Quora se paise kaise kamaye? 2022 : With Payment Proof

Quora se paise kaise kamaye? आज इस सवाल का जवाब कई सारे लोग और Bloggers जानना चाहते हैं! क्या आप भी उनमें से एक हैं जो Quora पर काफी समय से active हैं और इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर पैसे कमाना चाहते हैं!

तो फिर यह आर्टिकल आपके लिए ही है! पेमेंट प्रूफ भी आपको आर्टिकल के लास्ट में मिल जाएगा !

Quora का इस्तेमाल हम blog में ट्रैफिक पाने के लिए तो कर ही सकते हैं साथ ही कुछ और भी तरीके हैं जिनसे इस Question&Answering साईट का इस्तेमाल कर पैसा कमा सकते हैं! लेकिन हम आगे बढ़ें उससे पहले थोडा सा समझ लेते हैं की यह

ये Quora क्या है?

Quora को हम knowledge पाने का तथा अपनी नोलेज शेयर करने का एक platform कह सकते हैं! जहाँ आप किसी भी subject से जुड़े अपने सवालों को पूछ सकते हैं! तथा जिन Quora users को आपके द्वारा पूछे गये सवालों का answer पता होता है वे answer में अपनी जानकारी एवं विचारों को शेयर करते हैं!

quora in hindi

इसलिए हम कह सकते हैं की इस प्लेटफार्म में प्रश्न भी internet users द्वारा पूछे पूछे जाते हैं तथा उन प्रश्नों के जवाब देने, उन्हें Edit करने का कार्य भी internet उपयोगकर्ताओं द्वारा किया जाता हैं!

यदि आपने अब तक Quora का इस्तेमाल नहीं किया है तो आप भी free में sign up कर यहाँ पर हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में अपने Question को पढ़ सकते हैं, पूछ सकते हैं या फिर यदि आपको किसी यूजर द्वारा पूछे सवाल का जवाब आता है तो आप उन्हें answer कर सकते हैं!

दोस्तों आज के समय में Quora का इस्तेमाल करोड़ों लोग कर रहे है जिनमें से कुछ इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर online पैसा भी कमा रहे हैं! तो चलिए विस्तार से समझते हैं कौन से हैं वो तरीके जिनसे आप Quora से पैसे कमा सकते हैं!

« गूगल से पैसे कैसे कमायें? 2022 में गूगल दे रहा कमाई का शानदार मौका

Quora se paise kaise kamaye?- जानिए कुछ secret तरीके

#1 प्रोडक्ट का रिव्यु 

जी हाँ Quora पर आप ऑनलाइन सामान बेच सकते हैं! अब आप कहेंगे!..कैसे? तो बता दूं की direct तौर पर आप जिस प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उसका promotion या विज्ञापन Quora पर नहीं कर सकते! लेकिन यदि आपके पास बेचने की कला/ selling art है तो आप जरुर किसी भी प्रोडक्ट को बेच सकते हैं!

Quora product prmotion

जी हाँ यदि आपका कोई E-commerce साईट या shopify E-commerce स्टोर है और आपने यहाँ पर users के इंटरेस्ट के मुताबिक़ प्रोडक्ट लिस्ट किये हैं! तो अब आप जिस भी एक प्रोडक्ट को बेचना चाह रहे हैं Quora पर आप उस प्रोडक्ट का Review दे सकते हैं!

और उस रिव्यु में आप उस प्रोडक्ट के फायदे और उसकी कमियां दोनों बतानी है ताकि users को आपके Quora पोस्ट को पढ़कर उस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी मिल सके! और अंत में उस प्रोडक्ट का buying link दे देना है ताकि जिन users को उस प्रोडक्ट की जरूरत होगी! वो आपके लिंक से डायरेक्ट खरीद पायेंगे!

दोस्तों इस प्रकार आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर एफिलिएट मार्केटिंग भी Quora से कर सकते हैं! आज कई सारे users किसी प्रोडक्ट का honest रिव्यु देने के साथ ही एफिलिएट लिंक भी देते हैं! और जिन पाठकों को Quora में आर्टिकल पढ़कर उसे खरीदने की रूचि होती है वे आपके लिंक पर क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं!

#2. वेबसाइट में ट्रैफिक लायें!

जी हाँ Quora से पैसा कमाने का इस तरीके से कई सारे bloggers परिचित होंगे! इसमें आप Quora पर दूसरों की help करते हैं और लोग आपकी हेल्प करेंगे पैसा कमाने में!

blog me traffic laye

यदि आपका एक ब्लॉग है तो आपको Quora से अपनी website में ट्रैफिक ला सकते हैं। ट्रैफिक बढ़ेगा तो earning तो होगी।

दोस्तों मान लेते हैं आपका Blog हेल्थ के niche पर है! और यदि आप Quora में भी खाली समय में लोगों द्वारा health से related पूछे गए सवालों के हेल्पफुल answer दे सकते हैं! साथ ही answers के बीच में या अंत में natural तरीके से उस आर्टिकल से सम्बंधित अपनी किसी web post का लिंक add कर दीजिए।।

quora traffic

ताकि जिन यूजर्स को Quora पर answer हेल्पफुल लगा वे उस टॉपिक पर अधिक जानने के लिए आपकी वेबसाइट पर भी visit कर सकते हैं! तो इस तरीके से आप असीमित मात्रा में अपनी वेबसाइट में Quora के जरिए ट्रैफिक पा सकते हैं!

इसलिए कई सारे bloggers के लिए Quora se paise kaise kamaye? में इस सबसे अहम् तरीके का इस्तेमाल कर वे अपने ब्लॉग में Quality ट्राफिक इस प्लेटफार्म से पा रहे हैं।

« Top 10 Paise kamane Wala Game? 2022 (खेलें,जीते,कमायें )

#3. कोरा से प्रमोशन करके पैसे कमायें!

रोजाना करोड़ों की संख्या में Quora पर विजिटर आते हैं! और इस बड़े प्लेटफॉर्म का फायदा लेना कंपनियां भली-भांति जानती है, इसलिए आज कई ऐसी कंपनियां और ब्लॉगर हैं जो ऑनलाइन मार्केटिंग जैसे web डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, वेब डेवलपमेंट जैसी सेवाएं देते हैं।

वे अपनी इन सेवाओं का प्रचार-प्रसार करने और लोगों तक अपनी सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए Quora पर आर्टिकल लिखकर services का प्रमोशन करती हैं! और इस तरह कई सारे लोगों को उनकी सेवाओं की जानकारी मिल जाती है! और जिन्हें इसकी आवश्यकता होती है वे लोग इन कंपनियों से contact भी करती हैं!

आप भी इसी प्रकार अपनी सेवाओं का परमोशन कर अपनी सेवाओं के बदले पैसे कमा सकते हैं!

#4.  E-book बेचकर 

आज भारत में लाखों लोग रोजाना कोरा का उपयोग करते हैं, कोरा पर तमाम जानकारियां हासिल करते हैं।

sell ebook

ऐसे में यह ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप अगर कोई चीज बेचना चाहते हैं तो आपको हजारों लोग इस प्लेटफार्म पर मिल जाएंगे।

मान लीजिए आपने किसी विषय पर एक Ebook लिखी है। जिसे पढ़कर लोगों की काफी हेल्प हो सकती है तो आप अच्छी कमाई के लिए कोरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोरा पर Ebook बेचकर पैसे कैसे कमाए?

• सबसे पहले आप एक ऐसा Question pick करें। जिस सवाल का जवाब या समस्या का समाधान आपकी Ebook में मिल सकता है।

• फिर उस क्वेश्चन का जवाब अच्छे से Explain करें।

• और अंत में आप अपनी Ebook का लिंक दे दें।

• अगर पाठक आपके आंसर से संतुष्ट होंगे तो वे आपकी बुक को खरीद सकते है।

• यह 1 प्रैक्टिकल तरीका है, जिससे आज कई लोग बुक सेल करके पैसे कमा रहे है।

#5. Quora partner program को ज्वाइन करें!

Quora से पैसे कमाने का यह मौका Quora कंपनी कुछ चुनिंदा लोगों को ही देती है! जी हां, लेकिन ऐसा नहीं कि आप Quora के पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा नहीं बन सकते! आपका Quora पर अकाउंट है तो आप इससे जुड सकते हैं।

लेकिन उससे पहले बता दें Quora पार्टनर प्रोग्राम एक प्रकार का ad नेटवर्क है! जैसे कि Adsense के लिए ब्लॉगर अप्लाई करते हैं! लेकिन Quora पर आर्टिकल लिखने वाले यूजर्स Quora के इस मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के लिए direct apply नहीं कर सकते क्योंकि अभी तक इसका apply फॉर्म या लिंक Quora की तरफ से नहीं दिया गया है।

अभी Quora ने यह मोनेटाइजेशन प्रोग्राम केवल selective Quora यूजर्स के लिए ओपन किया है! जिसमें कंपनी स्वयं Quora पर कुछ पॉपुलर एवं reputed Quora मेंबर्स को invite करती हैं।

अर्थात Quora उन लोगो को select करती है जिनके answers लोग बहुत helpfull मानते हैं और बड़ी संख्या में उनके answer पर views आते हो और जिसका Quora पर बेहतरीन अकाउंट हो केवल उन्हीं को कंपनी invite करती है।

तो भविष्य में यदि आप भी Quora पर लगातार अच्छा काम करते हैं तो आप भी Quora पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं! अतः आपके लिए कुछ बातें ध्यान में रखनी जरूरी है

  • जैसे कि आप अपने प्रोफाइल में पूरी जानकारी add करें! जिससे आपके बारे में Quora community तथा रीडर्स को जानने को मिलेगा!
  • केवल आपको जिस प्रश्न का उत्तर पता हो उसी की जानकारी add करें! अन्यथा किसी का भी आर्टिकल answer में कॉपी करके paste ना करें।
  • answer देते समय unusefull linking ना करें अर्थात आर्टिकल में कोई भी बेवजह का लिंक ना लगाएं।
  • जिस भी question का answer दें खुल कर पूरी बात रखें! जिससे answer helpfull लगे!

तो यदि आप इन टिप्स को फॉलो कर नियमित रूप से Quora पर लोगों की हेल्प करते हैं! तो आपके भी Quora अकाउंट पर अच्छे views आने लगेंगे! और Quora जल्द आपको भी अपने पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बनाने का शुभ संदेश भेजेगा।

« Top 10 Paise kamane Wala Game? 2022 (खेलें,जीते,कमायें )

« FreeFire से पैसे कैसे कमायें? जानिये 3 सीक्रेट तरीके कमाई के

« internet se Doller $ Kaise kamaye 2022 me? पूरी जानकारी


Quora partner program FAQ-

कोरा पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन करने की ट्रिक।

जैसा कि हमने जाना कोरा पर किसी भी यूजर को कोरा की टीम द्वारा ही Partner Program के लिए Mail किया जाता है। अतः हम अपनी मर्जी से खुद कोरा पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए Request नहीं कर सकते।

अगर आप कोरा में काफी टाइम से एक्टिव है और पार्टनर प्रोग्राम नहीं मिल रहा है तो नीचे दिए कुछ टिप्स आपके काम आ सकते है।

1. आप उसी लैंग्वेज में Answer दें, जिसमें आप अच्छे हैं अगर आप सोचते हैं इंग्लिश में करना बेहतर होगा तो ऐसा नहीं है। अगर आप की English स्पेलिंग, ग्रामर अच्छी नहीं है तो कोरा को हिंदी में इस्तेमाल कर सवाल-जवाब करें।

2. इंतजार करें! जी हां यह कई लोगों का पर्सनल एक्सपीरियंस है कि कोरा पर अगर आप लगातार एक्टिव रहते हैं तो 6 महीने, 1 साल या फिर डेढ़ साल में कोरा आपको Mail करता है।

अगर आप यह टिप्स फॉलो करते हैं, तो संभव है जरूर कोरा टीम जरूर आपको पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकती है।

कोरा पार्टनर प्रोग्राम से कितना कमाया जा सकता है?

कोरा पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ने के बाद आपकी होने वाली कमाई निश्चित नहीं होती। क्योंकि यहां पर आपके द्वारा दिए सभी जवाबों का पैसा नहीं मिलता।

सिर्फ कुछ क्वेश्चन जो Quora पर सबसे ज्यादा Upvote किए गए हैं। और उनमें अच्छे खासे views आए हैं तो आपको उनकी Earning मिलती है।

संक्षेप में कहें तो अगर आपके किसी आंसर में बहुत ज्यादा व्यूज है तो उससे आप $10 से $100 के बीच कमा सकते हैं।

कोरा पार्टनर प्रोग्राम की पेमेंट कैसे होती है?

कोरा के पार्टनर प्रोग्राम के तहत आप अपनी कमाई को Paypal अकाउंट के जरिए ले सकते हैं। बशर्ते कोरा पर आपका मिनिमम $10 पेमेंट होना चाहिए।

जिससे आप सीधे अपने PayPal account की जानकारी add कर अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।

« Amazon se paise kaise kamaye 2022 में? 9 शानदार तरीके

तो साथियो! मुझे आशा है Quora se paise kaise kamaye? अब आपके सामने कई ideas आ चुके होंगे! और आप भी अब यहाँ से पैसे कमाने की शुरुवात कर सकते हैं! हालांकि यहाँ से पैसे कमाने में जरुर आपको थोडा hard work करना होगा! चूँकि यह 100% genuine तरीके  हैं Quora से पैसे कमाने के तो मेहनत तो लगेगी ही! हमेशा की तरह इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता जाहिर करने के लिए आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने blogger फ्रेंड्स के साथ भी जरुर शेयर करें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: