PUBG इंडिया में कब आया था? जानें कब वापस आयेगा ये गेम

दोस्तों पब्जी बनाने वाली कम्पनी Krafton द्वारा रिलीज किए गए इंटरव्यू के बाद अब लोग पब्जी के बारे में जानने के लिए पहले से भी ज्यादा बेकरार है। उनके इन्ही सवालों का जवाब देने के लिए आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि PUBG इंडिया में कब आया था?

जैसे कि पब्जी के डेवलपर ने अपने पिछले इंटरव्यू में बताया था कि पब्जी अब Battleground mobile India नाम से relaunch होगा। तभी से पब्जी खेलने वाले प्लेयर्स के मन में कई तरह के अलग-अलग सवाल उमड़ रहे हैं।

वैसे तो ज्यादातर पब्जी फैंस अब पब्जी के न्यू वर्जन यानी Battleground mobile India या यूं कहें कि pubg mobile India के बारे में ही जानना चाहते हैं। लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें पब्जी के बारे में जानने में दिलचस्पी है।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि PUBG इंडिया में कब आया था? तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप ना सिर्फ Pubg बल्कि Battleground mobile India के बारे में भी काफी लेटेस्ट जानकारी मिलेगी।

PUBG कब launch हुआ था ?

PlayerUnknown’s Battlegrounds गेम के नाम से 23 March 2017 में पब्जी गेम लांच हुआ था। Play Store में पब्जी लॉन्च हो जाने के बाद गेमिंग की दुनिया में काफी बदलाव आया था। ये बदलाव इतना बड़ा था कि पब्जी ने सारे गेम की जगह ले ली। पब्जी लॉन्च को कई लोग तो revolution भी कहते हैं।

लेकिन लोग ज्यादा समय तक इस गेम का मजा नहीं ले पाए क्योंकि पिछले साल 2020, सितंबर के महीने में पब्जी को बैन कर दिया गया था। जिसके बाद हर किसी के मन में अब बस यही सवाल है कि आखिर पब्जी कब लॉन्च होगा?पिछले साल से ही पब्जी के लांच होने की अलग-अलग अफवाह इंटरनेट पर घूम रही हैं और लोगों के मन को सवालों से भर रही हैं।

Pubg कब आएगा india में ?

जैसे कि हमने आपको बताया कि पब्जी के दोबारा लांच होने के बारे में इंटरनेट पर कई सारी अलग-अलग तरह की बातें हो रही हैं। लेकिन इस विषय में कोई पक्की जानकारी नहीं दी गई है। यह बात भी बिल्कुल सही है कि pubg इंडिया में दोबारा लॉन्च जरूर होगा और वह भी पुराने इंटरफेस के साथ।

हालाँकि लोग अभी से पब्जी के इस वर्जन को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर पहले से ही registration कर सकते हैं। जिसके बाद जब बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी कि पब्जी इंडिया में लांच होगा तो प्लेयर्स को इसकी जानकारी तुरंत मिल जाएगी।

पबजी मोबाइल इंडिया कब लांच हो रही है?

पबजी मोबाइल इंडिया पब्जी का ही re-launch version हैं। जिसे आप पब्जी की तरह ही खेल सकते हैं। वैसे तो पब्जी के डेवलपर्स यानी कि साउथ कोरियन कंपनी Krafton ने पब्जी मोबाइल इंडिया के लॉन्च होने के बारे में कोई निश्चित डेट अभी तक फिक्स्ड नहीं की है। लेकिन यह सुनने में आया है कि पब्जी मोबाइल इंडिया 18 जून को लांच कर दिया जाएगा।

अभी तक तो इस बात पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सभी पब्जी दीवाने इसी बात को सच मान रहे हैं। इस बात की सच्चाई को जांचने के लिए सभी पब्जी फैंस की नजर पब्जी की आधिकारिक वेबसाइट पर है। जिसमें अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

« Call of duty का बाप कौन है? Call of duty vs PUBG कौन है बेस्ट

« {21 Best} पैसा जीतने वाला गेम

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया कब आएगा ?

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया पब्जी का ही दूसरा नाम है। वैसे तो बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया अभी तक भारत में लांच नहीं किया गया है लेकिन इसके डेवलपर्स का कहना है कि इसी महीने या अगले महीने तक बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को ऑफिशियल प्ले स्टोर पर लांच कर दिया जाएगा। 18 मई 2021 में प्ले स्टोर पर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के re launch की preregistration प्रक्रिया को शुरू की गई थी।

जिसमें कई सारे यूजर्स ने रजिस्ट्रेशन कर दिया है। ऐसे में अब जब बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की ऑफिशियल डेवलपर द्वारा इस गेम को प्ले स्टोर पर लांच किया जाएगा। तब प्लेयर्स को सबसे पहले इसकी जानकारी मिल जाएगी।

अगर आपने अभी तक बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। तो अभी जाकर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कीजिए। ताकि जैसे ही बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम प्ले स्टोर पर लांच हो वैसे ही गेम की नोटिफिकेशन आपको मिल जाए।

पबजी मोबाइल इंडिया कितने MB का है?

कई सारे लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है कि पब्जी मोबाइल इंडिया भी क्या पब्जी की तरह 1.5 GB का होगा। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पबजी मोबाइल इंडिया अभी तक प्ले स्टोर पर लॉन्च नहीं हुआ है।

इसीलिए इस बात की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती इस गेम का फाइल साइज आखिर कितना होगा। क्योंकि पबजी मोबाइल इंडिया के गेम फाइल साइज का पता इलाज के बाद ही लगाया जा सकता है।

PUBG से सम्बंधित पोस्ट-

« Top 10 PUBG jaisa Game| Best Battle Royale game like Pubg

« Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले?

अंतिम शब्द 

दोस्तों हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि PUBG इंडिया में कब आया था? साथ ही साथ Battleground mobile India के launch date की जानकारी दी हमने आपको इस पोस्ट में दी हैं। अगर आपको हमारा यह काम पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए। फ्री फायर और पब्जी से जुड़े मजेदार जानकारियों को पाने के लिए हमारी ब्लॉग से जुड़े रहिए।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: