Shop101 se Paise kaise kamaye? घर बैठे कमाई का बेहतरीन मौका

अगर आप ऑनलाइन री-सेलिंग बिजनेस करना चाहते हैं तो Shop101 आपके लिए बेस्ट प्लेटफार्म है, लेकिन आखिर यह shop101 क्या है Shop101 se Paise kaise kamaye? अगर आप चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

earn commision

कैसा रहेगा बिना पैसा निवेश किए आपको अपनी खुद की दुकान मिल जाए  और उसमें आप कोई भी प्रोडक्ट बिकवा सके आप कहेंगे शानदार!!! तो जी हां आज हम एक ऐसे ही रीसेलिंग प्लेटफॉर्म shop101 के बारे में आपको बताने वाले हैं।

बता दे, रीसेलिंग बिजनेस में जब आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को बिकवाते हैं, तो इससे कंपनी का तो फायदा होता ही है साथ में आपके प्रोडक्ट बिकवाने पर आपको भी अच्छा कमीशन मिल जाता है तो चलिए जानते हैं

Shop101 kya hai?

Shop101 एक Best Reselling App हैं। यहां पर आप अपने selling talent को दिखा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है।

यह एप्लीकेशन कुछ-कुछ दूसरे E-commerce platform के तरह काम करता है। इस एप्लीकेशन से आप प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। साथ ही इस एप्लीकेशन में आपको digital marketing करने की भी सुविधा मिलती है।

Affiliate Marketing करने के लिए ये काफी अच्छा प्लेटफार्म है। इतना ही नहीं अगर आप चाहे तो Shop101 में अपना खुद का store बनाकर भी आप अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं। इस एप्लीकेशन में स्टोर बनाने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई खर्च नहीं करना पड़ता है। साथ ही इस एप्लीकेशन को यूज करने के लिए भी किसी तरह के पैसे नहीं लगते हैं। यह एप्लीकेशन Play Store फ्री में मौजूद है तो इसे कोई भी डाउनलोड करके यूज़ कर सकता है।

« Instagram Reels se Paise Kamaye? – 4 बढ़िया तरीके

« शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाएं? 2021 में 6 गजब तरीके

Shop101 se paise kaise kamaye? – 4 Tarike 

अधिकतर लोगों के मन में सिर्फ यही सवाल आता हैं Shop101 se Paise kaise kamaye? क्या सिर्फ product बेचकर इससे पैसे कमाए जाते हैं। अगर आप के मन में भी ऐसा कोई सवाल हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि Shop101 में आप कई सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं। Shop101 से आप नीचे बताए किसी भी तरीके को फॉलो करके पैसे कमा सकते हैं।

#1. Reselling

Shop101 में आप प्रोडक्ट को अपने price अनुसार बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप Shop101 में दिखाई दे रहे प्रोडक्ट की details को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को बताए या यूं कहें कि अपने ग्राहक को बताना होता है। अगर वे उस सामान को आप के द्वारा बताए गए दाम में लेने के लिए मान जाते हैं। तो उनकी खरीदारी पर आपको कमीशन मिलेगा।

#2. E-commerce website –

Shop101 में आप अपना ई कॉमर्स वेबसाइट बनाकर वहां अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं। Shop101 की services पूरे भारत में available हैं। तो आप अपना सामान इंडिया के किसी भी कोने में पहुंचा सकते हैं। सामान को डिलीवर करने के लिए आप को Shop101 को डिलीवरी चार्ज देना पड़ता है। आप चाहे तो खुद की डिलीवरी सर्विस दे सकते हैं।

#3. Referral

आप अपने दोस्तों को Shop101 के बारे में बता कर उन्हें इस एप्लीकेशन को उनके मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए बोल सकते हैं। अगर आपका दोस्त आपके बोलने पर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेता है। और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपना पहला आर्डर करता है तो उनके आर्डर पर आप को 200 रुपए मिलेंगे।

#4. Bonus

अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपना प्रोडक्ट बेचते हैं। तो इसमें आपको आपके sale पर bonus भी मिलता है। Shop101 का इस्तेमाल करके आप 8000 रुपए का बोनस प्राप्त कर सकते हैं अगर आपकी sale है तो।

Shop101 में product कैसे बेचते है ?

Shop101 में product बेचने का तरीका बिल्कुल सीधा है। यहां आपको product बेचने के लिए सिर्फ इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाना है और फिर जो भी प्रोडक्ट आपको पसंद आए उसकी फोटो आप को अपने ग्राहक को send करनी है और उस सामान का दाम अपने अनुसार बताना है। आप सामान के दाम में अपने हिसाब से पैसे बढ़ाकर बोल सकते हैं। हालांकि सामान का दाम आप प्रोडक्ट के मुताबिक ही बताएं।

अगर ग्राहक आपके द्वारा बताए गए दाम पर सामान को लेने के लिए तैयार हो जाते है। तब आप shop101 में उस सामान को ऑर्डर कर दीजिए। इस तरह आपकी बिक्री पर आपको कमीशन दिया जाएगा।

यहां पर Cod यानी Cash on Delivery की सुविधा शामिल है, हरदोई ग्राहक को सामान मिलने के बाद ही पैसे पे करने होते हैं।

« GlowRoad App se paise kaise Kamaye? 

« Ludo Supreme se paise kaise kamaye: With Payment Proof

दुकान में प्रोडक्ट sell करने के लिए shop 101 कैसे use करे ?

अगर आपकी कोई फिजिकल दुकान है तो उसके लिए भी आप shop 101 का इस्तेमाल कर सकते हैं। shop101 में हर तरह का सामान मिलता हैं। आप यहां से अपना सामान मंगा सकते हैं। shop101 से ज्यादा सामान मंगाने पर आप को premium offer मिलता है। प्रीमियम ऑफर में आप को डिलीवरी चार्ज भी कम लगता है और आकर्षक ऑफर भी मिलते हैं।

Affiliate marketing Shop101 में कैसे करे ?

अगर आप Shop101 में एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप प्रोडक्ट का फोटो अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Add कर सकते हैं। ऐसे में अगर लोगों को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वो आपको आर्डर देंगे। तब आप ने जिस प्रोडक्ट का लिंक अपने website पर डाला हैं उसे अपने ग्राहक को भेज दीजिए और दो जगहों से commision प्राप्त कर लीजिए।

Shop101 में अपनी online store कैसे खोलें ?

Shop 101 में अपना ऑनलाइन स्टोर खोल कर अपने reselling बिजनेस को बढ़ा सकते हैं। Shop101 में online store खोलने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

Shop101 में अपना online store बनाने के लिए आप को सबसे पहले इस एप्लीकेशन को अपने mobile पर play store से डाउनलोड करना होगा।

Download shop101

इसके बाद आप इस App को ओपन कर लीजिए फिर आप को start earning के विकल्प को चुनना हैं। तो आप Start Earning के बटन पर क्लिक कीजिए।

start earning

फिर इस एप्लीकेशन में लॉगिन करने के लिए आप को वहां अपना अपना मोबाइल नंबर डालना हैं।

shop 101 me account me kaise banaye

और फिर Verification के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। आप OTP verify कर लीजिए।

otp in shop101

और उसके बाद आप को continue के बटन पर क्लिक करना है।

shop 101 se paise kaise kamaye

इस तरह आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस एप्लीकेशन में लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद आप प्रोडक्ट की लिंक ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए और sales techniques का इस्तेमाल करके उन्हें प्रोडक्ट बेचने की कोशिश कीजिए। जिससे आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं।

Top 10 Paise kamane Wala Game? 2021 (खेलें,जीते,कमायें )

•  Youtube Channel se Paise kaise Kamaye? लाखों सब्सक्राइबर्स के बिना कमाए

Shop 101 customer care Helpline number जानिए?

Shop 101 में अगर आप सामान बेच रहे हैं या फिर सामान की खरीदारी कर रहे हैं। और आपको किसी भी तरीके की परेशानी होती हैं तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपनी परेशानी उन्हें बता सकते हैं।

Shop101 की customer care सुविधा बहुत अच्छी हैं। Shop 101 customer care Helpline number है : ++8514068411,
++8514068411

Shop101 डेस्कटॉप में कैसे यूज करे ?

अपने काम को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा बिक्री करने के लिए आप Shop101 को अपने पीसी या डेक्सटॉप कंप्यूटर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Shop101 को डेस्कटॉप में इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं। इसके लिए आपको डेस्कटॉप के ब्राउज़र में जाना हैं और वहां पर Shop101.com search करना है फिर उसमें लॉगिन करके आप Shop101 को वेबसाइट के फॉर्म में यूज कर सकते हैं। इस तरह से आप ज्यादा लोगों से जुड़ सकते हैं और ज्यादा लोगों तक अपना सामान पहुंचा सकते हैं।

Shop101 या Meesho कौन बेहतर है ?

Shop101 या Meesho की बात करें तो यह दोनों ही एप्लीकेशन अपने आप में बेहतर है। क्योंकि दोनों same तरह से ही काम करती हैं। लेकिन इन दोनों एप्लीकेशन में केवल सामान के दामों में अंतर होता है। जबकि प्रोडक्ट और उसकी क्वालिटी दोनों की ही same होती हैं। जब आप किसी एक प्रोडक्ट को दोनों एप्लीकेशन में सर्च करके compare करते हैं। तब आपको Shop101 में Meesho के मुकाबले प्रोडक्ट का दाम ज्यादा देखने को मिलता है। तो आप Shop101 आर्डर लेने के बाद अपने कस्टमर को Meesho से सामान ऑर्डर करके दे दीजिए। इस तरह से आप ज्यादा से ज्यादा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

🖐 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी

« Ludo Supreme se paise kaise kamaye: With Payment Proof

« टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए? घर बैठे टाइपिंग करके कमाए पैसे

« जानिए Telegram से पैसे कैसे कमाए? 50 हजार तक हर महीने

Conclusion

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद Shop101 se Paise kaise kamaye? यह आप जान चुके होंगे! अभी भी shop 101 से जुड़ा मन में कोई डाउट है, तो बेझिझक कमेंट में बताएं। और हां, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई
तो ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करके इस लेख के प्रति अपनी प्रसन्नता जरूर जाहिर करें।।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: