Online पुराना/बेकार सामान बेचने वाला App| कोई भी चीज़ बेचें बेहतरीन दाम में

आपने कभी ना कभी घर के पुराने सामान को बेचने के लिए सामान बेचने वाला App या ऑनलाइन किसी वेबसाइट का सहारा लिया ही होगा। अधिकतर हमारे देश में लोग पुराने सामानों को बेचने के लिए Quirr जैसी वेबसाइट अथवा एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं,

परंतु क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा भी ऐसी कई एप्लीकेशन हमारे देश में मौजूद हैं? जिसका इस्तेमाल करके आप अपने पुराने सामान को ऑनलाइन बेच सकते हैं और उसकी अच्छी कीमत प्राप्त कर सकते हैं। आज हम उन्हीं Apps के बारे में बतायेंगे।

Online सामान बेचने वाला App| अब कोई भी चीज़ खरीदें आसानी से 

पहले के टाइम में जब हमें कोई सामान बेचना होता था, तब हम उसे कबाड़ी को बेच देते थे परंतु आज के टेक्नोलॉजी के इस युग में हम अपने सामान को ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं और अपने सामान की अच्छी कीमत प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन सामान बेचने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप लाखों लोगों को अपने प्रोडक्ट दिखा सकते हैं और अपने प्रोडक्ट का बेस्ट से बेस्ट प्राइस पा सकते हैं।

नीचे हम आपको तीन ऐसी ऑनलाइन सामान बेचने वाली एप्लीकेशन की जानकारी दे रहे हैं,जिसका यूज करके आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं।

1: OLX- घर का सामान बेचने वाला App

Olx ऑनलाइन सामान बेचने वाली एप्लीकेशन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं,क्योंकि यह काफी सालों से इस फील्ड में काम कर रही है और इंडिया में अधिकतर लोग अपना सामान ऑनलाइन बेचने के लिए OLX एप्लीकेशन पर विश्वास करते हैं।

ओएलएक्स एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने पास मौजूद किसी भी सामान को बेच सकते हैं।इसमें बहुत सारी कैटेगरी है जैसे कि कार, बाइक, म्यूजिक इक्विपमेंट, जिम इक्विपमेंट, कमरीकल व्हीकल, स्पोर्ट्स इत्यादि।

इसके अलावा भी इसमें कई कैटेगरी है जिनमें आप अपने सामान को बेच सकते हैं,साथ ही आप यहां से विभिन्न प्रकार की सर्विस भी प्राप्त कर सकते हैं। यहां तक कि अगर आपके पास कोई बहुत ही पुराना सिक्का भी पड़ा हुआ है तो वह भी आप यहां पर बेच सकते हैं और अपनी चीज का अच्छे से अच्छा दाम प्राप्त कर सकते हैं।

ओएलएक्स एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

Olx से ऑनलाइन घर का पुराना सामान कैसे बेचें?

1: ओएलएक्स एप्लीकेशन पर अपने सामान को बेचने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और वहां से ओएलएक्स App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें और इस एप्लीकेशन को ओपन करें।

olx sign up- saman bechne wala app

2: एप्लीकेशन ओपन होने के बाद App में अपने Gmail Account से रजिस्टर कर अकाउंट क्रिएट करने के बाद आप चाहे तो अपनी प्रोफाइल को भर सकते हैं या फिर आप प्रोफाइल को बिना भरे हुए भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

sell on olx

3: अकाउंट बनने के बाद आपको नीचे की तरफ Sell वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

4: इसके बाद आपको उस कैटेगरी का सिलेक्शन करना है, जिस कैटेगरी से संबंधित सामान आप इस एप्लीकेशन पर बेचना चाहते हैं।

product details olx

5: कैटेगरी का सिलेक्शन करने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी लिखनी है।जैसे कि आपके प्रोडक्ट का टाइटल क्या है?आपकाे प्रोडक्ट की कंडीशन क्या है? आपके प्रोडक्ट का दाम कितना है?

6: अपने सामान की सभी इंफॉर्मेशन को लिखने के बाद Next पर क्लिक करें।

7: इसके बाद अगर आपके पास अपने प्रोडक्ट की फोटो है तो उसे सिलेक्ट करें और अगर नहीं है तो Take a Picture वाले ऑप्शन क्लिक करके अपने प्रोडक्ट की तीन से चार फोटो खींचे और उसे अपलोड कर दें।

take a photo olx

8: अपलोड करने के बाद Next वाली बटन पर क्लिक करें और आप जितने में अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं, उसका दाम लिखें।

9: इसके बाद करंट लोकेशन को सेट करें।

10: फिर नेक्स्ट बटन को दबाए।

post now

11: इसके बाद Post Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

बस इतना करते ही आपका प्रोडक्ट कुछ ही देर में ओएलएक्स पर दिखाई देने लगेगा।

देखें: {Top 3} Question का Answer देने वाला App| 


2: Popsy

अगर आप ऑनलाइन सामान बेचने वाला एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं, तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है। यह हंड्रेड परसेंट फ्री है और सुरक्षित भी है। इसमें आपको मनी बैक गारंटी भी मिलती है और काफी अच्छा कस्टमर सपोर्ट मिलता है, साथ ही आप ग्राहक के साथ प्राइवेट Chat भी कर सकते हैं।

अपनी पसंद के प्रोडक्ट को ढूंढने के लिए इस एप्लीकेशन में आपको क्विक सर्च और नेवीगेशन का ऑप्शन भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके आप जल्दी से अपने प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आप अलग-अलग कैटेगरी से रिलेटेड प्रोडक्ट की बिक्री और खरीदी कर सकते हैं। अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से 1 मिलियन से अधिक बार लोगों ने इसे डाउनलोड किया है और इसकी Size सिर्फ 11 एमबी की है।

3: Cashify

ऑनलाइन सामान बेचने के लिए अगर आप ऑनलाइन सामान बेचने वाला एप्लीकेशन खोज रहे हैं, तो आप Cashify ऑनलाइन सामान बेचने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को काफी अच्छी प्राइस में बेच सकते हैं,साथ ही आप इस एप्लीकेशन से स्मार्टफोन को खरीद भी सकते हैं।

स्मार्टफोन के अलावा आप एप्लीकेशन पर एलसीडी टीवी, टेबलेट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी बेच सकते हैं और खरीद सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर फोन बेचने के लिए आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा, जिसके लिए मुख्य तौर पर आपको फोन नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ेगी।

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”Q: ऑनलाइन सामान बेचने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन कौन सी है?” answer-0=” Ans: olx,quicker,Caahify,popsy” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”Q: क्वीकर पर ऑनलाइन सामान कैसे बेचे?” answer-1=” Ans: क्विकर पर ऑनलाइन सामान कैसे बेचा जाता है, इसके बारे में हमने आपको ऊपर आर्टिकल में बताया है। ” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”Q: Cashify क्या है?” answer-2=” Ans: यह एक एंड्राइड एप्लीकेशन है, जिस पर आप पुराने स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, एलसीडी टीवी और टेबलेट को बेच सकते हैं और खरीद भी सकते हैं।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष 

तो साथियों आज आपने जाना Online पुराना सामान बेचने वाला App आपको यह लेख पढ़कर कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से अवगत कराएँ! साथ ही जानकारी को शेयर करना न भूलें

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: