Photo Edit करके पैसे कैसे कमाए? ऐसे फोटो एडिटिंग से कमाए

आज पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर बहुत से तरीके मौजूद है यहां तक कि आप फोटो एडिट करके भी पैसा कमा सकते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है, आप फोटो एडिट करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। और यहाँ आप Photo Edit करके पैसे कैसे कमाए? जानेंगे😊🔥

आज हम अपने मोबाइल से ही स्टूडियो जैसी फोटो खींच सकते हैं साथ ही अपने मोबाइल फोन से उसे बिल्कुल स्टूडियो के तरह एडिट भी कर सकते हैं!

क्योंकि हमारे एंड्रॉयड फोन में ऐसे बहुत से फोटोशॉप एप हैं जिसके मदद से हम बिल्कुल एक्सपर्ट की तरह फोटो एडिट कर सकते हैं!

आज हम केवल इन फोटो को एडिट ही नहीं कर सकते बल्कि इन फोटो को एडिट करके इससे पैसे भी कमा सकते हैं।फोटो एडिट करके पैसा कमाना आज काफी आसान हो गया है अगर आप फोटो एडिट करके पैसे कमाना चाहते हैं

तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है आज के इस लेख में हम आपको फोटो एडिट करके पैसे कमाने के बारे में बताएंगे इसलिए अगर आप फोटो एडिट करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए।

बहुत से लोगों के मन में अब यह सवाल आ रहा होगा कि क्यों किसी को दूसरे के द्वारा edit की गई फोटो की जरूरत होगी? या कोई हमें फोटो एडिट करने के बदले पैसे क्यों देगा ?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि सुंदर फोटो हर किसी को पसंद होते हैं बिना एडिट किए कोई भी व्यक्ति अपना फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट नहीं करता क्योंकि आज के इस सोशल मीडिया की दुनिया में फोटो एडिट करके पोस्ट करना काफी ट्रेंड में है लोग सोशल मीडिया में आकर्षित लग सके इसलिए वे एडिट की हुई फोटो सोशल मीडिया पर डालते हैं।

«  Online Quiz ke Answer Dekar Paise kaise Kamaye? 2021 me

«  Snack App se Paise kaise kamaye? 2021 ke Tarike

कुछ लोग अपनी फोटो एक्सपर्ट की तरह एडिट कर लेते हैं और वहीं कुछ लोगों को फोटो एडिटिंग बिल्कुल नहीं आती हैं जिन लोगों को अपनी फोटो खुद एडिट करनी नहीं आती वे अक्सर दूसरों से अपनी फोटो एडिटिंग करवाते हैं!

अगर आपको भी फोटो एडिट करने का शौक है तो आप यह काम कर सकते हैं और इस काम को करके अच्छे पैसे भी बना सकते हैं यदि आप दूसरों के लिए ज्यादा फोटो एडिट करते हैं तो इससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती हैं।

फोटो एडिट करने के लिए जरूरी स्किल्स कौन सी चाहिए?

अगर आप फोटो एडिट करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपकी फोटो एडिटिंग स्किल्स बहुत अच्छी होनी चाहिए।। साथ ही साथ फोटो एडिट करने के लिए कुछ खास स्किल्स की भी जरूरत होती है वो स्किल्स भी आप में होनी चाहिए।

एक फोटो को एडिट करने के लिए आपको कुछ चीजें पता होना चाहिए फोटो का रंग व बैकग्राउंड कैसे बदलते हैं?, एक फोटो में अलग से दूसरी चीज कैसे Add करते हैं?, फोटो को क्रॉप या ब्लर कैसे करते हैं? और सबसे जरूरी किसी भी फोटो में फिल्टर कैसे डालते हैं? अगर आपको यह सारे काम आता हैं तो आप आसानी से फोटो एडिट करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन अगर आपको ये स्किल नहीं आता तो फिक्र करने की कोई बात नहीं आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर आसानी से इन स्किल्स को सीख सकते हैं।

«  Blogging se paise kaise kamaye? 2021 me ( A to Z पूरी जानकारी)


Photo editing के लिए Apps/वेबसाइट | Best site for photo Editing

अगर आप फोटो एडिट करते हैं तो आपको फोटो एडिट करने वाले एप्लीकेशन के बारे में पता होगा लेकिन अगर आप फोटो एडिट नहीं करते तो हम कुछ एप्लीकेशन का नाम बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप फोटो एडिट करने के लिए कर सकते हैं इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप प्रोफेशनल के तरह फोटो एडिट कर सकते हैं।

फोटो एडिटिंग के लिए Canva, photo editor Pro, photo Lab, Pics art, Photo director, Adobe Photoshop जैसे एप्लिकेशन सबसे अच्छा हैं इन Applications का इस्तेमाल करके आप हाई क्वालिटी की फोटो एडिट कर सकते हैं।

लेकिन अब सबसे जरूरी सवाल यह आता है कि फोटो एडिट करना किसके लिए है यानि हमें कस्टमर कहां से मिलेंगे जो हमसे फोटो एडिट करवाना चाहेंगे?

चलिए अब जानते हैं कि Photo Edit करके पैसे कैसे कमाए?  किन-किन तरीकों से आप अपने लिए ऐसे कस्टमर ढूंढ सकते हैं जिन्हें आप से फोटो एडिटिंग करवानी हैं आप दो तरीकों से अपने लिए कस्टमर ढूंढ सकते हैं।

Photo Edit करके पैसे कमाने के तरीके 

• Job recruiting sites
• Social media sites
• Photo selling platforms

Job recruiting sites से कमाए 

आप नाम पढ़ कर ही समझ सकते हैं कि हम किस बारे में बात करने वाले हैं जी हां आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं upwork, fiver, Peopleperhour, shine, Linkedin ऐसे साइट है जहां आप अपना पोर्टफोलियो बना कर अपने लिए कस्टमर ढूंढ सकते हैं।

job sites

अगर आपको इन सभी वेबसाइट से फोटो एडिटिंग करवाने वाले कस्टमर चाहिए तो आप को अपने पोर्टफोलियो में लिखना है कि आप को फोटो एडिटिंग स्किल आती हैं, हो सके तो आप उसमें खुद के द्वारा एडिट कोई फोटो भी डाल सकते हैं इससे आपके कस्टमर को आप की काम की जानकारी मिलेगी और अगर उन्हें काम अच्छा लगा तो वे फोटो एडिट करवाने के लिए आपको अप्रोच करेंगे।

Social media से फोटो एडिटिंग कर कमाए

चलिए अब जानते हैं कि सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल करके आप अपने लिए कस्टमर कैसे खोज सकते हैं जैसे कि आप जानते हैं इंटरनेट पर बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपनी खूबी लोगों को बता सकते हैं इन प्लेटफार्म में आप अपनी स्किल दूसरों को दिखा कर उन्हें अपने तरफ अट्रैक्ट कर सकते हैं आप इन सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी फोटो एडिटिंग स्किल्स दिखाकर लोगों को अपना कस्टमर बनने पर मजबूर कर सकते हैं।

Social media sites

आप Facebook, Twitter, Instagram, Pinterest, YouTube जैसे प्लेटफॉर्म में अपना काम दिखाकर अपने स्किल्स की जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं फोटो एडिटिंग बिजनेस करने के लिए ये बहुत ही अच्छे प्लेटफॉर्म हैं क्योंकि इन प्लेटफार्म पर जो लोग आपके कस्टमर बनते हैं वे पूरी तरह आपके काम को देख कर आप को अप्रोच करते हैं।

Facebook

facebook में आप अपना पेज बनाइए और अच्छे अच्छे फोटो एडिट करके उस फेसबुक पेज में डालिए. ऐसे में जो लोग आप के पेज को फॉलो करेंगे, हो सकता है वे अपना फोटो भी आप को एडिट करने के लिए कहे आप आप उनका फोटो एडिट करने के बदले उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

आप ही same प्रॉसेस twitter में भी कर सकते हैं और अपने कस्टमर वहां से बना सकते हैं।

Pinterest

इस काम के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है आप Pinterest में अपना अकाउंट बनाकर आपके द्वारा डिजाइन किए गए फोटो इसमें पोस्ट कर सकते हैं बहुत से लोग Pinterest का इस्तेमाल करते हैं तो अगर उन लोगों को आप का काम पसंद आयेगा तो वे आप से अपना काम करवाना चाहेंगे जिससे आप को बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कस्टमर्स मिल जायेंगे।

Instagram

एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर अपनी स्किल्स दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं लाखों की संख्या में लोग आज इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं अगर आप अपनी एडिट की हुई फोटो इंटरनेट पर डालते हैं और अगर आप के फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर बढ़ते है तो बहुत ज्यादा चांसेस हैं कि लोग आप को उनके फोटो एडिट करने के लिए कहे।

YouTube

Youtube की बात करे तो यूट्यूब भी कस्टमर बनाने के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं फोटो एडिट कैसे करना है? या फोटो एडिट करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाकर आप‌ लोगों को अच्छी जानकारी दे सकते हैं अगर लोगों को आपकी वीडियो पसंद आई या आपके फोटो एडिट करने का तरीका उन्हे पसंद आया तो वे आप को अपना फोटो एडिट करने के लिए भी अप्रोच करेंगे इसके लिए आपको सिर्फ अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना हैं और उसमें फोटो एडिटिंग से रिलेटेड वीडियो बनाकर डालना हैं।

«  Unacademy से पैसे कैसे कमाए? घर बैठे बेहतरीन मौका

Photo selling platforms का इस्तेमाल करें 

हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हमारे आस पास बहुत सी चीजें होती हैं लेकिन हमें उसे कोई जानकारी नहीं होती अगर आप अपना फोटो एडिटिंग बिजनेस को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो ऊपर बता तरीकों के अलावा आप अपने द्वारा डिजाइन किए गए फोटो को दूसरों को भी बेच सकते हैं ऐसा करने पर आपको इन फोटो से अच्छी खासी कमाई हो जाती हैं।

Photo selling platforms

फोटो एडिटिंग के अलावा अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग का शौक है तो यह काम आप आसानी से कर सकते हैं अगर आपको लगता है कि आपके द्वारा डिजाइन की गई फोटो बिल्कुल ओरिजिनल और क्वालिटी वाली फोटो है तो आप उसे दूसरे वेबसाइट को बेच सकते हैं।

इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत से users मिल जाएंगे जो आपके द्वारा डिजाइन की गई फोटो को खरीदना चाहेंगे इसके अलावा इंटरनेट पर ऐसे भी बहुत से एप्लीकेशन मौजूद है जहां आप अपना फोटो दूसरों को बेच सकते हैं।

Shutterstock, Istockphoto और Graphicstocs ऐसी अनेक वेबसाइट है जो लोगो से उनके द्वारा डिजाइन की गई फोटो खरीदने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं ये वेबसाइट आप की फोटो तभी खरीदेंगे जब वो फोटो पूरी तरह unique हो इन वेबसाइट के आलावा कुछ एप्लिकेशन ऐसे हैं!

जहां आप अकाउंट बनाकर अपने डिज़ाइन दूसरे लोगो को बेच सकते हैं फोटो एडिटिंग के अलावा अगर आप logo, banners व posters डिजाइन कर सकते हैं तो ये एप्लिकेशन सिर्फ आप के लिए ही हैं Foap, Agora, Shutterstock ऐसे एप्लिकेशन हैं!

जहां आप अपने यूनिक डिजाइन बेच सकते हैं फोटो एडिटिंग से अधिक पैसे आप logo, poster व banner डिजाइन करके कमा सकते हैं।

अब आप समझ ही गए होंगे कि फोटो एडिट करके पैसे कैसे कमा सकते हैं लेकिन अब आप के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आप

 फोटो एडिटिंग काम करके कितना पैसा कमा सकते हैं?

ये सवाल तो बिल्कुल सही हैं किसी भी काम को करने से पहले इस बात की जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि इससे आप कितने पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आप इस काम में अपना समय व मेहनत जो दे रहे हैं शुरूवात में तो आप इसे 3-4 हजार तक कमा सकते हैं लेकिन experience हो जाने के बाद आप इस काम से 20 – 40 हजार रूपए हर महीने कमा सकते हैं।

«


Conclusion

तो साथियों आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Photo Edit करके पैसे कैसे कमाएं? अब आप जान गए हैं तो अपनी फोटो एडिटिंग की इस स्किल से क़माए घर बैठे पैसे🔥😊 आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर करना ना भूलें😊

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: