भारत का अपना वीडियो एप है Roposo जिसमें आप मजेदार videos देखकर अपने खाली समय में Enjoy कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Roposo App से पैसे कैसे कमायें? की जानकारी देने वाले हैं।
दोस्तों लाखों लोग आज Roposo ऐप का उपयोग अपने मनोरंजन के लिए मोबाइल में करते हैं। लेकिन उनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो Roposo एप से पैसे भी कमाते हैं तो अगर आप भी उनमें से एक बनना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा।
और यहां बताई गई बातों को follow करना होगा। दोस्तों इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपका Roposo ऐप में अकाउंट होना चाहिए। इससे पहले हम आपको Josh App se Paise kaise kamaye? MX takatak से पैसे कैसे कमायें? की जानकारी दे चुके हैं! चलिए अब जानते हैं
आप ये टॉपिक्स जानेंगे
Roposo App क्या है?
Roposo एक funny short video platform है, जहां पर आपको अपने इंटरेस्ट के मुताबिक हर तरह की वीडियो देखने को मिलती हैं जिन वीडियोस को देखकर आप आपने बोरियत के पलों को मजेदार बना सकते हैं।
10 करोड़ से ज्यादा बार Roposo ऐप को अब तक डाउनलोड किया गया है! यह ऐप अभी Play store पर है जिसे आप मुफ्त में अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं। Roposo एप में वीडियोस देखने के साथ-साथ अपने टैलेंट एवं Creativity को कैमरे के सामने लाकर आप दुनिया तक अपनी वीडियो पहुंचा सकते हैं।
तो यह जानने के बाद कि Roposo App क्या है? अब बात आती है मुख्य मुद्दे की
Roposo App में कॉइन से पैसे कैसे कमायें!
सबसे बेसिक और आसान तरीका Roposo एप से कमाने का यह की आप इस ऐप में ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहे, और उसी के हिसाब से आपको यहां पर Coins मिलते हैं।
जिन कॉइंस को आप अपने Paytm वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं जब आपके वॉलेट में ₹10,000 हो जाते हैं तो इसका अर्थ है आप ₹10 Paytm वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस तरह जितने ज्यादा कोइंस कमाएंगे, उतनी अच्छी यहां से Earning कर पाएंगे।
Roposo एप से Coin पेटीएम में कैसे ट्रांसफर करें?
• सबसे पहले मोबाइल में Roposo ऐप ओपन करें?
• अब स्क्रीन पर नीचे कुछ tabs दिए गए हैं, Rewards के टैब पर जाएं।
• अब आपको स्क्रीन पर कुछ Coins दिखाई देंगे जिन्हें आप रिडीम कर सकते है।
Note:- पैसा अपने पेटीएम में लेने के लिए Paytm number ऐड होना चाहिए।
• तो इन पैसों को Redeem करने के लिए Redeem बटन पर क्लिक करें।
• और इस बात की पुष्टि के लिए confirm बटन पर क्लिक करें।
• इतना करते ही स्क्रीन पर ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देगा।
• अब पैसे रिडीम करने के बाद Roposo App के वॉलेट की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में आप Redeem किए गए Coins को चेक कर सकते हैं।
• ट्रांजैक्शन कर लेने के कुछ समय बाद अब आप अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप ओपन करें। और passbook पर जाएं यहां वॉलेट में आपको पैसा Recived दिखाई देगा।
• इस तरह आप रोपोसो ऐप में कमाए गए Coins को भी पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Roposo app में coins कैसे बढ़ाएं?
रोपोसो ऐप में Coins बढ़ाने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके इस्तेमाल करें।
Daily Active
रोपोसो एप कहता है जितना ज्यादा आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं यानी Roposo ऐप में एक्टिव रहते हैं। उतने Coins आप को यहां मिलते हैं यहां पर रोजाना एक्टिव रहने पर आपको ₹200 तक का बोनस तो मिलेगा ही साथ ही अगर आप रोपोसो पर वीडियो बनाते हैं roposo account भी boost होगा।
वायरल वीडियो बनाएं।
रोपोसो से अच्छी कमाई के लिए आप रोपोसो पर वीडियो अपलोड करें। Roposo ऐप में आप अपनी शानदार वीडियो बनाते हैं और आपकी कोई वीडियो वायरल हो जाती है तो आपकी वीडियो भी genere में ऐड हो जाती है और आपको रेगुलर 1,000 coins मिलते हैं।।
Popular creator बनें।
अगर आप रोपोसो पर एक पॉपुलर क्रेटर बन जाते हैं तो आपको एक स्टार बैच रोपोसो द्वारा दिया जाता है। और आपको रोजाना के 5,000 coins मिलते हैं।
Watch video
रोपोसो एप में आप दूसरे क्रिएटर्स की वीडियो देखते हैं। तो कुछ Coins आपके वॉलेट में बढ़ते रहते हैं इस तरह भी आप वीडियो देखकर Earning कर सकते है।
इसके अलावा कुछ और तरीके अब हम आपको बता रहे हैं जिनसे आप डायरेक्टली रोपोसो एप से कमा सकते हैं।
Roposo App से पैसे कैसे कमायें? 4 तरीके
इस ऐप का इस्तेमाल कर कई तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं जिसके लिए आपके पास रोपोसो एप में ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए। अगर फॉलोअर्स कम है तो ज्यादा लोगों तक आप की वीडियो नहीं पहुंच पाएगी जिसका मतलब है आपकी कमाई भी कम ही होगी।
तो अगर आप इस प्लेटफार्म से वाकई अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आज से ही आपको Roposo पर ऐसी वीडियोस बनानी चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो कर सके, तो चलिए जानते हैं Roposo ऐप में फॉलोअर्स बढ़ाने के बाद आप किन किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
Note:- यहां बताए गए सारे तरीके Genuine है ,लेकिन इन तरीकों से केवल वही लोग पैसे कमा सकते हैं जिनके ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
#1 Product Review
दोस्तों जहां पहले कंपनियां Tv पर अपने नए प्रोडक्ट का प्रमोशन करती थी। अब वही YouTube, tikTok जैसे short video platforms पर कर रही है। और अब इंडिया में चूंकि रोपोसो काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है तो कंपनियां अपने प्रोडक्ट का review करने के लिए उन लोगों से Contact करती है, जो रोपोसो पर एक Star बन चुके हैं जिनके काफी ज्यादा फॉलोअर्स हैं! तो अगर आप भी यहां से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे और फिर कंपनी आपको किसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करने के बदले में पेमेंट देती है।
#2 Cross platform Promotion
आप रोपोसो ऐप का इस्तेमाल करके अपने किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, अकाउंट का प्रमोशन करके किसी दूसरे प्लेटफार्म पर भी अपने फॉलोअर्स को बढ़ाकर कमाई कर सकते है तो अगर आपके Roposo ऐप में काफी ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो आप इसका इस्तेमाल अपने यूट्यूब चैनल तथा अन्य सोशल मीडिया अकाउंट का प्रमोशन करके वहां सब्सक्राइबर्स बड़ा के पैसे कमा सकते हैं।
#3 Affiliate Marketing
आप यदि Roposo ऐप से किसी प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करते हैं, और लोग उस प्रोडक्ट को खरीदते है तो आप अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए पहले आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा और फिर आप किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर करके Earning कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थे कुछ बेस्ट तरीके रोपोसो एप से कमाने के, इसके अलावा जैसे-जैसे फॉलोअर्स बढ़ेगे, तो आप उतनी कमाई कर सकते है, अगर आप इससे अधिक Earning करना चाहते हैं तो अभी से अपने फॉलोवर्स रोपोसो ऐप में बढ़ाना शुरू कर सकते हैं।
#4 Invite friends
आप रोपोसो ऐप को यदि किसी ऐसे यूजर के साथ शेयर करते हैं जिसने पहले रोपोसो ऐप इंस्टॉल नहीं किया है तो आपके इनविटेशन लिंक से ऐप को इंस्टॉल करने पर आपको 25 से ₹70 तक रोपोसो एप देता है।
रोपोसो ऐप में अपनी वीडियो में अधिक views कैसे पाएं?
अगर आप अपनी वीडियो को वायरल करना चाहते हैं और एक फेमस व्यक्ति बनना चाहते हैं तो आप की वीडियो में अधिक व्यूज आना बेहद जरूरी है! इसलिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनसे आप अपनी वीडियो में views पाकर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
• रोजाना वीडियो पब्लिश करें! इससे कोई ना कोई वीडियो के वायरल होने के Chance अधिक होते हैं लेकिन ध्यान रहे वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए जो लोगों को पसंद आए।
• Social media पर शेयर करें अगर आप रोपोसो ऐप में एक नए यूजर हैं, तो आप अपनी वीडियो को फेसबुक व्हाट्सएप जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
• लगातार बेहतर वीडियोस बनाएं एक न एक वीडियो जरूर आपकी वायरल होगी। बीच में अगर आप यह छोड़ देते हैं तो फिर मुश्किल है।
रोपोसो का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
रोपोसो एप से जुड़े अपने सवाल जवाब के लिए आप रोपोसो को मेल कर सकते हैं नीचे mail id दी गई है।
यह भी देखें:-
· Moj App se Paise kaise Kamaye? 5 तरीके
· IPL से पैसे कैसे कमाये? घर बैठे मोबाइल से हजारों कमाने का मौका
· गूगल से पैसे कैसे कमायें? गूगल दे रहा कमाई का शानदार मौका
· फेसबुक पर नौकरी कैसे पाएं? शानदार मौका | पूरी जानकारी
तो साथियों आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Roposo App से पैसे कैसे कमायें? की जानकारी आपको मिल गई होगी अगर इस जानकारी से आप संतुष्ट हैं तो आप इसको अधिक से अधिक शेयर करना ना भूले।