5+ फोटो गोरा करने वाली Apps| अब किसी भी फोटो को सुन्दर बनाएं

आज बहुत से लोग सोशल मीडिया का यूज़ अपनी फोटो को पोस्ट करने के लिए करते हैं और जिन लोगों के स्मार्ट फोन का कैमरा ठीक-ठाक नहीं होता है वह अपनी फोटो को पोस्ट करने के लिए फोटो साफ करने वाली एप्लीकेशन अथवा फोटो गोरा करने वाली Apps का इस्तेमाल करते हैं।

देखिए मित्र, गोरा करने वाली एप्लीकेशन में बहुत सारे फीचर्स आते हैं जिनका इस्तेमाल करके हम किसी भी प्रकार की फोटो को गोरा कर सकते हैं साथ ही उसमें काफी हद तक सुधार कर सकते हैं।

मोबाइल के लिए Best फोटो गोरा करने वाली Apps| आज ही करें डाउनलोड 

अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जिनके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होता है और वह उसमें ही फोटोशॉप जैसे सोफ्टवेयर से फोटो एडिटिंग करके अपनी फोटो को गोरा बना लेते हैं परंतु उन लोगों का क्या जिनके पास स्मार्टफोन है? और वह भी अपनी फोटो को गोरा बनाना चाहते हैं अथवा अपनी फोटो को साफ बनाना चाहते हैं।

अगर आप स्मार्टफोन यूजर है तो आप चिंता ना करें क्योंकि ऐसे कई तरीके और एप्लीकेशन है जो आपको स्मार्टफोन में ही अपनी फोटो को गोरा बनाने में पूरी हेल्प करती हैं। चलिए आपको बताते हैं गोरा करने वाली एप्लीकेशन कौन सी है अथवा फोटो साफ करने वाली एप्लीकेशन का नाम क्या है।

1: Pics Art

पिक्स आर्ट एक ऐसी फोटो साफ करने वाली एप्लीकेशन है जिसे अधिकतर लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। पिक्स आर्ट को बेस्ट फोटो एडिटर एप्लीकेशन भी कहा जाता है।

pics art- photo saaf karne wala app

अगर व्यक्तिगत तौर पर देखा जाए तो हमें खुद भी यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा पसंद है क्योंकि इसमें आपको फोटो को सुंदर बनाने के लिए तमाम प्रकार के फीचर्स मिल जाते हैं जिसकी सहायता से आप सिर्फ 1 मिनट के अंदर ही अपनी फोटो को गोरा बना सकते हैं और उसे अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको ब्यूटी टूल्स, टेक्स्ट और स्टीकर, यूनीक फिल्टर, ड्राइंग टूल्स, कॉलेज मेकर जैसी सुविधाएं प्राप्त होती है।

Pics Art एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर फोटो को सुन्दर कैसे बनाएं?

1: सबसे पहले इंटरनेट से अथवा गूगल प्ले स्टोर से पिक्स आर्ट एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें और उसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें।

2: एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको एक + वाला icon दिखाई देगा। उसके ऊपर क्लिक करें।

3: इसके बाद Edit photo वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

4: इसके बाद आप अपनी गैलरी में चले जाएंगे वहां से आपको उस फोटो का सिलेक्शन करना है जिसकी एडिटिंग आप करना चाहते हैं।

5: फोटो का सिलेक्शन करने के बाद आपको ऊपर की साइड में राइट ✅ वाले निशान पर क्लिक करना है।

6: इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको Re touch वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको स्किन टोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

7: इसके बाद आपको ऑटोमेटिक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इतना करते ही आपकी फोटो ऑटोमेटिक गोरी होना स्टार्ट हो जाएगी। आप चाहे तो अपने फोटो के गोरेपन को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉन्ट्रस्ट अथवा ब्राइटनेस का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

Download PicsArt 

पढ़ें:- जानिए मोबाइल से फोटो खीच के पैसे कैसे कमाए


2: You came Perfect- फोटो को गोरा करने वाली बेहतरीन App

यूकैम परफेक्ट भी एक बहुत ही फेमस फोटो गोरा करने वाली एप्लीकेशन है। अगर आपकी कोई भी फोटो अच्छी नहीं आई है तो आप उसे इस एप्लीकेशन की सहायता से गोरा बना सकते हैं अथवा उस फोटो को साफ कर सकते हैं और कहीं पर भी उस फोटो को आप शेयर कर सकते हैं।

youcam perfect camera

इस एप्लीकेशन में आप अपने चेहरे को सॉफ्ट बना सकते हैं, साथ ही अपनी फोटो को क्रॉप कर सकते हैं और अपनी फोटो की रिसाइजिंग भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस एप्लीकेशन के अंदर आपको सेल्फी कैमरा भी प्राप्त होता है जिसके द्वारा आप काफी शानदार फोटो खींच सकते हैं।

इस कैमरा के द्वारा खींची गई फोटो को आप को ज्यादा एडिट भी नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इसमें बहुत ही शानदार फोटो आती है। गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इस्तेमाल किया है।

Download App

3: B612

यह एप्लीकेशन भी बहुत ही बढ़िया फोटो साफ करने वाली और फोटो गोरा करने वाली एप्लीकेशन है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मुख्य तौर पर तो यह एक कैमरा एप्लीकेशन है परंतु इसके अंदर ही आपको इनबिल्ट फोटो को गोरा करने वाले सभी टूल मिल जाते हैं।

b612 best free camera

जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को गोरा कर सकते हैं और उसे शानदार और अट्रैक्टिव बना सकते हैं। इसमें मौजूद कैमरे का इस्तेमाल करके जब आप फोटो खींचते हैं तो वह फोटो बहुत ही ज्यादा शानदार आती है।

इसलिए बहुत से ऐसे कम ही लोग हैं जो इस एप्लीकेशन की सहायता से फोटो खींचने के बाद भी उसे गोरा करते हैं। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको ट्यून इमेज, Brush, ओवरले, स्टीकर्स, फिल्टर्स, फ्री हैंड क्रॉपिंग, टेक्स्ट एंड कलर, फोंट स्टाइल और शैडो जैसे ऑप्शन प्राप्त होते हैं।

Download App

{Top 3} आधार कार्ड देखने वाला Apps| ऐसे निकालें किसी भी आधार कार्ड Details

4: Beauty Makeup- photo Makeover

आप चाहें तो अपनी फोटो को गोरा करने के लिए इस एप्लीकेशन का भी सहारा ले सकती है, इस एप्लीकेशन के अंदर भी आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं। गूगल प्ले स्टोर से तकरीबन 50 मिलियन से अधिक लोगों ने इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल किया है और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

beauty makeup photo makeover

इस गोरा करने वाली एप्लीकेशन में आपको ब्यूटी मेकअप फिल्टर, स्लिम फेस, ब्लैमिश, स्मूथ, आईशैडो, आईबॉल जैसे फीचर प्राप्त होते हैं जिनका यूज़ आप फोटो को गोरा बनाने के लिए कर सकते हैं।

Download Beauty Makeup

5: Yuface

यह भी एक बहुत ही बढ़िया फोटो साफ करने वाली एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो में चार चांद लगा सकते हैं। अगर आपकी कोई फोटो ऐसी है जो ज्यादा साफ नहीं है या फिर वह अट्रैक्टिव नहीं लग रही है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को गोरा बना सकते हैं।

और अपनी फोटो पर मौजूद काले धब्बों को भी हटा सकते हैं। इस फोटो गोरा करने वाली एप्लीकेशन में आपको अपनी फोटो की ब्राइटनेस बढ़ाने के अलावा भी अन्य कई फीचर प्राप्त होते हैं, जिनका यूज आप कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको यू फेस फिल्टर, स्मूथ स्किन, स्लिम फेस, एडिट फेस, फेस चेंजर, व्हाइटनिंग टीथ, हेयर कलर चेंजर जैसे कई फीचर प्राप्त होते हैं।

Download App


 

कुछ और उपयोगी पोस्ट –

«{Top 5} Online पढने वाला App| अब घर बैठे करें पढ़ाई

« {Top 4} Video को गाना बनाने वाला Apps

« Top 7 मजेदार विडियो देखने वाला App| अब पायें भरपूर मनोरंजन

निष्कर्ष 

तो साथियों इस आर्टिकल में आपने फोटो गोरा करने वाली Apps के बारे में जाना! आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर सूचित करें, साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: