सबसे अच्छा फोन कौन सा है 2022 में ? Top 3 Best Mobile

दोस्तों जब भी हम अपना फोन चेंज करने के बारे में सोचते हैं या फिर कोई नया फोन लेने के बारे में सोचते हैं तो इतने सारे ऑप्शन देखकर हम  कंफ्यूज हो जाते हैं और हमें समझ में नहीं आता है कि सबसे अच्छा फोन कौन सा है और हमें कौन सा फोन लेना चाहिए?

अगर आप एक नया फोन लेना चाहते हैं और आपका बजट थोड़ा कम है तब भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि सबसे अच्छा फोन कौन सा है ? ताकि आपको आपके बजट में एक अच्छा फोन मिल सके।

क्योंकि कभी-कभी क्या होता है कि हमारे पास ज्यादा बजट नहीं होता है लेकिन हमें कम बजट में अच्छे फीचर्स वाला मोबाइल चाहिए होता है। अगर आपको भी कोई ऐसा मोबाइल चाहिए तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

 सबसे अच्छा फोन कौन सा है? 2022 में खरीदें ये नया स्मार्टफोन

जैसा कि हमने आपको बताया कि बाजार में आपको एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मिल जाएंगे वो भी काफी सस्ते दामों में! लेकिन उन सभी मोबाइल फोन में कैमेरा, रैम जैसे features कुछ खास नहीं मिलते।

अगर आप इस तरह के कन्फ्यूजन में नहीं फंसना चाहते हैं और अपने ही बजट में अच्छा मोबाइल लेना चाहते हैं तो हम आपको 10 हजार रुपए तक की range में सबसे अच्छे मोबाइल के बारे में नीचे बताने जा रहे हैं।

 क्योंकि अगर आप एक अच्छा मोबाइल फोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम ₹10000 होने ही चाहिए।

#1. Realme C33

अगर आपका बजट सिर्फ ₹10000 है और आप अपने बजट को बिल्कुल नहीं बढ़ा सकते। तो इस रेंज में आपको इससे अच्छा मोबाइल मिल नही हो सकता। 64 GB स्टोरेज और 4GB RAM वाली ये मोबाइल Realme के सबसे अच्छे मॉडल में से एक हैं।

realmec33

इस फोन में आपको Aqua Blue, Night Sea और Sandy gold colour मिलता है। बात अगर लुक्स की करें तो इस फोन का लुक काफी अट्रैक्टिव है क्योंकि एक तो ये फोन काफी पतला है और दूसरा इसके कैमरे की जो डिजाइन है वो भी काफी अच्छी है।

इतना ही नहीं इस मोबाइल की बैटरी लाइफ भी बहुत अच्छी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Realme C33 में आप को 5000 mAh की बैटरी मिल जाएगी।

RAM / ROM4 GB RAM | 64 GB ROM
ProcessorUnisoc T612, Octa Core 1.82 GHz
Rear Camera50MP + 0.3MP
Front Camera5MP
Display6.5 inch HD+ LCD Display
Battery5000 mAh
Network TypeAll type
SIM TypeDual

#2. Redmi 10

अगर आप अपने 10, 000 रूपए के बजट को बढ़ा सकते हैं तो रेडमी का ये मॉडल आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि इस मोबाइल में भी आपको 64GB स्टोरेज और 4GB RAM मिलते हैं मतलब आपका मोबाइल एकदम मक्खन की तरह चलेगा।

redmi 10

इसके अलावा रेडमी के इस मॉडल में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के 2 back कैमरा मिलेंगे। जिससे आप काफी अच्छी Photo खींच सकते हैं। इसके अलावा इस मोबाइल में आप को काफी अच्छी बैटरी लाइफ मिलती है।

यह मोबाइल आपको क्यों लेना चाहिए?

मतलब ये कि अगर आप दिन भर भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तब भी आपके मोबाइल में अच्छा-खासा चार्ज रहेगा। और चार्ज खत्म हो जाने पर आप की मोबाइल जल्दी से चार्ज हो जाएगी।

इस मोबाइल के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको काफी अच्छा डिस्प्ले मिल जाता है। मतलब यह कि 6.71 यानी कि करीब 17 सेंटीमीटर का डिस्प्ले मिल जाता है। तो अगर आपको गेम खेलने का शौक है या फिर आप वीडियोस या मूवी देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप वह भी आसानी से देख सकते हैं।

ऑनलाइन अगर आप इस मोबाइल की रिव्यू देखेंगे तो आपको काफी अच्छा रिव्यु देखने को मिलेगा क्योंकि बहुत सारे लोगों ने इस फोन को खरीदा है और वह सभी अपने खरीदारी से काफी संतुष्ट भी हैं।

RAM / ROM4 GB RAM | 64 GB ROM
ProcessorQualcomm Snapdragon 680
Rear Camera  50MP + 2MP
Front Camera5MP
Display  6.7 inch HD+ IPS LCD  
Battery  6000 mAh
Network TypeAll type
SIM TypeDual

#3. Oppo A16E

अगर आप Oppo Phone के बहुत बड़े शौकीन हैं और आप ने तय कर लिया है कि आपको अपने बजट में ओप्पो का ही मोबाइल खरीदना है तो आपके लिए एक खुशखबरी है! ₹10000 की रेंज में आपको ओप्पो का एक काफी अच्छा मोबाइल मिल रहा है।

इस मोबाइल में भी आपको 64GB स्टोरेज और 4GB RAM मिलेगा। यह मोबाइल आप को Blue, Midnight Black, White जैसे 3 अलग-अलग कलर में मिल जाएगा। जैसा कि आप जानते हैं कि ओप्पो का फोन अपने कैमरे के लिए भी जाना जाता है तो इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का back camera और 5 मेगापिक्सल का front camera मिलेगा। 

Oppo A16E मोबाइल में क्या खास है  ?

इस मोबाइल का लुक बहुत ही अच्छा है अगर आप इसे हाथ में लेंगे तो आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा कि आपने हाथ में कुछ लिया है क्योंकि यह फोन काफी हल्का और पतला है जो आपके हाथों में काफी सूट करेगा।

इसके अलावा इस मोबाइल की बैटरी लाइफ बहुत ज्यादा अच्छी है और यह बहुत जल्दी चार्ज हो जाता है तो अगर आप मोबाइल पर काम करते हैं या फिर आप बहुत ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तब भी यह फोन आपके लिए बहुत अच्छा है क्योंकि इसमें आपको बैटरी की बहुत ज्यादा सुविधा मिलती है।

बात करें डिस्प्ले की तो बहुत से लोगों ने इसकी डिस्प्ले की भी तारीफ की है क्योंकि इसमें आपको काफी अच्छा डिस्प्ले मिल जाता है और आप आसानी से इसमें अपने पसंद का कोई भी गेम खेल सकते हैं वो भी HD लुक में!

RAM / ROM4 GB RAM | 64 GB ROM
ProcessorMediatek Helio P22, Octa Core 2.3 GHz
Rear Camera13MP
Front Camera5MP
Display6.52 inch HD+ LCD Display  
Battery4230 mAh

ये 6 गेम खेलो मोबाइल जीतो| आज ही डाउनलोड करें और खेलें

Free में Phone जीतने वाला गेम| खेलें और जीतें एक नया Smartphone

 अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर आपको सबसे अच्छा फोन कौन सा है? इस बात की जानकारी मिल गई होगी, अगर यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना तो बनता है!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: