फोटो पर से Sticker/Emoji कैसे हटायें? जानिये 3 आसान तरीके

फोटो पर से sticker/emoji कैसे हटायें? दोस्तों आपने WhatsApp स्टेटस पर और इंस्टाग्राम स्टोरी पर लड़कियों को अपने चेहरे के ऊपर इमोजी लगाकर फोटो डालते हुए तो देखा ही होगा! अपनी फोटो पर इमोजी लगाना कई बार लोगों को थोड़ा अजीब लगता है।

अगर आपको भी ये चीज अच्छी नहीं लगती और आप sticker लगे हुए फोटो में से sticker हटाकर फोटो देखना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे कि फोटो पर से Sticker/Emoji कैसे हटायें? पूरी जानकारी यहाँ आपको मिलेगी!

Whatsapp पर फोटो से Sticker कैसे हटायें?

अगर आप WhatsApp पर किसी की status देख रहे हैं और उसने अपनी फोटो पर sticker लगा रखा है लेकिन आप को बिना sticker के उस फोटो को देखना है पर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप नीचे बताए गए तरीके से WhatsApp पर फोटो से sticker हटा सकते हैं –

1. अगर आप अपने मोबाइल से WhatsApp के फोटो से sticker हटाना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल पर सबसे पहले Snapseed एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। इस एप्लीकेशन को आप android और iphone दोनों में ही इंस्टॉल कर सकते हैं।

2. एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद आप उसे ओपन कर लीजिए और फिर आपके स्क्रीन पर दिखाई दे रहे + icon पर क्लिक कर दीजिए।

click plus icon to remove photo sticker

3. इसके बाद आपको Tools menu के विकल्प पर Healing icon का एक विकल्प देखने को मिलेगा, आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

choose healing option

4. अब आपको उस फोटो को चुनना है जिसमें से आप sticker हटाना चाहते हैं। फिर आप sticker वाले हिस्से को हाइलाइट कर दीजिए, ऐसा करते हैं!

remove sticker from image

5. जैसे ही आप sticker वाले हिस्से को हाइलाइट करेंगे वैसे आपके फोटो से sticker हट जाएंगी।

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल के जरिए फोटो से sticker हटा सकते है।

किसी भी फोटो से Emoji / sticker कैसे हटायें ?

अगर आप को न तो कंप्यूटर से फोटो से emoji / sticker हटाना है और नहीं फोटो पर से इमोजी हटाने के लिए कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हो तो आप नीचे बताए गए steps को फॉलो कीजिए! क्योंकि नीचे बताए गए तरीके से आप किसी भी फोटो से Emoji या Sticker आसानी से हटा सकते है।

1. किसी की फोटो पर emoji या sticker हटाना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल पर अपना ब्राउज़र ओपन करना है!

2. उसके बाद आपको Aiseesoft Free watermark remover वेबसाइट पर जाना होगा।

click on upload image button

3. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Upload Image के बटन पर क्लिक करना है और अपने फोन के स्टोरेज से उस फोटो को सिलेक्ट करना है जिसमें से आप sticker या Emoji हटाना चाहते हैं।

upload sticker image

4. फोटो सेलेक्ट कर लेने के बाद tools में दिखाई दे रहे Brush के बटन पर क्लिक करना हैं।

फोटो पर से Sticker/Emoji कैसे हटायें

5. और उस जगह को हाईलाइट करना है जिसे आप फोटो से हटाना चाहते हैं मतलब यहां पर आप को sticker या फिर Emoji वाले हिस्से को हाइलाइट करना होगा।

6. फोटो को हाइलाइट कर लेने के बाद आप remove बटन पर इमोजी को आसानी से हटा सकते हैं।

7. फोटो में से sticker हट जाने के बाद आप Download बटन पर क्लिक कीजिए।

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से बिना किसी एप्लीकेशन के या बिना किसी सोफ्टवेयर के मदद से फोटो में से sticker या emojis हटा सकते हैं।

फोटो पर से Sticker/Emoji कैसे हटायें ? Computer पर

अगर आप किसी भी फोटो में से sticker या फिर Emoji को हटाकर असली तस्वीर देखना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से फोटो पर से sticker/emoji हटा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

1. फोटो पर से sticker/emoji हटाने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर iMyFone MarkGo (AI Emoji Remover) सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा। इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड को आप नीचे बताए लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

https://filme.imyfone.com/watermark-remover/

2. सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेने के बाद आपको उस फाइल को अपने पीसी या फिर लैपटॉप पर इंस्टॉल करना होगा।

3. जब ये सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल हो जाए तो आप इसे ओपन कीजिए। और फिर ” Remove Image Watermark ” के feature पर क्लिक कीजिए।

4. अब आप को Add image के बटन पर क्लिक करके उस फोटो को यहां Add करना होगा जिसमें से आप sticker या फिर Emoji हटाना चाहते हैं।

5. Image Add कर लेने के बाद आपको Selection Tool के ऑप्शन में आप को Emoji/Sticker to Remove का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर आप click कर दीजिए।

6. अब आपको फोटो के जिस हिस्से से इमोजी को हटाना है उस पर कर्सर को ले जाइए और फिर उस area को सिलेक्ट करके Remove Now के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

7. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके फोटो में से sticker या Emoji हट जायेगी।

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने कंप्यूटर के जरिए फोटो में से इमोजी हटा सकते हैं।

Photo par से sticker/emoji हटाने वाले Apps

Snapseed के अलावा भी कुछ ऐसे एप्लीकेशन होते है जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी फोटो में से sticker या फिर emoji से हटा सकते हैं। फोटो में sticker या फिर emoji हटाने वाले दूसरे एप्लीकेशन के नाम है-

TouchRetouch

TouchRetouch एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप आसानी से फोटो के किसी भी object को remove कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में उपलब्ध है तो आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

Photoshop

फोटोशॉप एप्लीकेशन की मदद से भी आप बहुत ही आसानी से फोटो में से sticker, emoji या फिर किसी भी दूसरे object को आसानी से हटा सकते है।

Photo पर से sticker/emoji हटाने वाली वेबसाइट

अगर आप वेबसाइट के जरिए फोटो में से sticker या emoji हटाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए websites पर जा सकते हैं –

Fotor

ये एक free वेबसाइट है जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी फोटो में से Emoji हटा सकते हैं। इसके अलावा इसमें और भी कई tools होते हैं तो उसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी फोटो एडिट कर सकते हैं।

PicWish

फोटो में से sticker हटाने के लिए आप PicWish वेबसाइट पर जा सकते हैं और 1 मिनट के अंदर ही किसी भी फोटो में से sticker या फिर Emoji हटा सकते हैं।

« फोटो से विडियो कैसे बनायें SONG के साथ ? बहुत आसान है

« {Free} फोटो छुपाने वाला App Lock| कोई भी फोटो Hide करें

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद फोटो पर से sticker/emoji कैसे हटायें? इस बात की जानकारी मिल गई होगी, पोस्ट से कुछ सीखने को मिला है तो इस जानकारी को शेयर भी कर दें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: