Pubg Mobile india को किसने बनाया? चाइनीज़ गेम? जानें पूरी हकीक़त

पिछले साल देश भर में pubg को बैन करने के बाद एक बार फिर से इस गेम की चर्चा जोरो शोरों पर है! और तेजी से लोकप्रिय होने वाले Pubg mobile India के बारे में आज हर कोई जानना चाहता है कि Pubg Mobile india को किसने बनाया? और इसी सवाल का जवाब आपको इस लेख में मिलेगा!

गेम के लांच होने से पूर्व पब्जी कब आएगा ? क्या यह पुराना पब्जी के जैसा होगा? इस तरह के सवाल लोगों के दिमाग में चल रहे हैं। और उन्हीं सवालों के बीच pubg mobile India खास तौर पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

वैसे तो pubg जैसा गेम कई सारे हैं, इसीलिए Pubg को सभी गेम का बाप माना जाता है!

Battleground mobile India को Pubg mobile India के नाम से भी जाना जाता है। पब्जी बैन हो जाने के बाद पब्जी के डेवलपर्स द्वारा पब्जी को फिर से इंडिया में लॉन्च होने की बात बहुत समय से हो रही थी। और कुछ समय पहले पब्जी के डेवलपर्स ने pubg mobile के ऑफिशियल वर्जन का एक Teaser लोगों के साथ शेयर किया।

जिसके वजह से अब लोग pubg खेलने के लिए पहले से भी ज्यादा बेकरार है। पब्जी का यह नया ऑफिशियल वर्जन Battleground mobile India के नाम से launch किया जाएगा। क्योंकि यह गेम अब तक लॉन्च नहीं हुआ है। इसीलिए अभी इस गेम में Gamers सिर्फ pre-registration ही कर सकते हैं।

Battleground mobile India Pre-registration करने पर गेम्स को गेम के लांच होने पर सबसे पहले नोटिफिकेशन मिल जाएगी। तब आप इस गेम का मजा अपने मोबाइल पर ले पाएंगे।

pubg mobile india को किसने बनाया?

Pubg बनाने वाले ने ही pubg mobile india को भी बनाया है। इस गेम को बनाने वाला कोई और नहीं बल्कि साउथ कोरियन डेवलपर कंपनी Krafton हैं। क्योंकि इन्होंने ही बताया कि pubg mobile india अब कुछ ही समय में इंडिया में लांच होने वाली है।

उन्होंने साथ में यह भी बताया कि pubg mobile india, पब्जी से भी कई ज्यादा बेहतर होगा। प्लेयर्स इस गेम को Pubg के तरह ही खेल पाएंगे और इंजॉय कर सकेंगे। pubg mobile india को इसके डेवलपर्स Krafton ने Battleground mobile India नाम से लांच किया था।

पब्जी के तरह बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया भी एक AAA multiplayer गेम है। इस गेम को खासतौर पर इंडियन ऑडियंस के लिए बनाया गया था। पब्जी के डेवलपर्स Krafton ने ये भी बताया कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया free to play game होगा। इस गेम में कई सारे इवेंट्स और टूर्नामेंट्स आयोजित किए जाएंगे जिससे प्लेयर्स आसानी से इस गेम का मजा ले सकते हैं।

गेम के डिजाइनर ने pubg mobile india को पब्जी के तरह ही डिजाइन किया है। इसके इंटरफेस से लेकर इस गेम का आउटफिट भी पब्जी की तरह ही बनाया गया है। जिससे प्लेयर्स को यह गेम पब्जी जैसा ही लगे।

इतना पढ़ने के बाद अब आप जान गए होंगे कि आखिर Pubg मोबाइल इंडिया किसने बनाया है? से जुड़ी अन्य जानकारी देने के लिए हमने इस पोस्ट में कुछ सवाल Add किए हैं जिससे आपको PUBG के बारे में जाने में और भी ज्यादा आसानी होगी।

Tekken 3 मोबाइल में कैसे Download करें?


pubg मोबाइल इंडिया को बनाने से समबन्धित FAQ

PUBG कौन से देश का है?

पब्जी बैन हो जाने के बाद कई लोग यहीं सोचते रहते हैं कि पब्जी किसी और देश का नहीं बल्कि चाइना देश का एक गेम है। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। क्योंकि पब्जी को बनाने वाले डेवलपर्स साउथ कोरिया के निवासी है और इसका हेड क्वार्टर भी साउथ कोरिया में है। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि PUBG साउथ कोरिया का है।

पब्जी लाइट कौन से देश का है ?

पब्जी लाइट गेम आयरलैंड के Brendan Greene और उनकी टीम द्वारा बनाया गया था। इस गेम के क्रिएटर को खुद बैटल रॉयल गेम खेलने का बहुत शौक था। इसलिए उन्होंने ऐसा गेम बनाया जो सभी बैटल रॉयल गेम से अच्छा हो। क्योंकि पब्जी लाइट को बनाने वाले क्रिएटर आयरलैंड के थे इसलिए कहा जा सकता है कि पब्जी लाइट गेम आयरलैंड का है।

पब्जी का मालिक कौन है ?

पब्जी कंपनी के मालिक साउथ कोरिया के सबसे बड़ी कंपनी Bluehole हैं। इन्होंने ही सबसे पहले पब्जी कॉरपोरेशन की शुरुआत की थी और इन्हीं के निगरानी में PUBG mobile game को भी बनाया गया था।

पब्जी कब बना?

पब्जी गेम को वैसे तो 2017 में बनाया गया था लेकिन उस समय यह गेम केवल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और XBOX के लिए ही उपलब्ध था। लेकिन मोबाइल में पब्जी को ऑफिशियल तौर पर 2018 में लांच किया गया था।

पबजी मोबाइल इंडिया कब लांच होगी?

वैसे तो पब जी मोबाइल इंडिया कब लांच होगी इसकी सही डेट अभी तक किसी को भी नहीं मालूम है। लेकिन इतना जरूर सुनने में आया है कि कुछ ही महीने में यह गेम सभी के लिए प्ले स्टोर पर अवेलेबल हो जाएगा।

PUBG Battleground India किसकी रचना है?

PUBG Battleground India को South Korean company Krafton ने बनाया था। क्योंकि इस गेम के हर छोटी बड़ी डिटेल्स इस कंपनी द्वारा ही दी गई हैं।

« (Top 10) गोली मारने वाला गेम डाउनलोड करें

« Top 5 गेमिंग मोबाइल: जो मिलेंगे आपके बजट में

« किसी भी फ़ोन में Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले? 

निष्कर्ष 

दोस्तों हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि Pubg Mobile india को किसने बनाया? साथ ही साथ पब जी मोबाइल इंडिया गेम के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी भी आपको मिल गई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में भी जरूर शेयर कीजिए। अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: