Pubg kr डाउनलोड कैसे करें? 2 आसान तरीके कोरियाई पब्जी खेलने के

 सरकार द्वारा जब से इंडिया में PUBG गेम को बैन कर दिया है तब से ही पब्जी गेम को खेलने वाले लोगों को इसकी याद सता रही है और वह इंटरनेट पर यह सर्च कर रहे हैं कि पब्जी के कोरियन वर्जन PUBG kr डाउनलोड कैसे करें?

बता दे कि पब्जी केआर गेम आपको गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल भी नहीं मिलेगी, इसलिए वहां पर जा करके अपना समय खराब ना करें। अगर आपको पब्जी केआर गेम कहीं पर मिलेगी, बल्कि इस आर्टिकल में मिलेगी तो इस आर्टिकल में आपका हार्दिक स्वागत है।

Pubg KR डाउनलोड कैसे करें?

आजकल लोगों के बीच पब्जी केआर वर्जन काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। बता दें कि केआर का मतलब है Korean। यानी की जबसे पब्जी ने कोरियन वर्जन लॉन्च किया है और इंडिया में जबसे लोगों को इसके बारे में पता चला है तब से ही लोग पब्जी केआर डाउनलोड करने का तरीका इंटरनेट पर ढूंढ रहे हैं।

आइए चलते हैं मुख्य मुद्दे पर और स्टेप बाय स्टेप Pubg kr डाउनलोड करने की प्रोसेस जानते हैं।

Pubg kr डाउनलोड करने का पहला तरीका-

1:  pubg kr APK इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है। हम बता दे कि हम यहां पर यूसी ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

2: ब्राउज़र open हो जाने के बाद आपको ब्राउज़र के सर्च वाले बॉक्स पर क्लिक कर देना है।

3: अब आपको अपने कीबोर्ड से Pubg kr Apk टाइप करना है और उसके बाद search करना है।

4: अब आपको बहुत सारी वेबसाइट अपनी स्क्रीन पर दिखाई दे रही होगी, इसमें से आपको Apkpure.com वेबसाइट पर जाना है। हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे उस वेबसाइट का लिंक भी दिया है जिस पर क्लिक करके आप सीधा वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।

Pubg kr Download

5: अब आपको पब्जी गेम का बैनर दिखाई दे रहा होगा और इसी बैनर के नीचे आपको ग्रीन कलर के बॉक्स में एक download XAPK की बटन दिखाई दे रही होगी, जिसे आप को दबाना है। आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Pubg kr apk download

6: अब अगले स्टेप में एक popup आपको अपनी स्क्रीन पर आया हुआ दिखाई देगा और इसी पॉपअप के अंदर आपको download की बटन भी दिखाई देगी, उस डाउनलोड की बटन को आपको दबा देना है। आप चाहे तो नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Pubg kr download kaise kare

7: जैसे ही डाउनलोड की बटन पर आप क्लिक करेंगे, वैसे ही पब्जी केआर एपीके डाउनलोडिंग की प्रोसेस चालू हो जाएगी। अब आपको कुछ देर तक इंतजार करना है। पब्जी केआर एपीके फाइल की साइज लगभग 1GB के आसपास होती है। इसीलिए इसे डाउनलोड होने में 10 या फिर 20 मिनट का समय लग सकता है। 

« Top 10 PUBG jaisa Game| Best Battle Royale game like Pubg in Hindi

Pubg kr अपने मोबाइल में install कैसे करें?

8: जब डाउनलोडिंग की प्रोसेस पूरी हो जाए तब आपको अपने फोन के Downloads Folder में जाना है।

9: यहां आपको PUBG kr apk फाइल दिखाई दे रही होगी,‌आपको उस पर क्लिक करना है।

10: अब आपको install वाली बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर थोड़ी देर के इंतजार के बाद यह गेम आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगी।

11: अब आपको पब्जी केआर गेम को ओपन करना है और खेलना चालू करना है।

Pubg kr डाउनलोड करने का दूसरा तरीका 

1: पब्जी केआर गेम डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको हमने नीचे जो लिंक दिया है, उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आप एक वेबसाइट पर पहुंच जाएं

Visit site

2: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको हल्के नीले कलर के बॉक्स में Download की एक बटन दिखेगी, आपको उसे दबाना है।

3: अब Download Tapatap पर क्लिक करें। ऐसा करने पर टपा टप एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी।

download tapatap Pubg kr

4: एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें और ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में पब्जी केआर सर्च करें और मिल जाने पर इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर दें।

5: ऐसा करने पर थोड़ी देर के अंदर ही पब्जी केआर डाउनलोड हो जाएगी। अब आप उसे ओपन करके खेलना चालू कर सकते हैं।

« ये 6 गेम खेलो मोबाइल जीतो| आज ही डाउनलोड करें और खेलें

Pubg kr के लिए आवश्यक Requirements क्या है?

  1. बता दें कि पब्जी केआर गेम को ऑनलाइन खेला जाता है इसलिए आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी होनी चाहिए।
  2. पब्जी केआर गेम की साइज लगभग 1GB के आसपास होती है। इसीलिए जिन लोगों के स्मार्टफोन में 3GB या फिर उससे ज्यादा रैम है वह इसे आसानी से खेल सकते हैं। 
  3. इस गेम का पूरा मजा लेने के लिए आपको अपने फोन में तकरीबन 10 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज खाली रखना चाहिए। 
  4. जिन लोगों का एंड्राइड वर्जन लॉलीपॉप से ऊपर है उसमें यह गेम बढ़िया चलती है।

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Pubg kr डाउनलोड कैसे करें? आप अब जान चुके हैं पोस्ट पसंद आए तो शेयर भी कर दे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: