(Best 3) Screen Record करने वाला ऐप | लाइव गेम स्ट्रीमिंग करें

आपने यूट्यूब पर ऐसे कई सारे ट्यूटोरियल्स या गेमिंग वीडियोस देखी होंगी, जिनमें स्क्रीन को रिकॉर्ड करके अपनी बात कही जाती है। लेकिन इस आर्टिकल में हम जानेंगे आपके मोबाइल के लिए बिना watermark के बेस्ट Screen Record करने वाला ऐप कौन सा है?

देखिए चाहे मुद्दा कोई भी हो अगर आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन Record करनी है परन्तु समझ नहीं आ रहा कौन सा ऐप बेस्ट है तो आइए कुछ बेहतरीन Screen recorder एप्स की चर्चा करते है।

{Top 3} Screen Record करने वाला ऐप| अभी इस्तेमाल करें!

यूं तो प्ले स्टोर पर आपको स्क्रीन रिकॉर्डर सर्च करने मात्र से ढेरों Apps स्क्रीन पर मिल आ जाएंगे। लेकिन कुछ ऐसे बेहतरीन एप्स हैं जिनका इस्तेमाल पूरी दुनिया भर में लोगों द्वारा किया जाता है और उन Apps में आप स्मूथ और क्लियर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इन Apps से होने वाले कुछ विशेष फायदे इस प्रकार हैं।

  • आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए अपने smartphone को Root करने की जरुरत नहीं होती।
  •  आप बिना कोई समय सीमा के अनलिमिटेड समय तक रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
  •  आप इस ऐप से HD video रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  •  इस ऐप में आप live videos बनाकर यूट्यूब इत्यादि सोशल प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
  •  आप एक क्लिक में रिकॉर्डिंग को pause/ play कर सकते हैं।
App name Downloads Ratings Size
Screen Recorder-Xrecorder 100M+ 4.7★ 27 mb
Screen Recorder 10M+ 4.6★  3.9 mb
Videoshow Video recorder 100M+ 4.5★ 38MB

 

#1. X recorder

बड़े बड़े Youtubers और गेमर्स के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली यह एक नंबर वन स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप है, जिस को प्ले स्टोर पर अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है।

इस ऐप की सहायता से स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान आप अपनी ऑडियो को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं और साथ ही बिना lag किए या वाटर मार्क के सीधा इस ऐप में रिकॉर्डिंग कैप्चर कर सकते हैं।

खास बात यह है screen को रिकार्ड करने के शानदार मोमेंट के स्क्रीन शॉट को भी कैप्चर कर सकते हैं।

आपको इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा इसके बाद आप को रिकॉर्ड icon पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एक टाइमर शुरू हो जाएगा और आप अपनी स्क्रीन को रिकॉर्ड करना शुरू कर सकते हैं तो चलिए इस प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप सीखते हैं।

एक्स रिकॉर्डर एप से मोबाइल की स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करें?

#1. सबसे पहले इस लिंक से गूगल प्ले स्टोर से एक्स रिकॉर्डर ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए।

#2. ऐप को ओपन कीजिए और continue बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।

select continue button x recorder

#3. अब ऐप में मौजूद कुछ खास फीचर्स की जानकारी आपको स्क्रीन पर मिलेगी तो आप उन्हें देखिए और Next बटन पर क्लिक करें।

#4. उसके बाद अंत में सभी परमिशन को Allow कर दीजिए।

#5. अब आप आ जाएंगे ऐप के होमपेज पर यहां से आप स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें।

now select record button

#6. और आवश्यक permissions को इनेबल कीजिए इसके बाद रिकॉर्डिंग चालू हो जाएगी अब रिकॉर्डिंग के खत्म होने के बाद साइड में recording icon पर tap कीजिए।

#7. और यहां से अब आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग को play या pause कर सकते हैं।

#8. इसके अलावा आपको ऐप में सभी स्मार्ट टूल्स जैसे फ्रेमरेट, वीडियो क्वॉलिटी इत्यादि फिचर्स मिलेंगे जिनको आप App की सेटिंग्स में जाकर अपने मुताबिक select कर सकते हैं।

now edit icons

«  6 बेहतरीन पैसे कमाने वाला लूडो गेम

« Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले?


#2. Screen recorder ~ सबसे अच्छा स्क्रीन रिकॉर्ड करने वाला app

आपके मोबाइल्स के अलग-अलग गेम्स को तथा अन्य Apps को एचडी क्वालिटी में रिकॉर्ड करने के लिए ही इस स्क्रीन रिकॉर्डर को बनाया गया है।

जिसका यूज करना न सिर्फ बेहद आसान है, बल्कि ऐप में कई सारे फंटास्टिक फीचर्स हैं इसलिए इस ऐप को अच्छी खासी रेटिंग & downloads मिले हुए है।

App का साइज मात्र 5 एमबी से भी कम है,लेकिन इसके फीचर्स और इसकी क्वालिटी को बिल्कुल भी कम नहीं आंका जा सकता है, आइए App के कुछ खास फीचर्स पर नजर डालते हैं।

  • आप इस App में अपना custom Watermark ऐड कर सकते हैं।
  • आप इसमें facecam वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • App का साइज कम होने की वजह से यह lag नहीं करता।
  • यह एक free to use ऐप है जिसमें आप resolution, frame rate, and video quality. इत्यादि फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।

तो यह कुछ बेसिक फीचर्स है इसके अलावा Vidma कंपनी द्वारा बनाया गया यह ऐप और भी कहीं सारी बेहतरीन सुविधाएं देता है तो आज ही इसको ट्राई करें।

#3. Screen recorder & video recorder

Video show द्वारा रिलीज किया गया यह स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद सबसे बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्स में से एक है जिसका साइज 40 एमबी का है और 100 मिलियन से अधिक Downloads के साथ यह एप दावा करता है कि गेम खेलने के दौरान आप हाई क्वालिटी में स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है।

साथ ही इंटरनली ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, लेकिन बाकी एप्स से हटकर यह आपको कुछ बेहतरीन फीचर्स देता है जैसे कि आप वीडियो बनाने के दौरान किसी इंपोर्टेंट चीज़ को हाईलाइट करने के लिए ब्रश का यूज कर सकते हैं।

यही नहीं वीडियो बन जाने के बाद आपको अपनी वीडियो को एडिट करने के लिए इसमें कई सारे फीचर्स मिलते हैं

  • आप इसमें अपनी स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियोस में ट्रेंडिंग फिल्टर सेट कर सकते है।
  • app की सहायता से आप आसानी से GIF बना सकते हैं।
  • ऐप फ्री टू यूज है, जिसमें एचडी क्वालिटी में स्क्रीन को रिकॉर्ड किया जा सकता है।
  • आप कहीं भी कभी भी गेम्स की वीडियो बना सकते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

« MPL एप हैक कैसे करें? जीतें Unlimited money/ NO Ads

« क्या dream11 Fake है? जानें Secret जो कोई नहीं बताएगा!

निष्कर्ष

तो साथियों अब आपको बेस्ट Screen Record करने वाला ऐप की जानकारी मिल गई होगी, आपको यह पोस्ट कैसा लगा? पसंद आया है तो इसे अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर शेयर जरुर कर दें। धन्यवाद ||

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: