4+Recharge जीतने वाला गेम| आज ही खेलें और डाउनलोड करें

जैसे-जैसे इंटरनेट की रफ्तार बढ़ी है वैसे ही इसके दामों में भी तेजी से वृद्धि हो रही है पिछले कुछ समय से जिओ समेत सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्राइस बढ़ा दिए हैं ऐसे में अगर आप फ्री में Recharge जीतने वाला गेम के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है।

दोस्तों कई सारे स्टूडेंट अक्सर इंटरनेट पर फ्री में रिचार्ज पाने की ट्रिक्स ढूंढते रहते हैं तो आज का यह पोस्ट हमारे उन्ही दोस्तों के लिए है क्योंकि इसमें हम आपको कुछ ऐसे गेम्स के बारे में बताएंगे जिनको खेलकर आप वाकई में अपना मनोरंजन करते हुए पैसा भी जीत सकते हैं!

Recharge जीतने वाला गेम | आज ही खेलें और पाए मुफ्त रिचार्ज 

हर महीने रिचार्ज ऑफर खत्म होते ही मोबाइल में मैसेज आता है, जिससे कई लोगों को चिंता होने लगती है क्योंकि इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल में रिचार्ज होना बहुत जरूरी है ऐसे में अगर आपको फ्री रिचार्ज करने की इस नयी ट्रिक को जानना है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है!

अगर आप आज की इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं तो आप क्रिकेट खेलते हुए अपना बढ़िया टाइम पास तो कर ही सकते हैं, साथ साथ कुछ पैसा भी जीत सकते हैं जिससे आप रिचार्ज कर पाएंगे! चलिए कौन-कौन से वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जिनसे आप फ्री में रिचार्ज भी सकते हैं आइए जान लेते है।

#1. Skillclash पर गेम खेलें और रिचार्ज जीतें!

यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उन सभी के लिए है जो पार्ट टाइम में earning करना चाहते हैं, इस प्लेटफार्म की ऑफिशियल टैगलाइन है गेम खेलो पैसा जीतो इसलिए यहां पर आपको कुछ सिंपल और वे गेम जो हमें अक्सर अपने मोबाइल पर खेलते हैं जैसे कि बबल गेम, बोतल शूट, लूडो, कैरम, रमी इत्यादि!

skillclash se paise kaise kamaye

स्किलक्लैश पर आपकी तरह ही हजारों लोग रोजाना इस प्लेटफार्म पर पैसे कमाने की सोचते हैं ऐसे में अगर आप उन लोगों को हरा पाते हैं तो skill cash आपको रियल कैश आपके bank account में ट्रान्सफर कर देता है!

Skillclash से पैसे कैसे कमाएं?

  1. अपने मोबाइल में ब्राउज़र से नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Skillclash की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएं!
  2. यहां अपना मोबाइल नंबर एंटर कीजिए और OTP से अकाउंट को वेरीफाई कीजिए!
  3. अब रजिस्ट्रेशन करते ही ₹10 का साइनअप बोनस मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल करके आप गेम्स को खेल कर इस प्लेटफार्म से Earning कर सकते हैं!
  4. बता दे इस गेम के Apk को डाउनलोड करने के लिए आपको ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा।

Download apk

#2. Cashngifts पर गेम खेलें और फ्री रिचार्ज पायें

मित्रों इस प्लेटफार्म को खासतौर पर फ्री मोबाइल रिचार्ज, कूपन कोड्स इत्यादि और शॉपिंग पर डिस्काउंट देने के लिए ही बनाया गया है! अगर आप इसकी ऑफिशियल साइट पर जाते हैं तो आपको मालूम होता है कि Cashngifts साइट पर आप बड़ी बड़ी इंडिया की टॉप साइट्स से शॉपिंग कर सकते हैं।

cashngifts se game khelkar paise kamaye

जितना ज्यादा आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं उतने आपको पॉइंट मिलते हैं और उन पॉइंट्स को पाने के लिए आपको गेम्स खेलने पड़ते हैं, लोगों को इनवाइट करके लॉटरी खेलकर जितना ज्यादा आप points प्राप्त करते हैं उतनी कमाई कर सकते हैं! आइये जानते हैं

Cashngifts से पैसे कैसे कमाए?

  1. इस वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है!
  2. उसके बाद आपको इसमें sign up करना है,
  3. अब यहाँ आपको कई सारे funny गेम्स दिखाई देंगे जिन्हें आप खेल सकते हैं!
  4. अब यहाँ गेम्स खेलकर आपको कुछ points मिलते हैं, जिन points का इस्तेमाल करके आप shopping में डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं!
  5. यही नहीं रिचार्ज भी कर सकते हैं, यह एक बेहतरीन GPT साईट है जिसका आप उपयोग कर सकते है!

#3. Earning apps का इस्तेमाल करें और पैसा कमायें!

हम आपको मोबाइल एप्स में गेम खेलकर earning करने के लिए कई सारे ऐप्स के बारे में बताते रहते है जैसे कि पैसे कमाने वाला लूडो गेम, MPL इत्यादि ऑनलाइन earning के लिए इन एप्स का इस्तेमाल इंडिया भर में किया जाता है तो अगर आप को सीरियसली गेम्स खेलकर कुछ पैसा कमाना है!

ताकि आप न सिर्फ अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं बल्कि कुछ आपकी एक्स्ट्रा पॉकेट मनी भी हो जाएगी जिसे आप अपने अन्य खर्चों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं तो कुछ बेहतरीन पैसा कमाने वाली ऐप की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • zupee gold
  • Big cash
  • Ludo supreme
  • mGamer App
  • Gmaezy
  • MPL
  • my11circle
  • RummyCircle

« Top 10 पैसे कमाने वाला गेम ? 2022 

पैसे कमाने वाली एप्स का इस्तेमाल कैसे करें?

  1. इसके लिए आप सिंपली पहले पैसे कमाने वाली किसी ऐप को डाउनलोड करें!
  2. अब ऐप में रजिस्टर/ लॉगिन करें!
  3. अब गेम्स खेलें,जीतें और पैसे कमाए!
  4. इसके अलावा कुछ एप्स में आप को रेफर करने पर भी आपको पैसा मिलता है तो आप ऐसे apps को उपयोग में ला सकते हैं।

फेंटेसी एप्स से पैसा और रिचार्ज जीते

एक दौर था जब मैदान में खिलाड़ियों के बीच खेल को लेकर गर्मजोशी बनी रहती थी लेकिन आज क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ियों की तरह ही मैच को लेकर बहुत excited रहते हैं क्योंकि वह फेंटेसी एप्स पर अपनी टीम बनाते हैं और उनकी टीम सबसे बेस्ट प्रदर्शन करें और वे लाखो रूपये जीत सके, इसके लिए वे मैच में हर एक बॉल पर बहुत बढ़िया से नजर टिकाते हैं!

 

तो अगर आपको क्रिकेट फुटबॉल इत्यादि स्पोर्ट्स की अच्छी नॉलेज है और आप इन गेम्स को फ्री में अपने टाइम पास के लिए देखते हैं तो अब फ्री में न सिर्फ मोबाइल रिचार्ज करने के लिए बल्कि अच्छा खासा पैसा कमाने के लिए आपको ऐसी एप्स को ट्राई करना जरूर चाहिए!

यूं तो इंटरनेट पर कई सारे Fantasy apps हैं लेकिन कुछ भरोसेमंद apps की जानकारी नीचे दी गई है!

Fantasy Apps से पैसे कैसे कमायें?

  1. इसके लिए किसी भी एक एप्लीकेशन को स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर लें! फिर उसमें अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के जरिए Login करें!
  2. और फिर अपने खुद का सत्यापन करने के लिए पैन कार्ड बैंक अकाउंट डिटेल्स ऐड करें!
  3. उसके बाद अब अपने वॉलेट में पैसा ऐड करके अपनी एक टीम बनाएं!
  4. अब अगर आपकी टीम मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करती है तो बड़ा इनाम प्राप्त करें!

और उन पैसो से आप रिचार्ज इत्यादि कुछ भी कर सकते हैं!

निष्कर्ष

तो साथियों इंडिया में फ्री में मोबाइल Recharge जीतने वाला गेम? के बारे में अब आपको भली भांति जानकारी मिल चुकी होगी! अगर आपको यह पोस्ट जरा भी पसंद आया है तो कृपया इसको शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: