रेडीमेड कपड़ों का होलसेल मार्केट| कम दाम में खरीदें बेस्ट क्वालिटी के कपड़े

यदि आप कपड़ों के व्यापारी या विक्रेता हैं और देश में मौजूद बेस्ट रेडीमेड कपड़ों का होलसेल मार्केट कहां हैं? जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है।

दोस्तों अच्छी क्वालिटी के कपड़ों के लिए हमारे देश में सूरत काफी मशहूर है। लेकिन यही नहीं सीलमपुर, लुधियाना जैसे कई ऐसे कपड़ा मार्केट हैं जहां पर दूसरे राज्यों के लोग आकर कपड़े खरीदकर ले जाते है। तो आइये देखते हैं

देश के प्रसिद्ध रेडीमेड कपड़ों के होलसेल मार्केट की लिस्ट 

S.no होलसेल मार्किट स्थान
1 सूरत कपड़ा मार्केट गुजरात
2 सीलमपुर कपड़ा मार्केट दिल्ली
3 लुधियाना कपड़ा मार्केट पंजाब
4 इंदौर कपड़ा मार्केट मध्य प्रदेश
5 भोपाल कपड़ा मार्केट मध्य प्रदेश
6 कानपुर कपड़ा मार्केट उत्तर प्रदेश

 

रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट कानपुर

अगर आप रेडीमेड कपड़े होलसेल में खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए कानपुर का कपड़ा मार्केट बेस्ट जगह साबित हो सकती है। कानपुर का कपड़ा मार्केट कानपुर के घूमनी बाजार में मौजूद है।यहां पर आपको कपड़े किलो के भाव में मिलते हैं और यहां से आप काफी सस्ते दामों में ढेर सारे कपड़े खरीद सकते हैं।

कानपुर के इस कपड़ा मार्केट में आपको थान से लेकर कतरन सभी प्रकार के कपड़े आसानी से प्राप्त हो जाएंगे।

यहां पर ऐसे लोग कपड़े लेने के लिए आते हैं, जो कपड़े का धंधा करते हैं या फिर जिनके पास कपड़े के शोरूम अथवा छोटी-छोटी दुकानें हैं। वह लोग यहां से कपड़े ले जाकर अपने गांव अथवा शहर में जहां पर उनकी दुकान होती है, वहां पर ले जाकर बेचते हैं और अच्छा प्रॉफिट कमाते हैं।

कानपुर के घूमनी बाजार में स्थित इस कपड़ा मार्केट में आपको सभी प्रकार के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे।इस कपड़ा मार्केट से आप कुर्ती, टॉप, मैक्सी, साड़ी, बच्चों के बाबा सूट, जींस, टी शर्ट, पैंट,कोट, सादे पैंट, तोलिया चद्दर और कंबल की खरीदारी कर सकते हैं।

« 500 रूपये से शुरू करें ये 5 बिजनेस 

रेडीमेड कपड़ों का होलसेल मार्केट दिल्ली

अगर आप दिल्ली के होलसेल रेडीमेड कपड़ा मार्केट के बारे में जानना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि दिल्ली में रेडीमेड कपड़ों का फेमस मार्केट गांधीनगर का मार्केट है।

gandhi nagar delhi रेडीमेड कपड़ों का होलसेल मार्केट

गांधीनगर कपड़ा मार्केट दिल्ली के सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के बिल्कुल नजदीक ही स्थित है, जोकि वेस्ट गांधी नगर के पास पड़ता है।आपको इस होलसेल मार्केट से बड़ी ही आसानी में सस्ते दामों में कपड़े मिल जाएंगे।

यहां पर आपको थोक में कपड़े लेने पड़ेंगे। आपको सिंगल कपड़े यहां पर नहीं मिलेंगे।अगर आपके पास ₹140 हैं तो आप यहां से तीन शर्ट खरीद सकते हैं।मतलब की एक शर्ट का दाम आपको लगभग ₹46 पड़ेगा‌।यहां से छोटे बच्चों के शर्ट को आप सिर्फ ₹120 में खरीद सकते हैं, इसमें भी आपको 3 पीस मिलेंगे।

इसके अलावा अगर आप बड़े साइज का टीशर्ट खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको प्रति टी-शर्ट के लिए ₹30 देने पड़ेंगे। यहां पर काफी ज्यादा बारगेनिंग भी होती है।

इसलिए आप जब कभी यहां पर कपड़े लेने के लिए जाए, तो बारगेनिंग अवश्य करें। ऐसा करने से आपको सस्ते दामों में काफी अच्छे कपड़े और ज्यादा क्वांटिटी में कपड़े प्राप्त हो जाएंगे।

« UP में कौन सा बिजनेस करें? Best Business ideas in Up

दिल्ली में सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं?

दिल्ली में नीचे बताए गए कपड़ा मार्केट से आप आसानी से सस्ते दाम में कपड़े खरीद सकते हैं।

सरोजिनी नगर

दिल्ली की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट सरोजनी नगर है।यहां पर आपको ₹50 में भी कपड़े प्राप्त हो जाएंगे,क्योंकि यहां पर कपड़ों की स्टार्टिंग प्राइस ₹50 है।

दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में अगर आप दिन में जाते हैं, तो यह सही समय रहता है, क्योंकि रात के वक्त यहां पर लाइट कम होने के कारण आपको कपड़े पसंद करने में प्रॉब्लम हो सकती है।दिल्ली का सरोजनी मार्केट सोमवार के दिन क्लोज रहता है।

 लाजपत नगर

अगर आप एथनिक वियर के कपड़े कम दाम में खरीदना चाहते हैं, तो आपको एक बार दिल्ली के लाजपत नगर होलसेल कपड़ा मार्केट में अवश्य जाना चाहिए।इस कपड़ा मार्केट से आप चाहे तो वेस्टर्न कपड़े भी खरीद सकते हैं।लाजपत नगर के कपड़ा मार्केट में आपको फैब्रिक्स और होम डेकोर के सामान भी मिल जाएंगे।

यहां पर फैशन करने वाले स्टूडेंट अक्सर अपने लिए सस्ते फैब्रिक की शॉपिंग करने आते रहते हैं। आप चाहे तो दिल्ली मेट्रो से यहां पर पहुंच सकते हैं, क्योंकि लाजपत नगर से दिल्ली मेट्रो स्टेशन पास में है

 मॉनेस्ट्री, कश्मीरी गेट

यह जगह लड़कों के लिए होलसेल कपड़े खरीदने के लिए काफी अच्छी जगह मानी जाती है। दिल्ली के मॉनेस्ट्री,कश्मीरी गेट में मौजूद इस जगह पर लड़कों के लिए काफी शानदार विंटर कलेक्शन के कपड़े मौजूद होते हैं।

इसके अलावा यहां से काफी सस्ते दामों में जींस,टीशर्ट, शर्ट तथा अन्य फैशनेबल कपड़े प्राप्त किए जा सकते हैं। दिल्ली का कश्मीरी गेट होलसेल कपड़ा मार्केट सोमवार के दिन बंद रहता है।

भोपाल में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं?

अगर आप अब भोपाल में सबसे सस्ते कपड़े के होलसेल मार्केट के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित चौक बाजार से आप सस्ते दामों में कपड़े खरीद सकते हैं। चौक बाजार में आपको बर्थडे पार्टी से लेकर विभिन्न अवसरों पर पहने जाने वाले कपड़े आसानी से प्राप्त हो सकेंगे।

चौक बाजार होलसेल कपड़ा मार्केट की गिनती हमारे भारत देश के सबसे सस्ते होलसेल कपड़ा मार्केट की लिस्ट में की जाती है। यहां आप मेल और फीमेल दोनों के कपड़े खरीद सकते हैं।

इस मार्केट से आप ब्रांडेड शर्ट,टी शर्ट, जींस,पैंट, शर्ट, लेगी, कुर्ती चुस्ती इत्यादि की खरीदारी कर सकते हैं, वह भी बिल्कुल सस्ते दामों मे।त्योहार के सीजन में तो यहां पर कपड़ों के दाम काफी कम हो जाते हैं।

जयपुर में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं

अगर आप जयपुर से सबसे सस्ते कपड़े खरीदना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि जयपुर में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं,तो नीचे हम आपको जयपुर के कुछ होलसेल कपड़ा बाजार के नाम दे रहे हैं, जहां से आप कम दामों में अच्छे कपड़े खरीद सकते है।

• नागरगढ़ रोड मार्केट, जयपुर
• जयपुरी कुर्ती बाजार,जयपुर
• बड़ी चौपड़, जयपुर
• बापू बाजार, जयपुर
• चांदपोल बाजार, जयपुर
• जौहरी मार्केट, जयपुर
• जयंती मार्किट,जयपुर
• किशन पॉल बाजार, जयपुर
• अरावली मार्केट, जयपुर

« ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें? 2021 में| बिना पैसे के बिजनेस शुरू करें

सूरत में कपड़ा मार्केट

मिलेनियम Bombay मार्केट,सूरत

यह मार्केट होलसेल कपड़ों की मार्केट है जो कि गुजरात राज्य के सूरत शहर में स्थित है। यहां से आप सिर्फ ₹30 में भी कपड़े खरीद सकते हैं।इंडिया के कई बड़े व्यापारी यहां से कपड़े मंगा कर अपने-अपने शहरों में बेचने का काम करते हैं और अच्छा फायदा कमाते हैं।

सूरत टैक्सटाइल मार्केट, रिंग रोड

यहां से भी आप सस्ते दामों में कपड़े खरीद सकते हैं। यहां पर आप कपड़े खरीदकर उन्हें ले जाकर अपने शहरों में बेचकर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

« {Free में} ग्राहक कैसे बनाएं? अब होगी ग्राहकों की भीड़

अंतिम शब्द 

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद आप भली भाँती जान चुके होंगे रेडीमेड कपड़ों का होलसेल मार्केट कहाँ है? और कैसे आप इन जगहों से सस्ते दामों में कपडे खरीद सकते हैं।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: