21+ ज्यादा Paise kamane Wala Game? 2022 (खेलें,जीते,कमायें )

दोस्तों अगर आप 2022 में अपने मोबाइल पर गेम खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आज आप इस पोस्ट में Top 10 Paise kamane wala Game के बारे में जानेंगे।

Hello दोस्तों, मै Ranjeet Singh Techshole.com ब्लॉग का संस्थापक हूँ, आज मै पहली बार आपके पसंदीदा ब्लॉग hindimeaao डॉट कॉम पर गेस्ट पोस्ट कर रहा हूँ!

अक्सर लोग टाइम पास करने के लिए Mobile पर गेम खेलते हैं, लेकिन अगर कुछ लोग हटकर सोचते हैं और गेम खेलते हुए Earning करना चाहते हैं इसलिए हमने पहले ही आपको पैसे कमाने वाला लूडो गेम? और पेटीएम कैश कमाने के लिए top 18 Apps के बारे में बताया है।

और आज हम जानेंगे उन 10 Games के बारे में जो आपको गेम खेल कर पैसा कमाने का मौका दे रही है, तो चलिए जानते हैं एक-एक करके

Top 10 Paise kamane Wala Game List? 2022 Best Games

ऐसी Apps जिनमें आप गेम्स खेलने का मजा लेने का मौका तो मिलता ही है, साथ ही इनमे आपको अच्छा खेलने पर पैसा भी दिया जाता है ऐसे apps को money making Apps के नाम से जाना जाता है, प्रायः लोग इन्हें बेस्ट पैसा जीतने वाला गेम के नाम से भी जानते हैं।

ऐसी अधिकतर एप्स जो आपको गेम खेलने का पैसा देने का दावा करते हैं वह PAID होते हैं यानी कि इनमें गेम खेलने के लिए आपको अपनी तरफ से कुछ पैसा Add करना होता है वहीं अधिकतर इनमें फ्री होते हैं!

S.No. Gaming App Total Downloads
1.. Ludo supreme 10M+
2. Rummy circle 50M+
3. MPL 50M+
4. Carrom clash 1M+
5. Dream11 100M+
6. Zupee Gold 10M+
7. Paytm first games 10M+
8. Loco 10M+
9. My11Circle 10M+
10. Khel play Rummy 1M+

 

#1. Ludo supreme

भारत में घर-घर में सामान्यतः टाइम पास के लिए यह लूडो गेम काफी समय से खेला जाता रहा है। और आज भी खेला जाता है लेकिन अब आप ऑनलाइन लूडो खेल कर अच्छा पैसा कमा सकते है।

ludo supreme game

अगर लूडो का पासा आप पर मेहरबान है, और आप Ludo game में किसी से भी जीतने का दम रखते हैं, तो लूडो सुप्रीम एक ऐप है जहां पर आप देश भर के प्लेयर्स के साथ ऑनलाइन मैच खेल कर जीत सकते है।

इसके लिए पहले आपको Ludo Supreme वेबसाइट से इस App को डाउनलोड करना होगा। फिर उसमें रजिस्ट्रेशन करना है।

और फिर आपको स्क्रीन पर लूडो के कई छोटे बड़े tournament दिखाई देंगे। जिनमें आप participate कर खेल सकते है। अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े।

· लूडो Supreme से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

#2. Rummy circle

30 लाख से भी ज्यादा लोग आज घर बैठे Rummy खेल कर मोबाइल के जरिए पैसे कमाने के लिए अब तक Rummy सर्कल एप को इंस्टॉल कर चुके हैं।

rummy circle game

Rummy circle एक trusted गेमिंग ऐप है। जिसमें आप ऑनलाइन अन्य प्लेयर्स के साथ रमी खेलते हैं, ऐप में कई सारे टूर्नामेंट होते रहते हैं आप जिस भी टूर्नामेंट को प्ले करके जीतते हैं वो पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

अगर आप भी रमी खेलना जानते हैं और इस खेल में अपना हुनर आजमाना चाहते हैं तो आप Rummy circle नामक पैसे कमाने वाले ऐप को Rummycircle.com से डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें पहली बार इस ऐप को इंस्टॉल करने पर आपको ₹2,000 तक का बोनस मिल जाता है।

Download Rummy Circle

#3. Mpl (Mobile Premier League)

MPL एक गेमिंग platform है, जहां पर आप 50 से ज्यादा गेम्स को Online खेल कर पैसा कमा सकते हैं।

mpl game

यहां आपको सिंपल और चैलेंजिंग दोनों तरह के गेम्स खेलने को मिल जाते हैं।

यहां पर आप Ludo, Rummy से लेकर live cricket, football इत्यादि के fantasy मैच में पार्टिसिपेट करके अपनी विनिंग टीम बनाकर अच्छी Earning कर सकते हैं।

यह गेम भारत के Top gaming Apps में से एक है। जिसे IPL team royal challengers Bangalore स्पॉन्सर करती हैं, गेम को डाउनलोड करने और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करें।

Install MPL

#4. Carrom clash

आजकल कई ऐसे कैरम Games आ चुके हैं जो ऑफलाइन की तरह कैरम खेलने का मजा ऑनलाइन देते हैं। लेकिन कैरम क्लेश नामक यह ऐप अब आपको कैरम खेलने के साथ-साथ ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का भी शानदार अवसर दे रही है।

carrom clash paise kamane wala app

कैरम clash एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है, जिसमें आप अपने दोस्तों या अनजान लोगों के साथ रोजाना कैरम खेलकर daily Paytm cash earn कर सकते है।

Carrom clash से अगर आप अधिक कमाना चाहते हैं तो आपको leaderboard में टॉप पर रहना होगा। और साथ ही आपको बड़े रूम्स में पार्टिसिपेट करना होगा यहां पर आप जितने बड़े रूम में पार्टिसिपेट कर मैच जीतते हैं उतना कमाने की ज्यादा संभावना होती है।

यही नहीं आप दोस्तों को इस गेम को रेफर करके भी कमा सकते हैं।

Download Carrom Clash

#5. Dream 11

मोबाइल से गेम खेल कर पैसे कमाने की बात हो तो dream11 को इस लिस्ट से कैसे दूर किया जा सकता है। इंडिया के सबसे बड़े फेंटेसी Gaming App dream11 का इस्तेमाल करके आज कई लोग लखपति बन चुके हैं।

dream 11 game kamane wala app

चूंकि केवल यह ऐप क्रिकेट लवर्स और क्रिकेट में इंटरेस्ट रखने वालों के लिए ही है। इसलिए हमने इसे थोड़ा सा लिस्ट में नीचे रखा है।

ड्रीम 11 से पैसा कमाने के लिए आपको पहले ऐप को इंस्टॉल कर रजिस्ट्रेशन करना होता है। फिर पैसा कमाने के लिए आपको लाइव मैच से पहले खुद की बेहतरीन टीम बनानी होती है, अगर आपकी टीम बेहतर प्रदर्शन करती है तो आपको उसका बेहतरीन नाम मिलता है।

इस ऐप के reviews और popularity को देखें तो पता चलता है, अपनी क्रिकेट नॉलेज को आजमाने के लिए पैसे कमाने का यह सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म इंडिया में इस समय है।

Download Dream11

#6. Zupee Gold

अगर आपकी जनरल नॉलेज थोड़ी सी अच्छी है, तो आप कुछ आसान से सवालों का जवाब देकर अपने मोबाइल से जुपी गोल्ड ऐप की मदद से अच्छा कमा सकते है।

यहां सवालों का जवाब देने के लिए आपके पास ढेरों टॉपिक्स होते हैं और आप ढेर सारे tournament में से किसी भी टूर्नामेंट में भाग लेकर अगर जीत जाते हैं।

तो आपका पैसा सीधे आपको अपने पेटीएम, बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाता है।

app के रिव्यूज और Ratings को देखें तो अब तक काफी सारे स्टूडेंट्स तथा अन्य लोग खाली टाइम में ऐप में क्विज खेलकर ऑनलाइन Earb कर चुके हैं तो आप भी एक बार इसे जरूर ट्राई कर सकते है।

· Zupee Gold App se paise kaise kamaye? Zupee Gold App review

#7. Paytm first game

Gaming industry में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए पेटीएम ने खुद का एक गेमिंग प्लेटफार्म पेटीएम फर्स्ट गेम के नाम से पिछले साल लॉन्च किया था।

paytm first games

यहां पर आप क्रिकेट लूडो इत्यादि 300 से भी ज्यादा गेम्स में से अपना पसंदीदा गेम खेलकर मैच जीतकर ऑनलाइन Earn कर सकते हैं।

क्योंकि यह पेटीएम का खुद का प्रोडक्ट है, तो यहां पर आपके द्वारा जीता गया अमाउंट भी आपके पेटीएम वॉलेट में ही ट्रांसफर होता है हमने पेटीएम से पैसे कमाने की फुल गाइड आपको पहले ही दी है।

· पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कैसे कमाए? Step By STep

#8. Loco

गेम खेलते हुए पैसे कमाने के लिए एक इंटरेस्टिंग एप्लीकेशन इंडिया में उपलब्ध है, Loco में आप दो तरह से कमाई कर सकते हैं। पहला गेम्स खेल सकते हैं दूसरा आप फ्री फायर, pubg, call of duty जैसे पॉपुलर गेम्स की स्ट्रीमिंग को देखते हुए अर्निंग कर सकते हैं।

loco app

गेम में पैसे कमाने के लिए पहले ऐप को इंस्टॉल करना होगा। और साइन अप करने के बाद आपको Screen में कई सारे गेम्स दिखाई देंगे।

आप जिस भी गेम को खेलना और अर्निंग करना चाहते हैं उस गेम को सेलेक्ट करें।

यहां पर आप सिंगल और multiplayer दोनों तरह के गेम्स खेल सकते है। इसलिए Loco कहता है यह इंडिया का अपना गेमिंग प्लेटफार्म है।

Download Loco

#9. My11circle

पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली इस ऐप का विज्ञापन करते हुए नजर आते हैं जो कहते हैं अगर आप खुद को चैम्प समझते हैं तो my11circle पर आकर मुझे हरा सकते है।

अगर आपको भी क्रिकेट में रुचि है, लेकिन कभी आप क्रिकेट में जा नहीं पाए तो यह ऐप आपको अब घर बैठे ऑनलाइन अपनी नॉलेज के दम पर अच्छा पैसे कमाने में मदद करेंगे।

Dream11 की तरह ही इसमें आपको अपनी विनिंग टीम तैयार करनी होती है। टीम तैयार करने से पहले आपको अच्छी Research करनी जरूरी है, तभी आप एक बेहतर खिलाड़ियों का चयन कर पाएंगे और जीत पाएंगे।

« My11circle से पैसे कैसे कमाए?

#10. Khelplayrummy

यह specially रमी खेलने वालों के लिए बनाया गया है, इस ऐप को इंस्टॉल कर के यूजर यहां पर फ्री में अकाउंट बना सकते हैं। और खेलप्ले रमी वॉलेट में पैसा ऐड करके उस पैसे से ऑनलाइन रमी खेलकर मैच जीतकर कमाई कर सकते है।

khelplay rummy

खेलप्ले रमी दावा करता है, आपके पहले डिपॉजिट में यह ऐप आपको 200% का बोनस देगा। आज इंडिया में लाखों लोग इस ऐप में गेम्स को खेल के ऑनलाइन Earn कर रहे है।

अगर आपने इस App के बारे में ज्यादा नहीं सुना है। तो इसके Reviews और इस गेम के आकर्षक फीचर्स जानने के लिए आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर नीचे दिए गए लिंक पर विजिट कर सकते है।

Download Khelplay Rummy


गेम खेल कर पैसे कमाए FAQ-

क्या Gaming App से हमें वाकई पैसा मिलता है?

सच्चाई यह है कि ज्यादातर एप्स मार्केट में जो गेम खेल कर पैसे कमाने का दावा करती है, वह फेक होती है। और वहां पर गेम खेलने का आपको कुछ नहीं मिलता है।

हालांकि पिछले कुछ समय में कुछ ऐसे फेंटेसी ऐप्स जरूर आए हैं, जैसे Dream11 यहां पर आप जिन गेम को खेलते हैं वाकई आपको उसका पैसा मिलता है जो सीधा आपके अकाउंट में जाता है।

तो इस तरह किसी भी गेमिंग एप को इंस्टॉल करने से पहले उसके रिव्यू जरूर चेक कर लें।

पैसे जीतने वाला गेम कौन सा है?

मोबाइल पर गेम खेल कर पैसा कमाने के लिए कई सारे Apps उपलब्ध है, जिनमें MPL, dream11, पेटीएम फर्स्ट गेम जैसी एप्लीकेशन शामिल है। यह एप्स मोबाइल यूजर्स को गेम खेलने का पैसा देती है हालांकि कुछ एप्स में आपको पैसा जीतने के लिए पहले कुछ पैसा Pay भी करना पड़ सकता है।

ऐसा कौन सा गेम है जिससे पैसे कमा सकते हैं?

Dream11 ऐसी गेमिंग application है, जिसमें यदि आप सही Prediction करते हैं तो आप रियल कैश जीत सकते है, और सीधा अपना पैसा खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

आज dream11 से लाखों लोग इंडिया में ऑनलाइन Earn कर रहे है, तो आप भी इस एप्लीकेशन का फायदा उठा सकते हैं।

कौन सा गेम सबसे ज्यादा पैसे कमाता है?

भारत में खेले जाने वाला फ्री फायर रोजाना करोड़ों रुपए कैसे कमाता है। दरअसल गेमिंग एप्स को बनाने वाली इन कंपनीयों का मुख्य उद्देश्य इन गेम्स के जरिए लोगों को मनोरंजन करने के साथ-साथ इससे लाभ कमाना होता है। इसलिए जो एप्लीकेशन ज्यादा डाउनलोड की जाती है और लोग जिसे सबसे ज्यादा खेलना पसंद करते हैं वही गेम अक्सर सबसे ज्यादा कमाई करती है।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए गेम खेल कर?

आप निम्नलिखित स्टेप्स में आज ही ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं।

  • पहले कोई भी गेमिंग एप डाउनलोड करें जो गेम खेलने का पैसा देता है
  • फिर गेमिंग एप में दिए गए टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करें।
  • गेम में सबसे अच्छा प्रदर्शन करें।
  • और फिर इनाम प्राप्त कर पैसे कमाए।

गेम खेलकर कितना पैसा कमाया जा सकता है?

गेम खेलकर आपकी होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करती है आप कौन सा गेम, कौन सा टूर्नामेंट और कौन से ऐप का इस्तेमाल कर रहे है।

अगर आप Dream11 खेलते हैं और कोई बड़े टूर्नामेंट में भाग लेकर जीतते हैं, तो आप लाखों में कमा सकते हैं वहीं किसी किसी ऐप में आपकी Earning काफी कम होती है।

यह गेमिंग ऐप खेलने का पैसा क्यों देती है? इसका क्या फायदा है?

बता दें, इंटरनेट पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया है यहां पर पैसे कमाने के अनेक तरीके मौजूद हैं। जब आप पैसे कमाने के लिए किसी गेमिंग ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो जितने ज्यादा इन gaming apps के downloads होते हैं, उतने ज्यादा तरीके कमाने के होते है।

पहला तरीका है एडवरटाइजिंग, आपने अक्सर गेम खेलते हुए बीच में एड्स देखे होंगे एड्स के जरिए उस गेम के मालिक की कमाई होती है।

स्पॉन्सरशिप, subscription इत्यादि कई तरीके होते हैं जिनका उपयोग करके गेम के ऑनर्स कमाई करते हैं।

निष्कर्ष 

आज आपने Top 10 paise kamane wala game के बारे में जाना मुझे उम्मीद है पैसे कमाने के इन Apps के बारे में अब आपको अच्छी खासी जानकारी हो गई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो कृपया शेयर करके हमारी मेहनत को सफल बनाएं।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: