Republic Bharat का Whatsapp number चाहिए?

Tv के सबसे लोकप्रिय न्यूज़ चैनल रिपब्लिक भारत के एंकर या इस चैनल के ऑनर से बात करने के लिए यदि आप Republic Bharat का Whatsapp numbe नंबर खोज रहे है, तो यह लेख आपके लिए ही है।

आज देश में Abp News, Aaj Tak, Zee news जैसे भरोसेमंद एवम विश्वसनीय न्यूज चैनल है। इसी श्रेणी में अब रिपब्लिक भारत का भी नाम शामिल हो चुका है।

अर्नब गोस्वामी इस चैनल के मुख्य एंकर माने जाते हैं, जो अक्सर विभिन्न सामाजिक मुद्दे पर खुलकर अपनी आवाज उठा कर जनता के हित में कार्य करते हैं आइए जानते हैं

Republic Bharat का WhatsApp number 

रिपब्लिक भारत से व्हाट्सएप पर चैट करने के लिए आप उनके व्हाट्सएप नंबर को यदि इंटरनेट पर खोजते हैं तो आपको नंबर नहीं मिलता है? या फिर कुछ Fake नंबर मिलते हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि इस न्यूज़ चैनल द्वारा ऑफीशियली कोई व्हाट्सएप नंबर रिलीज नहीं किया है।

हालांकि न्यूज़ चैनल का मानना है अगर उनके दर्शक उन तक संपर्क करना चाहते हैं। तो फोन और ईमेल के माध्यम से सीधा उन तक पहुंच सकते हैं जिसकी प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है।

या फिर रिपब्लिक भारत की ताजा खबरों को व्हाट्सएप के इनबॉक्स पर प्राप्त करने के लिए आप इंटरनेट पर Republic bharat Whatsapp Number सर्च करते है।

रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल क्या है? इसकी शुरुआत कब हुई?

रिपब्लिक भारत एक भारतीय हिंदी न्यूज़ चैनल है जिसकी शुरुआत 2 फरवरी 2019 को की गई थी। कम समय में तेजी से प्रसिद्धि हासिल करने वाला यह न्यूज़ चैनल देश ही नहीं अपितु एशिया के सबसे भरोसेमंद न्यूज़ चैनल की श्रेणी में आ चुका है।

इस न्यूज़ चैनल के मालिक अर्नब गोस्वामी है जो editor-in-chief का भी कार्य करते हैं। रिपब्लिक टीवी पर दिखाई जाने वाली किसी खबर को आप यूट्यूब पर अपने मोबाइल के माध्यम से देख सकते हैं।

या इनकी खबरों को ऑफिशियल वेबसाइट पर हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं।

Free to Air चैनल होने की वजह से आप रिपब्लिक भारत को डीडी फ्री डिश पर भी देख सकते हैं। बता दें यह चैनल रिपब्लिक टीवी का ही एक सिस्टर चैनल है।

republic TV के बारे में जनता पहले से ही जानती है क्योंकि यह एक इंग्लिश न्यूज़ चैनल है।

Republic Bharat anchor WhatsApp number

अरनब के अलावा इस न्यूज़ चैनल पर कुछ अन्य न्यूज़ एंकर भी काम करते हैं, जिनमें विवेक shandilya, श्वेता त्रिपाठी, ऐश्वर्या कपूर जैसी कई फीमेल एंकर और अन्य शामिल हैं जिनमें से कुछ प्रमुख Anchors के बारे में जानकारी यहां है।

S.No Anchor Name Whatsapp Number Status
1. Sweta Tripathi 831345xxxx Not working
2. Sweta Srivastava 989942xxxx Not working
3. Vivek Shandilya 623614xxxx Not working
4. Sucherita Kukreti 964023xxxx Not working
5. Aishwarya kapoor 821829xxxx Not working
6. Arnab Goswami 882944xxxx Not working

 

रिपब्लिक भारत को फोन, ईमेल कैसे करें?

रिपब्लिक भारत से सीधा संपर्क करने के लिए आप इस न्यूज़ चैनल न्यूज़ द्वारा जारी किए गए ईमेल एड्रेस पर अपनी शिकायत सुझाव और किसी भी मुख्य जानकारी को साझा कर सकते हैं।।

legal@republicworld.com

यही नहीं आप उनके Contact us पेज पर विजिट करके सीधा आईटी डिपार्टमेंट या फिर बिजनेस विभाग को कांटेक्ट फॉर्म के जरिए अपना नाम, ईमेल, फोन नंबर इत्यादि के जरिए सीधा उन्हें मैसेज कर सकते हैं।

रिपब्लिक भारत में अरनब गोस्वामी कौन हैं इनकी क्या भूमिका है?

देश में एक लोकप्रिय नाम है अरनब गोस्वामी, जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं अतः देश के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और उनके साथ इंटरव्यू में बैठना पसंद करते हैं।

arnab goswami

1996 में पत्रकारिता से जुड़कर इसे अपने कैरियर के रूप में चुनने वाले अरनब का जन्म गुहावटी, आसान में हुआ था। चूंकि पिता सेना में कार्य थे अतः और माता एक लेखिका होने की वजह से उन्हें शिक्षा मनचाहे स्कूल करने का मौका मिला।

अपने कैरियर की शुरुआत एनडीटीवी चैनल से करने वाले अरनब साल 2006 में एनडीटीवी छोड़कर लोकप्रिय न्यूज़ चैनल Times Now पर चले गए। जिसमें रहते हुए उन्होंने विश्व की जानी-मानी हस्तियों जैसे दलाई लामा नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया।

लेकिन साल 2016 में टाइम्स नाउ से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया और 2019 में उन्होंने खुद का एक न्यूज़ चैनल शुरू किया जिसकी फंडिंग बीजेपी पार्टी के सदस्य राजीव चंद्रशेखर द्वारा की गई।

पिछले साल सुशांत राजपूत आत्महत्या के मामले को अरनब ने अलग अलग एंगल से उठाया। इसलिए यह एकमात्र एशिया का न्यूज़ चैनल बना जो 100 हफ्तों से नंबर वन की पोजीशन पर बना रहा

इस तरह विवादों में रहने के बावजूद आज अरनब एक लोकप्रिय मुकाम पर पहुंचने में कामयाब रहे।

रिपब्लिक भारत से सोशल मीडिया पर बातचीत कैसे करें?

अगर आप सोशल मीडिया पर दैनिक रूप से सक्रिय रहते हैं तो यहां आपको यहां आपको उनके सोशल अकाउंट की जानकारी मिलेगी

https://www.instagram.com/republicworld/?hl=en

https://mobile.twitter.com/republic?lang=en

अंतिम शब्द 

तो साथियों लेख को यहां तक पढ़ने के बाद आपको Republic Bharat Whatsapp number और उनसे संपर्क करने की जानकारी हासिल हुई होगी। हमें उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आप इसे शेयर भी करेंगे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: