snack video app kis desh ka hai? Janiye Kaha ka hai Snack video App

दोस्तों इन दिनों Tiktok की तरह Indian short video application Snack video काफी पॉपुलर हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं Snack App kis Desh ka Hai? Snack App kisne Banaya? Kya Snack Chinese App hai?

आपके इन सभी प्रश्नों का जवाब आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद मिल जाएगा। क्योंकि हम इस लेख में Snack Video App के बारे में पूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाएंगे।

दोस्तों यह सवाल इसलिए भी सामने आ जाता है क्योंकि हाल ही में भारतीय सरकार ने Tiktok एप को बैन किया था। ऐसे में कई लोग देश में चाइनीज ऐप्स का पूर्ण तरीके से बहिष्कार करना चाहते थे लेकिन इन दिनों Snack video App सामने आ रहा है।

Hago App se paise kaise kamaye? A to Z jankari

Telegram se paise kaise kamaye? kamaye 50 hazar telegram se

तो कहीं लोग इस App की हकीकत जानना चाहते हैं और वह वाकई जानना चाहते हैं कि आखिर यह App इंडिया का है या फिर नहीं? तो चलिए अब हम इस App के बारे में विस्तार से जानते हैं

Snack video app kya hai?

Snack video app short video platform है। जिसका इस्तेमाल इंडिया समेत दुनिया के अनेक देशों में किया जाता है भारत में इन दिनों यह ऐप काफी लोकप्रिय हो रहा है जिसमें कई सारे Creators Short वीडियोस बनाकर अपलोड कर रहे हैं और यह Videos काफी वायरल भी हो रही है।

जैसा कि आप जानते होंगे कुछ समय पहले भारतीय सरकार द्वारा इंडिया में Tiktok को बैन किया है, उसके बाद से कई सारे ऐसे Similar एप्स हमें देखने को मिले जिनमें एक है snake video app

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया जा सकता है। अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोग इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके हैं App को अब तक 4.3 Stars की रेटिंग मिली है।

«  Whatsapp About Me kya Likhe? Best shayari& attitude for whatsapp about

«   Facebook par Whatsapp status kaise share kare? Latest whatsapp update


Snack video App country name? Snap app kis Desh ka hai

स्नेक वीडियो ऐप एक सिंगापुर पर आधारित एक एप्लीकेशन है। जिसकी मालिकाना कंपनी का नाम kuaishou टेक्नोलॉजी है। जिसका head quarter चीन के बीजिंग शहर में स्तिथ है।

इस चाइनीज कंपनी ने इस ऐप को मार्केट में टिक टॉक के अल्टरनेटिव के तौर पर लांच किया है।

कुछ ही समय में Snacj video app काफी ज्यादा पॉपुलर बन गई है इंडिया में 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के मोबाइल में यह आप इंस्टॉल हो चुकी है।

आपने अक्सर व्हाट्सएप पर भी स्नेक वीडियो ऐप की video स्टेटस के तौर पर देखे होंगे।

Snack Video App kaise Use Kare?

स्नेक ऐप का यूज करना बहुत आसान है, पहले आपको इस ऐप को play store से इंस्टॉल करना होगा।

अब स्क्रीन में आपको कई Short वीडियोस देखने को मिलेगी जिनका आप लुत्फ ले सकते हैं।

लेकिन किसी भी वीडियो को Like करने, शेयर करने और स्नेक वीडियो ऐप में अपनी वीडियो बनाने के लिए आपको इस ऐप में sign up करना होगा।

sign up on snack app

आप अपने मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट से आसानी से sign up कर सकते हैं।

साइन अप कर लेने के बाद अब Snack aap में अपनी वीडियो बनाकर स्नेक ऐप में पॉपुलर हो सकते हैं।

Snack video is Indian App?

नहीं, यह एक इंडियन ऐप नहीं है। अगर आप इस ऐप पर वीडियो बनाते हैं तो बता दें Snack App के स्थान पर आप Roposo, Mx takatak जैसी Short video platform पर आप अपनी वीडियो बनाकर उसमें खुद को वायरल कर सकते हैं।

यही चीनी कंपनी द्वारा निर्मित किया गया एक ऐप है जिसको जल्द ही भारत में Ban किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Snack App में वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

अगर आपने Snack App में साइन इन किया है तो आप नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करके Snack ऐप में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं

1. सबसे पहले Snack ऐप को अपने मोबाइल में लॉन्च करें।

2. अब आप Snack App में उस वीडियो को खोजे जिसे आप डाउनलोड करना चाह रहे हैं।

3. इस वीडियो पर आने के बाद Right साइड में डाउनलोड का icon दिया होगा उस आइकन पर Tap करें।

4. यहां WhatsApp और More दो ऑप्शन मिलेंगे More पर Tap करें।

5.अब यहां कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे जिनमें से सबसे नीचे दिए गए download के icon पर Tap कर दीजिए।

download snack video app

6. इतना करते ही अब आप पाएंगे यह वीडियो गैलरी में सेव हो चुकी है जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरीके से आप snack video app में मनचाही वीडियो को डाउनलोड करके उसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम कहीं पर भी सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं।

अगर आप को Snack ऐप में बिना वाटर मार्क की वीडियो डाउनलोड करनी है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम आपके लिए जल्दी ही इस टॉपिक पर एक वीडियो शेयर करेंगे।


Snack App kis desh ka Hai? Snack App kaha ka Hai

अब बात करते हैं इस App के फाउंडर्स की और इसकी कंपनी की तो बता दें सबसे पहले इस ऐप को Kuaishou Technology द्वारा लांच किया गया था। माना जाता है इस कंपनी के पॉपुलर चाइनीस Tech कंपनी Tencent के साथ तार जुड़े हुए हैं।

चाइना की प्रमुख software कंपनी Kuaishou ने अपनी एक रिपोर्ट में भी कहा था कि यह ऐप वैश्विक स्तर पर पॉपुलर चाइनीस एप Tiktok को कड़ी टक्कर देगा।

हालांकि बुधवार को इसी महीने फिर से भारतीय सरकार ने चाइना के लगभग 118 एप्स को बैन किया है। इंडिया में लेकिन अभी भी अनेक वीडियो ऐप्स जैसे Snack Video, Zilli है जो चाइनीस होने के बावजूद भी भारत में अब तक Ban नहीं हुए हैं।

Kya Snack video app ko Use karna safe hai?

भले ही चाइना के साथ इस ऐप का संबंध है परंतु Google play store पर करोड़ों ऐसे भारतीय यूजर्स है जो इस App का इस्तेमाल कर रहे हैं, हालांकि अब तक भारतीय सरकार की निगरानी में यह ऐप नहीं आया है।

अतः संक्षेप में कहा जाए तो जो कि अभी सरकार की तरफ से इस App पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है तो आप इसे अपनी इंटरटेनमेंट पर्पस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेकिन जब भी आप इस ऐप का इस्तेमाल Mobile करें तो आप किन-किन Permissions को आप Allow लगा रहे हैं इसको जरूर चेक करना।

Snack video app ke founder kaun hai ? Ese kab launch Kiya Gaya

साल 2018 के अगस्त माह में Snack वीडियो नामक इस ऐप को Sunny Wu, Snack video के CEO द्वारा पहली बार यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया था

Kya India me Snack video app Ban hoga?

फिलहाल भारतीय सरकार द्वारा चीन की डिजिटल ठुकाई में जिन एप्स को शामिल किया है उसमें इस App का नाम नहीं है। हालांकि सरकार को यदि भविष्य में यह लगता है कि इस App से भारतीय यूजर्स की privacy& data सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में वे इस ऐप को भी बन करने की घोषणा कर सकते हैं।

फिलहाल यह अच्छी तरह इंडिया में काम कर रहा है नए नए क्रेटर इस प्लेटफार्म पर वीडियोस बना रहे हैं और वीडियोस को देखने वाले लोग भी इस ऐप का खूब मजा ले रहे है।

तो साथियों हमें दीजिए ज्यादा आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही आशा है, अब आप जान चुके होंगे Snack Video App के बारे में! अब आप जान गए होंगे कि आपको इस App का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं और कैसे करना चाहिए।

तो Snack Video App kid Desh ka Hai? snack App ko kisne Banaya? यदि आप यह जान गए हैं तो इस जानकारी को आप दूसरों तक पहुंचा कर उन तक भी इस जानकारी को पहुंचाने में सहयोग करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: