Top 5 पैसे देने वाली मशीन| आज ही घर ले आइये और खूब कमायें!

हमारे देश के लोगों का दिमाग बहुत ही खुराफाती होता है, वह कुछ ना कुछ ऐसी अजीब चीजें इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं जिसे पढ़कर के कई लोग तो आश्चर्यचकित हो जाते हैं। अब जैसे पैसे देने वाली मशीन के बारे में ही ले लीजिए।

कई इंडियन यूजर नेट पर यह सर्च कर रहे हैं कि पैसा कौन सी मशीन देती है अथवा पैसे देने वाली मशीन का नाम क्या है। अब भला आप ही सोचिए कि ऐसी कौन सी मशीन होगी जो पैसे देगी। आप यही सोच रहे होंगे ऐसी कोई भी मशीन नहीं है परंतु बता दें कि वास्तव में ऐसी मशीन है जो आपको पैसे तो देगी परंतु आपको उस मशीन के जरिए काम भी करना पड़ेगा।

पैसे देने वाली मशीन| कम लागत और ज्यादा कमाई 

इंसान हमेशा से ही अधिक से अधिक पैसे कमाना चाहता है और इसके लिए वह तरह-तरह के उपाय ढूंढता रहता है। जैसे कुछ लोग तंत्र मंत्र में इंटरेस्ट लेकर के नोटों की बारिश करवाने के बारे में सोचते हैं, तो कुछ लोग ऐसी चीजों के बारे में सोचते हैं, जो उन्हें घर बैठे बैठे पैसे दे

वहीं कई लोग पैसे देने वाली मशीन के बारे में जानना चाहते हैं, जो उन्हें पैसे ला करके दे परंतु जैसा कि कहा गया है कि कर्म करने पर फल अवश्य मिलता है। इस प्रकार पैसे देने वाली मशीन तो है और वह आपको पैसा भी देगी परंतु आपको उसके ऊपर काम भी करना पड़ेगा। इसलिए हमने इस आर्टिकल में पैसे देने वाली बेस्ट 5 मशीन के बारे में आपको बताया है, जो रियल पैसे देने वाली मशीन है।

« बिना पैसों के अमीर कैसे बने? जानें अमीरों का Secret

1: जेरॉक्स मशीन

पैसे देने वाली मशीन की लिस्ट में हमने जेरॉक्स मशीन को शामिल किया हुआ है। अगर आप नहीं जानते हैं कि जेरॉक्स मशीन क्या होती है तो बता दे कि जब आप अपने किसी भी डॉक्यूमेंट का डुप्लीकेट प्राप्त करना चाहते हैं तब आप जिस दुकान पर उसका डुप्लीकेट प्राप्त करने के लिए जाते हैं उसे जेरॉक्स दुकान कहा जाता है और जिस मशीन के जरिए जेरॉक्स अथवा फोटो कॉपी निकाली जाती है उसे जेरॉक्स मशीन कहा जाता है। इस प्रकार जेरॉक्स मशीन उस दुकानदार को पैसे देती है जिस दुकान में जेरॉक्स मशीन होती है।

दुकानदार जेरॉक्स मशीन के जरिए लोगों को उनके डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी निकाल कर के देता है और बदले में उसे एक निश्चित अमाउंट प्राप्त होती है।

जेरॉक्स मशीन की खासियत यह है कि यह कुछ ही मिनटों में बड़ी मात्रा में फोटो कॉपी कर देती है जिससे अगर आप की दुकान किसी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी के पास है तब आप महीने में इसके जरिए 50,000 से भी अधिक रुपए कमा सकते हैं।

2: मिनी एटीएम स्वाइप मशीन

जैसा कि आप जानते हैं कि अभी भी इंडिया में ऐसे कई इलाके हैं, जहां पर एटीएम सेंटर मौजूद नहीं है। ऐसी अवस्था में वहां पर लोगों को पैसे निकालने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

mini atm swipe machine

इसलिए आप चाहे तो मिनी एटीएम स्वाइप मशीन अपने पास रख सकते हैं और लोगों को उनके एटीएम कार्ड के जरिए उनके पैसे निकालने में उनकी सहायता कर सकते हैं और कुछ पैसे चार्ज के तौर पर काट सकते हैं।

उदाहरण के स्वरूप अगर कोई व्यक्ति एटीएम कार्ड के जरिए आपकी मिनी एटीएम स्वाइप मशीन से ₹1000 निकालता है तो आप ₹1000 निकालने के पीछे ₹10 का चार्ज काट सकते हैं। यह इस प्रकार से काम करता है कि अगर किसी व्यक्ति ने अपने कार्ड के जरिए आपकी मशीन से पैसे निकाले तो उसके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और वह पैसे आपके अकाउंट में चले जाएंगे।

इसके बाद आपको कैश के तौर पर उस व्यक्ति को ₹990 देने हैं। इसमें से ₹10 आपका चार्ज होगा। इस प्रकार मिनी एटीएम स्वाइप मशीन भी पैसे देने वाली मशीन है। मिनी एटीएम स्वाइप मशीन आप ₹3000 से लेकर 4000 के खर्चे में प्राप्त कर सकते हैं।

« {21 Best} पैसा जीतने वाला गेम


3: वेट ट्रैकर मशीन

वेट ट्रैकर मशीन को हिंदी भाषा में वजन तोलने वाली मशीन कहा जाता है परंतु हम यहां पर आपको बता दें कि हम भारी वजन तौलने की मशीन के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं अपना खुद का वजन तोलने की मशीन के बारे में।

weight tracker

आपने अक्सर रेलवे स्टेशन पर ऐसे लोगों को देखा होगा, जो अपने पास थाली के आकार की एक मशीन रखते हैं, जिस पर आपको अपने जूते उतार कर के खड़े होना पड़ता है और तुरंत ही आपको उस मशीन में बनी हुई स्क्रीन पर आपका वजन कितना है, इस बात की जानकारी प्राप्त हो जाती है। इसके बदले में आप निश्चित अमाउंट उस मशीन के मालिक को देते हैं।

इस प्रकार आपको अपना वजन भी पता चल जाता है और उस मशीन के मालिक की कमाई भी हो जाती है। इस प्रकार हम यह समझ सकते हैं कि वेट ट्रैकर मशीन भी पैसे देने वाली मशीन है।

वेट मशीन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से खरीद सकते हैं, जिसकी सामान्य तौर पर कीमत ₹1000 से लेकर के 1500 के आसपास होती है।

4: सोडा निकालने वाली मशीन

गर्मी का मौसम आ रहा है और ऐसे में ठंडी चीजों की बिक्री काफी ज्यादा होने वाली है। अगर आप भी गर्मी के मौसम में पैसा कमाना चाहते हैं तो आप पैसे देने वाली मशीन खरीद सकते हैं। हम बात कर रहे हैं सोडा मशीन के बारे में।

सोडा मशीन की कीमत लगभग एक लाख के आसपास होती है और पूरा सेटअप 150000 के आसपास में हो जाता है। इस प्रकार आप गर्मी के सीजन में सोडा मशीन के जरिए अपनी पूरी लागत भी निकाल लेंगे और आप एक्स्ट्रा पैसे भी कमा सकेंगे, परंतु इसके लिए याद रखें कि आपकी सोडा की दुकान भीड़भाड़ वाले इलाके में होनी चाहिए।

जैसे कि स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के पास या फिर बस स्टेशन अथवा रेलवे के पास अथवा किसी मल्टीनेशनल कंपनी के ऑफिस के पास।

« नया बिजनेस कौन सा करें? कम लागत में करें ज्यादा कमाई

5: प्राइवेट एटीएम मशीन

जिन इलाकों में एटीएम की संख्या कम है, आप वहां पर प्राइवेट एटीएम मशीन लगवा सकते हैं। यह एटीएम मशीन आपको महीने में अच्छी कमाई करवाएगी और एक प्रकार से देखा जाए तो वास्तव में प्राइवेट एटीएम मशीन ही बेस्ट पैसे देने वाली मशीन है।

हिताची, टाटा इंडिकैश, मुथूट, इंडिया वन कंपनी आपको प्राइवेट एटीएम मशीन लगाने का मौका देती हैं। इसके लिए आपको तकरीबन ₹100000 से लेकर के ₹150000 का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। इसके बाद मशीन का सेटअप हो जाएगा।

आपको उस मशीन में अपनी तरफ से कैश डालना पड़ेगा फिर जब कोई ग्राहक अपने एटीएम कार्ड के जरिए उस मशीन से पैसे निकालेगा, तब उसके अकाउंट से कुछ पैसे ट्रांजैक्शन चार्ज के तौर पर कट जाएंगे और यही पैसे आपके अकाउंट में जमा होते चले जाएंगे। इस प्रकार महीने के अंत में आप की जितनी भी कमाई हुई होगी वह आपके अकाउंट में ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो जाएगी।

निष्कर्ष

तो साथियों इस प्रकार यहां आपको पैसे देने वाली मशीन कि जानकारी मिल चुकी होगी! अगर आपके लिए यह पोस्ट सहायक रहा है तो कृपया इसे अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर सांझा कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: