इंडिया में पब्जी लाइट गेम डाउनलोड कैसे करें? 100 % working ट्रिक

पब्जी एक ऐसा गेम है जिसने पूरी दुनिया की गेमिंग मार्केट में आकर तहलका मचा दिया। इसी गेम के लाइट वर्जन को साल 2019 में लांच किया गया लेकिन आज भी कई लोग इसे मोबाईल पर खेल नहीं पाते। इसलिए हम आपको ऐसा लेटेस्ट तरीका बताएंगे जिससे आप पब्जी लाइट गेम डाउनलोड करके खेल सके।

दोस्तों जैसा कि आप जानते ही होंगे कम Ram और स्पेस वाले मोबाइल में पब्जी लाइट बेस्ट काम करता है। हालांकि इसमें थोड़े से फीचर्स और ग्राफिक्स कम देखने मिलते हैं लेकिन मजा pubg की तरह ही देता है। लेकिन अगर आपको भी अपने मोबाइल में इस गेम को ट्राई करके इसका आनंद उठाना है तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।

पब्जी लाइट गेम डाउनलोड कैसे करें?

देखिए अगर आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं तो आपके मोबाइल में कम से कम 1 जीबी रैम और 600 एमबी का स्पेस होना चाहिए तभी आप मोबाइल में PUBG lite खेल सकते हैं।

लेकिन चूंकि इस गेम को आप सीधा गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल नहीं कर सकते! इंडिया में यह Ban हो चुका है अतः हम आपको नीचे एक सीक्रेट तरीका बताने जा रहे है जिससे आप तुरंत इस गेम को अपने डिवाइस में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर इस गेम के फुल्ली वर्जन को प्ले कर पाएंगे।

पब्जी Lite डाउनलोड करने का तरीका? Step by step

#1. सबसे पहले अपने डिवाइस में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लीजिए जैसे गूगल क्रोम

#2. अब हमें यहां पब्जी लाइट को डाउनलोड करने के लिए सपोर्टेड ऐप की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है Tap tap तो अपने ब्राउजर के सर्च बार में टाइप करें tap tap apk download और उसके बाद इस वेबसाइट की लिंक आपको दिखाई देगी।

download tap tap

#3. जिस पर आने के बाद आपको Download ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा। ऐप को डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसको इंस्टॉल कीजिए।

#4. और मोबाइल में लॉन्च कीजिए अब आप इस App की होम स्क्रीन पर आ जाएंगे। यहां आप उन games को भी डाउनलोड कर सकते है जो प्ले store पर नहीं है।

#5. अब आपको App के सर्च bar में PUBG mobile lite सर्च कर लेना है, जिसका स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं।

pubg mobile lite taptap

#6. अब ऐप को डाउनलोड कीजिए और फिर आपको नीचे इंस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही यह App इंस्टॉल हो जाएगा।

PUBG मोबाइल लाइट को कैसे चलाएं?

देखिए, ऊपर बताइ गई प्रोसेस को फॉलो करने के बाद भी आपको सीधा इस ऐप को ओपन नहीं करना है क्योंकि यह आपके मोबाइल में नहीं चलेगा।

  • आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से Warp Vpn download करना है।

best vpn for pubg lite

  • अब आप इसको install कर सकते हैं, ओपन करते ही यह डिस्कनेक्ट होगा तो इसको On कर लीजिए।
  • और इतना करते ही यह स्टार्ट हो जाएगा और अब आप दोबारा से अपनी स्क्रीन पर आए और यहां से पब जी मोबाइल ऐप को ओपन कीजिए और अब आप इसको यहां से खेलना स्टार्ट कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप ऐप को ओपन करते हैं तो आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी उनको allow कर दीजिए। इसके बाद आपको यदि यह गेम update मांगता है तो वह डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

pubg lite update downloading

  • अब आप अपने मोबाइल में इस गेम को बंद करके दोबारा से स्टार्ट कीजिए और अब आप पूरे आनंद के साथ पब जी मोबाइल लाइट खेल सकते हो।

PUBG मोबाइल लाइट में लॉगिन कैसे करें? 2022

इस आर्टिकल में हम सीख चुके हैं कि PUBG मोबाइल इंस्टॉल कैसे करें? इसको कैसे डाउनलोड करें? अब आप जैसे ही इस ऐप को ओपन करते हैं तो आपको यहां पर गेम शुरू करने से पहले Sign in करना होगा।

pubg lite sign in

तो आपको यहां पर Sign in करने के 2 ऑप्शन मिलते हैं या तो आप गूगल से sign in कर सकते हैं या फिर अपने फेसबुक अकाउंट से साइन इन कर पाएंगे।

इतना करते ही दोस्तों अब आप आ जाएंगे गेम की home स्क्रीन पर यहां से आप गेम के mode को सेलेक्ट कर सकते हैं और Start बटन पर क्लिक करके इस गेम को खेलना शुरू कर सकते हैं।

« जानिए Call of duty का बाप कौन है? 

« इंस्टाग्राम पर Live पब्जी/BGMI कैसे खेलें? 

निष्कर्ष~ अंतिम शब्द

तो साथियों इंडिया में PUBG के बैन होने के बाद इस आर्टिकल को पढ़कर आपको पब्जी लाइट गेम डाउनलोड कैसे करें? इस विषय पर पूर्ण जानकारी मिल चुकी होगी। अगर आपको आज की यह पोस्ट पसंद आई है तो ऐसी ही उपयोगी जानकरियां हम आपके अपने ब्लॉग पर लाते रहते हैं! तो इस hindimeaao पर Visit करना बिल्कुल ना भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: