फोटो से विडियो कैसे बनायें SONG के साथ ? पूरी जानकारी

फोटो से विडियो कैसे बनायें SONG के साथ: दोस्तों आजकल लोगों में वीडियो बनाने का Craze बहुत ज्यादा देखने को मिलता है। वो या तो नॉर्मल तरीके से वीडियो बनाते हैं या फिर अपने फोटो का इस्तेमाल करके उसमें गाना लगाकर वीडियो बनाते हैं।

लेकिन इन लोगों में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें वीडियो बनाना बिल्कुल नहीं आता है यहां तक कि ये लोग अपने फोटो से भी वीडियो नहीं बना पाते हैं। अगर आप भी फोटो से वीडियो बनाना चाहते हैं पर आपको नहीं पता कि फोटो से विडियो कैसे बनायें SONG के साथ ? तो इस आर्टिकल का पूरा जरूर पढ़िए।

वैसे फोटो से वीडियो बनाना बहुत से लोगों को मुश्किल लगता है लेकिन मेरी माने तो इस तरह से वीडियो बनाना बहुत ज्यादा आसान है इसके लिए आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर किस application से इस तरह के Videos बनाए जाते हैं और इन्हें बनाने का तरीका क्या होता है ?

अगर आप भी फोटो से वीडियो बनाने के बारे में सोच रहे हैं वह भी सॉन्ग के साथ, तो इस आर्टिकल के एक एक बात को ध्यान से पढ़े!

फोटो से Video कैसे बनायें Song के साथ | सीखें बेहद आसान तरीका

फोटो से वीडियो बनाने वाले बहुत से एप्लीकेशन होते हैं! पर उन सभी एप्लीकेशन में Kine master Application सबसे अच्छा काम करता है क्योंकि इससे आप आसानी से फोटोस को वीडियो में बदल सकते हैं।

और अपने पसंद का गाना भी उसमें लगा सकते हैं। ‌kine master से फोटो वाला वीडियो बनाने के लिए नीचे बताए गए steps को फॉलो कीजिए ‌-

#1. फोटो से वीडियो Song के साथ बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Kine master Application को डाउनलोड कर लीजिए। ‌

Note – अगर आप प्ले स्टोर से Kine master एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो आपके वीडियो में Kine master का water mark देखने को मिलेगा। पर अगर वही आप Kine master एप्लीकेशन को गूगल से डाउनलोड करते हैं यानी कि उसका mod version डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप के बनाए वीडियो में किसी तरह का कोई water mark नहीं होगा।

#2. Kine master App के install होते ही आप उसे ओपन कर लीजिए।

#3. अब आपके सामने Kine master App का interface open हो जाएगा। आप उसमें दिखाई दे रहे Create New के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

#4. उसके बाद आपको video की layout select करनी है! अगर आप horizontal video बनाना चाहते है तो youtube frame वाली layout select कीजिए या फिर अगर आप Reels के लिए वीडियो बनानी है तो आप vertical layout सिलेक्ट कीजिए और फिर create के बटन पर क्लिक कर दीजिए ।

#5. अब आपके सामने kine master का Video create करने वाला इंटरफेस ओपन हो जाएगा। वहां आप media के बटन पर क्लिक कीजिए।

choose media option

#6. Media Browser open हो जाने के बाद आप अपने वीडियो में जो फोटो डालना चाहते हैं वहां से सिलेक्ट कर लीजिए।

#7. सारी फोटो सिलेक्ट हो जाने के बाद आपकी screen कुछ इस तरह की दिखाई देगी।

#8. फोटो सेलेक्ट कर लेने के बाद अब आपको दो फोटो के बीच में transition effects डालने होंगे जिससे आप का वीडियो और भी बेहतरीन लगेगा।

transition effect

#9. वीडियो में transition effects डाल लेने के बाद आप उसमें filter डाल सकते हैं और अलग-अलग तरीके से उसे adjust कर सकते है।

#10. उसके बाद आपको Audio के बटन पर क्लिक करके Songs में जाना है और वहां आपको जो गाना पसंद आए उसे सिलेक्ट कर लेना है।

#11. गाना सिलेक्ट करने के बाद आप उसे वीडियो के range के हिसाब से कट कर लीजिए।

#12. Song Add करने के बाद आपका वीडियो पूरी तरह से बन कर Ready हो जाएगा जिससे आप right side में ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे arrow button पर क्लिक कीजिए।

#13. अब आपको जिस भी क्वालिटी की वीडियो चाहिए उस पर क्लिक करके Save as video के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Save as video

इस तरह से आप फोटो से वीडियो सॉन्ग के साथ बहुत ही आसानी से kine master में बना पाएंगे। मैंने आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने को इसीलिए कहा क्योंकि यह एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है जैसे प्रोफेशनल लोग अपना वीडियो एडिट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

Photo से विडियो बनाने वाला BEST Apps

Kine master के अलावा भी play Store बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से फोटो वाला वीडियो बना सकते हैं और उसमें गाना भी लगा सकते हैं।

#1. Photo video maker with music

अगर आपको कोई खास वीडियो एडिटिंग नहीं आती है आप बस ऐसा एप्लीकेशन चाहते हैं जिससे आप आसानी से अपने फोटो को वीडियो में बदल सके और उसमें गाना लगा सके तो आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि इसे यूज़ करना बहुत ज्यादा आसान है।

इसके अलावा इस एप्लीकेशन में आपको अपने वीडियो को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कई सारे अलग-अलग tool मिल जाते हैं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.slideshow.videomaker.photovideo

#2. Inshot

वीडियो बनाने के मामले में यह एप्लीकेशन भी किसी से पीछे नहीं है क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको फोटो से वीडियो बनाने के लिए कई अट्रैक्टिव फीचर्स देखने को मिलते हैं। जिसका अगर आपने अपने वीडियो में इस्तेमाल कर लिया, तो आपका ये वीडियो बिल्कुल एक प्रोफेशन वीडियो जैसा लगेगा। यही वजह है कि play store पर इस एप्लीकेशन को 500 मिनियन लोगों ने डाउनलोड किया है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.camerasideas.instashot

#3. youcut

अगर आपको अपने वीडियो में video transition, video effect, filter, text, overlay जैसी सभी चीजों का इस्तेमाल करना है तो इसके लिए आप Youcut एप्लीकेशन पर भरोसा कर सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको यह सारे फीचर्स मिलते है और जरूरी बात की ये वीडियो maker App बहुत ही smooth काम करता है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.camerasideas.trimmer

#4. Video.Guru

फोटो से वीडियो बनाने से लेकर उसमें गाना Add करने के अलावा भी इस एप्लीकेशन में आप बहुत कुछ कर सकते हैं। अगर आप वीडियो बनाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने वीडियो में आसानी से animated text Add कर सकते हैं। एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इसमें आपको बहुत ही अलग अलग तरह के फीचर्स मिलते हैं।

Install Video Guru

« Top 7 मजेदार विडियो देखने वाला App| अब पायें भरपूर मनोरंजन

« 5 Best उल्टी विडियो बनाने वाला Apps| सिर्फ 2 मिनट में

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर आपको फोटो से विडियो कैसे बनायें Song के साथ यह अच्छी तरह मालूम हो गया होगा! अगर आपको दी गई जानकारी पसंद आई है तो इसे शेयर भी कर दें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: