सबसे खतरनाक सांप वाला गेम डाउनलोड| खेलें आज ही

दोस्तों मोबाइल पर बचपन से ही हम सांप वाला गेम खेलते आ रहे हैं

mobile सांप वाला गेम डाउनलोड

पर अब यही मजा हम अपने एंड्राइड की बड़ी स्क्रीन पर ले सकते हैं आज हम आपको मोबाइल के लिए मौजूद Best Snake गेम्स के बारे में बताने वाले है।

दोस्तों सांप के गेम्स को बच्चे और बड़े दोनों ही बेहद पसंद करते है। कई साल पहले जब हमारे पास एक कीपैड फोन होता था, तो उसमें एक Snake गेम ही लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता था। इसलिए इस गेम से लोगों का जुड़ाव काफी ज्यादा है

Smartphone के लिए बढ़िया सांप वाला गेम की लिस्ट 

 

S. NO. Game Downloads Ratings
1. Warms Zone.io 100M+ 4.3
2. Snake Game 10M+ 3.9
3. Slither io 100M+ 4.1
4. Snake Rivals 10M 4.2
5. Snakes& Ladders 1M+ 3.9
6. Snake Classic 50k+ 4.0
7. Snake battle : Worm Snake Game 10M+ 4.4
8. Snake Xenzia 5M+ 4.1
9. Little Big Snake 10M+ 4.3
10. Snake Arena 10M+ 4.0
11. Snake vs Block 50M+ 4.1

 

#1. Worms Zone .io – Voracious Snake

Snake गेम्स की दुनिया में यह गेम आपको एक अलग लेवल का मजा देने वाला है। इसके हाई क्वालिटी ग्राफिक्स और कंट्रोल इतने शानदार हैं कि इस गेम को अब तक प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से ज्यादा लोग अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर चुके हैं।

यह गेम ज्यादा हार्ड नहीं है बस कुछ सिंपल से Rules को आपको फॉलो करना है। यदि आपने pvp (player vs player) गेम को अभी तक आपने मोबाइल पर नहीं खेला तो आज ही डाउनलोड कर सकते है।

« {सावधान} ये हैं सबसे बेकार गेम दुनिया की| डाउनलोड न करें

#2. सांप वाला गेम ( Snake Game )

इस लिस्ट में शामिल अगले क्लासिक गेम का नाम है Snake game, इस गेम को प्ले स्टोर पर 10 मिलियन Downloads और अच्छी Ratings दी गई है।

यह गेम आपको वह भरपूर आनंद देता है जो गेमिंग लवर्स को चाहिए।

इस गेम में आपको 3:00 तरीके से प्ले कर सकते हैं। गेम में आप Classic Snake, Retro Snake, Snake on Steroids, and Snake Master जैसे स्नेक्स को खेल सकते है।

आप गेम में तब तक जिंदा रहेंगे जब तक कि आप सांप की पूंछ को छू नहीं लेते।

#3. Slither io- सबसे बढ़िया सांप वाला गेम 

अगर आप इस गेम में खुद को चैंपियन समझते हैं। तो आप इस गेम में दूरदराज के खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम को खेलकर अपनी स्किल्स को show कर सकते हैं।

इस गेम का साइज़ टोटल 17 MB है, लेकिन गेम की रेटिंग और ग्राफिक्स पर नजर डालें तो यह गेम आपको बेहतरीन मजा देता है आप जितनी देर तक इस गेम में टिक पाते हैं उतने आपके जीतने के चांस होते हैं।

#4. Snake rivals

दुनिया भर के खिलाड़ियों के साथ यदि आप ऑनलाइन गेम को खेलकर अपने Skills को show करना चाहते हैं तो आप Snake rivals नामक इस गेम को इंस्टॉल कर सकते है।

यह एक ऑनलाइन गेम है जिसका साइज 156 एमबी का है और 10 मिलियन plus डाउनलोडस हैं, अगर आप किसी बेहतरीन Snake गेम को ढूंढ रहे हैं तो आप इसे जरूर install करें।

#5. Snakes & Ladders

आपने किसी लूडो गेम में सांप सीडी का गेम जरूर खेला होगा। अब आप अपने मोबाइल पर यह सांप जरूर Try कर सकते हैं, यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिलेगी।

गेम में आपको तीन तरह के मोड्स मिलेंगे, Vs कंप्यूटर में आप यह गेम कंप्यूटर के साथ खेलते हैं। दूसरा online दूर बैठे लोगों के साथ और तीसरा आप अपने आसपास के दोस्तों के साथ इस गेम को खेल सकते हैं।

#6. Snake classic ( सांप वाला मजेदार गेम )

इस लिस्ट में शामिल अगली App का नाम snake classic है इस क्लासिक गेम का इंटरफेस आपको बिल्कुल सिंपल नजर आएगा।

लेकिन गेम खेलने में बड़ा इंटरेस्टिंग है आपको इस गेम में कई सारे चैलेंजिंग Levels मिलेंगे जिनको पार करना थोड़ा मुश्किल है।

Android phone की स्क्रीन के अनुसार फोन के कंट्रोल्स को बनाया गया है। गेम में आप देखेंगे सांप न सिर्फ मेंढ़क बल्कि चूहे को भी खाता है।

तो अब देखने वाली बात होगी कि आप कितने मेंढ़क और चूहों को खा पाते है।

« तो ये हैं 7 सबसे तेज भागने वाला गेम | खेलकर मजा आ जायेगा

#7. Snake battle : Worm Snake Game

अगर आपको ऐसा लगता है कि स्नेक गेम खेलना बहुत आसान होता है या आप बहुत आसानी से से जीत सकते हैं तो यकीनन आप ने अभी तक इस गेम को नहीं खेला है।

ये सांप वाला गेम बहुत ही ज्यादा मजेदार है क्योंकि इसमें आपको अलग-अलग चीजों को खा कर खुद को बड़ा करने के साथ अपने खाने के लिए दूसरे सांपों से भी लड़ना होगा।

और गेम की इंटरेस्टिंग बात यह है कि इसमें साप पहले बहुत छोटा होगा लेकिन जैसे-जैसे उसके साइज बड़ा होगा उसे कंट्रोल करना और भी मुश्किल होता जाएगा जो इस गेम को और भी ज्यादा मजेदार बना देता है।

देर किस बात की है, अगर आप को सांप वाले गेम में नया ट्राई करना है तो इस गेम को जरूर डाउनलोड कीजिए।

#8. Snake Xenzia

सांप वाले गेम में शामिल ये गेम लेकिन आपको अपने बचपन की याद दिला देगी। आपको याद होगा कि बचपन में नोकिया के मोबाइल में हम सांप वाला गेम खेला करते थे। ‌

ये गेम आपको वही गेमिंग एक्सपीरियंस देगा जो नोकिया के कीपैड मोबाइल में मिलती थी क्योंकि इसके इंटरफ़ेस में नोकिया के मोबाइल की डिजाइन है तो गेम को कंट्रोल करने के लिए आपको स्क्रीन पर दिख रहे हैं।

नोकिया के कीपैड मोबाइल को रिमोट की तरह इस्तेमाल करना पड़ेगा जो आपकी गेमिंग एक्सपीरियंस को कई गुना मुश्किल लेकिन मजेदार बना देगी।

ये थोड़ा अलग टाइप का सांप वाला गेम है तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं।

#9. Little Big Snake

कुछ लोगों का शौक होता है कि वो बड़े सांपों के साथ गेम खेलें अगर आपको स्नेक गेम में बड़े-बड़े सांपों वाला गेम खेलना है तो आप इस गेम को ट्राई कर सकते हैं क्योंकि इस गेम का इंटरफ़ेस बहुत ही मजेदार है और इसकी ग्राफिक्स बहुत ही अच्छी हैं ऐसे में अगर आप इस गेम को खेलते हैं तो आपको बहुत ज्यादा मजा आएगा।

इस गेम में आपको सांपों के साथ बहुत से मिशन कंप्लीट करने पड़ते हैं तो यह आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को भी बहुत बेहतर बना देगी। इस गेम को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया है तो आप समझ सकते हैं कि ये game कितना अच्छा होगा।

#10. Snake Arena

अगर आप अपने बच्चे के लिए सांप वाला गेम ढूंढ रहे हैं तो आपको यह गेम डाउनलोड कर लेना चाहिए क्योंकि यह गेम खासकर के बच्चों के लिए बनाया गया है और इसका जो इंटरफेस है वह बहुत ही ज्यादा क्यूट है जो बच्चों को बेहद पसंद आएगा।

इस गेम में बच्चों को सेब खाकर अपने सांप को बड़ा करना है और साथ ही साथ अपने आप को गेम में बनाए भी रखना है अगर बच्चे चाहे तो अपने राइवल के साथ रेस लगाकर गेम के मजे को और भी बढ़ा सकते हैं।

#11. Snake vs Block

सांप वाले गेम की लिस्ट में ये गेम सबसे ज्यादा अलग है क्योंकि इसमें आपको अपने सांप को खिला खिला कर बड़ा नहीं करना है बल्कि अपने सांप को नंबर से और ब्लॉक से गाइड करना है।

ये गेम दावा करता है कि इसे खेलने से बच्चों की मेमोरी तेज होगी साथ ही साथ उन्हें गेम में काफी मजा भी आएगा। ‌ इस गेम के इंटरफ़ेस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कोई भी इसे खेल कर बोर ना हो। इस गेम के इंटरेस्टिंग होने के वजह से इसे 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

« {10 मजेदार} दुनिया का सबसे बड़ा गेम | फ्री में डाउनलोड…

FAQ~ सांप खेलने वाला गेम 

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”क्या सांप और सीढ़ी एक इंडियन गेम है ?” answer-0=”सांप और सीढ़ी का खेल हर किसी को बहुत पसंद होता है क्योंकि यह एक बहुत ही इंटरेस्टिंग बोर्ड गेम है! यह खेल पुराने जमाने में भारत में ही बनाया गया था पहले इस खेल को मोक्ष पताम के नाम से पुकारा जाता था।‌ ” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”कौन सा सांप सबसे खतरनाक होता है?” answer-1=”भारत का सबसे जहरीला और खतरनाक सांप किंग कोबरा है। इस सांप की लंबाई 5 मीटर तक बढ़ती है और यह अपने सर को जमीन से 2 फीट ऊपर कर सकता है। ” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”सबसे तेज सांप कौन काटता है?” answer-2=” ब्लैक मांबा बहुत ही खतरनाक सांप है अगर यह आपको काट लेता है तो आपके लिए कुछ को बचाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। जितना जल्दी यह सब लोगों को मारता है उतना ही जल्दी यह चलता भी है। इस सांप की स्पीड 16-19 km/h हैं तो आप समझ सकते हैं कि यह सांप कितनी तेजी से अटैक करता होगा। ” image-2=”” headline-3=”h4″ question-3=”सबसे तेज दौड़ने वाला सांप ?” answer-3=”दुनिया का सबसे तेज चलने वाला सांप का नाम साइडविंडर है इस सांप की स्पीड 29 km/h है। ये सांप दक्षिणी अमेरिका और उत्तरी मैक्सिको में पाया जाता है। ये सांप जितनी तेजी से चलता है उतना ही ज्यादा खतरनाक भी होता है।” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]

Conclusion

मुझे आशा है गेम्स की दी गई इस लिस्ट को पढ़कर आप अपने लिए बेस्ट सांप वाला गेम अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर पाएंगे। आपके इस गेम के प्रति क्या review हैं, हमें कमेंट में बताना ना भूलें साथ ही जानकारी को शेयर भी करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: