ये हैं शानदार PDF बनाने वाला App| चुटकियों में बनाये PDF

चाहे बात बिजनेस में bills की हो या फिर study notes को एक दूसरे के साथ शेयर करना हो PDF एक बेस्ट फॉर्मेट माना जाता है इसलिए किसी भी Text, docs file को पीडीएफ में बनाने के लिए लोग PDF बनाने वाला App की तलाश में रहते है।

PDF बनाने वाला App

PDF format data को सुरक्षित रखने का एक बेहतरीन फॉर्मेट है क्योंकि इसमें मौजूद डाटा को कोई भी एडिट नहीं कर सकता, साथ ही लैपटॉप हो या स्मार्टफोन किसी भी ब्राउज़र में पीडीएफ फाइल को आसानी से ओपन किया जा सकता है तो चलिए आइए जानते हैं कि

चाहे बात बिजनेस में bills की हो या फिर study notes को एक दूसरे के साथ शेयर करना हो PDF एक बेस्ट फॉर्मेट माना जाता है इसलिए किसी भी Text, docs file को पीडीएफ में बनाने के लिए लोग PDF बनाने वाला App की तलाश में रहते है।

PDF format data को सुरक्षित रखने का एक बेहतरीन फॉर्मेट है क्योंकि इसमें मौजूद डाटा को कोई भी एडिट नहीं कर सकता, साथ ही लैपटॉप हो या स्मार्टफोन किसी भी ब्राउज़र में पीडीएफ फाइल को आसानी से ओपन किया जा सकता है तो चलिए आइए जानते हैं कि

Best 3 pdf banane wala app | आज ही डाउनलोड करें।

दोस्तों पीडीएफ फाइल को अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर दोनों में तैयार करना आसान है। जहां कंप्यूटर या लैपटॉप यूजर्स ऑनलाइन वेब साइट्स जैसे पीडीएफ Maker का उपयोग करके पीडीएफ बनाते हैं।

वहीं अगर आप मोबाइल में पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो आपकी सहूलियत और सुविधा के लिए कई अच्छे एंड्राइड ऐप्स है जिनका इस्तेमाल आप फ्री में करके पीडीएफ क्रिएट कर सकते हैं उन्हीं में से कुछ बेस्ट Apps के बारे में आइए विस्तार से जानते हैं।

#1. Pdf maker~ फ्री में pdf बनाने वाला App

बिना इंटरनेट के भी अगर आप किसी भी फोटो, Text या फिर डॉक्यूमेंट फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो यह पीडीएफ maker एप्लीकेशन आपके लिए बनाई गई है।

इस ऐप का उपयोग करके आप 1 मिनट से भी कम समय में पीडीएफ बना सकते हैं, और अगर पीडीएफ फाइल सेंसिटिव है और आप उसका डाटा सार्वजनिक रूप से शेयर नहीं करना चाहते तो आप उसको पासवर्ड प्रोटेक्टेड कर सकते हैं और साथ ही जरूरत पड़ने पर Delete भी कर सकते हैं।

app की खास बात यह है कि इसे यूज करने के लिए आपको ना तो Login/ रजिस्टर करने की आवश्यकता होती है और ना ही App को यूज करने में कठिनाई होती है। तो चलिए सीखते हैं इस ऐप की मदद से पीडीएफ फाइल कैसे तैयार की जाती है।

PDF Maker का use कैसे करें?

#1. सबसे पहले इस लिंक में Click करके इस PDF maker एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लीजिए।

#2. अब आप आ जाएंगे App के होम पेज पर यहां आपको तीन अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे।

#3. आप चाहें तो फोटो से पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं या फिर पहले से बनाई गई किसी Docs file को भी पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।

select photo to pdf

#4. तो सबसे पहले photo to pdf के ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिए और उसके बाद आपको select photos के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

select photos

#5. यहां से अपनी सभी फोटोस को सेलेक्ट कर लीजिए और उसके बाद Create PDF के बटन पर क्लिक कर लें!

click on open pdf

#6. इसके बाद पीडीएफ का नाम सेट करें और इतना करते ही कुछ ही सेकंड में पीडीएफ फाइल बनकर रेडी हो जाएगी।

#7. अब OPEN PDF पर क्लिक करके अब आप imgaes को पीडीएफ में देख सकते हैं।

#8. इसी तरह आप Docs to pdf पर क्लिक करके जिन डाक्यूमेंट्स का पीडीएफ बनाना चाहते हैं उनका यूज कर सकते हैं।

«  3 बेस्ट डबल रोल बनाने वाला वीडियो Apps

«  {Top 4} Video को गाना बनाने वाला Apps


#2. Image to pdf

क्या आप जानते हैं आप अपने स्मार्टफोन से क्लिक की गई फोटोस को सीधा पीडीएफ में बदल सकते हैं और यह प्रक्रिया बहुत आसान है तो अगर आपको कभी फ्यूचर में कोई इंपॉर्टेंट कार्य के लिए क्लिक की गई पिक्चर या स्क्रीनशॉट पीडीएफ में शेयर करनी है।

तो इस एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा उपयोग की जाने वाली इस ऐप की रेटिंग बहुत ही शानदार है।

Image to pdf App की विशेषताएं-

  • यह एक मुफ्त एप्लीकेशन है जिसको देखने यूज करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता।
  • आप न सिर्फ खुद की बल्कि किसी भी तरह की पिक्चर को सेलेक्ट करके अपलोड करके पीडीएफ तैयार कर सकते हैं।
  • आप किसी भी पीडीएफ फाइल के साइज को कम करने के लिए उसको कंप्रेस कर सकते हैं।
  • आप किसी भी पीडीएफ फाइल में पासवर्ड सेट कर सकते हैं और उसे ऑफलाइन यूज़ करने के लिए उपलब्ध कर सकते हैं।

#3. Pdf maker , viewer convertor

जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह इकलौती एप्लीकेशन पीडीएफ बनाने से लेकर पीडीएफ फाइल्स को कन्वर्ट करने का भी काम करती है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप डाक्यूमेंट्स को आसानी से स्कैन करके उन्हें पीडीएफ में बदल सकते हैं।

यह एक All in one App है जिसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी मौजूद है इसके माध्यम से आप अपने डॉक्यूमेंट में ब्राइटनेस, इफैक्ट्स इत्यादि Add कर इसका उपयोग आप आईडी कार्ड स्केनर के तौर पर कर सकते है।

तो फिर आप किसी सिक्योर और बेस्ट पीडीएफ मेकर और रीडर एप को ट्राई करना चाहते हैं तो आपको इस App को एक बार जरूर अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेना चाहिए।

पीडीएफ मेकर की खास विशेषताएं-

  • इस ऐप का साइज बहुत कम है और यह इजी टू यूज है।
  • इस ऐप में आप बनाई पीडीएफ फाइल में आप खुद का वाटर मार्क ऐड कर सकते हैं।
  • आप पीडीएफ फाइल्स को सिंगल फाइल में मर्ज कर सकते हैं।
  • डुप्लीकेट पीडीएफ फाइल्स को आसानी से रिमूव कर सकते हैं

« 5+ फोटो गोरा करने वाली Apps

« जानिए! मोबाइल को Computer बनाने वाला Apps कौन सा है?

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट के जरिए हमने सीखा पीडीएफ बनाने वाला एप्स कौन कौन से हैं, और उन एप्स का उपयोग कैसे किया जाए अब आपको पता चल चुका होगा और ऐसे ही उपयोगी पोस्ट पाने के लिए आप हमारे अपने ब्लॉग Hindimeaao से जुड़े रहें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: