फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला App| इस तरह अपना मनपंसद फोटो लगायें बैकग्राउंड में

अगर आप किसी बढ़िया फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाले App की तलाश में हैं तो आज इस पोस्ट में आप फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला App की जानकारी हासिल करेंगे।

हम जब भी किसी नई जगह पर घूमने के लिए जाते हैं, तब हम वहां पर अपनी फोटो अवश्य क्लिक करते हैं, क्योंकि आज के टाइम में हम अपनी यात्रा को यादगार बनाना चाहते हैं और अपनी यात्रा को यादगार बनाने के लिए फोटो क्लिक करना सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होता है।

क्योंकि फोटो खींच कर के जब हम अपनी यात्रा पूरी करके अपने घर आते हैं, तब हमें उस फोटो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं, साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं परंतु कई बार ऐसा होता है कि हमारे फोटो की बैकग्राउंड सही नहीं होती है, ऐसे में हमें उसे चेंज करने की आवश्यकता होती है।

फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाले App ? चुटकियों में बदलें फोटो का बैकग्राउंड 

आप फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए वेबसाइट का भी सहारा ले सकते हैं और App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि आजकल इंटरनेट पर और गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारी फोटो बैकग्राउंड चेंजर एप्लीकेशन लॉन्च हो चुकी है, जो आपको अपनी फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करने की सुविधा प्रदान करती है।

1: Background Changer -Remove Background Photo Editor

अपनी फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करके वहां पर अपनी मनपसंद के बैकग्राउंड को लगाने के लिए आप इस बैकग्राउंड चेंजर एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इस बैकग्राउंड चेंज करने वाली एप्लीकेशन को तकरीबन 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

background change

यानी की 10 मिलियन से अधिक लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपनी फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करने के लिए करते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को बड़ी ही आसानी से रिमूव कर सकते हैं और वहां पर अपनी मनपसंद फोटो लगा सकते हैं तथा अपनी फोटो को अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

« Alamy से पैसे कैसे कमाए? जानें फोटो खीच कर पैसे कमाने का तरीका

2: Photoroom- Background Remover and photo editor

इस एप्लीकेशन में जैसे ही आप फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करने के लिए फोटो अपलोड करते हैं, वैसे ही यह एप्लीकेशन ऑटोमेटिक ही आपकी फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर देती है और उसके बाद आप अपने मनपसंद के बैकग्राउंड को अपनी फोटो के पीछे सेट कर सकते हैं।

photoroom

इस एप्लीकेशन में फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करने के अलावा आप अपनी फोटो की एडिटिंग भी कर सकते हैं और उसे आकर्षक बना सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से तकरीबन 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

« 5+ फोटो गोरा करने वाली Apps| अब किसी भी फोटो को सुन्दर बनाएं


सिर्फ 2 मिनट में फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें?

आइए आपको यह जानकारी देते हैं कि आप फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज कर सकते हैं? और फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा?

1: अपने द्वारा खींची गई फोटो के बैकग्राउंड को आप अगर चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Chrome ब्राउजर को ओपन करना है। अगर आप किसी दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2: क्रोम ब्राउजर ओपन होने के बाद आपको ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में remove.bg वेबसाइट का नाम लिखना है और उसके बाद सर्च करना है।

3: ऐसा करने पर यह वेबसाइट आपकी स्क्रीन पर आपको दिखाई देने लगेगी। इसके बाद आपको वेबसाइट के नाम पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर यह वेबसाइट ओपन हो करके आपके सामने आ जाएगी।

4: इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर नीले कलर के बॉक्स में अपलोड इमेज वाला ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

5: अपलोड इमेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने स्मार्ट फोन की गैलरी में चले जाएंगे। गैलरी में पहुंचने के बाद आपको उस फोटो का सिलेक्शन करना है, जिस फोटो के बैकग्राउंड को आप चेंज करना चाहते हैं।

6: फोटो का सिलेक्शन कर लेने के बाद आपको ऊपर की साइड में दिखाई दे रही डन वाली बटन पर क्लिक करना है।

7: इसके बाद फोटो अपलोडिंग स्टार्ट हो जाएगी और कुछ ही सेकंड में ऑटोमेटिक ही आप का बैकग्राउंड चेंज हो जाएगा।

8: इसके बाद आपको ऊपर की साइड में एडिट वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

9: ऐसा करने पर आपके सामने बहुत सारे डिफॉल्ट बैकग्राउंड ओपन हो करके आ जाएंगे जिन पर क्लिक करके आप उसे अपनी फोटो के बैकग्राउंड में सेट कर सकते हैं।

10: इसके अलावा अगर आपके स्मार्टफोन में कोई बैकग्राउंड मौजूद है, तो आप अपलोड बैकग्राउंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने स्मार्टफोन की गैलरी से अपने फेवरेट बैकग्राउंड को सिलेक्ट करके भी उसे अपनी फोटो के पीछे लगा सकते हैं।

11: बैकग्राउंड ऐड कर लेने के बाद आपको नीचे की तरफ डाउनलोड वाली बटन दिखाई देगी उस पर क्लिक कर दें। ऐसा करने पर आपने जिस फोटो का बैकग्राउंड चेंज किया है वह फोटो आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो जाएगी जिसे आप अपने स्मार्टफोन की गैलरी में जाकर के देख सकते हैं।

ऊपर हमने आपको अपने फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करने के लिए एक वेबसाइट का इस्तेमाल किस प्रकार से आप कर सकते हैं इसकी जानकारी दी है। अब हम आपको कुछ ऐसी एप्लीकेशन के नाम बता रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही सरलता के साथ अपने स्मार्टफोन में किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं और उसे एडिट कर सकते हैं।

« 6 सबसे बेस्ट Video में सॉन्ग डालने वाला App

FAQ: फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला App

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”Q: फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए क्या करें?” answer-0=”Ans: आप एप्लीकेशन और विभिन्न वेबसाइट का इस्तेमाल करके फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं।” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Q: फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप क्या है?” answer-1=”Ans: Photoroom- Background Remover and photo editor, Background Changer- Remove photo Background App,Background Changer Nature photo Editor 2021 ” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”Q: फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?” answer-2=” Ans: इसके लिए आप ऊपर दिए गए तरीके का इस्तेमाल करें।” image-2=”” headline-3=”h2″ question-3=”” answer-3=”” image-3=”” headline-4=”h2″ question-4=”” answer-4=”” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष 

तो साथियों हमें पूरी उम्मीद है इस लेख को पढने के बाद आप सिर्फ 2 मिनट में फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला App की जानकारी मिल जाएगी! पोस्ट पसंद आई है तो इसे शेयर भी जरुर कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: