Play Store नहीं चल रहा तो बस यह कीजिए प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी!

चाहे फोन में कोई नया ऐप या गेम यूज करना हो या फिर पुराने एप्स को अपडेट या डिलीट करना इन सभी कार्यों के लिए हम Play store का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपके फोन में Play Store नहीं चल रहा है? या नहीं खुल रहा? तो भला अब यह सब काम कैसे होंगे।

तो आपको बता दें अगर मोबाइल में प्ले स्टोर चलाने में आपको समस्या हो रही है, तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका प्लेस्टोर भी खुलने लगेगा। और साथ ही आप जिन पुराने एप्स को update करना चाहते हैं उन्हें कैसे आप बिना प्ले स्टोर के डाउनलोड और अपडेट करेंगे, इस पूरी जानकारी के लिए अंत तक हमारे साथ बने रहें।

Play Store नहीं चल रहा, तो अपनाएं यह 5 तरीके!

किसी समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए हमें पहले यह समझना जरूरी है कि आखिर वह समस्या कैसे उत्पन्न हुई? तो हम इस लेख में आपको वह तरीके पहले बताएंगे।

जिनकी वजह से अक्सर प्लेस्टोर लाखों लोगों के मोबाइल में काम नहीं करता और अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो फिर कैसे आप इस प्रॉब्लम का समाधान निकाल पाएंगे। यहां दिए सारे टिप्स पढ़ने के बाद कौन सा तरीका आपके काम आए, कमेंट में बता सकते है।

#1. पता करें कहीं गूगल का सर्वर डाउन तो नहीं।

दोस्तों कई बार गूगल के server में कुछ issue होने की वजह से कंपनी द्वारा थोड़ी देर अपनी सेवा बंद कर दी जाती है। इसलिए बजाय इसके की आप ज्यादा सोच विचार करें। आप पहले यह देखें की क्या बाकी मोबाइल्स में play store काम कर रहा है? अगर बाकी सभी में काम कर रहा है और आपके में नहीं कर रहा है तो फिर नीचे दी गई ट्रिक पढ़े।

#2. फोन को Restart कीजिए।

प्ले स्टोर ओपन नहीं हो रहा है कोई एप्स आप डाउनलोड या अपडेट नहीं कर पा रहे हैं? तो सिंपली मोबाइल Data ऑफ कीजिए और एक बार आपको अपने मोबाइल को Reboot कर लेना चाहिए। जिससे सारी एप्लीकेशन बंद हो जाएंगी, और रिफ्रेश होने के बाद सारी apps काम करेंगी।

  • अपने मोबाइल के Power बटन को कुछ सेकंड तक प्रेस कीजिए।
  • अब स्क्रीन पर दिए गए Reboot पर टैप कीजिए।

restart phone to solve play store problem

इतना करते ही मोबाइल के Restart होने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी, और 1 मिनट बाद मोबाइल दोबारा से ऑन हो जाएगा। और अब आप प्ले स्टोर ओपन कीजिए और प्ले store चलने लगेगा।

#3. प्ले स्टोर ऐप का Cache clear कीजिए।

आप जिन ऐप्स को मोबाइल पर ओपन करते हैं उन सभी ऐप्स की एक cache फाइल होती है, यह फाइल आपको तेजी से Apps को लोड करने में मदद करती है। और इससे आप अच्छे से मल्टीटास्किंग कर पाते है।

लेकिन कई बार इसी की वजह से एप्लीकेशन अच्छे से काम नहीं करती, तो अगर आपका प्ले स्टोर काम नहीं कर रहा है तो इसका cache क्लियर कर दीजिए।

#1. इसके लिए पहले प्ले स्टोर ऐप पर Long Tap कीजिए और उसके बाद App info को सिलेक्ट कीजिए।

google play select app info

#2. फिर गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन के इंटरनल स्टोरेज पर आएं।

google play store internal storage

#3. अब आपको ऐप से जुड़ी सारी डिटेल दिखाई देंगी साथ ही नीचे Clear Cache का भी ऑप्शन मिलेगा, सिंपली उस पर क्लिक करते ही आपका डाटा क्लियर हो जाएगा।

play store clear cache

#4. और मेमोरी रिफ्रेश होने के बाद अब गूगल प्ले स्टोर ओपन कीजिए और यह चलने लगेगा।

#4. Play store force stop कीजिए।

प्ले स्टोर के ना चलने पर कई बार एक सिंपल सी ट्रिक आपका काम बना सकती है, और वह है प्ले store को फोर्स स्टेप यानी कि उस एप्लीकेशन को रोकना! एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि प्ले स्टोर ना चलने पर आप यह ट्रिक भी अपना सकते तो।

  • मोबाइल की settings में जाएं, apps को ओपन कर फिर गूगल प्ले स्टोर पर tap कीजिए।
  • या फिर आप प्ले स्टोर पर long टैप कीजिए और app info के ऑप्शन को select कीजिए।
  • अब यहां आपको Force stop का icon देखने को मिलेगा, बस इस विकल्प का चयन कीजिए और फिर से दोबारा से प्ले स्टोर ओपन करने पर यह काम करने लगेगा

force stop google play store

« बिना Play Store के गेम्स डाउनलोड कैसे करें? 

#5. गूगल प्ले स्टोर डाटा डिलीट कीजिए।

अगर Cache क्लियर करने से और force stop करने से भी कुछ काम नहीं बनता है तो समय आ चुका है तो कुछ और अपनाने का, जैसे आपने Cache क्लियर किया था उसी प्रकार आपका प्ले स्टोर के डाटा को भी डिलीट कर सकते हैं उसके प्रोसेस बहुत आसान है।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर App पर 2 सेकंड तक tap कीजिए।
  • अब app info पर क्लिक कीजिए। और फिर इस ऐप के इंटरनल स्टोरेज को सिलेक्ट कीजिए।
  • अब यहां दिए clear data पर tap करके इस एप्लीकेशन के डाटा को डिलीट कर दीजिए।

#6. इन्टरनेट कनेक्शन Reset कीजिए।

कई बार जब वाईफाई, मोबाइल या पीसी में काम नहीं करता तो हम एक बार कनेक्टेड device को Forget करते हैं और दोबारा से कनेक्ट कर पासवर्ड डालते हैं तो वह ऑटोमेटिक काम करना शुरू कर देता है।

अगर आप मोबाइल डाटा का यूज कर रहे हैं तो रीसेट करने के लिए पहले एयरप्लेन मोड में फोन डाल दीजिए और फिर दोबारा से इसे on कर दीजिए।

#7. Google play services में आने वाली समस्या-

दोस्तों गूगल की कई सारी apps को चलाने में गूगल play बेहद कारगर होती है, अगर प्ले स्टोर अच्छे से काम नहीं कर रहा है या फिर आपके प्ले services देश की तरफ का Cache clear करना है। और cache को एक बार क्लियर करके देखना है और फिर से मोबाइल को रीस्टार्ट कर गूगल प्ले स्टोर को ओपन कीजिए और यह समस्या ठीक हो जाएगी।

#8. Factory डाटा रिसेट कीजिये!

उपरोक्त तरीके अगर काम नहीं करेंगे तो अंत में एक ही ऑप्शन है अपने मोबाइल को रिसेट करना, यह हम आपको सजेस्ट नहीं करते लेकिन अगर प्ले स्टोर काम नहीं कर रहा है। तो रिसेट करने से पहले अपने डाटा को बैकअप कर ले और फिर मोबाइल को रिसेट कर सकते हैं, अन्यथा आप अपना महत्वपूर्ण डाटा खो सकते हैं।

factory reset

तो साथियों यह थे कुछ मुख्य तरीके और ऐसी समस्या आने पर आप प्ले स्टोर को चला सकते हैं, लेकिन इनके अलावा अगर कोई और दिक्कत है तो हमें बताएं हम आपकी समस्या सॉल्व करने में मदद करेंगे।


बिना Play Store को इनस्टॉल और अपडेट कैसे करें?

अगर आप अपने फोन के वेब ब्राउज़र पर जाएं, तो वहां आपको कई ऐसी websites मिलेंगी जहां पर आप अपनी मनपसंद गेम को बिना प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही कुछ apps जैसे 9Apps, uptodown, apkpure इत्यादि में से किसी एक app को डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर के सभी गेम्स और apps को डाउनलोड कर सकते हैं!

Apps डाउनलोड करने की बेस्ट वेबसाइट

एग्जांपल के लिए apkpure एक वेबसाइट है जिसके search bar में जब आप किसी भी ऐप को सर्च करते हैं तो रिजल्ट में वह app दिख जायेगा, जैसे ही आप डाउनलोड करने के लिए करते हैं वह आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाता है। और फिर आप उस डाउनलोड की गई फाइल पर क्लिक करके आप उसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

बिना प्ले स्टोर के एप्लीकेशन को update कैसे करें?

जिस भी ऐप का लेटेस्ट वर्जन अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना चाहते है, उसका नाम और लेटेस्ट वर्जन गूगल पर लिखना होगा। तो आपको कुछ वेबसाइट मिलेंगी आपको uptodown वेबसाइट पर आना होगा, और यहां से अब आप उस एप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करके मोबाइल में इंस्टॉल कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

टॉपिक से सम्बंधित अन्य पोस्ट 👇

« Play store से GTA vice city Download कैसे करें? 100% Working 

« Play Store में सबसे अच्छा गेम कौन सा है?

अंतिम बात

तो साथियों अब इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Play Store नहीं चल रहा तो इस समस्या को कैसे ठीक करें? अब आप यह जान चुके होंगे। अगर आपको लगता है यह पोस्ट आपके काम की है तो कृपया इसको शेयर जरूर करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: