूडेंट्स के लिए है, जो उन्हें बिना काम किए भी पैसे कमाने यानी कि Passive income का स्रोत देता है।

एफिलिएट marketing online business का एक ऐसा मॉड्यूल है, जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सेवाएं सेल कर सकते हैं।

मतलब किसी बड़ी कंपनी जैसे Nike, adidas के प्रोडक्ट को सेल कर कमीशन पा सकते हैं।

affiliate marketing करके स्टूडेंट बिजनेस में sales की अहमियत को समझ सकते हैं, साथ ही वे जो बिजनेस करना चाहते है।

Sales प्रोफेशन में आना चाहते हैं उनके लिए affiliate मार्केटिंग एक बेस्ट बिजनेस है।

Affiliate marketing करने के लिए पहले आपकी9 एक अच्छी कंपनी का affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है।

हम आपको पहले ही विस्तार से amazon के Affiliate मार्केटिंग प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए? और affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाने की शुरुआत कैसे करें? इस पर जानकारी दे चुके हैं।

No 4. Vlogging

अगर आपको किसी टॉपिक पर लिखना pasand नहीं है पर आप कैमरा के सामने बोलने की काबिलियत रखते हैं तो फिर आप यूट्यूब पर अपना एक ब्लॉगिंग चैनल शुरू कर सकते है।

 vlogging.

कई सारे स्टूडेंट्स आज Vlogging के जरिए कम उम्र में ही अच्छी खासी कमाई रहे हैं।

Vlogging करने के लिए आपको भी बस एक ही कैटेगरी ढूंढनी है। और फिर आपको उसमें रेगुलर अच्छी-अच्छी वीडियो अपलोड कर व्यूज लाने हैं और फिर पैसे कमाने है।

ध्यान दें आप उसी केटेगरी पर ब्लॉगिंग करें,
जिसमें आपका इंटरेस्ट है और साथ ही लोग उस केटेगरी में वीडियो देखना पसंद करते है।

आप लाइफस्टाइल, fitness, टेक्नोलॉजी एक्सपेरिमेंट इत्यादि किसी भी तरह का चैनल बना सकते हैं।

अगर आप कम subscribers में YouTube से पैसे कमाएं?  जानना चाहते हैं यह पढ़े।

No. 5 फोटोग्राफी करें, और पैसे छापें

यह डिजिटल दुनिया है यहां पर कोई भी आकर्षक फोटो किसी का भी दिल चुरा ले जाती है।

ऐसे में आपको फोटो खींचने का शौक है तो आपको कई सारी कंपनियां आपकी फोटोस लेकर आपको पैसे देने को तैयार हैं।

फोटोग्राफी कर पैसे कमाने के लिए आपको Stock images साइट पर अपनी फोटो को अपलोड करना होगा इन साइट पर रोजाना लाखों लोग फोटोस को डाउनलोड करने के लिए आते हैं।

आप भी अपनी फोटो इन साइट्स पर अपलोड कर सकते हैं अगर इनसाइट्स पर आपके द्वारा Upload की गई फोटो लोगों को पसंद आती है तो फोटो से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

हम आपको पहले से जी detail में shutterstock से पैसे जैसे कमाएं? और संदीप महेश्वरी द्वारा शुरू की गई साइट images bazaar से पैसे जैसे कमाये की जानकारी दे चुके हैं।

No 6. Online Teaching

अब अगर आप भी होशियार स्टूडेंट की कैटेगरी में आते हैं (मेरी तरह नहीं है😜) तो फिर आप ऑनलाइन दूसरों को पढ़ा करके अच्छी कमाई कर सकते है।

अगर आपको किसी एक खास सब्जेक्ट में अच्छी नॉलेज है तो संभव है लाखों लोगों जिनके पास वह सब्जेक्ट है उनकी आप कुछ सीखने और समझाने में हेल्प कर सकते हैं ।

आज कई सरी online teaching platform जैसे Youtube, udemy, Unacdemy इत्यादि है। जहां पर आप अपनी किसी स्किल से खुश होकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

हम आपको पहले ही पॉपुलर learning platform Unacdemy से पैसे कैसे कमाए?  कि जानकारी दे चुके है।

No.7 सोशल मीडिया

अब इस लिस्ट में अंतिम तरीका हम आपके साथ शेयर करेंगे जिसका आज करोड़ों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन काफी कम इस प्लेटफार्म का सही इस्तेमाल करके यहां से कमाई कर रहे हैं।

सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक पर अगर आपके अच्छे फॉलोअर्स हैं या इंस्टाग्राम पर आपकी बड़ी संख्या में फैंस हैं। तो आप के पास पैसे कमाने के अनेकों तरीके होते हैं।

तो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले एक अकाउंट या पेज बनाएं।

और वहां पर ऐसा कॉन्टेंट uplaod करें, जो लोगों के लिए हेल्पफुल है और लोगों के की entertaining हो सकता है

ऐसा करने कर धीरे-धीरे आपके सोशल साइट्स पर सब्सक्राइब बढ़ेगे। और आप फिर पैसे कमाने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? 
Insta Reels से पैसे कैसे कमाए

हम आपको पहले ही बता चुक हैं।

अगर आप बहुत ज्यादा तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारी ई बुक में 100 तरीके आपको बताएं।

Read Ebook

अंत में 

तो साथियों उम्मीद है 2022 में Students पैसे कैसे कमायें? 2022 में जानने के बाद अब आपको पैसे कमाने में आसानी होगी और यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: