{Top 3} Question का Answer देने वाला App| आज ही करें Download

इंसान हमेशा से ही जिज्ञासु प्रकृति कर रहा है और इसी वजह से कभी-कभी उसके मन में कुछ ऐसे सवाल उत्पन्न हो जाते हैं, जिसका जवाब जानने के लिए वह काफी परेशान हो जाता है। पहले के समय में तो किसी भी सवाल का उत्तर पाने के लिए व्यक्ति को किसी गुरु के पास ही जाना पड़ा था, परंतु अब के टेक्नोलॉजी के जमाने में आप घर बैठे ही अपने किसी भी सवाल का जवाब ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन की सहायता से ही प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि आज कुछ ऐसे Apps हैं जो किसी भी क्वेश्चन का आंसर कुछ ही मिनट में दे देती है। इस आर्टिकल में आप यह जानेंगे कि Question का Answer देने वाला app कौन सा है।

Question का Answer देने वाला App| एक मिनट में कोई भी जवाब पायें

कभी-कभी कुछ सवालों का जवाब पाना हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। फिर चाहे आप उस सवाल का जवाब किसी को इंप्रेस करने के लिए ढूंढ रहे हो या फिर अपनी स्टडी करने के लिए खोज रहे हो। अगर आपके पास भी कोई ऐसा सवाल है, जिसका जवाब आपको नहीं पता और आप यह जानना चाहते हैं कि सवाल का जवाब देने वाली एप्लीकेशन कौन सी है, तो इस आर्टिकल में आपको यही पता लगने वाला है। आप इस पेज पर जानेंगे कि सवाल का जवाब देने वाली एप्लीकेशन कौन सी है।

1: Vokal 

अगर आप किसी भी क्वेश्चन का आंसर बताने वाली एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं,तो आपके लिए Vokal एप्लीकेशन सबसे बेस्ट क्वेश्चन और आंसर एप्लीकेशन साबित हो सकती है। आपने Quora वेबसाइट के बारे में तो सुना ही होगा,जहां पर आप किसी भी सवाल को पूछ सकते हैं और उसका जवाब अनुभवी लोगों के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं, परंतु कोरा में आपको अपने सवालों को लिखना होता है और कोरा यूजर आपके सवालों का जवाब भी एक टेक्स्ट फॉर्मेट में देते हैं।

परंतु Vokal एप्लीकेशन में आपको अपने सवालों को Text फॉर्मेट में पूछना होता है और आपको जवाब वॉइस फॉर्मेट में प्राप्त होता है। इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है और गूगल प्ले स्टोर से 1 million से अधिक लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है। इसलिए आप किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए इसे एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं।

Vokal App यूज कैसे करें?

1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में Vokal लिखे। इसके बाद सर्च करें।ऐसा करने पर यह एप्लीकेशन आपको दिखाई देने लगेगी। इसके बाद ग्रीन कलर में दिखाई दे रही Install वाली बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर कुछ ही सेकंड में यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगी। इसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें।

Download Vokal

2: एप्लीकेशन ओपन होने के बाद यह एप्लीकेशन आपसे अपनी लैंग्वेज को सिलेक्ट करने के लिए कहेगी। ऐसे में आपको अपनी भाषा का सिलेक्शन करना है।

question ka answer dene wala vokal app

3: अपनी पसंदीदा भाषा का सिलेक्शन करने के बाद आपसे कैटेगरी के बारे में पूछा जाएगा। मतलब कि आप किस कैटेगरी से संबंधित आंसर पाना चाहते हैं।यहां पर आप चाहे तो किसी कैटेगरी को सिलेक्ट कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो इसे खाली भी छोड़ सकते हैं।कैटेगरी सेलेक्ट करने के बाद आपको Next वाली बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आप अगली स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे।

4: इस स्क्रीन पर आपको अपना फोन नंबर देना है। फोन नंबर देने के बाद आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहां पर इंटर करना है और उसके बाद आपको वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।ऐसा करने पर आपका फोन नंबर वेरीफाई हो जाएगा।

बस इतना करते ही आपका इस एप्लीकेशन पर अकाउंट ओपन हो जाएगा। इसके बाद आपको यहां पर अलग-अलग प्रकार के सवाल दिखाई देंगे, जिसका जवाब आप ऑडियो फॉर्मेट में दे सकते हैं।इसके अलावा आप अपने सवाल को टेक्स्ट फॉर्मेट में पूछ सकते हैं।

अगर आप बिना इसकी एप्लीकेशन को डाउनलोड किए हुए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसकी वेबसाइट भी इंटरनेट पर मौजूद है। इसकी वेबसाइट पर जाने के लिए इंटरनेट पर Vokal.in सर्च करें और अकाउंट बनाकर सवाल और जवाब करें।

« {Top 5} Online पढने वाला App| अब घर बैठे करें पढ़ाई


2: फोटो खींचकर Answer बताने वाला एप्लीकेशन

अगर आपके पास कोई ऐसी फोटो या फिर अखबार की कटिंग है, जिसमें कोई सवाल है और आप उसका जवाब पाना चाहते हैं,तो अब आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोटो खींचकर जवाब देने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ेगा। अगर आप फोटो खींचकर जवाब पाने वाली बेस्ट एप्लीकेशन को ढूंढ रहे हैं, तो आप Socratic App का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह एप्लीकेशन आपको फोटो खींच कर उसका जवाब पाने की सुविधा प्रदान करती है।इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल लाखों विद्यार्थियों के द्वारा अपने सवालों का जवाब पाने के लिए किया जाता है।

Question ka answer dene wala app

यह एप्लीकेशन सवालों का जवाब देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप सोशल साइंस,साइंस, गणित, इंग्लिश ग्रामर, हिस्ट्री तथा अन्य सब्जेक्ट से संबंधित सवालों के जवाब पा सकते हैं।

Question का Answer देने वाली बेस्ट एप्लीकेशन

अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके मन में हमेशा कोई ना कोई सवाल आता रहता है और आप अपने सवालों का जवाब पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप कोरा एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोरा एप्लीकेशन दुनिया में सवाल और जवाब करने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन मानी जाती है और यह दुनिया में सबसे बेस्ट क्वेश्चन एंड आंसर प्लेटफॉर्म भी है।

आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी वेबसाइट को आप इंटरनेट पर और इसकी एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से एक्सेस कर सकते हैं।

FAQ: Question का Answer देने वाला App

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए सबसे बढ़िया एप्लीकेशन कौन सी है?” answer-0=”Vokal,Socratic,Quora” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए बेस्ट वेबसाइट कौन सी है?” answer-1=”गूगल याहू,Askhindi.com,sawal.com ” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”Vokal App क्या है?” answer-2=” वोकल एक एंड्राइड एप्लीकेशन है,जिसमें आप टेक्स्ट फॉर्मेट में अपने क्वेश्चन पूछ सकते हैं और ऑडियो फॉर्मेट में अपने जवाब दे सकते हैं। कुल मिलाकर इस वेबसाइट से आप लोगों के जवाब दे भी सकते हैं और अपने खुद के क्वेश्चन पूछ पी सकते हैं।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

Conclusion

तो साथियों आज आपने यह पोस्ट पढ़ी और देखा की Question का Answer देने वाला App कौन सा है? आपको इस लिस्ट में कौन सा App बेहद पसंद आया आप कमेंट में बताना बिलकुल न भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: