Signal App Me Status Kaise Lagaye? जानिए पूरी सच्चाई

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि Signal App Me Status Kaise Lagaye? Signal App Me Status Kaise Dekhe? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे क्या यह पॉसिबल है अगर हां तो कैसे?

जबसे सिगनल एप चर्चा में आया है तभी से इस ऐप को तेजी से users Download कर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसलिए पिछले लेख में हमने सिगनल ऐप के फायदों और इसके फीचर्स के बारे में बताया था, लेकिन हमने सिग्नल ऐप में स्टेटस फीचर के बारे में नहीं बताया था।

परंतु चूंकि कई सारे लोग इस सवाल का जवाब जानना चाह रहे हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं, हमें पूरी उम्मीद है इस लेख को पूरा पढ़े आपको अपने सवाल का जवाब मिल जाएगा।

सिगनल ऐप में स्टेटस कैसे लगाएं? 

फिलहाल अभी तक सिगनल ऐप में स्टेटस फीचर नहीं शामिल किया गया है, जैसा कि व्हाट्सएप में होता है। अतः इस समय यूजर्स सिगनल एप में स्टेटस नहीं लगा सकते और ना ही किसी का स्टेटस देख सकते हैं।

परंतु आने वाले समय में कंपनी जरूर यूजर्स की डिमांड को देखते हुए सिगनल ऐप में स्टेटस फीचर ऐड कर सकती है

क्योंकि आज इस ऐप के लाखों यूजर्स (50 मिलियन) हो चुके हैं।

हम ऐसा इसीलिए कह रहे हैं जैसा कि आपको याद होगा, जब whatsapp भी नया नया आया था तो इसमें कोई भी स्टेटस ऐड करने का फीचर नहीं था।

लेकिन समय के साथ यूजर्स के लिए यह फीचर हेल्पफुल होने की वजह से कम्पनी ने यह फीचर लॉन्च किया था और आज फेसबुक स्टोरी में भी हमें ऐसा ही फीचर मिलता है।

बड़ी संख्या में लोग आज सिगनल ऐप में स्टेटस फीचर को ऐड करने के लिए लोग कंपनी को Mail कर रहे हैं। ग्राहक भी यही चाहते हैं तो आप भी सिग्नल ऐप में यह फीचर लाने के लिए कंपनी को रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

Signal ऐप में status लगाने के लिए क्या करें?

1. अगर आपको कंपनी को Mail करके स्टेटस फीचर यूज करना है तो इसके लिए नीचे एक जीमेल आईडी दी गई है।

Support@signal.org

2. यह Gmail आईडी सिगनल एप को बनाने वाले डेवलपर्स की है तो आपको इस Mail आईडी पर नीचे दिया गया मेल टाइप करना है।

signal app me status lagane ka tarika
3. और इसे Send कर देना है जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

जितने ज्यादा लोग इस तरह कंपनी को Mail करेंगे, तो कंपनी को लगेगा कि व्हाट्सएप की तरह ही यह फीचर भी काफी यूज़फुल है और हमें अपनी प्राइवेसी ऐप में यह फीचर शामिल करना चाहिए।

👋🏻 यह भी पढ़ें:- Signal App किस देश का है? जानें आखिर किसने बनाया है ये App

गलत जानकारी से बचें! ऐप में आएगा स्टेटस अपडेट

मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि यूट्यूब पर अगर आप सर्च करते हैं सिगनल एप स्टेटस कैसे लगाएं? तो कई सारी फेक वीडियोस आप की स्क्रीन पर आती है।

जिनको देखकर सिर्फ और सिर्फ समय की बर्बादी होती है तो मैं यही कहना चाहूंगा अगर आपको स्टेटस फीचर पसंद है तो बस कुछ समय का इंतजार करें।

जल्द उम्मीद है यूजर्स की डिमांड पर Status फीचर कंपनी लेकर आएगी।

जैसे ही यह फीचर आएगा हम इस आर्टिकल को अपडेट करके आपको सिगनल एप पर स्टेटस लगाने का तरीका बताएंगे।

👋🏻 आपके काम की कुछ पोस्ट👇

👁  Amazon se paise kaise kamaye 2021 में? 9 शानदार तरीके

👁  शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाएं? 2021 में 6 गजब तरीके

👁  Youtube Channel se Paise kaise Kamaye? लाखों सब्सक्राइबर्स के बिना कमाए

निष्कर्ष क्या निकलता है?

साथियों Signal App Me Status Kaise Lagaye? कि पूरी जानकारी आपको आसान और कम शब्दों में मैंने देने की कोशिश की है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: