सबसे सस्ता iphone कहां पर मिलेगा? कीमत ₹8 हजार से शुरू

हम सभी जानते हैं की आजकल समाज हमें हमारे लुक्स, कपड़े, और मोबाइल्स से ही जज करता हैं ऐसे में जरा सोचिए अगर आपके हाथों में आईफोन हो, तो बात कुछ और होती है आज हम आपको सबसे सस्ता iphone कहां पर मिलेगा? बताने वाले हैं जिससे आप कम कीमत में एक ब्रांड न्यू iphone खरीद सको।

बाकी अन्य देशों का तो पता नहीं लेकिन आज भी इंडिया में आईफोन खरीदना एक बेहद सम्मानजनक बात होती है, क्योंकि आईफोन सस्ता नहीं होता। लेकिन जरा सोचिए अगर आपको कम कीमत में एक दम नया iphone मिल जाये तो आपके करीबियों को लगेगा आपने ये लेटेस्ट आई फोन बहुत महंगा खरीदा होगा क्योंकि किस जगह से वो आईफोन आपने खरीदा है वह लोग नहीं जान पाएंगे।

सबसे सस्ता iphone कहां पर मिलेगा? जाने 4 तरीके आईफोन को कम दाम में लेने के

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको एक नहीं बल्कि 4 ऐसे खास तरीके बताने जा रहे हैं जहां से आईफोंस को नॉर्मल रेट से कम कीमत में खरीदा जा सकता है! अगर आप इंडिया से हैं और ब्रांड न्यू फ़ोन लेने के लिए एक्साइटड है तो इन सारे तरीकों के बारे में आपको मालूम होना चाहिए। वरना आपको सस्ते आईफोंस के बारे में जानकारी नहीं होगी तो शायद आपका कीमती पैसा save न हो सके तो चलिए जानते हैं वह कौन-कौन से हैं तरीके हैं।

« ये 6 गेम खेलो मोबाइल जीतो

#1. ऑनलाइन खरीदें सस्ता आईफोन

इन दिनों सभी हम ऑनलाइन शॉपिंग को प्राथमिकता देते हैं, इसलिएआपको पता होगा कोई त्यौहार या कोई खास मौके पर अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर सेल चलती है और उनमें सामानों पर विशेषकर मोबाइल्स पर भारी छूट प्राप्त होती है।

तो अगर आप इंडिया में रहते हुए आईफोन सस्ती कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आपको ऐसे ही कुछ Deals&offers की तलाश इन वेबसाइट में करनी चाहिए। हालांकि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी कुछ विश्वसनीय साइट्स हैं, हालाँकि अगर आप सस्ते के चक्कर में किसी भी  fake वेबसाइट से iphone आर्डर कर लेते हैं तो आपको भरी चपत लग सकती है, इस बात का ध्यान जरुर दें।

#2. इंडिया की इन मार्केट में मिलता है सस्ता आईफोन

टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है कि अब ओरिजिनल ब्रांड्स के आपको डुप्लीकेट सामान देखने को मिलेंगे। यहाँ तक की आपको आईफोन का डुप्लीकेट मोबाइल भी मिल जाएगा अगर आप यूट्यूब पर सर्च करें cheap duplicate iphone in india तो कई ऐसी जगह जैसे दिल्ली में करोल बाग है।

यहाँ पर आपको डुप्लीकेट आईफोन मिल जाएगा तो अगर आपको केवल केवल looks के लिए आई फोन खरीदना है तो आप इनके साथ जा सकते हैं। हालांकि एक ओरिजिनल आईफोन और डुप्लीकेट आईफोन के बीच कुछ अंतर होता है जैसे डुप्लीकेट फोन ना तो वैसी परफॉर्मेंस दे सकता है ना उसकी फिजिकल अपीरियंस ऐसी होती है इसके अलावा उसका ऑपरेटिंग सिस्टम और emei नंबर भी ओरिजनल नहीं होगा।

#3. इन देशों से खरीदने पर आईफोन में मिलेगी भारी छूट

दोस्तों Apple एक विदेशी कंपनी है जिसकी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट इस समय भारत में स्थित नहीं है, इसलिए इसको बनाने में और इंपोर्ट करने समय कई सारे taxes लगाए जाते हैं जिनकी वजह से इंडिया में आते-आते इसका प्राइस काफी ज्यादा हो जाता है।

लेकिन अगर आप यूएस, कनाडा, दुबई, जापान हांगकांग इत्यादि देशों में जाएंगे वहां पर नए ब्रांडेड आईफोन की कीमत भारत की तुलना में काफी कम होगी। तो अगर आपका कोई रिश्तेदार या कोई मित्र वहां रहता है तो वहां से iphone ले सकते हैं।

हालांकि सूत्रों की मानें तो जल्द ही एप्पल भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की सोच रहा है जिसके बाद आई फोन की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।

#4. Used iphone मिलेंगे एकदम नयी कंडीशन में

अगर आपको एक ओरिजिनल आईफोन चाहिए, लेकिन बजट नहीं है तो फिर आप दूसरों द्वारा उपयोग किए गए आईफोन को खरीद सकते हैं।

cheap iphone

इंडिया में आज OLX, फेसबुक मार्केटप्लेस जैसे कई ऐसे platforms हैं जहाँ पुराने सामान की बिक्री की जाती है। जहाँ पर अगर आप सर्च करें आईफोन तो लेटेस्ट आईफोन आपको बेहद कम दाम में बिल्कुल न्यू कंडीशन में देखने को मिलेंगे।

तो इन साइट्स पर जाकर आप डायरेक्टली सेलर से बात कर सकते हैं और थोडा रेट और कम कर सकते हैं, इस तरह आपको कम दाम में एक न्यू आईफोन मिल जाएगा जो आपके काम भी आएगा जिसके लुक्स भी शानदार रहेंगे और लोगों को पता भी नहीं चलेगा कि आपने एक यूज्ड आईफोन खरीदा है।

« Online पुराना/बेकार सामान खरीदने के लिए बेस्ट apps

#5. फ्री में आईफोन लेने का मौका ढूंढें

दोस्तों ऑनलाइन दुनिया में कई ऐसे कॉन्टेस्ट होते रहते हैं जहां पर आप को बड़ा इनाम जीतने का मौका होता है, अगर ऐसा कोई कांटेस्ट चलता है जैसे कि फेंटेसी एप में, तो आप उसके बारे में इंटरनेट पर जानकारी हासिल करके ऐसे कांटेस्ट को ज्वाइन करके कम कीमत पर एक आईफोन जीत सकते हैं, हालाँकि ऐसा होने की संभावनाएं कम है लेकिन हो जाता है तो आप बहुत ही खुश हो जाएंगे।

सस्ता आईफोन खरीदने के फायदे और नुकसान

प्रीमियम लुक्स, शानदार परफॉर्मेंस, बेहतरीन हार्डवेयर comaptibility से युक्त आईफोन अगर कम कीमत में मिल जाए तो कोई नुकसान नजर नहीं आता! लेकिन अगर आप कम कीमत की वजह से कोई आईफोन खरीद रहे हैं तो फिर कुछ चीजें आपको ध्यान लेनी चाहिये।

जैसे कि आपके द्वारा खरीदा गया iphone डुप्लीकेट तो नहीं क्योंकि सस्ते के चक्कर में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है अन्यथा अगर आप एक स्मार्ट buyer हैं तो आपको इस तरह की समस्या नही होंगी!

« (6 Apps) पैसे कमाने वाला लूडो गेम 

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर सबसे सस्ता iphone कहां पर मिलेगा? इस विषय पर पूरी जानकारी आपको प्राप्त हो चुकी होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया इसको शेयर भी कर दे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: