शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाएं? जानिए 6 गजब तरीके

शायरी लिखना भी एक कला है लेकिन क्या आप जानते हैं यह कला आपके पैसे कमाने का जरिया बन सकती है। जी हां, इस पोस्ट में हम आपको शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाएं? घर बैठे अपने मोबाइल से डिटेल से बताने वाले हैं।

Youtube, वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया sites पर आपने एक से बढ़कर एक शायरी आज तक सुनी होगी और हो सकता है आपके अंदर भी शायरी लिखने का टैलेंट हो!

लेकिन अगर आपने अपनी इस प्रतिभा को अब तक लोगों तक पहुंचाया नहीं है। तो आप सिर्फ एक Step दूर है अपनी शायरी को लोगों तक पहुंचाकर इससे पैसे कमाने के लिए!

«  Unacademy से पैसे कैसे कमाए? घर बैठे बेहतरीन मौका

« Swagbucks se paise kaise kamaye? Best Site to Earn money

हमें ऐसे लोग अक्सर मिल ही जाते हैं जिनकी शायरी सुनकर लोग वाह-वाह…. बोलते हैं। परंतु सही जानकारी के अभाव के कारण यह लोग अपनी शायरी तथा शायरियों से होने वाली कमाई को आगे नहीं बढ़ा पाते। आइये जानते हैं

शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाएं?

इंटरनेट की दुनिया में शायरी लिखकर पैसे कमाने के कई तरीके है अगर आप बेहतरीन शायरी लिखने की क्षमता रखते हैं तो आप चाहे तो शायरी बुक लिख सकते हैं और उसे ऑनलाइन Amazon, flipkart पर बेच कर मुनाफा कमा सकते है।

या फिर अपनी शायरी को आप वीडियोस के माध्यम से YouTube पर पोस्ट कर लाखों लोगों तक पहुंच सकते हैं।

इसके अलावा आप ब्लॉग में शायरी लिखकर देश-विदेश में अपनी शायरियां पहुंचाकर नाम और पैसा दोनों कमा सकते हैं। आगे हम इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानेंगे

दोस्त आज कई लोग अपनी शायरी लेखन की कला से लाखों रुपए भी कमा रहे हैं तो आइए जानते हैं शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाए? वह कौन कौन से तरीके हैं जिनसे आप घर बैठे शायरी लिखकर पैसे कमा सकते है।

#1. ब्लॉग में शायरी लिखे!

आपकी नोटबुक पर लिखी बातों को सिर्फ आप पढ़ सकते है, लेकिन इंटरनेट पर Blog एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने ज्ञान,विचारों को लिखकर दुनिया के कोने कोने में बैठे इंटरनेट उपयोकर्ताओं तक पहुंचा सकते है।

अतः अगर आपको शायरी लिखना बेहद पसंद है तो आप एक शायरी ब्लॉग बना सकते हैं और अपनी शायरी को ब्लॉग बनाकर पब्लिश कर सकते है।

ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह ही है, एक ब्लॉग बनाने के बाद जब आप वहां शायरियां पब्लिश करते हैं, तो आपकी इन शायरियों के पढ़ने के लिए लोग आपके Blog पर आते हैं

इस तरह जब ज्यादा से ज्यादा Visitors आपके ब्लॉग पर आते हैं, आपके पास Blog से पैसे कमाने के कई तरह होते है आप अपने एक Blog से लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

  ब्लॉग से पैसे कैसे कमाने के शानदार तरीके 

#2. Youtube पर शायरी वीडियो अपलोड करके

आपने अब तक youtube पर कई सारी शायरी वीडियोस देखी होंगी, तो अगर आप भी ऐसी शायरियां बनाने में सक्षम है जिन्हे सुनकर लोग वाह-वाह करते हैं तो youtube एक बेहतरीन प्लेटफार्म है अपनी शायरियों को दुनिया तक पहुंचाने के लिए।

 youtube me shayari video upload.

आज youtube ने कई शायरों को नई पहचान दी है और वे इससे काफी अच्छी कमाई कर रहे है।

तो आप एक youtube चैनल शुरू करें, बस आपको एक माइक और एक कैमरे की जरूरत होगी जिससे आप अपनी वीडियोस को लोगों तक पहुंचा सके।

अब आपको अपनी शायरी वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करने होगी। इस तरह आपकी शायरियां लोगों को अगर पसंद आती है, तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल को subscribe कर आप से जुड़ेगे।

जिससे न सिर्फ आपका नाम होगा बल्कि आप अपनी शायरी वीडियो से अपने youtube के चैनल के जरिए काफी अच्छी कमाई कर पाएंगे।

#3. स्क्रिप्ट राइटर बनें

अगर आप खुद का YouTube channel बनाए बगैर भी शायरी लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप बतौर स्क्रिप्ट राइटर काम कर सकते हैं आज कई सारे यूट्यूब चैनल या फिर वेबसाइट्स हैं जहां पर शायरियां पोस्ट की जाती हैं।

shayari script writer

तो आपको कुछ शायरी YouTube channel और Blogs के ऑनर से संपर्क करना होगा।

और उन्हें उनके ब्लॉग या चैनल के लिए शायरी लिखने की सेवा देने के लिए कहना होगा। अगर उन्हें आपके द्वारा लिखी गई शायरियां पसंद आती है तो वे आपके काम के बदले आपको काफी अच्छी पेमेंट देंगे।

  Shutterstock से पैसे कैसे कमाए?

#4. शायरी किताब लिखें

शायरी लिखकर पैसे कमाने का एक शानदार तरीका यह है कि आप अपनी शायरियों को एक बुक के फॉर्मेट में तब्दील करके उसे sell करें।

shayari book likhe

जो लोग शायरियां पढ़ना बेहद पसंद करते हैं, वे लोग आपकी बुक को खरीदने में दिलचस्पी रखेंगे।

आप शायरी बुक को एक पेपर बुक के तौर पर दुकानों के माध्यम से पूरे भारत में sell कर सकते हैं। या फिर आप एक शायरी की Ebook बना सकते हैं। Ebook लिखने के बाद उसे अच्छे से डिजाइन करने के बाद आप उसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसी साइट्स पर Sell कर सकते हैं

जितने ज्यादा लोग आपकी Ebook खरीदेंगे, इतनी अच्छी आप अपनी शायरी बुक से कमाई कर पाएंगे। शुरुआत में आप शायरी Book को sell करने के लिए अपनी बुक का प्रमोशन यूट्यूब, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से कर सकते हैं।

#5. सोशल मीडिया में शायरी शेयर करें

आपने हाल ही में उन लोगों के बारे में सुना ही होगा जिन्हें सोशल मीडिया ने रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। तो सोशल मीडिया को इग्नोर करने की गलती ना करें दोस्तों इससे पूर्व कि आप अपने इस शौक और जुनून से पैसे कमाए! यह जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आप को बतौर शायर जानें और इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी शायरियों को सोशल मीडिया फेसबुक, Whatsapp, इंस्टाग्राम इत्यादि प्लेटफार्म पर शेयर करें।

क्योंकि जब तक आप को लोग जानेंगे नहीं तब तक शायरी से पैसे कमाना थोड़ा सा आपके लिए मुश्किल होगा।

तो अगर इस दिशा में आप कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो आपको आज से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहकर अपनी शायरियों को राइटिंग या वीडियोस के format में शेयर करना चाहिए।

आपकी शायरियों से अगर आपके सोशल मीडिया पर काफी फॉलो वर्ष बन जाते हैं, तो आप के पास विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं।

→  Mobile se paise kaise kamaye? 9 Gajab Tarike Mobile se Kamane ke

→  facebook se paise kaise kamaye? हर महीने 18 हजार तक कमायें!

#6. influencer बन कर लोगों को सिखाएं!

यह तरीका शायरी लिखकर पैसे कमाने का उन लोगों के लिए है जिन्हें शायरी लेखन के क्षेत्र में काफी ज्यादा अनुभव है। मान लीजिए आप एक माहिर शायर हैं तो आप दूसरों को शायर बनने के लिए Trained कर सकते हैं।

influencer bane

आप यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर लोगों को शायरी करना सिखा सकते हैं। आप अपना एक शायरी कोर्स भी लॉन्च कर सकते हैं जहां पर आप लोगों को शायर बनने की कुछ ऐसी टिप्स& ट्रिक्स बताएं जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो।

अगर वाकई आपका शायरी कोर्स हेल्पफुल होगा तो लोग खरीदेंगे और आप काफी अच्छी अर्निंग बतौर इनफ्लुएंसर कर पाएंगे।

How much money Earn from shayari in Hindi

शायरी से पैसे कमाने की असल में कोई लिमिट नहीं है कई लोग हैं जो शायरी लिखकर आज लाखों रुपए भी छाप रहे हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो अभी तक मौके का इंतजार ही कर रहे हैं।

तो अगर आपको भी दिल से आवाज आती है कि मैं शायर बन सकता हूं। मुझे यह काम पसंद है तो बस अब आपको जरूरत है शुरुआत करने की, इस क्षेत्र में काफी अच्छा पैसा है।

How to sell my shayari in Hindi?

अपनी द्वारा लिखी गई शायरियों को सेल करने के कई तरीके हैं जैसे कि आप अपनी शायरियों से पैसा कमाने के लिए एक ब्लॉग बना सकते हैं यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं या फिर शायरी बुक लिख सकते हैं।

→  जानिए Telegram से पैसे कैसे कमाए? 50 हजार तक हर महीने

शायरी शेयर करके पैसे कैसे कमाए?

अगर आप खुद की लिखी हुई शायरियां अगर किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या यूट्यूब चैनल इत्यादि कहीं पर भी इंटरनेट पर शेयर करते है।

और लोग आपकी शायरियों को पसंद कर आप से जुड़ते हैं तो आप घर बैठे शायरियों को शेयर करके काफी earn कर सकते हैं, हालांकि आप दूसरों की शायरी शेयर करके कमाई नहीं कर सकते।।


Conclusion

तो साथियों हमें दीजिए इजाज़त🙏 फिलहाल आज कि इस पोस्ट में आपने जाना शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाएं? हमें आशा है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे।😊

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

2 thoughts on “शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाएं? जानिए 6 गजब तरीके”

Leave a Reply

%d bloggers like this: