इंस्टाग्राम पर Live पब्जी/BGMI कैसे खेलें? सीक्रेट और आसान तरीका

दोस्तों भारत में करोड़ों लोग इंस्टा चलाते हैं अगर आप भी उन्हीं खास लोगों में से एक है और Instagram पर लाइव pubg कैसे खेलें? और पब्जी की स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसी सीक्रेट ट्रिक बताऊंगा, जिससे आप बिना किसी App के इंस्टाग्राम पर Live पब्जी खेल सकते हैं।

अब तक हम पिछली पोस्ट में फेसबुक पर लाइव पब्जी कैसे खेले? और फेसबुक पर पब्जी कैसे खेले जान चुके हैं? और आज की यह खास पोस्ट उनके लिए है जिनके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं और वह अपनी गेमिंग स्किल्स को लोगों को दिखाना चाहते है।

इंस्टाग्राम पर Live पब्जी कैसे खेलें ? क्या यह पॉसिबल है?

दोस्तों एक बात आगे बढ़ने से पहले बता दूं कि फेसबुक, यूट्यूब की तरफ Insta के लिए कोई ऐसी Third पार्टी एप्लीकेशन अब तक नहीं बनाई गई है जिससे कि आप instagram पर लाइव पब्जी की स्ट्रीमिंग कर सके, और आपके फ्रेंड आपको लाइव गेम खेलता हुआ देख सके।

दूसरे शब्दों में कहें तो अभी इंस्टाग्राम में गेमिंग कम्युनिटी के एक्टिव ना होने का एक बड़ा कारण यह है कि अभी इंस्टाग्राम ने यूजर्स को live गेमिंग की स्ट्रीमिंग करने की इजाजत दी नहीं दी है।

लेकिन मैं अब आपको एक ऐसा तरीका बता रहा हूं जिसका इस्तेमाल करके बड़े-बड़े Youtubers यूट्यूब पर स्ट्रीमिंग करते हैं और आप भी यह तरीका अपना सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर Live पब्जी कैसे खेलें ? किन चीजों की जरूरत होगी?

  • दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन
  • एक इंस्टाग्राम अकाउंट
  • एक पब्जी गेम
  • और अच्छा internet connection एक मोबाइल स्टैंड ( वीडियो बनाने के लिए )

अगर यह चारों चीजें आपके पास मौजूद है तो आप फिर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

Instagram पर लाइव कैसे आएं!

  1. सबसे पहले अपने इंस्टा ऐप को ओपन कर अपनी इंस्टा अकाउंट से लॉगइन हो जाएं।
  2. अब इंस्टा के होम पेज पर नीचे दिए गए प्रोफ़ाइल आइकन पर Tap करें और अपनी प्रोफाइल पर आ जाएं।
  3. उसके बाद आपको इंस्टाग्राम पर अपनी dp दिखाई देगी तो आपको डीपी पर क्लिक करना है और अब आप यहां कई सारे ऑप्शन खुल जाएंगे जैसे New स्टोरी, reels और साथ ही साथ Live option!

select live option in instagram

4. तो आपको अगर लाइव आता है तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिए और अंत में आपको Live ऑप्शन मिल जाएगा।

5. लाइव शुरू करने से पहले ऊपर आपको settings का एक icon मिलता है, जिस पर क्लिक करके आप अपनी लाइव में किन-किन चीजों को चाहते हैं यह सारी सेटिंग कस्टमाइज कर सकते है। उसके बाद आपको स्क्रीन पर एक Title tag का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर क्लिक करते ही आप एक नया Text Add कर सकते हैं।

6. अब आप अपने लाइव स्ट्रीम का टाइटल ऐड कर सकते हैं, इतना करते ही उसके बाद लाइव ऑप्शन पर कुछ सेकंड्स के लिए Tap कीजिए और सिंपली आप लाइव स्ट्रीमिंग करना शुरू कर सकते हैं।

« { Live Proof} जानें Telegram से पैसे कैसे कमायें!

अब मोबाइल से लाइव स्ट्रीम करें!

अब दोस्तों लाइव आने के बाद यहां से गेम्स की स्ट्रीमिंग करने के लिए आपको एक दूसरे फोन में पब्जी गेम स्टार्ट करना होगा।

play live pubg on instagram

और उस स्टैंड की मदद से अपने फोन के पीछे सेट करना होगा ताकि आप गेम खेलते रहे और उसकी सारी रिकॉर्डिंग उस मोबाइल में होते रहें, जिसमें आपने लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की है।

तो इस तरह दोस्तों अब आप गेम्स खेल सकते हैं, अपने mic का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर अपने followers को अपनी गेमिंग स्किल्स show कर सकते हैं

दोस्तों बड़े-बड़े प्रो गेमर यूट्यूब, फेसबुक, जैसे प्लेटफार्म पर इसी तरीके से गेमिंग करते हैं अतः आप भी ऐसे ही कर सकते हैं।

Instagram पर तेजी से प्रो गेमर कैसे बने?

चूंकि इंस्टाग्राम पर अभी गेमर्स की संख्या कम है तो अगर आप यहां गेम्स की स्ट्रीमिंग करते हैं तो यदि आप आज से गेम्स की स्ट्रीमिंग शुरू करते हैं तो आपके फॉलोअर्स आपकी गेमिंग की लाइव स्ट्रीमिंग को इंस्टाग्राम एप या इंस्टाग्राम की ऑफिशियल साइट से देख सकते हैं।

और साथ ही वे इसपर लाइक, शेयर, कमेंट कर सकते हैं इस तरह अगर आप एक अच्छे गेमर है और लोगों को इंस्टाग्राम पर इंफ्लूएंस करने में कामयाब हो जाते हैं तो आप तेजी से इसमें सफलता हासिल कर सकते हैं।

अंतिम चर्चा

तो साथियों अब अंत में इंस्टाग्राम पर Live पब्जी कैसे खेले? से जुड़े आपके क्या विचार है? हमें कॉमेंट्स के जरिए जरूर सूचित करें। और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसको शेयर करना बिल्कुल ना भूलिएगा।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: