Play store से GTA vice city Download कैसे करें? 100% Working Trick

यदि आप GTA vice city को अपने मोबाइल में खेलने का आसान और Best तरीका जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको Play store से GTA vice city Download कैसे करें? पूरी जानकारी मिलेगी।

Play store से GTA vice city Download

पिछले कई सालों से जीटीए वाइस सिटी गेम सबसे अधिक खेली जाने वाली गेम की लिस्ट में अपनी जगह बना करके रखी है। बता दे कि जब साल 2002 में इस गेम को लांच किया गया था तब शायद ही किसी ने सोचा था कि यह गेम लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आने वाली है।

Play store से GTA vice city Download कैसे करें?

गूगल प्ले स्टोर पर आपको हर एप्लीकेशन मिल जाती है, साथ ही आपको अपनी पसंदीदा गेम भी मिल जाती है। प्ले स्टोर पर आपको जीटीए वाइस सिटी गेम डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है परंतु हम आपको बता दें कि वहां पर आप इसे फ्री में डाउनलोड नहीं कर सकते बल्कि इसके लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ेगा।

हालांकि हम आपको यह भी बता रहे हैं कि गूगल प्ले Store से जीटीए गेम डाउनलोड कैसे करें और इसके साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि जीटीए गेम को फ्री में डाउनलोड कैसे करें?

गूगल प्ले स्टोर से जीटीए गेम डाउनलोड करने का तरीका : First Method

1: अपने स्मार्टफोन में Google Play Store को ओपन करें।

2: ओपन हो जाने के बाद ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक करें। अब Gta Vice City लिखें और सर्च की बटन दबा दें।

3: अब आपको गेम अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगी जिसकी कीमत 121 रुपए है।

gta vice city buy

4: इसी 121 वाली बटन पर क्लिक करें।

5: अब नीचे की साइड में ओपन हुए पॉपअप में लिखी हुई Continue बटन पर क्लिक करें।

6: अब नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या फिर रिडीम कोड का इस्तेमाल करके इसकी Payment कर दें।

7: पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद गेम इंस्टॉलिंग की प्रोसेस चालू हो जाएगी और कुछ ही देर के अंदर गेम Install हो जाएगी।

फ्री में GTA Game डाउनलोड करने का तरीका-

दोस्तों जो हमने ऊपर तरीका बताया वह सबसे आसान है लेकिन अगर आप बिना पैसे खर्चे किए जीटीए वाइस सिटी को फ्री में मोबाइल पर फुल एचडी में खेलना चाहते हैं जैसे कि कंप्यूटर की स्क्रीन पर होता है।

तो बता दूं यह बिल्कुल पॉसिबल है अगर आपके मोबाइल में थोड़ा सा स्टोरेज है और इंटरनेट है तो आप यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं। मैंने इस पर एक डिटेल आर्टिकल लिखा है जिसमें आपको इस गेम को डाउनलोड करने के लिए जरूरी चीजों से लेकर इसे डाउनलोड करके खेलने तक की पूरी प्रोसेस बताई है, आप उस आर्टिकल को नीचे दिए गए लिंक से पढ़ सकते हैं।

« GTA vice City अपने Android mobile में डाउनलोड कैसे करें? Step by Step

कोई भी गेम प्ले स्टोर से फ्री में कैसे डाउनलोड करें?

बता दें कि, इंटरनेट पर आपको ऐसे कई आर्टिकल मिल जाएंगे जिसमें यह बताया जाता है कि आप प्ले स्टोर से किसी भी एप्लीकेशन को या फिर गेम को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, अगर वहां पर उसकी कीमत रखी गई है परंतु यहां पर हम आपको बता दें कि हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी कई एप्लीकेशन को बैन किया गया है जो ऐसा करने का काम करती थी।

क्योंकि यह एप्लीकेशन इलीगल तरीके से लोगों के डाटा को इकट्ठा करती थी। इसीलिए गूगल प्ले स्टोर ने इन एप्लीकेशन को बैन कर दिया है।

ऐसे में अगर आप अपनी प्राइवेसी को लेकर संवेदनशील है तो आपको ऐसी किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

वर्तमान के टाइम में प्ले स्टोर पर जितनी भी पेड एप्लीकेशन या फिर गेम है उन सभी की एपीके फाइल/मोड फाइल आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाती है। बस आपको ढूंढना है और उसे डाउनलोड कर लेना है।

{Download} Tekken 3 जानिए मोबाइल में कैसे खेलें | पूरी जानकारी

Play Store से Online Game कैसे खेले?

क्या आप जानते हैं प्ले स्टोर से आप फ्री फायर, पब्जी जैसे किसी भी मजेदार गेम को बिना डाउनलोड किए अपने मोबाइल पर खेल सकते हैं। जी हां आइए जानते हैं कैसे

« Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले? किसी भी फ़ोन में ऐसे चलायें

#1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर आए और कोई भी एक गेम को सर्च करें।

#2. अब इस गेम को सर्च कीजिए जिसे आप ऑनलाइन खेलना चाहते हैं।

try now

#3. अब यहां 2 option मिलेंगे, Try now और install आपको दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

#4. इतना करते ही कुछ सेकंड के अंदर यह गेम लोड हो जाएगी।

दोस्तों इस तरीके से आप किसी भी गेम को बिना डाउनलोड किए खेल सकते है। एक चीज आपको बताना चाहेंगे प्ले स्टोर पर आप और किसी गेम को इस तरह नहीं खेल सकते क्योंकि यह फीचर अधिकतर पॉपुलर गेम्स में ही अवेलेबल होता है, साथ ही इस ट्रिक का इस्तेमाल कर आप किसी भी गेम को Test कर सकते हैं आपको उसे ज्यादा देर तक खेलने के लिए उसे install करना होगा।

«  जानें मोबाइल Game को Laptop में कैसे चलायें?

« सबसे अच्छा 5 MB का गेम| आज ही खेलें किसी भी मोबाइल पर

निष्कर्ष

तो साथियों अब इस पोस्ट को पढ़कर GTA vice City Download कैसे करें? की पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, यदि आप पोस्ट से संतुष्ट हैं तो इसे शेयर भी जरूर कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: