Dream11 में PAN कार्ड remove कैसे करें? 101% Working Trick

Dream11 एप से अपने पैन कार्ड डिटेल्स को रिमूव करना चाहते हैं और एक नया पैन कार्ड अपलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको Dream11 में PAN कार्ड remove कैसे करें? बहुत आसान सी ट्रिक जानने को मिलेगी!

दोस्तों dream11 का फैनबेस बढ़ता ही जा रहा है, चूँकि IPL, वर्ल्ड कप इत्यादि के दौरान इस app के यूज़र्स की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है ऐसे में जब आप Dream11 में रजिस्टर करते हैं तो पैन कार्ड जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट को ऐड करना बहुत जरूरी हो जाता है, कई लोग pan कार्ड change या add करने में समस्या आती है तो आइए जानते हैं?

Dream11 में PAN कार्ड remove कैसे करें? आसान तरीका

आप की जानकारी हेतु बता दें Dream11 में रजिस्टर करने के बाद PAN की फोटो अपलोड करने के बाद जब एक बार आपका पैन कार्ड प्रमाणित हो जाता है तो उसके बाद आप इस pan को किसी दूसरे dream11 अकाउंट में इस्तेमाल नहीं कर सकते।

ऐसे में प्रश्न खड़ा होता है कि क्या dream11 में PAN की डिटेल्स change करने का कोई और तरीका है? तो यह जानने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिससे आपको pan remove करने में कोई दिक्कत न आ सके।

PAN CARD Remove करने की प्रक्रिया (स्टेप बाय स्टेप)

देखिये पहले से ही अगर Dream11 में आपका pan verified है तो जब आप Dream 11 एप में KYC ऑप्शन पर आते हैं तो यहां आपको PAN को Remove करने का कोई ऑप्शन मिलता है, लेकिन नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Dream11 में अपने pan को रिमूव करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं और नया pan यहाँ पर अपलोड कर सकते हैं!

#1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में dream11 लॉन्च कीजिए और ऐप को ओपन करते ही आपको यहां ऊपर दिए menu बटन पर क्लिक करना है।

#2. उसके बाद यहां आपको MORE के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#3. आप यहां आपको ढेरों विकल्प मिलेंगे जिनमें से आपको Browse More के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#4. अब यहां आपको सबसे अंत में can’t find what are you looking for का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर Tap कीजिए।

cant find what are you looking

#5. अब यहां से आपको Raise a request के विकल्प पर क्लिक करना है और यहां से BANK/PAN Card error के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

pan and bank error

#6. उसके बाद अब आपसे पूछा जाएगा कि किस तरह की दिक्कत आ रही है तो आप को Change remove PAN के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

change remove pan

#7. अब यहां आपको डिस्क्रिप्शन ऐड करने के लिए कहा जाएगा तो आप PAN Card को रिमूव करने से जुड़ी समस्या को यहां पर लिखें।

upload pan

#8. और उसके बाद अंत में नीचे यहां आपको UPLOAD PAN के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अब आप जिस पैन कार्ड को अपलोड करना चाहते हैं उस PAN को अपलोड कर दें और फिर अंत में SUBMIT बटन पर क्लिक कर दीजिये, इतना करने मात्र से 24 घंटे के अंदर Dream11 की टीम की तरफ से आपको एक mail आएगा जिसमें आपके पैन कार्ड के अपडेट होने की इंफॉर्मेशन आपको मिल जाएगी।

यह एकमात्र तरीका है जिससे आप अपने dream11 में पुराने पैन कार्ड को रिमूव करके न्यू ऐड कर सकते हैं!

« Dream 11 में टीम Name change कैसे करें?

« Dream11 से बैंक में पैसा ट्रान्सफर करने का तरीका 

आखिर PAN कार्ड क्यों रिजेक्ट क्यों होता है?

पैन कार्ड को हटाने का तरीका जानने के बाद अब चूँकि कई सारे लोगों को पैन कार्ड रिजेक्ट होने की समस्याएं आती रहती है, आइये जानें कौन से वे कारण होते हैं जिनकी वजह से लोगों को पैन कार्ड रिजेक्ट होने की समस्या का सामना करना पड़ता है।

  • PAN अपलोड करने के दौरान इस बात को सुनिश्चित करें की फोटो साफ़ & क्लियर दिखाई दे।
  • आपके PAN और फॉर्म की डेट ऑफ बर्थ एकसमान होनी चाहिए।
  • आपके द्वारा नंबर Enter किया गया PAN नम्बर सही हो, इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहिए।
  • आपके PAN पर अपलोड की गई इमेज में कोई पासवर्ड तो नहीं देख लें।
  • किसी संस्था या कंपनी द्वारा शुरू किए गए पैन कार्ड मान्य नहीं होगा, केवल व्यक्तिगत पैन कार्ड को अपलोड किया जाना चाहिए।
  • दिन में एक बार अपने पैन कार्ड को वेरीफाई करने के बाद उसी अकाउंट का उपयोग दूसरे अकाउंट हेतु नहीं किया जा सकता।
  • तो साथियों अगर आप इन खास बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको पैन कार्ड error की समस्या का सामना नहीं करना होगा।

क्या dream11 में पैन कार्ड वेरिफिकेशन के बिना पेमेंट मिल सकता है?

किसी भी कॉन्टेस्ट में भाग लेने और जीती गई राशि को अपने बैंक में ट्रांसफर करने हेतु पैन कार्ड डिटेल्स की डिटेल्स बेहद जरूरी होती है। कोई व्यक्ति dream11 का उपयोग fake अकाउंट से न कर सके, इसके लिए हर ऐप के समान ही dream11 में भी भाग लेने और इससे रियल पैसा कमाने के लिए आपको केवाईसी के तौर पर इन दस्तावेजों को जमा करना पड़ता है जो यूजर्स ऐसा नहीं कर पाते उन्हें बैंक में पैसा प्राप्त नहीं हो पाता है।

« Fantasy App कैसे बनाएं? जानें Dream11 जैसा App बनाने का फार्मूला

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर आपको Dream 11 से pan remove कैसे करें? इस बात की जानकारी मिल गई होगी, अगर यह पोस्ट फायदेमंद साबित हुआ है तो इसे शेयर भी कर दे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: