{Top 5} Pizza ऑर्डर करने वाला Apps| घर बैठे मंगाएं टेस्टी पिज़्ज़ा

दोस्तों इस दौर में न सिर्फ हम घर बैठे शॉपिंग कर रहे हैं, जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं बल्कि आप आराम से घर पर रहते हुए अपनी मनपसंद रेसिपी को आर्डर कर सकते हैं। अगर आप मोबाइल से Pizza ऑर्डर करने वाला Apps के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है!

दोस्तों आजकल हम सभी को फ़ास्ट फ़ूड खाना बेहद पसंद होता है, कुछ लोगों को पिज़्ज़ा खाना बेहद पसंद होता है जिसके लिए वे बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में जाते हैं जिसमें उनका समय और पैसा अधिक खर्च होता है! लेकिन कैसा रहेगा जब आप घर बैठे बस एक क्लिक में मोबाइल से पिज्जा ऑर्डर का सके! जी हाँ, यह सोचना ही बहुत इंटरेस्टिंग लगता है तो आइए जानते हैं कैसे आप इसे हकीकत में बदल सकते हैं!

Best Pizza ऑर्डर करने वाला Apps | आज ही डाउनलोड करें!

यूं तो प्ले स्टोर पर आपको दर्जनों एप्स मिलेंगी जिनकी मदद से आप घर बैठे फूड ऑर्डर कर सकते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे विशेष एप्स के बारे में बताएंगे जिनका उपयोग कर रोजाना लाखों लोग अपना पसंदीदा जायकेदार खाना ऑर्डर करते हैं! और आप भी कई वैराइटी के पिज़्ज़ा अलग-अलग दाम में घर बैठे ऑर्डर कर पाएंगे, तो चलिए विस्तार से उन एप्स के बारे में जानते हैं!

S.no App name Downloads Ratings
1. Zomato 100M+ 4.1★
2. Domino’s pizza 50M+ 4.5★
3. Swiggy 100M+ 4.0★
4. Uber eats 100M+ 3.7★
5. Foodpanda 10M+ 3.2★

 

#1. Zomato

दैनिक दैनिक तौर पर लाखों लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली एप्लीकेशन जोमैटो की शुरुआत लगभग एक दशक पूर्व पंकज चड्ढा और दीपिंदर गोयल नामक दो भारतीयों द्वारा की गई थी! और आज यह 24 से अधिक देशों में अपनी फूड डिलीवरी सेवाएं प्रदान करता है!

बता दें जोमैटो ऐप के जरिए आप घर बैठे अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट का खाना अपने टेबल पर मंगवा सकते हैं, इस ऐप को फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और आसानी से पिज्जा ऑर्डर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके लिए क्या होगी प्रक्रिया?

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से जोमैटो ऐप को इंस्टॉल करें!
  • अपने मोबाइल नंबर की मदद से login करें!

pizza zomato

  • अब स्क्रीन पर दिखाई दे रही पिज़्ज़ा रेसिपी पर क्लिक करें!

  • ऑर्डर place कर पेमेंट पूरा कीजिये!

place pizza order on zomato app

  • अब निश्चित समय के अंदर आपके घर पर आपका फेवरेट पिज़्ज़ा ऑर्डर हो जाएगा।

« Zomato से पैसे कैसे कमाए?( दो तरीके)

#2. Domino’s Pizza~ बेस्ट पिज़्ज़ा ऑर्डर करने वाला app

पिज़्ज़ा लवर्स के लिए डोमिनोस पिज़्ज़ा एक पॉपुलर नाम है और आप इसके ऑफिसीयल एप को अगर प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं और ₹100 से ऊपर का कोई पिज़्ज़ा ऑर्डर करते हैं, तो आपको पहले के तीन ऑर्डर पर 50%  का डिस्काउंट मिलता है।

खास बात है कि यहां पर आपको वैरायटी के पिज़्ज़ा देखने को मिलते हैं, आप वेज नॉनवेज, फ्रेश pan पिज़्ज़ा दिन हो या रात कभी भी कहीं भी आर्डर कर सकते हैं! बस आपको डोमिनोज पिज़्ज़ा में अपनी लोकेशन को एंटर करना होता है ताकि आपके नजदीकी रेस्टोरेंट के माध्यम से पिज़्ज़ा को आपके घर पर आर्डर किया जा सके।

#3. Swiggy

थके होने के बाद भूख शांत कर पाना बहुत मुश्किल होता है, ऐसे समय में अपना पसंदीदा खाना आंखों के सामने आ जाए तो रहा नहीं जाता! इसी बात को समझते हुए टेस्टी खाना घर तक पहुंचाने के लिए स्विग्गी एप की शुरुआत साल 2014 में की गई थी! बेंगलुरु में स्टार्ट की गई इस सेवा का आज 25 से अधिक शहरों में इस्तेमाल होता है।

Swiggy  पर अगर आप चाइनीस, इटालियन जो खाना पसंद करते हैं वह आसानी से मिल जाता है। आप घर बैठे 1 मिनट में चाऊमीन बर्गर बिरियानी नूडल इत्यादि ऑर्डर कर सकते हैं अगर आपको पिज़्ज़ा बेहद पसंद है तो मात्र ₹99 से pizza खाने का आनंद स्विग्गी अपने कस्टमर्स को देता है कई बार कुछ स्पेशल डिस्काउंट के तहत आपको और भी लजीज पिज़्ज़ा मिल जाते हैं!

#4. Ubar eats

अगर आप अपने आसपास मौजूद कुछ चुनिंदा रेस्टोरेंट का खाना घर पर आराम से टेबल पर पहुंचाना चाहते हैं तो Ubar eats एप्लीकेशन आपको फूड डिलीवरी की ऐसी सुविधा देती है जिसमें आप तुरंत कम समय में घर बैठे खाना ऑर्डर कर सकते हैं! और साथ ही अपने आर्डर का स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं।

ubar eats~  Pizza ऑर्डर करने वाला App

यह App दावा करती है कि वह अपने उपभोक्ताओ से फूड ऑर्डरिंग के लिए कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेता! यानी  केवल आपको अपनी रेसिपी का पैसा देना होगा डिलीवरी का नहीं अब तक इस एप के माध्यम से एक बिलियन से भी अधिक ऑर्डर से डिलीवर किए जा चुके हैं तो इस भरोसेमंद ऐप को अभी आप ट्राई करने की सोच सकते हैं।

#5. Foodpanda

Chinese, फ्रेंच इटालियन जिस तरह का खाना पसंद हो आप घर बैठे ऑर्डर कर पाएंगे फूडपांडा ऐप पर एक क्लिक में, फूडपांडा यह भली-भांति समझता है कि गरमा गरम खाना कितना टेस्टी लगता है इसलिए यह एप दावा करता है की ऑर्डर मिलते ही हम कस्टमर्स को जल्दी सर्विस प्रोवाइड करते हैं।

इस समय फूडपांडा भारत के कुछ बड़े शहरों जैसे दिल्ली बेंगलुरु गुड़गांव इत्यादि में अपनी सेवाएं दे रहा है, हालाँकि आज यह खूब पॉपुलर नहीं है लेकिन आप अपनी लोकेशन के मुताबिक इससे पिज़्ज़ा ऑर्डर कर सकते हैं!

« {Top 3} Mobile ऑर्डर करने वाला App

Pizza online order karne वाला ऐप का उपयोग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें –

  • अगर आप किसी ग्रामीण एरिया में निवास करते हैं उनके लिए इन एप्स से डिलीवरी पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि यह apps वर्तमान में सिर्फ शहरों तक ही अपनी सुविधाएं देते हैं!
  • एक बार किसी भी ऐप में पूरा आर्डर करने से पूर्व उसकी टर्म्स एंड कंडीशन को जरुर चेक कर लें, कई बार आपको डिलीवरी चार्जेस एक्स्ट्रा देने पड़ जाते हैं!
  • Food order करने के बाद किसी स्थिति में अगर आप अपना आर्डर कैंसिल करना चाहते हैं तो यह सुविधा है या नहीं आप संबंधित ऐप में जरूर चेक कर लीजिये!
  • उपरोक्त में से अगर आप किसी एक ऐप को चुनने की सलाह लेंगे तो मेरे हिसाब से आपको यूट्यूब और गूगल प्ले स्टोर पर यूज़र्स के reviews और रेटिंग्स को जरुर चेक करना चाहिए!

अन्य उपयोगी पोस्ट ☟

« 12 महीने चलने वाला बिजनेस

« {6 Best} केक बनाने वाला गेम

« Flipkart से पैसे कैसे कमायें? जानिए 4 नए तरीके

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Pizza ऑर्डर करने वाला Apps कौन-कौन से हैं जान चुके होंगे, मुझे इनमें सबसे बेस्ट जोमैटो एप लगता है! आपका कौन सा लगता है? कमेंट में बताएं और साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: