Signal App किस देश का है? जानें आखिर किसने बनाया है ये App

अगर आपने भी लाखों लोगों की तरह अपने मोबाइल में सिगनल ऐप डाउनलोड किया है और आप जानना चाहते हैं Signal App किस देश का है? और सिगनल एप के मालिक कौन है? तो आपके जवाब इस लेख में आपको मिलने वाले हैं।

क्योंकि जब लाखों लोग इस App का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कहीं ना कहीं जहन में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या यह चाइनीस App है? आखिर इसे बनाया किसने है? और क्यों इसे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क Use करते हैं।

« जानिये Snack video app किस देश का है? 

दरअसल कुछ समय पहले इस सिगनल एप को कोई भी नहीं जानता था, लेकिन Tesla के co- फाउंडर एलन मस्क से जब उनके फॉलोवर्स ने बेस्ट प्राइवसी ऐप के बारे में पूछा

तो उनका जवाब था कि आप व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे एप्स की तुलना में अधिक Encrypted ऐप का इस्तेमाल करें! मै आप सभी से अपील करता हूं आप सिगनल ऐप का इस्तेमाल करें।

आखिर सिगनल एप क्या है?

Signal Messenger, जिसमें किए जाने वाली मैसेजेस पूरी तरह इंक्रिप्टेड होने की वजह से यह एक प्राइवेट मैसेंजर कहलाता है।

Private messaging का अर्थ है कि आप इस एप से किसके साथ बात करते हैं, आप किन्हें फोटो, वीडियो सेंड करते हैं आपका IP address क्या है कोई भी डाटा सिग्नल ऐप स्टोर नहीं करता।

एप फीचर्स के मामले में व्हाट्सएप की तरह ही काम करता है इसमें भी आप ऑडियो वीडियो कॉल कर सकते हैं और सब कुछ व्हाट्सएप की तरह ही आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

सिगनल ऐप के बारे में अधिक जानने के लिए आप सिगनल एप क्या है? इसके खास फीचर्स के बारे में पढ़े।

Signal app किस देश का है?

सिगनल ऐप को एक अमेरिकी कंपनी Signal foundation चलाती है जिसका मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया मैं स्थित है। यह एक Non-profit ऑर्गेनाइजेशन है जिसका मुख्य मकसद ग्राहकों से पैसे कमाना नहीं बल्कि उनकी सिक्योरिटी बढ़ाना है।

जो यूजर्स सोच रहे हैं कहीं यह चाइनीस ऐप तो नहीं ,बता दें इस ऐप का संबंध किसी भी तरह चाइना से नहीं है। इसलिए इसे इस्तेमाल करना सिक्योर कहा जा सकता है।

सिगनल एप किसने बनाया ? इसके मालिक कौन है?

वर्तमान में सिगनल एप का संचालन सिग्नल फाउंडेशन द्वारा किया जाता है। लेकिन पहली बार इस एप्लीकेशन को Moxie Marlinspike द्वारा डेवलप किया गया था।

पेशे से Moxie एक क्रिप्टोग्राफ होने के साथ-साथ सिगनल ऐप के फाउंडर भी है।

बता दें ऐप की शुरुआत करने के कुछ समय बाद ही व्हाट्सएप के co founder ब्रायन एक्टन ने व्हाट्सएप कंपनी छोड़ कर 50 dollar million के निवेश के साथ साल 2018 में सिग्नल फाउंडेशन की शुरुआत की थी।

और इस कंपनी को आगे बढ़ाने का काम किया।

ध्यान दें signal foundation एक non-profit कंपनी है जिससे Max और ब्रायन एक्टन का मकसद लाभ कमाना नहीं है।

इस कंपनी को शुरू करने का उनका मुख्य मकसद एक ऐसा Encrypted Messaging App बनाना था जो लोगों को उनके डाटा को Secure रखने में मदद कर सके।

« जानिए Signal App के फायदे हिंदी में? – ये फायदे कहीं और नहीं मिलेंगे

सिगनल App क्या वाकई Safe है? यदि हां तो कैसे?

सिगनल एप और बाकी अन्य मैसेजिंग एप्स में काफी अंतर है जिस वजह से सिगनल ऐप को सिक्योर कहा जाता है। आइए समझते हैं कैसे

एक तरफ जहां बाकी अन्य messaging apps यूजर्स का डाटा जैसे कि App कि location, search history, डिवाइस आईडी इत्यादि स्टोर करती हैं ताकि उस डाटा का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए हो सके!

और कहीं ना कहीं ऐसा ही व्हाट्सएप भी करता है खुद उसने यह बात स्वीकार की है कि वह हमारे डाटा का इस्तेमाल अपनी पार्टनर कंपनी Facebook के साथ करता है।

लेकिन बिना अनुमति के यूजर्स का डाटा लेना बिल्कुल सही नहीं है।

इस बात को भलीभांति समझते हुए सिगनल एप का अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो सिर्फ सिगनल एप आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछेगा वह भी आपका अकाउंट create करने के लिए

इसके अलावा इस ऐप में आपके द्वारा की जाने वाली एक्टिविटीज पूरी तरह इंक्रिप्टेड होने की वजह से सिग्नल के स्टोर तक नहीं पहुंच पाती।

तो आप इस Messaging App का इस्तेमाल कर किसी से बात करते हैै, तो उसकी कोई भी जानकारी सिगनल ऐप तक नहीं पहुंच पाती।

आपके लिए कुछ ख़ास पोस्ट 👉

Amazon se paise kaise kamaye 2021 में? 9 शानदार तरीके

Youtube Channel se Paise kaise Kamaye? लाखों सब्सक्राइबर्स के बिना कमाए

•  top 10 PUBG jaisa Game| Best Battle Royale game like Pubg in Hindi

Conclusion

तो साथियों मुझे उम्मीद है Signal App किस देश का है? और इसके मालिक कौन है? अब आप जान ही गए होंगे। एप के बारे में आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। और पोस्ट पसंद आई तो WhatsApp पर इस जानकारी को शेयर कर इस ऐप के बारे में अधिक जागरूकता फैलाएं!! धन्यवाद।।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

1 thought on “Signal App किस देश का है? जानें आखिर किसने बनाया है ये App”

  1. हेलो सर मुझे आपका पोस्ट काफी अच्छा लगा आपने इस पोस्ट के माध्यम से बहुत अच्छी जानकारियां दी हैं मैं आशा करता हूं कि आप और भी जानकारियां लेटेस्ट लेटेस्ट अपने वेबसाइट पर पोस्ट करेंगे
    Snack Video App Kaha Ka Hai

    Reply

Leave a Reply

%d bloggers like this: