Shutterstock से पैसे कैसे कमाए? फोटो खीचकर पैसे कमाने की पूरी जानकारी

दोस्तों अगर आपको फोटो क्लिक करने का बड़ा शौक है और आप अपनी इसी फोटोग्राफी स्किल से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे Shutterstock से पैसे कैसे कमाए? 2021 में वो भी अपने मोबाइल से

इंटरनेट पर कई सारी Stock फोटो साइट्स हैं, उनमें से शटरस्टॉक सबसे पॉपुलर sites में से एक है। जिसमें आप मोबाइल से High quality Photos को क्लिक कर अपलोड कर सकते है।

और यदि आपके द्वारा क्लिक की गई फोटोस किसी Content Creator को पसंद आती है, तो वह आपकी फोटोस खरीद कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका कुछ प्रतिशत आपको भी मिल जाता है।

«  Photo Edit करके पैसे कैसे कमाए? ऐसे फोटो एडिटिंग से कमाए

« Janiye Roposo App se paise kaise kamaye? 

तो कैसे यह साइट काम करती है? आगे हम विस्तार से जानेंगे लेकिन उससे पहले जान लेते हैं

Shutterstock क्या है?

Shutterstock एक अमेरिका स्टॉक फोटोग्राफी साइट्स हैं जो बिजनेस तथा कंटेंट Creators को स्टॉक फोटोस, फुटेज, music तथा टूल्स प्रदान करता है।

shutterstock

जहां से आप Licensed हाई क्वालिटी फोटोस, वीडियोस का कमर्शियल तौर पर इस्तेमाल कर सकते है। सिंपल शब्दों में कहें तो अगर आपका कोई बिजनेस है तो अपने बिजनेस की ऑनलाइन पहुंच को बढ़ाने के लिए आप अपने कंटेंट में non-copyright वीडियो या फोटोस का इस्तेमाल कर उसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते है।

इसी तरह अगर आप एक ब्लॉगर या यूट्यूबर हैं तो आप अपनी वीडियोस में licensed videos, photos को इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको कोई कॉपीराइट की दिक्कत नहीं आएगी।

दुनिया भर में कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा shutterstock से high quality images वीडियोस को डाउनलोड किया जाता है। आप यहां एक कंट्रीब्यूटर के तौर पर काम करते हैं तो आप अपनी फोटो , वीडियो sell करके अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।

«  Ludo Supreme se paise kaise kamaye: With Payment Proof

«  Pinterest se Paise kaise kamaye? Janiye (6 Working Methods)


Shutterstock से पैसे कैसे कमाए?

Shutterstock पर आपको As a Contributor अपना अकाउंट बनाकर यहां पर अपने कैमरे से ओरिजिनल फोटोस, वीडियोस अपलोड करना पड़ता है।

जब आपकी अपलोड की गई फोटोस शटरस्टॉक द्वारा वेरीफाई कर दी जाती हैं तो कोई भी यूजर shutterstock पर आपकी फोटो पसंद आने पर उसे डाउनलोड करता है तो उसका कुछ % शटरस्टॉक को चला जाता है और कुछ आपके अकाउंट में शटरस्टॉक सेंड कर देता है।

शटरस्टॉक पर Earnings के अलग-अलग लेवल है यहां पर आपको कुल 6 levels में 15 परसेंट से 40 परसेंट तक आप की फोटोस, वीडियोस की कमाई का शटर स्टॉक द्वारा दिया जाता हैं

जितना ज्यादा यूजर्स आपकी फोटोस को डाउनलोड करते हैं, उतनी अधिक आपकी Earning होती है और उसी के अनुसार आपका level भी बढ़ता जाता है।

नीचे दिए हुए टेबल से आप यह समझ सकते हैं

Image levels Number of image licenses this calendar year

 

Your Earning
Level 1 Up to 100 15%
Level 2 101 to 250 20%
Level 3 251 to 500 25%
Level 4 501 to 2,500 30%
Level 5 2,501 to 25,000 35%
Level 6 Over 25,000 40%

 

Video  levels Number of videos licenses this calendar year

 

Your Earning
Level 1 Up to 10 15%
Level 2 11 to 50 20%
Level 3 51 to 250 25%
Level 4 251 to 5,000 30%
Level 5 5,001 to 25,000 35%
Level 6 Over 25,000 40%

 

Shutterstock Refferal Programme

साथ ही आपको बता दें शटरस्टॉक पर आप अपने साथ अन्य यूजर्स को भी शटरस्टॉक पर एक कंट्रीब्यूटर के तौर पर काम करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं l

अगर आपके रेफरल लिंक से अगर कोई यूजर शटरस्टॉक पर साइन अप करता है और उनके द्वारा अपलोड की गई किसी इमेज या वीडियो को कोई यूजर डाउनलोड करता है।

तो आपको एक वीडियो का 10 परसेंट और एक इमेज का 0.04% कमीशन मिलता है इस लिहाज से देखा जाए तो जितने ज्यादा लोगों को आप इस वेबसाइट पर काम करने के लिए इनवाइट करते है, उतना आपको फायदा होता है।

दोस्तों अब आप जान चुके हैं, हाई क्वालिटी इमेजेस और वीडियोस को शटरस्टॉक पर शेयर करके कैसे पैसे कमा सकते तो चलिए अब हम जानते हैं

« Free me Paytm Cash kaise kamaye? 18Apps Paytm कैश कमाने के

«  जानिए Telegram से पैसे कैसे कमाए? 50 हजार तक हर महीने

Shutterstock कंट्रीब्यूटर कैसे बनें? How to become a shutterstock contributor in Hindi

1 सबसे पहले Shutterstock.com पर विजिट कर shutterstock के कंट्रीब्यूटर साइनअप पेज पर जाएं।

2. अब कंट्रीब्यूटर बनने के लिए आपको यहां पर एक फॉर्म भरना है जिसमें सबसे पहले आपको अपना Full Name, डालना है फिर वह नाम डालना है जिससे कस्टमर आपको जानें!

shutterstock cont

3. फिर आपको अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड टाइप कर अंत में Next बटन पर क्लिक कर लेना है।

4. अब आपकी ईमेल आईडी पर कन्फर्मेशन Mail आएगा, उस Mail को चेक करें ताकि आपका ईमेल अकाउंट वेरीफाई हो सके।

shutterstock mail

5. verify Mail के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Mail भेजा जाएगा जिसमें Thank You for Verifying Email का ऑप्शन आ जाएगा।

6. अब अगले स्टेप में आपको अपना residential address जैसे country v postal code, State zphone number इत्यादि भरना है।

7. साथ ही आपको Mailing एड्रेस में अपना कंट्री एड्रेस डालना है और अंत में Next बटन पर क्लिक कर देना है।

8. इतना करते ही आपके सामने वेलकम मैसेज आ जाता है तो Upload images के बटन पर क्लिक कर दें!

Shutterstock पर फोटो विडियो अपलोड कैसे करे?

एक बार सक्सेसफुली जब आपका शटरस्टॉक पर अकाउंट बन जाता है तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके शटरस्टॉक के उस पेज पर जा सकते हैं जहां से आप बनाई गई इमेजेस और वीडियोस को अपलोड कर सकते हैं।

Submit Photos

यहां आपको select multiple files का button मिलेगा उस पर Tap करें, अब आप आप फोटो या वीडियो जो भी शटरस्टॉक पर अपलोड करना चाहते हैं खुद की बनाई गई कंटेंट को अपलोड कर सकते हैं।

Content upload करने के बाद shutterstock की टीम आपके कंटेंट को वेरीफाई करेंगे अगर आपका कंटेंट उनके नियम शर्तों का पालन करता है तो content shutterstock की साइट पर लाइव हो जाएगा जिसे कोई भी purchase कर download कर सकता है, जिससे आपको पैसा मिलेगा।।


Shurterstock FAQ

शटरस्टॉक से 2021 में कितना पैसा कमा सकते हैं?

एक कंट्रीब्यूटर होने के नाते शटरस्टॉक आपको आपके द्वारा अपलोड किए गए कंटेंट के डाउनलोड होने पर कुछ परसेंट कमीशन देता है। जहां पर videos aur images के लिए अलग अलग कमीशन निर्धारित किया गया है। तो जितना ज्यादा आपका कंटेंट डाउनलोड किया जाता है उतना अधिक आप यहां से Earn कर सकते है।

Shutterstock मैं पैसा निकालने के लिए कम से कम कितना बैलेंस होना चाहिए?

जैसे ही आपकी licensed इमेज यूजर्स द्वारा डाउनलोड की जाती है। आपको उन फोटोस का कमीशन shutterstock wallet में मिल जाता है जब आपके वॉलेट में कम से कम $35 हो जाते हैं तो उसे आप निकाल सकते हैं, इतना अमाउंट होने के बाद आप अपनी पेमेंट को paypal के जरिए ले सकते हैं

Shutterstock पर फोटो सेल करना सही है?

जी हां, shutterstock आज भी वर्ष 2021 में अपने कंट्रीब्यूटर्स को pay कर रहा है, इसकी रनिंग Earning reports लोगों द्वारा शेयर की जाती है तो आप बेझिझक इस प्लेटफार्म को एक बार Try कर सकते हैं, 2003 से अब तक shutterstock 1 बिलियन डॉलर से अधिक pay कर चुका है।

क्या stock photograph को use करना लीगल है?

जी हां जब आप किसी स्टॉक फोटोग्राफी साइट जैसे शटरस्टॉक से किसी फोटो को buy करते हैं तो यह रॉयल्टी फ्री इमेज होती है। जिसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं जिसके बाद आपके पास उस फोटो को इस्तेमाल करने का अधिकार होता है क्योंकि आपके पास उस फोटो का लाइसेंस होता है।

क्या shutterstock में contributor बनना फ्री है?

जी हां, शटरस्टॉक साइट में images या videos का कंट्रीब्यूशन एकदम फ्री है।

कौन सी स्टॉक photo साइट सबसे ज्यादा Pay करती है?

इस मामले में Alamy एक ऐसी वेबसाइट है जो आप को बतौर फोटोग्राफ Per सेल का 50% कमीशन देती है! जो कि किसी भी स्टॉक साइट से सबसे ज्यादा है, Alamy भी दुनिया की एक पॉपुलर स्टॉक फोटो साइट है अगर आप इस साइट के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में बताएं उस पर एक डिटेल आर्टिकल हम तैयार करेंगे!

Conclusion

तो मित्र, आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Shutterstock से पैसे कैसे कमाए? की पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिली चुकी होगी, अभी भी इस लेख के संबंध में आपके कोई प्रश्न है या विचार हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं हमें आपकी सहायता करके प्रसन्नता होगी।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: