{Top 7} पब्जी जैसा Offline गेम| आज ही खेलें अपने मोबाइल पर

अगर आप बिना इंटरनेट के पब्जी जैसे गेम्स का आनंद मोबाइल पर लेना चाह रहे हैं? तो इस पोस्ट में हम आपको बेस्ट 5 पब्जी जैसा Offline गेम के बारे में बताएंगे।

दोस्तों गेम्स की दुनिया में पब्जी के आज करोड़ों दीवाने ,हैं लेकिन कई बार इंटरनेट ना होने की वजह से लोग इस गेम को अपने PC या मोबाइल पर अच्छी तरह से नहीं खेल पाते हैं! या फिर कई लोगों का मोबाइल भी इस गेम को खेलने के दौरान हैंग हो जाता है।

ऐसे में एक प्रॉब्लम का एक उपाय यह है की हम पब्जी जैसा ही कोई गेम, अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें और फिर उस का आनंद उठाएं।

पब्जी जैसा Offline गेम| प्ले स्टोर पर खेलें यह गेम्स 

Gaming App Downloads Ratings Size
Pixels Unknown battle ground 50M+ 4.2 ★ 106MB
Zombie hunter 10M+ 3.9 136MB
Cover Fire 100M+ 4.3 344MB
survival 100M+ 4.2 734MB
Pvp shooting battle 5M+ 3.9 91MB
Call of strike 100k 4.0 47MB
World war 2 10M+ 4.2 468MB

 

ऊपर दी गई लिस्ट में आपको जितने भी गेम्स के बारे में बताया गया है, वह सभी प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है! आप एक क्लिक में उन गेम्स को प्ले स्टोर पर सर्च कर सकते हैं या फिर नीचे दिए हुए गेम के नाम पर क्लिक करके उसे सीधा इंस्टॉल करके खेलना शुरू कर सकते हैं यह गेम्स लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल्स में आसानी से चल जाते हैं!

Note:- इस लिस्ट में से आप इनमें से किसी भी गेम को उसके Downloads और रेटिंग्स के आधार पर डाउनलोड कर सकते हैं!

#1. Pixels Unknown battle ground

पब्जी की तरह दिखने वाला यह गेम एक ऑफलाइन गेम है, जिसमें आपको पब्जी की तरह कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं! आप इस गेम में प्लेयर्स को मार सकते हैं, उन्हें शूट कर सकते हैं और अपने लिए गेम में नए नए items को इस्तेमाल कर सकते हैं!

pixel's unknwon battle ground

साथ ही गेम में बेहतर एक्सपीरियंस के लिए आप ग्राफिक सेटिंग को भी अपने मन मुताबिक चेंज कर सकते हैं, अगर आपका मोबाइल Low end processor पर काम करता है तो आप उसकी ग्राफिक सेटिंग्स को घटा सकते हैं।

#2. Zombie hunter

अगर आपको जोंबी गेम्स पसंद है तो शूटिंग वाला यह गेम आपके लिए ही है! क्योंकि एंड्रॉयड फोन के लिए यह सबसे अच्छी शूटिंग गेम्स में से एक है। इस गेम को शुरू में आप खेलेंगे तो यह बाकी अन्य ज़ोंबी गेम्स की तरह दिखेगा लेकिन बाद में यह गेम काफी ज्यादा चैलेंजिंग हो जाता है और वे लोग जोकि pubg में pro नहीं है वह इस गेम के साथ भी अपनी शुरूआत कर सकते हैं इस गेम में आपको एक से बढ़कर एक भयंकर जोंबी वायरस का सामना करना होगा।

zombie hunter

« Pubg kr डाउनलोड कैसे करें? 2 आसान तरीके

#3. Cover Fire

यह शूटिंग गेम भी आपको पब जी मोबाइल लाइट जैसा Feel करवाता है, गेम में आपको कई सरे अलग-अलग Levels मिलेंगे जहां पर आपको अपनी शूटिंग स्किल्स को दिखाना होता है! गेम में शानदार ग्राफिक्स है साथ ही आपकी सुविधा के लिए आपको बड़े-बड़े गेम्स की तरह इसमें कस्टमाइजेशन कंट्रोल मिल जाते हैं। गेम में आपको एक लीडर की तरह अपनी टीम को लीड करना होता है और दुश्मन के हमले से खुद को बचा कर उनको सूट करना होता है।

cover fire - पब्जी जैसा Offline गेम

#4. Survival

एक करोड़ से भी अधिक इंस्टॉलेशन के साथ यह बैटल रॉयल गेम आपको रणनीति के साथ गेम को खेलने की सुविधा देता है यह अब तक के बेस्ट ऑफलाइन बैटल रॉयल सिंगल प्लेयर गेम्स में से एक है। जिसमें आपको कई तरह के ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं गेम का कांसेप्ट सिंपल है। जितनी देर तक आप मैदान में दुश्मनों को मारेंगे उनसे बचके रहेंगे तब तक आप सरवाइव करेंगे! गेम में एक से बढ़कर एक 3D ग्रैफिक्स दिए हैं जिससे गेम खेलने का अनुभव वाकई बहुत शानदार हो जाता है।

#5. Pvp shooting battle

पब्जी की लोकप्रियता के बाद कई सारे शूटिंग गेम्स बने, उनमें से ही एक बेस्ट गेम है Pvp जिसको आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खेल सकते हैं। ऑफलाइन मोड में आपको सिंगल प्लेयर मोड़ मिलता है, जिसमें आपको दुश्मनों के साथ लड़ाई के लिए कई प्रकार के वेपन दिखाई देते हैं।

PVP Shooting Battle 2020 Online and Offline game

आप इन गेम्स को आर्मी वार मोड में भी खेल सकते हैं! गेम के ग्राफिक्स आपको इस गेम को पब्जी जैसा फील देने में काबिल है, बता दें अगर आपके मोबाइल में अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है तो आपको ऑनलाइन मल्टीप्लेयर मोड भी मिल जाता है आप इंटरनेट कनेक्शन होने के दौरान इस गेम को खेल सकते हैं।

« क्या Free Fire एक चाइनीस गेम है? जानिए किस देश का है यह गेम

#6. Call of strike

Pubg जैसे offline games की लिस्ट में Call of strike नामक इस स्निपर गेम का भी नाम आता है जिसमें आप दुश्मन के खिलाफ हेड टू हेड गेम को खेल सकते हैं! गेम में आपको इंपैक्ट मोड, इन्वेस्टिगेट single-player जैसे मोड्स मिलते हैं। इस गेम की खासियत यह है कि यह आपको बिना इंटरनेट के भी कमांडो गेम्स की फीलिंग देता है, अगर आपको अमेरिका की मिलिट्री कमांडो के साथ मिलकर फाइट करनी है तो यह शानदार गेम आपको एक बार जरूर खेलना चाहिए।

call of strike

#7. World war 2

विश्व युद्ध भले ही आप ने ना देखा हो लेकिन किस तरह से बड़ी लड़ाई को अंजाम दिया जाता है, अगर आप यह मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो आपको यह गेम खेलना चाहिए! इस गेम में एक से बढ़कर एक वेपंस, आर्मरर्स देखने को मिलेंगे। जिसमें आप अपने दुश्मनों को आसानी से खत्म कर सकते हैं गेम में आपको 6 मोड देखने को मिल जाएंगे आप जिस देश के साथ खेलना चाहते हैं जर्मनी अमेरिका जापान उस देश की आर्मी के साथ रहकर खेल सकते हैं।

world war 2 - पब्जी जैसा Offline गेम

« Call of duty का बाप कौन है? Call of duty vs PUBG कौन है

« Pubg Mobile india को किसने बनाया? चाइनीज़ गेम? जानें पूरी हकीक़त

निष्कर्ष~ Offline Games Like PUBG

तो साथियों पब्जी जैसा Offline गेम कौन-कौन से हैं? इस बात की जानकारी अब आपको मिल गई होगी। हमारी राय में यहां बताई गई सभी गेम्स पब्जी का अल्टरनेटिव है, लेकिन पब्जी गेम के अल्टीमेट ग्राफिक्स होने की वजह से किसी भी गेम को पब्जी का बाप नहीं माना जा सकता! पोस्ट के सम्बन्ध में आपके क्या विचार हैं कमेन्ट के माध्यम से बतायें। अगर इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपके काम आई है तो इसे शेयर भी कर दें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: